Credit Card Me Paise Kaise Dale? (क्रेडिट कार्ड में पैसे कैसे डाले?)

Credit Card Me Paise Kaise Dale? (क्रेडिट कार्ड में पैसे कैसे डाले?)

आज हम इस लेख के माध्यम से आपको क्रेडिट कार्ड में पैसे कैसे डाले (Credit Card Me Paise Kaise Dale) अर्थात क्रेडिट कार्ड के बिल के भुगतान के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे। इस लेख को पूरा करने के बाद आप आसानी से अपने क्रेडिट कार्ड में पैसे डाल सकते हैं। 

आप अपने क्रेडिट कार्ड में कई तरीकों से पैसे डाल सकते हैं। इसमें ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम आते हैं। आप मोबाइल बैंकिंग, नेट बैंकिंग, एटीएम फंड ट्रांसफर, चेक, ऑटो पे, कैश आदि माध्यम से अपने क्रेडिट कार्ड में पैसे डाल सकते हैं। 

हम ऊपर बताए गए सभी माध्यमों के बारे में नीचे विस्तार से चर्चा कर रहे हैं। तो चलिए क्रेडिट कार्ड में पैसे कैसे डालें? के बारे में विस्तार से जाने। 


1. मोबाइल बैंकिंग ऐप से क्रेडिट कार्ड में पैसे कैसे डाले?

आप मोबाइल बैंकिंग ऐप के माध्यम से क्रेडिट कार्ड में निम्नलिखित तरीके के माध्यम से पैसे डाल सकते हैं-


  • सबसे पहले आपको क्रेडिट कार्ड जारीकर्ता के मोबाइल बैंकिंग ऐप में लॉग-इन करना होगा। अगर आपके फोन में मोबाइल बैंकिंग ऐप नहीं है तो आपको सबसे पहले इसे डाउनलोड करना होगा। 
  • मोबाइल बैंकिंग ऐप में लॉग-इन करने के बाद आपको ‘कार्ड’ सेक्शन में जाना होगा।  
  • कार्ड सेक्शन में जाकर आपको अपने क्रेडिट कार्ड का चुनाव करना होगा। 
  • इसके बाद आपको ‘PAY’  ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। 
  • इसके बाद आपको भुगतान की जाने वाली राशि का चुनाव करना होगा। 
  • इसके बाद आपको भुगतान को पूरा करने के लिए ‘Confirm’ पर क्लिक करना होगा और आपका भुगतान हो जाएगा। 



2. नेट बैंकिंग से क्रेडिट कार्ड में पैसे कैसे डाले?

अगर आप नेट बैंकिंग का इस्तेमाल करते हैं तो आप इसके माध्यम से भी अपने क्रेडिट कार्ड में पैसे डाल सकते हैं। इसके लिए आपको नीचे बताए गए प्रक्रिया का पालन करना होगा-


  • सबसे पहले आपको अपने नेट बैंकिंग अकाउंट में लॉग-इन करना होगा। 
  • लॉग-इन करने के बाद आपको ‘क्रेडिट कार्ड’ सेक्शन में जाना होगा। 
  • क्रेडिट कार्ड सेक्शन में आपको अपने रजिस्टर्ड क्रेडिट कार्ड का चुनाव करना होगा।  
  • इसके बाद आपको भुगतान का विकल्प चुनना होगा। 
  • अब भुगतान की जाने वाली राशि का चुनाव करके आपको कंफर्म पर क्लिक करना
  • होगा और आपका भुगतान सफल हो जाएगा। 



3. एटीएम फंड ट्रांसफर से क्रेडिट कार्ड में पैसे कैसे डाले?

आप अपने डेबिट कार्ड के माध्यम से भी अपने क्रेडिट कार्ड में पैसे डाल सकते हैं। इसके लिए आपको नीचे बता बताएं कि प्रक्रिया का पालन करना होगा-


  • सबसे पहले आपको नजदीकी एटीएम मशीन में जाना होगा तथा अपने अपने डेबिट कार्ड को स्वाइप करना होगा। 
  • इसके बाद स्क्रीन पर आपको ‘More Option’ का विकल्प दिखाई देगा। वहां आपको ‘Make Credit Card Payment’ का विकल्प दिखाई देगा। 
  • इसके बाद आपसे भुगतान करने के लिए आपके अकाउंट को चुनने के लिए कहा जाएगा जिससे आप भुगतान करना चाहते है। इसे आपको चुनना होगा। 
  • इसके बाद आपको उस राशि को दर्ज करना होगा जिसका भुगतान आप क्रेडिट कार्ड के लिए करना चाहते हैं और आपको ‘Confirm’ पर क्लिक करना होगा। 
  • इसके बाद आपसे आपके क्रेडिट कार्ड का 16 डिजिट नंबर मांगा जाएगा जिसे आपको दर्ज करके  ‘Confirm’ पर क्लिक करना होगा। 
  • इसके बाद आपको अपने 4 अंकों का एटीएम पिन  दर्ज करना होगा और आपका भुगतान हो जाएगा। 



4. चेक से क्रेडिट कार्ड में पैसे कैसे डाले?

आप चेक के माध्यम से भी अपने क्रेडिट कार्ड में पैसे डाल सकते हैं। इसके लिए आपको नीचे बताए गए प्रक्रिया का पालन करना होगा-


  • जिस बैंक का क्रेडिट कार्ड है आपको उसके नाम से चेक बनाना होगा तथा अपने 16 अंकों के क्रेडिट कार्ड नंबर को वहां उल्लेख करना होगा। 
  • इसके बाद आप अपने चेक को बैंक शाखा में जमा करना होगा। 


5. ऑटो पे से क्रेडिट कार्ड में पैसे कैसे डाले?

आप ऑटो पे माध्यम से भी अपने क्रेडिट कार्ड में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपने बैंक को निर्देशित करना होगा। इसकी प्रक्रिया नीचे बताई गई है-


  • आपको अपने नजदीकी बैंक शाखा में जाकर ऑटो पे रजिस्ट्रेशन फॉर्म को भरना होगा। 
  • इसके बाद आपको एक अधिकतम अमाउंट को सेट करना होगा जो ऑटो डेबिट के माध्यम से आपके अकाउंट से काटा जाएगा। 
  • इसके बाद अपने इस फॉर्म को बैंक शाखा में जमा करना होगा। 


6. कैश से क्रेडिट कार्ड में पैसे कैसे डाले?

आप नगद के माध्यम से भी अपने क्रेडिट कार्ड में पैसे डाल सकते हैं। इसके लिए आपको अपने बैंक की नजदीकी शाखा में जाना होगा तथा क्रेडिट कार्ड के बिल के भुगतान से संबंधित फॉर्म को भर कर नगद धनराशि को बैंक में जमा करना होगा। 


बैंक द्वारा आपको सफलतापूर्वक भुगतान करने पर आपको एक पेमेंट स्लिप भी दी जाती है। यह ध्यान देने योग्य बात है कि आपको क्रेडिट कार्ड बिल के नगद भुगतान पर कुछ शुल्क का भुगतान भी करना होता है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *