केनरा बैंक क्रेडिट कार्ड वार्षिक शुल्क (Canara Bank Credit Card Annual Fee in Hindi)

केनरा बैंक क्रेडिट कार्ड वार्षिक शुल्क (Canara Bank Credit Card Annual Fee in Hindi) (Canara Bank Credit Card Charges)

इस लेख के माध्यम से हम आपको केनरा बैंक क्रेडिट कार्ड के वार्षिक शुल्क के बारे में जानकारी देंगे। इस लेख को पूरा पढ़ने के बाद आप केनरा बैंक क्रेडिट कार्ड द्वारा ग्राहकों से लिए जाने वाले वार्षिक शुल्क के बारे में अवगत होंगे। 


केनरा बैंक ग्राहकों की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए भिन्न प्रकार के क्रेडिट कार्ड की सेवाएं प्रदान करता है। ग्राहक केनरा बैंक के इन क्रेडिट कार्ड में अपनी आवश्यकता के अनुसार किसी भी क्रेडिट कार्ड का चुनाव कर सकते हैं। 


केनरा बैंक क्रेडिट कार्ड द्वारा प्रदान किए जाने वाले विभिन्न प्रकार के लाभों को देखते हुए इसके लिए आवेदन करना कोई नई बात नहीं है। आज हर कोई व्यक्ति क्रेडिट कार्ड के लाभों को देखते हुए इसके लिए आवेदन करना चाहता है। 


नीचे हमने केनरा बैंक द्वारा उपलब्ध क्रेडिट कार्ड की सूची दी है। साथ में हमने उन क्रेडिट कार्ड पर लगने वाले वार्षिक शुल्क के बारे में भी आपको बताया है। तो चलिए केनरा बैंक क्रेडिट कार्ड वार्षिक शुल्क के बारे में और थोड़ा विस्तार से जाने।


1. Canara Bank VISA Classic / MASTERCARD Standard Credit Card

केनरा बैंक के इस क्रेडिट कार्ड को लेने के लिए ग्राहक को किसी भी प्रकार के जॉइनिंग शुल्क को देने की आवश्यकता नहीं होती है अर्थात बिना जॉइनिंग शुल्क को दिए ग्राहक इस क्रेडिट कार्ड को प्राप्त कर सकता है। 


साथ ही इस क्रेडिट कार्ड पर वार्षिक शुल्क भी नहीं लिया जाता है। यह पूर्ण रूप से वार्षिक शुल्क मुक्त होता है। अगर आप केनरा बैंक के Add-On कार्ड को लेते हैं तो भी आपको किसी प्रकार के जॉइनिंग शुल्क या वार्षिक शुल्क को देने की आवश्यकता नहीं होती है। 


ऊपर बताए गए तथ्यों से यह स्पष्ट है कि केनरा बैंक द्वारा पेश किए गए इस क्रेडिट कार्ड के लिए ग्राहकों को किसी प्रकार के जॉइनिंग शुल्क या वार्षिक शुल्क देने की आवश्यकता नहीं होती है। 


  • Joining Fee- Nil
  • Annual Fee- Nil
  • Add on Card- Nil


2. Canara Bank Global Gold Credit Card

केनरा बैंक द्वारा प्रदान किया जाने वाला यह क्रेडिट कार्ड ग्राहकों से जॉइनिंग शुल्क के रूप में 250 रुपए लेता है। इसके अतिरिक्त आपको इस पर लगने वाले सेवा कर को भी देना होता है। 


लेकिन ध्यान देने योग्य बात यह है कि इस कार्ड के नवीनीकरण के लिए आपको किसी भी प्रकार के वार्षिक शुल्क को नहीं देना होता है। साथ ही अगर आप ऐड-ऑन कार्ड जोड़ते हैं तो भी आपको किसी प्रकार का शुल्क देने की आवश्यकता नहीं होती है। यह पूर्ण रूप से निशुल्क होता है। 


  • Joining Fee- Rs. 250 + Service tax
  • Annual Fee- Nil
  • Add on Card- Nil


3. Canara Bank Corporate Credit Card – Visa

केनरा बैंक के कॉर्पोरेट कार्ड के लिए आपको जॉइनिंग शुल्क, वार्षिक शुल्क और ऐड-ऑन कार्ड के लिए शुल्क देना पड़ता है। जॉइनिंग शुल्क के रूप में आपको  Rs. 250 देने होते हैं जबकि वार्षिक शुल्क के रूप में आपको Rs. 250 प्रतिवर्ष देने होते है। 


साथ ही अगर आप ऐड-ऑन कार्ड जोड़ते हैं तो आपको जोइनिंग शुल्क के रूप में ₹400 तथा वार्षिक शुल्क के रूप में भी ₹400 प्रति वर्ष देने होते हैं। 


  • Joining Fee for Primary Card- Rs. 250
  • Annual Fee for Primary Card- Rs. 250
  • Annual Fee for Add-on Card- Rs. 400


4. Canara Bank RuPay Platinum Credit Card

Canara Bank RuPay Platinum Credit Card के लिए आपको किसी प्रकार के जोइनिंग शुल्क को देने की आवश्यकता नहीं होती है तथा आपको वार्षिक शुल्क या नवीनीकरण शुल्क के रूप में भी आपको किसी भी प्रकार का शुल्क देने की आवश्यकता नहीं होती है। जॉइनिंग शुल्क और वार्षिक शुल्क शून्य होता है। 


  • Joining Fee- NIL
  • Annual Fee- NIL



5. Canara Bank RuPay Select Credit Card

Canara Bank RuPay Select Credit Card आपसे जॉइनिंग शुल्क और वार्षिक शुल्क के रूप में किसी भी प्रकार का शुल्क वसूल नहीं करता है अर्थात अगर आप एक केनरा बैंक रुपए सिलेक्ट क्रेडिट कार्ड लेते हैं तो आपको जॉइनिंग शुल्क के रूप में किसी भी शुल्क का भुगतान करने की आवश्यकता नहीं होती है। साथ ही इस क्रेडिट कार्ड का वार्षिक शुल्क या नवीनीकरण शुल्क भी शून्य होता है। 


  • Joining Fee- NIL
  • Annual Fee- NIL

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *