क्रेडिट कार्ड का चार्ज कितना लगता है? (Credit Card Ka Charge Kitna Lagta Hai?)

क्रेडिट कार्ड का चार्ज कितना लगता है? (Credit Card Ka Charge Kitna Lagta Hai?)

एक क्रेडिट कार्ड को लेने से पहले आपको यह पता होना चाहिए कि क्रेडिट कार्ड का चार्ज कितना लगता है?। आज हम इस लेख के माध्यम से आपको एक क्रेडिट कार्ड का चार्ज कितना लगता है? के बारे में बताएंगे। 

वैसे तो क्रेडिट कार्ड अनेकों लाभों के साथ आता है लेकिन इनके लाभों का फायदा उठाने के लिए आपको कुछ चार्ज भी देना होता है जो एक क्रेडिट कार्ड जारीकर्ता से दूसरे क्रेडिट कार्ड जारीकर्ता तथा एक क्रेडिट कार्ड से दूसरे क्रेडिट कार्ड के लिए भिन्न-भिन्न हो सकता है। 

हमने आपको नीचे क्रेडिट कार्ड का चार्ज कितना लगता है? के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की है। आप इस जानकारी को पूरी तरह पढ़ने के बाद क्रेडिट कार्ड का चार्ज कितना लगता है? के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे। 

तो चलिए यह देखते हैं कि एक क्रेडिट कार्ड लेने पर आपको किन-किन शुल्कों का भुगतान क्रेडिट कार्ड जारीकर्ता को करना होता है। 


1. Joining Fees:

जब भी आप एक क्रेडिट कार्ड को लेते हैं तो आपको जोइनिंग शुल्क के रूप में क्रेडिट कार्ड जारीकर्ता को शुल्क का भुगतान करना होता है। यह जॉइनिंग शुल्क अलग-अलग क्रेडिट कार्ड के लिए अलग-अलग होता है। क्रेडिट कार्ड के लिए लगने वाला जोइनिंग शुल्क ₹500 से लेकर ₹10,000 तक हो सकता है। यह शुल्क क्रेडिट कार्ड की प्रकृति पर निर्भर करता है। 


हालांकि अधिकांश क्रेडिट कार्ड जारीकर्ता द्वारा ग्राहकों को अपने क्रेडिट कार्ड के माध्यम से एक निश्चित राशि खर्च करने पर जॉइनिंग शुल्क को माफ कर दिया जाता है। 


2. वार्षिक शुल्क या नवीनीकरण शुल्क (Annual Fees/Renewal Fees):

एक क्रेडिट कार्ड को लेने के पश्चात आपको प्रत्येक वर्ष अपने क्रेडिट कार्ड की सेवाओं को जारी रखने के लिए नवीनीकरण शुल्क या वार्षिक शुल्क का भुगतान भी करना होता है। यह शुल्क जोइनिंग शुल्क के बराबर ही होता है। लेकिन अगर आप अपने कार्ड के माध्यम से 1 वर्ष में एक निश्चित राशि का खर्च करते हैं तो आपके क्रेडिट कार्ड पर लगने वाले नवीनीकरण शुल्क या वार्षिक शुल्क को माफ कर दिया जाता है। 

3. नकद अग्रिम शुल्क (Cash Advance Fees):

अपने क्रेडिट कार्ड के माध्यम से नगद निकासी भी कर सकते हैं। आप जब चाहे भारत में स्थित किसी एटीएम या अंतरराष्ट्रीय एटीएम मशीन से नगद निकासी कर सकते हैं। इस नगद निकासी पर आपको नगद अग्रिम शुल्क के रूप में भुगतान करना होता है। यह शुल्क निकाली गई राशि का 2.5% तक होता है। यह एक क्रेडिट कार्ड से दूसरे क्रेडिट कार्ड के लिए भिन्न-भिन्न हो सकता है। 


नकद अग्रिम शुल्क के अतिरिक्त आपको इस निकाली गई राशि पर ब्याज भी देना होता है। यह ब्याज आपको प्रतिदिन के हिसाब से, जिस दिन से आप एटीएम के माध्यम से नकद निकासी करते हैं तथा उस दिन तक जब तक आप इस धनराशि को वापस नहीं लौटा देते, तब तक देना होता है। 


4. नकद भुगतान शुल्क (Cash Payment Fee):

अगर आप अपने क्रेडिट कार्ड के बिल का भुगतान बैंक की चुनिंदा शाखाओं में जाकर करते हैं तो आपको इस पर नगद भुगतान शुल्क के रूप में शुल्क देना होता है। यह शुल्क एक बैंक से दूसरे बैंक के लिए भिन्न-भिन्न हो सकता है। आमतौर पर आपको 250 रुपए तक का नगद भुगतान शुल्क देना पड़ सकता है। 


5. ब्याज मुक्त अनुग्रह अवधि (Interest Free Grace Period):

एक क्रेडिट कार्ड आपको ब्याज मुक्त अनुग्रह अवधि का लाभ भी प्रदान करता है। इसके माध्यम से अगर आप अपने क्रेडिट कार्ड से कोई खरीदारी करते हैं तो आप अगले 50 दिनों तक बिना किसी ब्याज का भुगतान किए ब्याज मुक्त अवधि का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। 


हालांकि यह ध्यान देने योग्य बात है कि अगर आप 50 दिनों तक इस्तेमाल की गई राशि को वापस नहीं लौटाते हैं तो 50 दिनों के बाद आपसे इस्तेमाल की गई राशि पर ब्याज वसूला जाता है। 


6. वित्त प्रभार (फाइनेंस चार्जेज इन क्रेडिट कार्ड):

क्रेडिट कार्ड से किए गए सभी लेनदेन पर लगने वाले मासिक ब्याज पर क्रेडिट कार्ड उपयोगकर्ता से वित्त प्रभार के रूप में भी शुल्क वसूला जाता है। यह वित्त प्रभार शुल्क 3.50% प्रति माह के हिसाब से हो सकता है। 


7. विलंबित भुगतान शुल्क (Late Payment Charges):

एक क्रेडिट कार्ड उपयोगकर्ता को विलंब भुगतान शुल्क के रूप में भी शुल्क का भुगतान क्रेडिट कार्ड जारीकर्ता को देना होता है। अगर आप अपने क्रेडिट कार्ड बिल का भुगतान पूर्ण रूप से नहीं करते हैं तो आपको इस पर विलंबित भुगतान शुल्क का भुगतान करना होता है। यह


आपके भुगतान राशि पर निर्भर करता है। आपकी भुगतान राशि जितनी कम होगी आपको उतना कम विलंबित भुगतान शुल्क का भुगतान करना होगा। जबकि अगर आपकी विलंबित भुगतान राशि अधिक होगी तो आपको अधिक शुल्क का भुगतान करना होगा। 

8. ओवरलिमिट फीस (Overlimit Fees):

कई क्रेडिट कार्ड जारीकर्ता अपने ग्राहकों को अपने क्रेडिट लिमिट से ओवर  लिमिट निकासी की सुविधा भी प्रदान करते हैं। लेकिन यह ओवरलिमिट निकासी की सुविधा नि:शुल्क नहीं होती है। इसके लिए आपको ओवर लिमिट फीस के रूप में ओवर लिमिट निकासी का 2.5% शुल्क देना पड़ सकता है। 


9. भुगतान अनादर (Payment Dishonor):

आपसे भुगतान अनादर शुल्क के रूप में भी  शुल्क वसूला जाता है अर्थात अगर आप अपने क्रेडिट कार्ड के माध्यम से कहीं भुगतान करते हैं और यह भुगतान विफल हो जाता है जो कि आपके क्रेडिट कार्ड में धनराशि कम होने की वजह से होता है तो आपको इस स्थिति में भुगतान अनादर शुल्क देना होता है। 


10. विदेशी मुद्रा लेनदेन शुल्क:

एक क्रेडिट कार्ड के माध्यम से विदेशी मुद्रा लेनदेन पर 3.5% तक शुल्क का भुगतान क्रेडिट कार्ड जारीकर्ता को करना पड़ सकता है। 


11. अन्य शुल्क (Other Charges):


आपको कुछ अतिरिक्त शुल्क भी देने पड़ते हैं। जैसे-

  • कार्ड बदलने के लिए 
  • विवरण पुनर्प्राप्ति शुल्क 
  • चेक भुगतान शुल्क 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *