Credit Card Meaning in Hindi (Credit Card Definition in Hindi)

Credit Card Meaning in Hindi (Credit Card Definition in Hindi)

Table of
Content

  • क्रेडिट कार्ड क्या होता है?
  • क्रेडिट कार्ड कितने प्रकार के होते हैं
  • क्रेडिट कार्ड के फायदे
  • क्रेडिट कार्ड के नुकसान
  • क्रेडिट कार्ड पात्रता मानदंड
  • क्रेडिट कार्ड अप्लाई (क्रेडिट कार्ड कैसे बनता है?)
  • क्रेडिट कार्ड आवेदन के लिए ज़रूरी
    दस्तावेज
  • क्रेडिट कार्ड का उपयोग कैसे
    करें
  • डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड
    में अंतर

 

 

क्रेडिट
कार्ड क्या होता है? (Credit Card Meaning in Hindi)

क्रेडिट कार्ड
एक बैंक या वित्तीय सेवा कंपनी द्वारा जारी किया जाने वाला प्लास्टिक या धातु का एक
पतला आयताकार टुकड़ा 
होता है यह कार्डधारकों को अपनी खरीद के लिए भुगतान करने के लिए प्री-अप्रूव्ड
लिमिट से 
धन उधार लेने की सुविधा प्रदान करता है। 

 

क्रेडिट कार्ड जारीकर्ता बैंक या वित्तीय सेवा कंपनी द्वारा आवेदक के क्रेडिट स्कोर, क्रेडिट हिस्ट्री और उसकी आय के आधार पर क्रेडिट लिमिट निर्धारित
करता है।

 

क्रेडिट कार्ड उधारी खाता
की तरह है। क्रेडिट कार्ड से धन का उपयोग करने के बाद एक निश्चित समय के भीतर अगर आप
इसका भुगतान कर देते हैं तो इस पर आपको कोई भी ब्याज नहीं देना पड़ेगा और अगर किसी
कारणवश आप भुगतान करने में देरी करते हैं तो बैंक द्वारा आप पर तय किया गया कि ब्याज
आरोपित किया जाएगा।

 

क्रेडिट कार्ड की सहायता से आप एक निश्चित समय में खरीददारी और अपने अन्य कामों के लिए एक निश्चित राशि का भुगतान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से कर सकते हैं। इसके पश्चात आपके द्वारा उपयोग की गई धनराशि को एक निश्चित समय में क्रेडिट कार्ड जारीकर्ता बैंक को आपको वापस करनी होती है। आप चाहे तो इस धनराशि को एकमुश्त या किस्तों में भी चुका सकते हैं। 

 

अन्य शब्दों में कहे तो एक क्रेडिट कार्ड बैंक द्वारा कार्डधारक को दिया गया एक प्रकार का लोन है, जिसका भुगतान एक निश्चित समय के अंदर करना होता है। इस  प्रकार के दिए गए लोन की खास बात यह होती है कि इसकी एक सीमा होती है, उसी सीमा तक (क्रेडिट लिमिट) आप धनराशि को खर्च कर सकते हैं। यदि आप क्रेडिट लिमिट से अधिक खर्च करते हैं या धनराशि के रीपेमेंट को टाइम लिमिट के भीतर बैंक को भुगतान नहीं करते हैं तो आपको पूर्व निर्धारित नियमों के अनुसार बैंक को ब्याज देना होगा। 

 

 

 

क्रेडिट कार्ड
कितने प्रकार के होते हैं? (Types of Credit Card in Hindi)

आज आप क्रेडिट कार्ड का उपयोग शॉपिंग करने के अलावा बिजली के बिल, पानी के बिल, टिकट बुकिंग, रिचार्ज आदि जैसे कई प्रकार के कामों के लिए कर सकते हैं। 


अब हम भारत में कितने प्रकार के क्रेडिट कार्ड है, उस बारे में चर्चा करेंगे। आइए देखते हैं भारत में कितने प्रकार के क्रेडिट कार्ड उपलब्ध है और उनकी विशेषताएं क्या है?, साथ ही उनके लाभों को भी हम जानेंगे। 

 

1. ट्रैवल क्रेडिट
कार्ड (Travel Credit Card):

आज लगभग सभी बैंकों द्वारा ट्रैवल क्रेडिट कार्ड उपलब्ध कराए जा रहे हैं। ट्रैवल क्रेडिट कार्ड की मदद से आप ऑनलाइन टिकट बुकिंग, बस टिकट बुकिंग, रेल टिकट बुकिंग, कैब बुकिंग के साथ-साथ होटल में ठहरने और खाने-पीने तक का भुगतान कर सकते हैं। जब भी आप अपने ट्रैवल कार्ड का प्रयोग इन सब चीजों भुगतान के लिए करते हैं तो आपको रिवॉर्ड के रूप में पॉइंट मिलते हैं, जिसे आप बाद में रिडीम करके अन्य चीजों के लिए भुगतान कर सकते हैं। 

 

2. फ्यूल क्रेडिट
कार्ड (Fuel Credit Card):

फ्यूल क्रेडिट कार्ड की सहायता से आपके फ्यूल सरचार्ज में लगभग 1% तक का छूट प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही आप पेट्रोल पंप द्वारा दिया जाने वाले अन्य ऑफर्स  का भी पूरा लाभ उठा सकते हैं। इस फ्यूल क्रेडिट कार्ड की मदद से आप अपने ईंधन पर होने वाले खर्चे में कमी ला सकते हैं। 

3. रिवॉर्ड क्रेडिट
कार्ड (Reward Credit Crad):

रिवॉर्ड क्रेडिट कार्ड के उपयोग करने पर प्रत्येक ट्रांजैक्शन पर कोई ना कोई रिवॉर्ड  प्रदान किया जाता है। इस क्रेडिट कार्ड से आप शॉपिंग करें, चाहे अन्य जगह पर अपना भुगतान करें, इसके द्वारा आपको निश्चित रूप से रिवॉर्डज प्वाइंट दिए जाते हैं। इससे एक से दो पर्सेंट तक कैशबैक मिलता है। 

4. शॉपिंग क्रेडिट
कार्ड (Shopping Credit Card):

शॉपिंग क्रेडिट कार्ड के माध्यम से शॉपिंग करने पर आपको कई प्रकार के लाभ प्रदान किए जाते हैं। आप ऑनलाइन खरीदारी द्वारा अच्छा डिस्काउंट प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही आप ऑफलाइन खरीदारी में भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। इस कार्ड के द्वारा पार्टनर स्टोर पर भुगतान करने पर अतिरिक्त कैशबैक, डिस्काउंट वाउचर और अतिरिक्त लाभ प्रदान किया जाता है। 

5. सेक्योर्ड क्रेडिट
कार्ड (Secured Credit Card):

सेक्योर्ड क्रेडिट कार्ड किसी फिक्स्ड डिपॉजिट को सिक्योरिटी के तौर पर रखकर जारी किए जाते हैं, जिस पर जारीकर्ता बैंक का कंट्रोल होता है। यह एक तरह की गारंटी होती है ताकि आपका ड्यू सही समय (टाइम लिमिट) पर जमा हो जाये। अगर आपने ही समय (टाइम लिमिट) पर भुगतान करने में कोई डिफॉल्ट किया तो आपकी एफडी को बैंक जब्त कर सकता है। सेक्योर्ड क्रेडिट कार्ड उन लोगों को दिया जाता है, जिनकी कोई क्रेडिट हिस्ट्री नहीं होती है या क्रेडिट स्कोर यानी सिबिल स्कोर बहुत खराब होती है। 

 

 

क्रेडिट कार्ड
के लाभ (Credit Card Benefits in Hindi)

किसी भी प्रकार के क्रेडिट कार्ड को अप्लाई करने से पहले आपको क्रेडिट कार्ड से मिलने वाले लाभों के बारे में जानकारी होना जरूरी है। चलिए अब हम क्रेडिट कार्ड से मिलने वाले लाभों के बारे में चर्चा करते हैं,ताकि आप क्रेडिट कार्ड के लाभ से परिचित हो सके। 

 

1. वेलकम ऑफर:

आज लगभग सभी क्रेडिट कार्ड जारीकर्ता अपने कस्टमर को विभिन्न प्रकार के वेलकम लाभ प्रदान करते हैं।  इसके अंतर्गत में उनको गिफ्ट वाउचर, रीवार्ड प्वाइंट और अन्य लाभ प्रदान करने की पेशकश करते हैं। 

2. रिवॉर्ड पॉइंट और कैशबैक:

इसका इस्तेमाल करके आप रीवार्ड प्वाइंट और कैशबैक कमा सकते हैं। इस रीवार्ड पॉइंट और कैशबैक का उपयोग आप दोबारा शॉपिंग करने के लिए कर सकते हैं। क्रेडिट कार्ड के उपयोग से मिलने वाले रीवार्ड प्वाइंट और कैशबैक आज आकर्षण का मुख्य केंद्र बना हुआ है। इसके कारण आज हर कोई क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करना चाहता है। 

3. फ्यूल सरचार्ज छूट:

ईंधन भरवाने के लिए क्रेडिट कार्ड का उपयोग करने पर लगभग 1% तक फ्यूल सरचार्ज को माफ कर दिया जाता है। इसके साथ ही पेट्रोल पंप द्वारा अन्य विभिन्न प्रकार के ऑफर भी प्रदान किये जाते है।  


4. एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस:

क्रेडिट कार्ड आपको एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस करने का भी लाभ प्रदान करते हैं। डोमेस्टिक एयरपोर्ट के साथ-साथ इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर भी इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। 

5. बीमा:

क्रेडिट कार्ड के द्वारा भिन्न प्रकार का बीमा कवर भी प्रदान किया जाता है। हवाई दुर्घटना कवरेज, कार्ड खोने होने पर कवर के साथ ही विदेशी अस्पताल में भर्ती होने पर भी बीमा द्वारा कवर किया जाता है। 

6. कैश एडवांस:

क्रेडिट कार्ड के माध्यम से आप एटीएम से जरूरत पड़ने पर नगद राशि भी निकाल सकते हैं। यह सुविधा आपको इमरजेंसी में नगद राशि प्राप्त करने में सहायता करती है। 

7. एड–ऑन कार्ड:

आजकल क्रेडिट कार्ड आपको एड–ऑन की सुविधा प्रदान करते हैं, जिसके द्वारा आप अपने पति-पत्नी, भाई-बहन, बच्चे के साथ-साथ परिवार के अन्य मेंबर में जोड़ सकते हैं। 

8. EMI:

क्रेडिट कार्ड पर ईएमआई की भी सुविधा प्रदान की जाती है।  इसके द्वारा अगर आप कोई बड़ी खरीदारी करते हैं तो उसका एक भुगतान एक साथ ना करके आप उसे EMI के द्वारा किस्तों में चुका सकते हैं। 

9. Credit Score:

क्रेडिट कार्ड के सही तरीके से इस्तेमाल करने पर अर्थात समय पर किए गए भुगतान से आप अपने Credit Score को बढ़ा सकते हैं, जो भविष्य में आपको क्रेडिट कार्ड या लोन लेने में मदद करता है। अच्छा क्रेडिट स्कोर होने पर  आपको कम ब्याज दर पर लोन मिल जाता है। 

 

 

 

क्रेडिट कार्ड
के नुकसान (Credit Card Disadvantages in Hindi)

1. क्रेडिट कार्ड में कुछ छिपे शुल्क (Hidden Charges) होते हैं जिसके बारे में क्रेडिट कार्ड जारीकर्ता द्वारा नहीं बताया जाता है।  जब महीने के अंत में आपको क्रेडिट कार्ड का बिल इन चार्जेस को जोड़ कर भेजा जाता है उस समय आपके पास इन चार्जेस को चुकाने के अलावा और कोई विकल्प नहीं होता है। अतः यह आवश्यक है कि क्रेडिट कार्ड लेने से पहले आप उनके नियम और शर्तों को ध्यान से पढ़ें, ताकि क्रेडिट कार्ड जारीकर्ता लिए जाने वाले चार्जेस के बारे में आप अवगत हो सकें। 


2. अगर आप क्रेडिट कार्ड बिल को दिए गए समय के भीतर चुका देते हैं तो इस पर आपको कोई भी ब्याज नहीं देना पड़ता है, लेकिन अगर आप उसको चुकाने में विफल होते हैं तो आपको भारी ब्याज चुकाना पड़ता है।  इसके अतिरिक्त आपको कुछ अन्य फीस भी देनी पड़ती है जिससे आपकी क्रेडिट कार्ड बिल की लागत बढ़ जाती है। 


3. अगर आप समय पर भुगतान नहीं करते हैं तो  इस पर लगने वाला ब्याज चक्रवृद्धि ब्याज की दर से बढ़ता जाता है। यह आप पर वित्तीय बोझ बढ़ा सकता है। इस बात का ध्यान रखें कि आप अपने क्रेडिट कार्ड बिल को समय पर चुका दे। 

 

 


क्रेडिट कार्ड के लिए पात्रता मानदंड (Credit Card Eligiblility Criteria in Hindi)

क्रेडिट कार्ड लेने से पहले आपको यह पता होना चाहिए कि क्रेडिट कार्ड के लिए पात्रता मानदंड क्या है?, क्या आप क्रेडिट कार्ड के लिए योग्य है।  क्रेडिट कार्ड जारीकर्ता आपको क्रेडिट कार्ड जारी करने से पहले कुछ चीजों को चेक करता है। आइए हम जानते हैं कि ऐसी कौन सी चीज है जो एक क्रेडिट कार्ड जारीकर्ता  क्रेडिट कार्ड जारी करने से पहले देखता है। 


ये महत्वपूर्ण तथ्य इस प्रकार हैं:


1. Credit Score (Cibil Score):

Credit Score (Cibil Score) से आपके ऋण भुगतान करने का इतिहास पता चलता है। अगर आपने पहले किसी बैंक से क्रेडिट कार्ड लिया है या किसी प्रकार का लोन लिया है और उसको समय पर चुकाया है तो आप का क्रेडिट स्कोर अच्छा माना जाएगा। अगर आपका Credit Score अच्छा है तो क्रेडिट कार्ड जारीकर्ता यह अनुमान लगा लेते हैं कि आप समय पर ऋण लौटा देते हैं। अतः क्रेडिट कार्ड जारीकर्ता आपको क्रेडिट कार्ड आसानी से जारी कर देता है। लेकिन अगर आपका Credit Score खराब है तो बैंक द्वारा आपको क्रेडिट कार्ड देने से मना भी किया जा सकता है। 

 

2. Income/Salary:

क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करने से करने के लिए आवेदक के पास आय का एक निश्चित स्रोत भी होना चाहिए। अगर बैंक द्वारा निर्धारित आय सीमा से आवेदक की आय कम है तो बैंक द्वारा आवेदक को क्रेडिट कार्ड देने से मना किया जा सकता है। 

3. Age:

क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करने से पहले आवेदक की आयु 18 वर्ष से कम ना हो।  अतः क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करने से पहले आपकी आयु 18 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए। 

4. Borrowings:

अगर आपने बैंक से लोन ले ले रखा है जो आपकी पुनर्भुगतान क्षमता (Repayment Capacity) से अधिक है तो इस स्थिति में भी आपको क्रेडिट कार्ड देने से मना किया जा सकता है। 

5. Employer:

अगर आवेदक नौकरी में है तो क्रेडिट कार्ड जारीकर्ता उस संस्थान  के बारे में भी जानकारी इकट्ठा करता है जहां आवेदक काम कर रहा है। अगर बैंक इसको संतोषजनक पाता है तो वह आवेदक को क्रेडिट कार्ड जारी कर सकता है अन्यथा वह इसके लिए मना भी कर सकता है। 

6. बैंक व्यवहार:

अगर आप ऐसे बैंक से क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कर रहे हैं जहां आप का वेतन आता है तो बैंक को आपको क्रेडिट कार्ड जारी करने में सुविधा होती है। 



क्रेडिट कार्ड
अप्लाई (
How
to Apply for Credit Card)

अगर आप यह पाते हैं कि आप क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करने के लिए पात्रता धारित करते हैं तो आप इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं। आगे क्रेडिट कार्ड अप्लाई करने की प्रक्रिया के बारे में बताया गया है-

1. सबसे पहले आपको बैंक से मिलने वाले फॉर्म में अपने व्यक्तिगत विवरण को भरना होगा जिसमें आपका पूरा नाम, आयु, जन्म तिथि, घर का पता , मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी आदि।


2. इसके बाद आपको एप्लीकेशन फॉर्म के साथ निम्नलिखित दस्तावेजों को लगाना होगा जिसका उल्लेख नीचे किया गया है –


ID Proof के लिए (इनमें से कोई एक):

  • पैन कार्ड, 
  • ड्राइविंग लाइसेन्स, 
  • पासपोर्ट, 
  • वोटर आई डी, 
  • आधार कार्ड 


हस्ताक्षर प्रूफ के लिये (इनमें से कोई एक):

  • पैन कार्ड, 
  • ड्राइविंग लाइसेन्स, 
  • पासपोर्ट 


Address Proof के लिए (इनमें से कोई एक):

  • वोटर आई डी, 
  • ड्राइविंग लाइसेन्स, 
  • आधार कार्ड, 
  • पासपोर्ट


पासपोर्ट साइज़ की फोटो:



3. अगर आप नौकरीपेशा है तो आपको इसके बारे में भी पूरी जानकारी एप्लीकेशन फॉर्म में देनी होगी। 


4. आपको अपने बैंक के बारे में भी पूरी डिटेल देनी होगी जहां पर आपका बैंक अकाउंट है। 


5. अगर आपके पास इससे पहले भी कोई क्रेडिट कार्ड है तो आपको इसके बारे में भी जानकारी देनी होगी। साथ ही अगर आपने बैंक से लोन लिया है तो इसके बारे में भी जानकारी देनी होगी। 


6. अब इस फॉर्म को बैंक में सबमिट होना पड़ता है बैंक इस फॉर्म की जांच करेगा और अगर वह संतुष्ट होता है तो वह आपको क्रेडिट कार्ड जारी कर देगा। 


 

क्रेडिट
कार्ड आवेदन के लिए ज़रूरी
दस्तावेज (Documents required for Credit Card Application)

क्रेडिट
कार्ड के लिए ज़रूरी
दस्तावेज निम्नानुसार हैं:

 

1. पहचान
पत्र और हस्ताक्षर प्रमाण:

  • पासपोर्ट
  • पैन कार्ड
  • ड्राइविंग
    लाइसेंस
  • मतदाता पहचान पत्र
  • आधार कार्ड
  • कर्मचारी
    पहचान पत्र,
  • सरकारी
    कर्मचारियों के मामले में
    कर्मचारी पहचान पत्र।

2. निवास
प्रमाण:

  • बैंक स्टेटमेंट
  • रेंट
    एग्रीमेंट
  • मतदाता पहचान पत्र
  • राशन कार्ड
  • पासपोर्ट
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • टेलीफोन / बिजली / पानी / क्रेडिट कार्ड बिल या प्रॉपर्टी
    टैक्स।

3. उम्र
प्रमाण:

  • मतदाता पहचान पत्र
  • माध्यमिक विद्यालय प्रमाणपत्र
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट
  • आधार कार्ड
  • पेंशन
    पेमेंट ऑर्डर, 
  • एलआईसी पॉलिसी
    का प्राप्ति प्रमाण।


4. वेतन
पाने वाले व्यक्ति के
लिए आय प्रमाण:

  • 3 महीने की
    सैलरी स्लिप, (नवीनतम)
  • 6 महीने के
    लिए सैलरी बैंक अकाउंट के
    स्टेटमेंट।

6. स्वरोजगार
करने वाले व्यवसायियों / पेशेवरों
के लिए आय का
प्रमाण:

  • इनकम टैक्स रिटर्न (नवीनतम)
  • व्यापार चलने के प्रमाण के
    साथ अन्य प्रमाणित वित्तीय
    दस्तावेज।

 

 

 

क्रेडिट कार्ड
का उपयोग कैसे करें? (How to Use Credit Card in Hindi)

अगर क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करने के बाद आपको बैंक द्वारा क्रेडिट कार्ड जारी कर दिया गया है, तो अब आपको यह जानने की जरूरत है कि अपने क्रेडिट कार्ड का उपयोग बुद्धिमानी के साथ कैसे करें। ताकि आप क्रेडिट कार्ड के लाभों का अधिकतम उपयोग कर सकें। आइए अब हम उन चीजों की चर्चा करें जो  क्रेडिट कार्ड का उपयोग करते वक्त ध्यान में रखना चाहिए। 


1. क्रेडिट कार्ड से धन खर्च करते समय हमेशा अपने क्रेडिट लिमिट का ध्यान रखना चाहिए। 


2. अपने क्रेडिट कार्ड के बिल को हमेशा समय से भरना चाहिए, ताकि आप बैंक द्वारा लगने वाले विलंब शुल्क से बच सकें।  इससे आपकी क्रेडिट रेटिंग भी खराब नहीं होती है। 


3. क्रेडिट कार्ड से धनराशि खर्च करते समय इस बात का ध्यान अवश्य रखें कि आप उतना ही खर्च कर करें जितना कि आवश्यक हो। जरुरत से अधिक खर्च करने पर आप पर वित्तीय बोझ पड़ सकता है। 


4. क्रेडिट कार्ड के बिल का भुगतान समय पर करने से आप बैंक द्वारा लगने वाले ब्याज से बच सकते हैं अन्यथा आपको बैंक को ब्याज भी देना पड़ेगा। 


5. क्रेडिट कार्ड से धनराशि खर्च करते समय आप अपने व्यय विवरण को लिखें, ताकि क्रेडिट कार्ड बिल के आने के बाद आप इसका मिलान कर सकें और बैंक द्वारा लगने वाले अतिरिक्त शुल्क के बारे में भी अवगत हो सकें। 

 

 

 

डेबिट कार्ड
और क्रेडिट कार्ड में क्या अंतर होता है?(Difference Between Credit Card and Debit Card in Hindi)

1. डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड के बीच मुख्य अंतर यह है कि आप डेबिट कार्ड के माध्यम से अपने अकाउंट में पहले से जमा धनराशि का ही उपयोग करते हैं जबकि क्रेडिट कार्ड में उपयोग की जाने वाली धनराशि बैंक द्वारा अल्पकालिक लोन के रूप में प्रदान की जाती है। 


2. डेबिट कार्ड का उपयोग करने के लिए पिन जरूरत पड़ती है जबकि क्रेडिट कार्ड में Billing ZIP code की जरूरत पड़ती है। 


3. डेबिट कार्ड से खर्च की गई धनराशि पर कोई भी ब्याज नहीं देना पड़ता है जबकि क्रेडिट कार्ड से इस्तेमाल किए गए धनराशि पर अगर निश्चित समय में बिल का भुगतान नहीं किया गया तो बैंक को ब्याज देना पड़ता है। 


4. अगर आपके बैंक अकाउंट में धनराशि नहीं है तो आप डेबिट कार्ड का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं जबकि क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल आप अपनी क्रेडिट लिमिट तक या क्रेडिट लिमिट से ज्यादा (जैसा भी लागू हो) कर सकते हैं 


5. क्रेडिट कार्ड से उपयोग किए गए धन को अगर आप समय पर नहीं चुका पाते हैं तो आपको पेनल्टी का सामना करना पड़ सकता है जबकि डेबिट कार्ड पर इस प्रकार  की कोई पेनल्टी नहीं लगाई जाती है। 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *