क्रेडिट कार्ड कैश लिमिट (Credit Card Cash Limit in Hindi)

क्रेडिट कार्ड कैश लिमिट (Credit Card Cash Limit in Hindi)

क्रेडिट कार्ड से संबंधित अक्सर यह प्रश्न देखने को मिलता है कि क्रेडिट कार्ड कैश लिमिट (Credit Card Cash Limit) कितनी होती है अर्थात आप अपने क्रेडिट कार्ड के माध्यम से अधिकतम कितना कैश निकाल सकते हैं? आज हम इस लेख में आपके इसी प्रश्न का उत्तर देंगे। इस लेख को पूरा पढ़ने के बाद आप क्रेडिट कार्ड कैश लिमिट के बारे में भली-भांति अवगत हो जाएंगे। 

भारत में कुछ समय से क्रेडिट कार्ड की लोकप्रियता काफी बढ़ चुकी है। अब हर कोई व्यक्ति एक क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करना चाहता है। इसका सबसे मुख्य कारण क्रेडिट कार्ड के माध्यम से ग्राहकों को प्रदान की जाने वाली विभिन्न प्रकार की सेवाएं और लाभ है। 

आप एक क्रेडिट कार्ड के माध्यम से धन ना होते हुए भी आसानी से धन का इस्तेमाल कर सकते हैं तथा बाद में अपनी सुविधा के अनुसार इस धन को वापस लौटा सकते हैं। इस्तेमाल किए गए धन पर आपको ब्याज मुक्त क्रेडिट अवधि भी प्रदान की जाती है अर्थात अगर आप एक निश्चित समय के भीतर इस्तेमाल की गई धनराशि को वापस लौटा देते हैं तो आप से किसी भी प्रकार के अतिरिक्त शुल्क को नहीं दिया जाता है। 

एक क्रेडिट कार्ड के माध्यम से आप ऑनलाइन शॉपिंग, उपयोगिता बिलों का भुगतान, खुदरा खरीद, यात्रा लाभ, लाउंज सुविधा, कैशबैक, रीवार्ड प्वाइंट आदि जैसे अनेकों लाभ प्राप्त कर सकते हैं। 

ऊपर बताए गए लाभों के अतिरिक्त क्रेडिट कार्ड का एक मुख्य लाभ यह भी है कि आप आवश्यकता पड़ने पर अपने क्रेडिट कार्ड के माध्यम से आसानी से धन निकासी कर सकते हैं। आप अपने क्रेडिट कार्ड के माध्यम से धन की आवश्यकता पड़ने पर भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में स्थित एटीएम मशीन से भी नगद निकासी कर सकते हैं। लेकिन इस नगद निकासी पर क्रेडिट कार्ड जारीकर्ता द्वारा कुछ लिमिट लगाई जाती है। 


क्रेडिट कार्ड जारीकर्ता द्वारा क्रेडिट कार्ड कैश लिमिट एक क्रेडिट कार्ड से दूसरे क्रेडिट कार्ड के लिए अलग-अलग हो सकती है। लेकिन आमतौर पर आप अपने क्रेडिट कार्ड के माध्यम से 80% तक कैश निकासी कर सकते हैं अर्थात अगर आपको धन की आवश्यकता है तो आप अपने क्रेडिट कार्ड लिमिट का 80% तक किसी भी एटीएम के माध्यम से नगद के रूप में निकाल सकते हैं। 

यह  ध्यान देने योग्य बात है कि एक क्रेडिट कार्ड के माध्यम से निकाली गई धनराशि पर आपको कुछ शुल्क भी देना होता है। यह शुल्क नकद अग्रिम शुल्क और वित्त प्रभार के रूप में जाने जाते हैं। 



1. नकद अग्रिम शुल्क (Cash Advance Fee):

नगद अग्रिम शुल्क आप जैसे ही एटीएम के माध्यम से नगद निकासी करते हैं आपको देना होता है। जब-जब आप एक एटीएम के क्रेडिट कार्ड का उपयोग कर धन की निकासी करते हैं तब-तब आप को नगद अग्रिम शुल्क का भुगतान क्रेडिट कार्ड जारीकर्ता को देना होता है। 


2. वित्त प्रभार (Finance Charges):

नकद अग्रिम शुल्कके अलावा आपको क्रेडिट कार्ड के माध्यम से धन निकासी पर वित्त प्रभार के रूप में भी शुल्क देना होता है। यह वित्त प्रभार उस दिन से लागू होता है जिस दिन से आप एटीएम से नगद निकासी करते हैं। यह वित्त प्रभार आपको एटीएम से नगद निकासी के दिन से लेकर पुनर्भुगतान के दिन तक, प्रत्येक दिन के हिसाब से देना होता है। 


अतः यह स्पष्ट है कि आप अपने क्रेडिट कार्ड के माध्यम से एक लिमिट तक ही धन की निकासी कर सकते हैं। यह क्रेडिट कार्ड कैश लिमिट आपके क्रेडिट कार्ड जारीकर्ता द्वारा निर्धारित की जाती है। 

यह क्रेडिट कार्ड कैश लिमिट आपके आय, सिबिल स्कोर आदि पर भी निर्भर करती है। अगर आपकी आय और सिबिल स्कोर अच्छा है तो आप का क्रेडिट कार्ड कैश लिमिट को बढ़ा दिया जाता है। 

साथ ही उच्च क्रेडिट कार्ड कैश लिमिट क्रेडिट कार्ड की प्रकृति पर भी निर्भर करता है अर्थात अगर आप प्रीमियम प्रकृति का क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करते हैं तो आपको उच्च क्रेडिट कार्ड कैश लिमिट मिलने की पूरी संभावना होती है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *