Bank of Baroda Term Insurance in Hindi (बैंक ऑफ बड़ौदा टर्म इंश्योरेंस)

Bank of Baroda Term Insurance in Hindi (बैंक ऑफ बड़ौदा टर्म इंश्योरेंस)

Table of
Contents

  • Bank Of
    Baroda Term Insurance
     in Hindi
  • India First Life Insurance in Hindi
  • Bank Of
    Baroda Term Insurance Plans
     in Hindi
    • IndiaFirst
      Group Term Plan
    • IndiaFirst
      Life e-Term Plan
  • Bank Of
    Baroda Term Insurance Eligibility
     in Hindi

 

इंडिया फर्स्ट लाइफ इंश्योरेंस (India First Life Insurance in Hindi)

बैंक ऑफ बड़ौदा, आंध्रा बैंक और यूके स्थित लीगल एंड जनरल द्वारा संयुक्त रूप से भारत में इंडिया फर्स्ट लाइफ इंश्योरेंस को शुरू किया गया  है। यह भारत वित्तीय सेवा प्रदाताओं में से एक है। इंडिया फर्स्ट लाइफ इंश्योरेंस कंपनी की शाखाएँ भारतीय शहरों और कस्बों में मौजूद है। इंडिया फर्स्ट लाइफ इंश्योरेंस कंपनी स्वास्थ्य, बचत, सुरक्षा सहित कई तरह के  बीमा उत्पाद प्रदान करती है।

बैंक ऑफ बड़ौदा टर्म इंश्योरेंस प्लान (Bank Of Baroda Term Insurance Plans in Hindi)

बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा वर्तमान में दो प्रकार के टर्म इंश्योरेंस प्लान  प्रस्तुत किए जाते हैं जिसका उल्लेख आगे किया गया-

1. इंडियाफर्स्ट
ग्रुप टर्म प्लान | IndiaFirst Group Term Plan

2. इंडियाफर्स्ट
लाइफ टर्म प्लान
| IndiaFirst Life e-Term Plan

 

 

1. इंडियाफर्स्ट
ग्रुप टर्म प्लान | IndiaFirst Group Term Plan

IndiaFirst Group Term Plan Benefits

  • किफायती दरों पर बीमा कवर उपलब्ध है। 
  • बीमा कवर  बढ़ाने की सुविधा दी जाती है। 
  • सदस्य स्वैच्छिक या स्वचालित योजनाओं का विकल्प का लाभ मिलता है। 
  • प्रीमियम भुगतान आवृत्तियों को चुनने का लचीलापन अर्थात् – मासिक, छह-मासिक और वार्षिक। 
  • योजना वर्ष के दौरान नए सदस्यों को जोड़ने की स्वतंत्रता है।
  • आयकर अधिनियम की धारा 80सी के तहत कर लाभ मिलता है। 
  • आयकर अधिनियम की धाराधारा 10(10डी) के तहत कर लाभ।

2. इंडियाफर्स्ट
लाइफ टर्म प्लान
| IndiaFirst Life e-Term Plan

IndiaFirst Life e-Term Plan Benefits

  • किफायती दरों पर यह ग्रुप लाइफ कवर उपलब्ध है। 
  • स्वैच्छिक या स्वचालित योजनाएं प्रदान की जाती है। 
  • अतिरिक्त बीमा के साथ आप अपना कवर बढ़ा सकते है। 
  • इस बीमा कवर में प्रीमियम भुगतान आवृत्तियों को चुनने का लचीलापन प्रदान किया जाता है। 
  • इस बीमा कवर में नए सदस्यों को जोड़ने की स्वतंत्रता  मिलती है। 
  • इस बीमा कवर में आयकर अधिनियम की धारा 80सी. के तहत कर लाभ दिया जाता है। 

 



बैंक ऑफ बड़ौदा टर्म इंश्योरेंस प्लान पात्रता (Bank of Baroda Term Insurance Plan Eligibility in Hindi)

प्रवेश आयु :
  • Bank of Baroda Term Insurance Plan के लिए न्यूनतम आयु – 18  वर्ष है। 
  • Bank of Baroda Term Insurance Plan के लिए अधिकतम आयु- 85 वर्ष है। 
 
परिपक्वता आयु:
  • Bank of Baroda Term Insurance Plan के लिए परिपक्वता आयु अधिकतम- 86 वर्ष है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *