SBI Credit Card Ka Charge Kitna Lagta Hai? (एसबीआई क्रेडिट कार्ड का चार्ज कितना लगता है?)

SBI Credit Card Ka Charge Kitna Lagta Hai? (एसबीआई क्रेडिट कार्ड का चार्ज कितना लगता है?)

अगर आप एक एसबीआई क्रेडिट कार्ड को लेने की सोच रहे हैं तो आपको एसबीआई क्रेडिट कार्ड चार्ज कितना लगता है? के बारे में जानकारी होना आवश्यक है। इस लेख में हम आपको एसबीआई क्रेडिट कार्ड चार्ज कितना लगता है? के बारे में ही संपूर्ण जानकारी प्रदान करने का प्रयास करेंगे। 

जैसा कि आप सब जानते हैं कि एसबीआई बैंक भारत में वित्तीय सेवाएं प्रदान करने वाले अग्रणी बैंकों में से एक के रूप में जाना जाता है। एसबीआई बैंक द्वारा अपने ग्राहकों को क्रेडिट कार्ड की सेवाएं भी प्रदान की जाती हैं। यह बैंक ग्राहकों को बहुत ही कम शुल्क पर क्रेडिट कार्ड की सेवाएं प्रदान करता है। 

एसबीआई द्वारा ग्राहकों की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए विभिन्न प्रकार के क्रेडिट कार्ड पेश किए जाते हैं। व्यक्ति अपनी सुविधा और आवश्यकता के अनुसार इन एसबीआई क्रेडिट कार्ड का चुनाव कर सकते हैं। 

एक एसबीआई क्रेडिट कार्ड विभिन्न प्रकार के लाभों के साथ आते हैं जैसे- वेलकम बेनिफिट, कैशबैक, रीवार्ड प्वाइंट, ईंधन अधिभार छूट, यात्रा लाभ, बीमा लाभ आदि। लेकिन इन लाभों का उपयोग करने के लिए आपको कुछ शुल्क को चुकाना पड़ता है। आज हम एसबीआई क्रेडिट कार्ड पर लगने वाले इन्ही शुल्क के बारे में आपको जानकारी देंगे। 

नीचे हमने आपको एसबीआई क्रेडिट कार्ड चार्ज कितना लगता है? के बारे में विस्तार से जानकारी देने का प्रयास किया है। एसबीआई क्रेडिट कार्ड पर लगने वाले विभिन्न प्रकार के चार्जेज के बारे में नीचे विस्तार से बताया गया है। 



1. जॉइनिंग शुल्क (Joining Fees):

एक एसबीआई क्रेडिट कार्ड को प्राप्त करने के लिए आपको जॉइनिंग शुल्क के रूप में शुल्क का भुगतान करना होता है। इस शुल्क का भुगतान करने के बाद ही आप एसबीआई क्रेडिट कार्ड को प्राप्त कर सकते हैं। जॉइनिंग शुल्क एक क्रेडिट कार्ड से दूसरे क्रेडिट कार्ड के लिए अलग-अलग हो सकता है। 


आमतौर पर एक  एसबीआईक्रेडिट कार्ड के लिए जॉइनिंग शुल्क 499 से लेकर प्रीमियम कैटेगरी के क्रेडिट कार्ड के लिए ₹10,000 हो सकता है। इसके बारे में विस्तार से जानकारी आप एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं। 


2. नवीनीकरण शुल्क (Renewal Fees):

आपको अपने एसबीआई क्रेडिट कार्ड की सेवाओं को जारी रखने के लिए प्रति वर्ष नवीनीकरण शुल्क या वार्षिक शुल्क के रूप में शुल्क का भुगतान करना होता है। यह शुल्क जॉइनिंग शुल्क के समान हो सकता है। 

अगर आप अपने क्रेडिट कार्ड के माध्यम से 1 वर्ष में एक निश्चित राशि खर्च करते हैं तो आप का नवीनीकरण शुल्क को माफ कर दिया जाता है। 


3. नकद अग्रिम शुल्क (Cash Advance Fees):

एक एसबीआई क्रेडिट कार्ड आपको क्रेडिट कार्ड के माध्यम से धन की आवश्यकता पड़ने पर नगद निकासी की सुविधा भी प्रदान करता है। आप अपने  क्रेडिट कार्ड के माध्यम से घरेलू एटीएम या अंतरराष्ट्रीय एटीएम से धन की निकासी कर सकते हैं। लेकिन आपको इस प्रकार की गई धन निकासी पर 2.5% (न्यूनतम ₹500) का शुल्क देना होता है। 


4. नकद भुगतान शुल्क (Cash Payment Fee):

आप अपने एसबीआई क्रेडिट कार्ड के बिल का भुगतान एसबीआई बैंक की शाखा में जाकर भी कर सकते हैं। अगर आप अपने एसबीआई क्रेडिट कार्ड का बिल एसबीआई बैंक के चुनिंदा शाखा में जाकर जमा करते हैं तो आपको इस पर नगद भुगतान शुल्क के रूप में शुल्क देना होता है। आमतौर पर यह शुल्क ₹250 तथा सभी लागू कर के साथ देना होता है। 

5. ब्याज मुक्त अनुग्रह अवधि (Interest Free Grace Period):

एसबीआई क्रेडिट कार्ड अपने ग्राहकों को ब्याज मुक्त अनुग्रह अवधि की सुविधा प्रदान करते हैं। इसके अंतर्गत अगर आप क्रेडिट कार्ड के माध्यम से धनराशि खर्च करते हैं तो आपको 50 दिन तक बिना किसी ब्याज के ब्याज मुक्त अवधि प्रदान की जाती है। अगर आप इन 50 दिनों के भीतर इस्तेमाल किए गए धन को वापस लौटा देते हैं तो आपसे किसी प्रकार का अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जाता है। लेकिन अगर आप 50 दिनों तक इस्तेमाल की गई धनराशि को नहीं लौट आते हैं तो इस पर आपको ब्याज देना होता है। 


6. वित्त प्रभार (सेवा शुल्क) (Finance Charges (Service Charges)):

एसबीआई क्रेडिट कार्ड उपयोगकर्ता को वित्त प्रभार शुल्क भी देना होता है। यह वित्त प्रभार शुल्क आपको क्रेडिट कार्ड के माध्यम से खर्च की गई धनराशि पर लगने वाले मासिक ब्याज पर देना होता है। यह शुल्क 3.50% प्रति माह (42% प्रति वर्ष) तक हो सकता है। इसका निर्धारण बैंक द्वारा किया जाता है। 


7. विलंबित भुगतान शुल्क (Late Payment Charges):

अगर आप अपने एसबीआई क्रेडिट कार्ड के बिल का भुगतान समय पर नहीं करते हैं तो आपको इसके लिए विलंबित भुगतान शुल्क देना होता है। नीचे हमने एसबीआई क्रेडिट कार्ड पर लगने वाले विलंबित भुगतान शुल्क के बारे में बताया है।

  • रु.0-रु.500 से देय कुल राशि के लिए- शून्य
  • 500 और रु. 1000 देय कुल राशि के लिए- रु. 400
  • 1000 और रु. 10,000 देय कुल राशि के लिए- रु. 750 
  • 10,000 रुपये तक 25,000 देय कुल राशि के लिए- रु. 950
  • 25,000 और रु. 50,000 देय कुल राशि के लिए- रु. 1100  
  • 50,000 से अधिक देय कुल राशि के लि- रु. 1300 


8. ओवरलिमिट फीस (Overlimit Fees):

एसबीआई क्रेडिट कार्ड के माध्यम से आप अपने क्रेडिट कार्ड लिमिट से अधिक भी निकासी की सुविधा का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। इसे ओवरलिमिट निकासी की सुविधा कहते हैं। लेकिन यह नि:शुल्क नहीं होती है। आपको इसके लिए ओवरलिमिट फीस का भुगतान करना होता है। यह 2.5%  या ₹600 जो भी अधिक हो, होता है। 

9. भुगतान अनादर (Payment Dishonor):

एसबीआई क्रेडिट कार्ड उपयोगकर्ता को भुगतान अनादर शुल्क का भी देना होता है। अगर एसबीआई क्रेडिट कार्ड के माध्यम से आप कहीं भुगतान करते हैं लेकिन आपके क्रेडिट कार्ड में अपर्याप्त राशि होने के कारण आपका भुगतान असफल हो जाता है तो आपको इस पर भुगतान अनादर शुल्क के रूप में शुल्क देना होता है। यह भुगतान राशि का 2% (न्यूनतम 500) तक होता है। 


10. विदेशी मुद्रा लेनदेन शुल्क:

अगर आप अपने हस्बैंड के कार्ड के माध्यम से विदेशी मुद्रा लेनदेन करते है तो इस पर विदेशी मुद्रा लेनदेन शुल्क का भुगतान भी करना होता है। यह 3.5% तक होता है। 


11. अन्य शुल्क (Other Charges):

  • कार्ड बदलना
  • विवरण पुनर्प्राप्ति शुल्क
  • चेक भुगतान शुल्क

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *