What is Term Insurance Riders in Hindi? (टर्म इंश्योरेंस राइडर्स क्या है?)
Table of Contents
|
What is Term
Insurance Riders in Hindi? (टर्म
इंश्योरेंस राइडर्स क्या है?)
एक टर्म इंश्योरेंस पॉलिसी बीमित व्यक्ति को मृत्यु की स्थिति में उसके द्वारा नामांकित व्यक्ति को मृत्यु लाभ का भुगतान करती है। हालांकि मृत्यु के अलावा भी विभिन्न प्रकार की परिस्थितियों में टर्म इंश्योरेंस कवर को पढ़ाया जा सकता है। टर्म इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदते समय आपने Term Insurance Riders के बारे में सुना होगा। Term Insurance Riders टर्म इंश्योरेंस पॉलिसी में एक वैकल्पिक लाभ प्रदान करते हैं जो आपको विशिष्ट आपात स्थितियों से सुरक्षा प्रदान करने का कार्य करते हैं और आपके टर्म पॉलिसी में अतिरिक्त कवरेज को जोड़ते हैं। तो चलिए Term Insurance Riders कौन-कौन से हैं इसके बारे में विस्तार से जाने।
1. दुर्घटना
मृत्यु लाभ (Accidental Death Benefit):
यदि टर्म पॉलिसी लेने वाले पॉलिसीधारक की दुर्घटना के कारण मृत्यु हो जाती है तो यह दुर्घटना मृत्यु लाभ राइडर (Accidental Death Benefit Rider) नामांकित व्यक्ति को बीमित राशि पर अतिरिक्त राशि का भुगतान करता है।
एक्सीडेंटल टेस्ट डेट बेनिफिट (Accidental Death Benefit) में सम एश्योर्ड (Sum Assured) टर्म इंश्योरेंस पॉलिसी के सम एश्योर्ड से अलग होता है लेकिन यह पॉलिसी के बेस कवर से अधिक नहीं होता है। एक्सीडेंटल डेथ राइडर (Accidental Death Benefit) के लिए दिया जाने वाला प्रीमियम, पॉलिसी की पूरी अवधि तक के लिए तय रहता है।
Accidental Death Benefit का भुगतान केवल उसी परिस्थिति में किया जाता है जब पॉलिसीधारक की मृत्यु दुर्घटना के कारण हुई हो अन्यथा केवल बेस कवर का ही भुगतान किया जाता है।
2. आंशिक/कुल स्थायी विकलांगता
लाभ (Partial/Total Permanent Disability Benefit):
3. गंभीर
बीमारी कवर (Critical Illness Cover):
4. प्रीमियम
लाभ छूट (Waiver of Premium Benefit):
यदि पॉलिसीधारक किसी गंभीर बीमारी या आकस्मिक विकलांगता के कारण पॉलिसी प्रीमियम का भुगतान करने में असमर्थ है तो यह प्रीमियम लाभ छूट राइडर (Waiver of Premium Benefit Rider) यह सुनिश्चित करता है कि आपके सभी बचे हुए पॉलिसी प्रीमियम (Policy Premium) को माफ कर दिया जाए। इसके साथ ही आपको पॉलिसी अवधि तक का संपूर्ण बीमा कवर भी प्रदान किया जाए। अतः इस राइडर के माध्यम से आप प्रीमियम भुगतान को ना देकर भी टर्म इंश्योरेंस पॉलिसी (Term Insurance Policy) के कवर का पूरा लाभ उठा सकते हैं।