Credit Card Ka Password Kaise Banaye? (Credit Card Ka Pin Number Kaise Banaye?)

Credit Card Ka Password Kaise Banaye? (Credit Card Ka Pin Number Kaise Banaye?)

इस लेख में हम आपको क्रेडिट कार्ड का पिन नंबर या पासवर्ड कैसे बनाएं? (Credit Card Ka Pin Number/Password Kaise Banaye?) के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे। आप अपने क्रेडिट कार्ड का पिन कई तरीकों से बना सकते हैं। इसमें इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल एप्लीकेश,न बैंक के आधिकारिक वेबसाइट, एटीएम, बैंक शाखा, ईमेल आदि के माध्यम क्रेडिट कार्ड का पिन नंबर या पासवर्ड बना सकते हैं। 


इससे पहले कि हम आपको क्रेडिट कार्ड का पिन नंबर या पासवर्ड कैसे बनाएं? के बारे में जानकारी प्रदान करें, आपको यह जानकारी होना आवश्यक है कि क्रेडिट कार्ड का पिन क्या होता है? 


तो चलिए पहले क्रेडिट कार्ड का पिन क्या होता है के बारे में जानकारी प्राप्त करें। 

Table of
Contents

  • क्रेडिट कार्ड पिन क्या है?
  • Credit Card Ka Password/Pin Number Kaise Banaye?
    • इंटरनेट बैंकिंग
    • मोबाइल एप्लिकेशन
    • बैंक की आधिकारिक वेबसाइट
    • एटीएम
    • बैंक शाखा
    • ईमेल

 


क्रेडिट कार्ड पिन क्या है? (What is Credit Card PIN in Hindi?)

क्रेडिट कार्ड के पिन (PIN) का मतलब पर्सनल आईडेंटिफिकेशन नंबर (Personal Identification Number) होता है। यह मूल रूप से 4 अंकों का एक कोड होता है। इस पिन कोड की सहायता से ही आप अपने क्रेडिट कार्ड के माध्यम से ट्रांजैक्शन को पूरा कर सकते हैं क्योंकि आपको अपने ट्रांजैक्शन को पूरा करने के लिए क्रेडिट कार्ड पिन कोड दर्ज करना अनिवार्य होता है। 


इस प्रकार एक प्रकार से क्रेडिट कार्ड पिन कार्ड होल्डर की पहचान को वेरीफाई करने का कार्य करता है। एक क्रेडिट कार्ड पिन के द्वारा यह सुनिश्चित किया जाता है कि आपके क्रेडिट कार्ड के माध्यम से किया गया ट्रांजैक्शन आपके द्वारा ही किया जा रहा है। 

क्रेडिट कार्ड का पासवर्ड कैसे बनाएं? (क्रेडिट कार्ड का पिन नंबर कैसे बनाएं?)

जब भी आप एक नया क्रेडिट कार्ड लेते हैं आपको क्रेडिट कार्ड जारीकर्ता द्वारा वेलकम किट प्रदान किया जाता है। इस वेलकम पेट में आप का पिन नंबर भी होता है। आप प्रारंभ में लेनदेन के लिए इस पिन का उपयोग कर सकते हैं। 


क्रेडिट कार्ड जारीकर्ता द्वारा आपको यह सलाह दी जाती है कि आप अपने प्रारंभिक पिन को जल्दी से जल्दी बदल ले। अतः यह आवश्यक है कि वेलकम किट में जो आपको क्रेडिट कार्ड पिन मिलता है, आप उसको बदल कर अपनी सुविधा के अनुसार क्रेडिट कार्ड का पिन बना लें ताकि क्रेडिट कार्ड पिन के किसी प्रकार के दुरुपयोग से बचा जा सके। 

क्रेडिट कार्ड का पिन नंबर या पासवर्ड बनाना काफी आसान है। आप आसानी से बिना किसी परेशानी के अपने क्रेडिट कार्ड के पिन नंबर या पासवर्ड को बनवा सकते हैं। 


आप अपने क्रेडिट कार्ड के पिन नंबर या पासवर्ड को नीचे बताए गए किसी भी माध्यम से बनवा सकते हैं-

1. इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से क्रेडिट कार्ड का पासवर्ड/पिन नंबर कैसे बनाएं?

अगर आप इंटरनेट बैंकिंग सेवाओं का इस्तेमाल करते हैं तो आप इसके माध्यम से अपने क्रेडिट कार्ड पिन को आसानी से जनरेट कर सकते हैं। इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से क्रेडिट कार्ड पिन बनाने की प्रक्रिया काफी आसान है जो आपको नीचे बताई गई है। इस प्रक्रिया का पालन आपको चरण दन चरण करना होगा और आप अपने क्रेडिट कार्ड का पिन बनाने में सक्षम होंगे। 


  • सबसे पहले आपको अपने बैंक के इंटरनेट बैंकिंग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। 
  • बैंक की इंटरनेट बैंकिंग की आधिकारिक वेबसाइट में जाने के बाद आपको अपना विवरण दर्ज करके इंटरनेट बैंकिंग अकाउंट में लॉग-इन करना होगा। 
  • इसके बाद आपको “Credit Card” सेक्शन में जाना होगा। 
  • क्रेडिट कार्ड सेक्शन में आपको ‘Change PIN’ का ऑप्शन मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा। 
  • इसके बाद आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा जिसे आपको दर्ज करके वेरीफाई करना होगा। 
  • इसके बाद आपसे आपकी पसंद का नया पिन दर्ज करने के लिए कहा जाएगा। इस दिन को आप को दो बार दर्ज करना होगा। 
  • पिन कोड दर्ज करने के बाद आपको ‘Submit’ बटन पर क्लिक करना होगा। 
  • सबमिट करने के बाद आपका नया पिन जनरेट हो जाएगा। अब इसका इस्तेमाल आप अपने लेनदेन के लिए कर सकते हैं। 


2. मोबाइल एप्लिकेशन के माध्यम से क्रेडिट कार्ड का पासवर्ड/पिन नंबर कैसे बनाएं?

आप अपने क्रेडिट कार्ड जारीकर्ता बैंक के मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से भी अपने क्रेडिट कार्ड का पिन नंबर या पासवर्ड बना सकते हैं। इस प्रक्रिया के बारे में हमने नीचे आपको बताया है-


  • सबसे पहले आपको क्रेडिट कार्ड जारीकर्ता बैंक के मोबाइल बैंकिंग एप्लीकेशन को प्ले स्टोर से अपने फोन में डाउनलोड करना होगा। 
  • इसके बाद मोबाइल बैंकिंग एप्लीकेशन में अपनी जानकारी को भरकर रजिस्टर करना होगा। 
  • इसके बाद आपको अपने मोबाइल बैंकिंग एप्लीकेशन में लॉग-इन करना होगा। 
  • मोबाइल बैंकिंग एप्लीकेशन में लॉग-इन करने के बाद आपको ‘Credit Card’ की सेक्शन में जाना होगा। 
  • क्रेडिट कार्ड सेक्शन में आपको ‘Change PIN’ का विकल्प दिखाई देगा, जिस पर आपको क्लिक करना होगा। 
  • इसके बाद आपके रजिस्टर मोबाइल मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा जिसे आपको दर्ज करना। 
  • इसके बाद आप अपने मनपसंद नए कार्ड पिन को दर्ज कर सकते हैं। 
  • नया क्रेडिट कार्ड पिन दर्ज करने के बाद आपको ‘Submit’ बटन पर क्लिक करना होगा। 
  • अब आपके क्रेडिट कार्ड का नया पिन जनरेट हो जाएगा और आप इसका इस्तेमाल अपने लेनदेन के लिए कर सकते हैं। 




3. बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से क्रेडिट कार्ड का पासवर्ड/पिन नंबर कैसे बनाएं?

अपने बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से अभी अपने क्रेडिट कार्ड का पिन नंबर या पासवर्ड जनरेट कर सकते हैं। इसकी प्रक्रिया काफी आसान है जिसके बारे में हमें नीचे आपको विस्तार से बताया है। 


  • सबसे पहले आपको अपने बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा और अपने अकाउंट में लॉग-इन करना होगा। 
  • इसके बाद आपको क्रेडिट कार्ड सेक्शन में जाकर अपने क्रेडिट कार्ड के पिन को चेंज करने का विकल्प चुनना होगा। 
  • इसके बाद आपसे आपके क्रेडिट कार्ड का विवरण दर्ज करने के लिए कहा जाएगा जैसे- क्रेडिट कार्ड नंबर, सीवीवी, डेट ऑफ एक्सपायरी आदि ,इसको आपको दर्ज करना होगा ,
  • इसके बाद आप अपने नए क्रेडिट कार्ड पिन को  दर्ज करके सबमिट करना होगा। 
  • अब आपका नया क्रेडिट कार्ड पिन तैयार है और आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। 



4. एटीएम के माध्यम से क्रेडिट कार्ड का पासवर्ड/पिन नंबर कैसे बनाएं?

आप एटीएम के माध्यम से भी अपने क्रेडिट कार्ड का पिन नंबर या पासवर्ड आसानी से जनरेट कर सकते हैं। इसके लिए आपको नीचे बताए गए प्रक्रिया का पालन करना होगा-


  • आपको अपने नजदीकी एटीएम मशीन पर जाना होगा। 
  • अब आपको एटीएम मशीन में अपने क्रेडिट कार्ड को डालना होगा तथा अपना क्रेडिट कार्ड पिन नंबर, जो आपको वेलकम किट के साथ मिला है, को दर्ज करना होगा। 
  • इसके बाद आपको वहां नया क्रेडिट कार्ड पिन जनरेट करने का विकल्प दिखाई देगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा। 
  • इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आपको ओटीपी भेजा जाएगा जिसे आपको दर्ज करना होगा। 
  • इसके बाद आप अपने पसंद का नया 4 अंकों का क्रेडिट कार्ड पिन नंबर को दर्ज करके उसे सबमिट करना होगा। 
  • सबमिट करने के बाद आपका नया क्रेडिट कार्ड पिन नंबर जनरेट हो जाता है और आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। 



5. बैंक शाखा के माध्यम से क्रेडिट कार्ड का पासवर्ड/पिन नंबर कैसे बनाएं?

अपने क्रेडिट कार्ड का पिन नंबर या पासवर्ड अपने नजदीकी बैंक शाखा में जाकर भी जनरेट कर सकते हैं। इसके लिए आपको निर्णय प्रक्रिया का पालन करना होगा-


  • सबसे पहले आपको नजदीकी बैंक शाखा में जाना होगा। 
  • बैंक शाखा में पहुंचकर आपको क्रेडिट कार्ड से संबंधित अधिकारी से संपर्क करना होगा। 
  • अब आपको अपने क्रेडिट कार्ड के पिन जनरेशन संबंधित रिक्वेस्ट को सबमिट करना होगा। 
  • इसके बाद बैंक द्वारा आपके रिक्वेस्ट को वेरीफाई किया जाता है और आपके नए क्रेडिट कार्ड के पिन कोड जनरेट करने की प्रक्रिया को पूरा किया जाता है। 



6. ईमेल के माध्यम से क्रेडिट कार्ड का पासवर्ड/पिन नंबर कैसे बनाएं?

आप अपने क्रेडिट कार्ड का पिन नंबर या पासवर्ड बैंक की आधिकारिक ईमेल के माध्यम से भी जनरेट कर सकते हैं। इसके लिए आपको नीचे बताए गए प्रक्रिया का पालन करना होगा-


  • आपको अपने क्रेडिट कार्ड के नए पिन नंबर या पासवर्ड को जनरेट करने से संबंधित एक ईमेल को लिखना होगा। 
  • इस इमेल को आपके अपने बैंक के आधिकारिक ईमेल पते पर ईमेल करना होगा। 
  • ई-मेल के प्राप्त होने के बाद बैंक द्वारा आपसे आगे की प्रक्रिया के लिए संपर्क किया जाता है। 
  • इसके बाद आपके क्रेडिट कार्ड के नए पिन कोड जनरेट करने में बैंक द्वारा आपका मार्गदर्शन किया जाता है। इसके माध्यम से आप अपना क्रेडिट कार्ड का पिन जनरेट कर सकते हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *