Ujjwal Card Home Credit in Hindi (उज्जवल कार्ड होम क्रेडिट)

Ujjwal Card Home Credit in Hindi (उज्जवल कार्ड होम क्रेडिट

वर्तमान समय में क्रेडिट कार्ड बाजार में अनेकों क्रेडिट कार्ड मौजूद है जिसके माध्यम से आप अनेको लाभ प्राप्त कर सकते हैं। इस लेख में हम विशेष रूप से उज्जवल कार्ड के बारे में चर्चा करेंगे। 


हम यह जानने का प्रयास करेंगे कि उज्जवल कार्ड क्या है? इसके लाभ क्या है? तथा पात्रा पात्रता शर्तें क्या-क्या है? इसके लिए आवश्यक दस्तावेज, चार्जेस और इसको कैसे अप्लाई करें? के बारे में पूरी जानकारी हम इस लेख के माध्यम से आपको देंगे। 


Table of Contents

  • What is
    Ujjwal Card Home Credit in Hindi
  • Home Credit
    Ujjwal Card Benefits in Hindi
  • Home Credit
    Ujjwal Card Eligibility in Hindi
  • Ujjwal Card
    Home Credit Documents in Hindi
  • Ujjwal Card
    Home Credit Fees and Charges in Hindi
  • Ujjwal Card
    Home Credit Apply Online in Hindi

 

उज्जवल कार्ड होम क्रेडिट क्या है? (What is Ujjwal Card Home Credit in Hindi?)

उज्जवल कार्ड को होम क्रेडिट इंडिया द्वारा लांच किया गया है। यह एक ऐसा कार्ड है जिसकी सहायता से ग्राहक तत्काल और त्वरित ऋण प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही जरूरत पड़ने पर नगद खर्च में भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। आप अपने उज्जवल को सभी सामान जैसे- फ्रिज, एसी, कूलर, वाशिंग मशीन, मोबाइल फोन, एलइडी टीवी आदि को आसानी एमआई पर खरीदने का लाभ उठा सकते हैं। 


आपकी जानकारी के लिए बता दें कि होम क्रेडिट इंडिया इंटरनेशनल कंज्यूमर फाइनेंस (International Consumer Finance) का एक हिस्सा है। इसकी शाखाएं एशिया और यूरोप के विभिन्न देशों में फैली हुई है। इसके द्वारा भारत में वित्तीय सेवाएं प्रदान करने के लिए होम क्रेडिट इंडिया के रूप में सेवाएं प्रदान की जा रही हैं। इसी के द्वारा उज्जवल क्रेडिट कार्ड जारी किया गया है। 



Home Credit Ujjwal Card Benefits in Hindi (होम क्रेडिट उज्जवल कार्ड के लाभ)

अब हम होम क्रेडिट उज्जवल कार्ड के द्वारा मिलने वाले विभिन्न प्रकार के लाभों के बारे में विस्तार से चर्चा करेंगे। इस कार्ड को लेने से पहले आपको इसके द्वारा मिलने वाले सभी लाभों के बारे में संपूर्ण जानकारी होना आवश्यक है। इसी उद्देश्य से हम नीचे होम क्रेडिट कार्ड के सभी लाभों को बताने का प्रयास कर रहे हैं। 


1. उज्जवल कार्ड के माध्यम से आप अपनी जरूरतों के सामान जैसे- टीवी, स्मार्टफोन आदि की खरीद आसानी से कर सकते हैं। इसके लिए आपको तत्काल क्रेडिट लिमिट के रूप में एक निश्चित राशि प्रदान की जाती है जिससे आप अपनी खरीद को पूरा कर सकते हैं। 


2. उज्जवल कार्ड के उपयोगकर्ता अपने कार्ड के माध्यम से होम क्रेडिट के सहयोगी विभिन्न ब्रांड्स के उत्पादों को खरीदने के लिए इसका उपयोग कर सकते हैं। इस पर उनको विशेष छूट भी प्रदान की जाती है। 


3. उज्जवल कार्ड अपने ग्राहकों को अपने भुगतान विकल्पों को चुनने की स्वतंत्रता प्रदान करता है। साथ ही वह एक निश्चित समय अवधि के भीतर उत्पाद को खरीदने की सुविधा भी प्रदान करता है। 


4. उज्जवल कार्ड के माध्यम से आप अपनी ऋण सीमा को कई डाउन पेमेंट विकल्प के माध्यम से कम कर सकते हैं जिससे आप अधिक डाउन पेमेंट का भुगतान कर कम ऋण को जल्दी से जल्दी चुका सकते हैं। 


5. आप होम क्रेडिट के मोबाइल ऐप के माध्यम से अपने उज्जवल कार्ड की लिमिट, बकाया राशि, ऋण आदि सभी विवरण आदि की जानकारी आसानी से ट्रैक कर सकते हैं। 


6. होम क्रेडिट आपको उज्जवल कार्ड के आवेदन के लिए तत्काल और कागज रहित आवेदन प्रक्रिया प्रदान करता है। इसको आप ऑनलाइन माध्यम से तुरंत आवेदन कर सकते हैं। 


7. अगर आप अपने उज्जवल कार्ड से लिए गए ऋण का भुगतान समय से पहले करते हैं तो आपको किसी प्रकार का अतिरिक्त शुल्क नहीं देना होता है। 


8. यह क्रेडिट कार्ड आपको लाइफ इंश्योरेंस का लाभ भी प्रदान करता है। 


9. अगर आप अपने उज्जवल कार्ड से लिए गए ऋण को समय पर भुगतान करते हैं तो इससे आपका सिबिल स्कोर भी बढ़ता है। इस प्रकार उज्जवल कार्ड  के मदद से आप अपने सिबिल स्कोर को भी बढ़ा सकते हैं। 



होम क्रेडिट उज्ज्वल कार्ड पात्रता (Home Credit Ujjwal Card Eligibility in Hindi)

होम क्रेडिट उज्ज्वल कार्ड आवेदन के लिए पात्रता निन्म है-

  • आवेदक की आयु 18 वर्ष से 65 वर्ष के बीच होनी चाहिए। 
  • आवेदक वेतनभोगी या स्व-नियोजित या पेंशनभोगी होना होना चाहिए। 
  • आवेदक के पास एक सक्रिय बैंक खाता होना चाहिए। 
  • 2 होम क्रेडिट लोन आवेदनों के बीच कम से कम 90 दिनों का अंतर होना चाहिए। 
  • दस्तावेज़ीकरण के लिए पता और स्थायी खाता संख्या (पैन) कार्ड अनिवार्य हैं। 


उज्जवल कार्ड होम क्रेडिट दस्तावेज़ (Ujjwal Card Home Credit Documents in Hindi)

होम क्रेडिट उज्ज्वल कार्ड के लिए आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज निम्नलिखित हैं:

1. पहचान प्रमाण:

  • पैन कार्ड


2. पता प्रमाण:

  • वोटर आईडी कार्ड, 
  • आधार कार्ड, 
  • बैंक पासबुक, 
  • पासपोर्ट। 

3. आय प्रमाण:

  • पिछले छह महीने की वेतन पर्ची, 
  • अद्यतन बैंक विवरण ।



उज्जवल कार्ड होम क्रेडिट फीस और चार्जेज  (Ujjwal Card Home Credit Fees and Charges in Hindi)

उज्जवल कार्ड होम क्रेडिट फीस और चार्जेज  निन्मलिखित है-

1. सदस्यता शुल्क:

आवेदक को सदस्यता शुल्क के रूप में 549 रुपये का भुगतान करना होता है। 

2. वार्षिक शुल्क:

अगर उज्जवल कार्ड धारक ने 12 महीनों में उज्जवल कार्ड का उपयोग किया है, उनसे वार्षिक शुल्क नहीं लिया जाएगा।


अगर कार्डधारकों ने 12 महीनों में उज्जवल का उपयोग नहीं किया है तो उन्हें वार्षिक शुल्क के रूप में 99 रुपये का भुगतान करना पड़ता है।



उज्जवल कार्ड होम क्रेडिट ऑनलाइन आवेदन करें (Ujjwal Card Home Credit Apply Online in Hindi)

अगर आप एक उज्जवल कार्ड के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आप इसे आसानी से ऑनलाइन माध्यम से कर सकते हैं। अब हम आपको उज्जवल कार्ड होम क्रेडिट ऑनलाइन आवेदन के लिए के लिए विस्तार से को बताएंगे। आपको नीचे बताए गए चरणों का पालन करना होगा और आप एक उज्जवल कार्ड के लिए आसानी से आवेदन कर सकते हैं। 

  • सबसे पहले आपको होम क्रेडिट की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। 
  • अब आपको ‘Apply Now’ बटन पर क्लिक करना होगा। 
  • ड्रॉप डाउन मेनू में आपको ‘होम क्रेडिट उज्जवल कार्ड’ का विकल्प दिखाई देगा जिसका आपको चुनाव करना होगा। 
  • इसके बाद आपको अपना नाम और मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा। 
  • इसके बाद आपको ‘Next’ बटन पर क्लिक करना होगा। 
  • अब आपको अपना पिन कोड, ईमेल आईडी तथा भाषा को दर्ज करना होगा। 
  • इसके बाद आपको नियम और शर्तों से सहमत होने के लिए कहा जाएगा, जिसको आपको स्वीकार करना होगा। 
  • इसके बाद आपको ‘Submit’ बटन पर क्लिक करना। 

इस प्रकार ऊपर बताई गयी प्रक्रिया का पालन करके आप उज्जवल कार्ड होम क्रेडिट के लिए आसानी से आवेदन कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *