क्या क्रेडिट कार्ड से कैश निकाल सकते है? (Kya Credit Card Se Cash Nikal Sakte Hai?)
क्या क्रेडिट कार्ड से कैश निकाल सकते है? (Kya Credit Card Se Cash Nikal Sakte Hai?) (Credit Card Se Paise Nikal Sakte Hai Kya?)
इस लेख के माध्यम से हम आपको क्या क्रेडिट कार्ड से कैसे निकाल सकते हैं? के प्रश्न का उत्तर देंगे। आप इस लेख को पूरा पढ़ने के बाद ना सिर्फ क्या क्रेडिट कार्ड से कैसे निकाल सकते हैं? प्रश्न का उत्तर प्राप्त करेंगे, बल्कि इस प्रश्न का उत्तर भी प्राप्त करेंगे कि एक क्रेडिट कार्ड के माध्यम से आप कितना कैश अधिकतम निकाल सकते हैं।
एक क्रेडिट कार्ड के माध्यम से उपयोगकर्ता धन ना होते हुए भी आसानी से अपने भुगतान को कर सकता है तथा बाद में धन उपलब्ध होने पर इस्तेमाल किए गए धन को वापस लौटा सकता है। यह सुविधा क्रेडिट कार्ड को आकर्षक बनती है। इस प्रकार एक क्रेडिट कार्ड जरूरत पड़ने पर व्यक्ति को आसानी से धन उपलब्ध करा सकता है।
क्रेडिट कार्ड के माध्यम से मिलने वाले इस प्रकार की धन सुविधा ने इसे काफी लोकप्रिय बना दिया है। आप अपने क्रेडिट कार्ड के माध्यम से ऑनलाइन शॉपिंग, यात्रा, मनोरंजन, ईंधन लाभ, रीवार्ड प्वाइंट, कैशबैक आदि जैसे अनेकों लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
हर व्यक्ति को जीवन में कभी ना कभी धन की आवश्यकता होती है। हो सकता है कि उस समय उसके पास धन उपलब्ध ना हो। लेकिन जरूरी कार्यों के लिए उसे तत्काल धन की आवश्यकता हो सकती है। एक क्रेडिट कार्ड आपको आवश्यकता पड़ने पर धन उपलब्ध करा सकता है। आप अपने क्रेडिट कार्ड के माध्यम से जब चाहे भारत या विदेशों में स्थित एटीएम मशीन से आसानी से कैश निकाल सकते हैं। क्रेडिट कार्ड से निकाले गए कैश को आप बाद में अपनी सुविधा के अनुसार वापस लौटा सकते हैं।
हालांकि यह ध्यान देने योग्य बात है कि क्रेडिट कार्ड से निकाले गए धन पर आपको कुछ शुल्क भी देना होता है। यह शुल्क नगद अग्रिम शुल्क और वित्त प्रभार के रूप में जाना जाता है।
हमने इन हमने क्रेडिट कार्ड से कैश निकालने पर लगने वाले इन शुल्कों के बारे में नीचे विस्तार से बताया है।
1. नकद अग्रिम शुल्क (Cash Advance Fee):
एक क्रेडिट कार्ड के माध्यम से कैश निकालना शुल्क मुक्त नहीं होता है। जब भी आप अपने क्रेडिट कार्ड के का उपयोग करके किसी एटीएम मशीन से नगद निकासी करते हैं तो आपको इस नगद निकासी पर नकद अग्रिम शुल्क के रूप में क्रेडिट कार्ड जारीकर्ता को शुल्क का भुगतान करना होता है।
यह नगद अग्रिम शुल्क एक क्रेडिट कार्ड जारीकर्ता से दूसरे क्रेडिट कार्ड जारीकर्ता के लिए भिन्न-भिन्न हो सकता है। अगर आप अपने क्रेडिट कार्ड पर लगने वाले नगद अग्रिम शुल्क के बारे में जानना चाहते हैं तो आपको इसके लिए अपने क्रेडिट कार्ड जारीकर्ता से संपर्क करना होगा।
2. वित्त प्रभार (Finance Charges):
एक क्रेडिट कार्ड के माध्यम से कैश निकालने पर आपको नगद अग्रिम शुल्क के अलावा वित्त प्रभार भी देना होता है य.ह वित्त प्रभार आपको उस दिन से देना होता है जिस दिन से आप एटीएम के माध्यम से नगद निकासी करते हैं अर्थात एटीएम के माध्यम से नगद निकासी करने से लेकर इसके पुनर्भुगतान करने तक आपको वित्त प्रभार शुल्क का भुगतान क्रेडिट कार्ड जारीकर्ता को करना होता है।
इसमें आपके द्वारा निकाली गई नगद राशि पर प्रतिदिन के हिसाब से ब्याज जोड़ा जाता है। अतः आवश्यक है कि आप निकाली गई नगद राशि को जल्दी से जल्दी चुका दें अन्यथा आप पर वित्त प्रभार प्रतिदिन के हिसाब से बढ़ता जाएगा।
क्रेडिट कार्ड से कितना कैश निकाल सकते है? (Credit Card Se Kitna Cash Nikal Sakte Hai?)
अब आपको यह स्पष्ट हो गया होगा कि आप एक क्रेडिट कार्ड से कैसे निकाल सकते हैं?। अब आगे प्रश्न यह उठता है कि आप एक क्रेडिट कार्ड से कितना कैश निकाल सकते हैं?
जैसा कि आप जानते हैं कि क्रेडिट कार्ड जारी करते समय क्रेडिट कार्ड जारीकर्ता द्वारा एक क्रेडिट लिमिट तय की जाती है। आप इस क्रेडिट लिमिट तक ही अपने क्रेडिट कार्ड से धन का इस्तेमाल भुगतान के लिए कर सकते हैं।
यह ध्यान देने योग्य बात है कि आप अपने क्रेडिट लिमिट का 100% तक इस्तेमाल भुगतान करने में कर सकते हैं। लेकिन क्रेडिट कार्ड के माध्यम से आप क्रेडिट लिमिट का 100% कैश नहीं निकाल सकते हैं।
एक क्रेडिट कार्ड के मध्यमा से एटीएम मशीन से कैश निकालने की सीमा क्रेडिट कार्ड जारीकर्ता द्वारा तय की जाती है। यह आमतौर पर 20% से लेकर अधिकतम 40% तक होती है। कभी-कभी यह क्रेडिट कार्ड की प्रकृति पर भी निर्भर करता है। प्रीमियम प्रकृति के क्रेडिट कार्ड आपको क्रेडिट कार्ड से कैश निकालने की उच्चतम लिमिट प्रदान करते हैं।
अगर आप अपने क्रेडिट कार्ड के माध्यम से कैश निकालने की लिमिट जानना चाहते हैं तो आप इसको अपने क्रेडिट कार्ड जारीकर्ता के कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। क्रेडिट कार्ड के माध्यम से कैश निकालने की लिमिट एक क्रेडिट कार्ड जारीकर्ता से दूसरे क्रेडिट कार्ड जारीकर्ता तथा एक क्रेडिट कार्ड से दूसरे क्रेडिट कार्ड के लिए भिन्न-भिन्न हो सकता है।