Amazon Pay ICICI Credit Card in Hindi

Amazon Pay ICICI Credit Card Details in Hindi 

इस इस पोस्ट में हम आपको अमेज़ॅन पे आईसीआईसीआई क्रेडिट कार्ड के बारे में जानकारी देंगे।अगर आप Amazon Pay ICICI Bank Credit Card को लेना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को आप जरूर पढ़ें। इसमें हम इस बारे में चर्चा करेंगे कि Amazon Pay ICICI Bank Credit Card  को लेने का तरीका क्या है? इस कार्ड के लिए शुल्क कितना लगता है? इसके क्या क्या फायदे हैं? इसका उपयोग कहां पर किया जा सकता है? इत्यादि। 

Table of Contents

  • What is Amazon Pay ICICI Credit
    Card Card?
  • Features and Benefits of Amazon
    Pay ICICI Credit Card
  • How to Apply for Amazon Pay ICICI
    Bank Credit Card
  • Amazon Pay ICICI Credit Card
    Eligibility
  • Required Document for Amazon Pay
    ICICI Credit Card

 

अमेज़ॅन पे आईसीआईसीआई क्रेडिट कार्ड क्या है? (What is Amazon Pay ICICI Credit Card Card in Hindi?)

  • अमेज़ॅन पे आईसीआईसीआई क्रेडिट कार्ड एक ऐसा क्रेडिट
    कार्ड है, जो Amazon Pay (India) Private Limited (Amazon Pay) और Visa के सहयोग से
    ICICI बैंक द्वारा जारी किया गया है 
  • अमेज़ॅन पे आईसीआईसीआई क्रेडिट कार्ड एक lifetime नि:शुल्क Credit Card है। 
  • इस क्रेडिट कार्ड के लिए किसी भी प्रकार की जॉइनिंग शुल्क नहीं लिया जाता है। 
  • इस क्रेडिट कार्ड के लिए किसी भी प्रकार का वार्षिक शुल्क नहीं लिया जाता है। 
  • इस क्रेडिट कार्ड के लिए Renewal के लिए भी किसी भी प्रकार का कोई शुल्क नहीं देना होगा। 
  • अमेज़ॅन पे आईसीआईसीआई क्रेडिट कार्ड से Amazon पर प्रत्येक खरीद पर ग्राहक के अमेज़न-पे अकाउंट में Amazon
    Pay बैलेंस के रूप में cashback प्रदान किया जाता है। 

 



अमेज़ॅन पे आईसीआईसीआई क्रेडिट कार्ड की विषेशताएं और
लाभ (Amazon Pay ICICI Credit Card Features and Benefits in Hindi)

1. अमेजॉन प्राइम कार्डधारक द्वारा अमेजॉन पर की गई खरीदारी पर 5% तक का कैशबैक मिलता है और अमेजॉन पे पर बैलेंस के लोड और लोड पर 2% तक का कैशबैक प्रदान किया जाता है। 


Note – गिफ्ट कार्ड (भौतिक और डिजिटल दोनों), ई बुक, मोबाइल और डीटीएच रिचार्ज और अमेजॉन पर सोने की खरीद और ईएमआई खरीद पर किसी भी प्रकार का कैशबैक प्रदान नहीं किया जाता है। 


2. Non-Prime
कार्डधारक को Amazon.in पर
की गई सभी खरीद पर
3%, और Amazon Pay बैलेंस 
load और reload पर 2% का cashback मिलता है।


 Note – गिफ्ट कार्ड (भौतिक और डिजिटल दोनों), ई बुक, money load और auto reload, बिल का भुगतानमोबाइल और डीटीएच रिचार्ज और अमेजॉन पर सोने की खरीद और ईएमआई खरीद पर किसी भी प्रकार का कैशबैक प्रदान नहीं किया जाता है। 


 3. अमेज़ॅन पे आईसीआईसीआई क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करके Amazon Pay का  भुगतान विधि के रूप में 100 से ज़्यादा Amazon Pay पार्टनर व्यापारियों से खरीद करने पर 2% का cashback मिलता है।


4. अमेज़ॅन पे आईसीआईसीआई क्रेडिट कार्ड को प्राप्त करने के लिए किसी प्रकार का शुल्क नहीं देना पड़ता है अर्थात यह पूरी तरह निशुल्क है। 


5. अमेज़ॅन पे आईसीआईसीआई क्रेडिट कार्ड के लिए किसी भी प्रकार का वार्षिक शुल्क नहीं देना पड़ता है और इसका रिन्यूअल भी पूरी तरह निशुल्क है। 


6. अमेज़ॅन पे आईसीआईसीआई क्रेडिट कार्ड से अनलिमिटेड कैशबैक प्राप्त किया जा सकता है। इस क्रेडिट कार्ड द्वारा कैशबैक प्राप्त करने के ऊपर कोई भी सीमा नहीं है। 


7. अमेज़ॅन पे आईसीआईसीआई क्रेडिट कार्ड को उपयोग करने पर जो कैशबैक मिलता है उसकी समाप्ति की कोई भी अंतिम तिथि निर्धारित नहीं है। इस क्रेडिट कार्ड द्वारा प्राप्त कैशबैक का उपयोग ग्राहक जब चाहे तब कर सकता है। 


8. अमेज़ॅन पे आईसीआईसीआई क्रेडिट कार्ड के माध्यम से पेट्रोल पंप पर ईंधन की खरीदारी पर 1% अधिभार छूट प्रदान की जाती है। 


9. अमेज़ॅन पे आईसीआईसीआई क्रेडिट कार्ड से ईंधन की खरीद के अतिरिक्त अन्य सभी भुगतान हो पर 1% का कैशबैक मिलता है। 


10. अमेज़ॅन पे आईसीआईसीआई क्रेडिट कार्ड द्वारा कैशबैक amazon pay बैलेंस के रूप में मिलता है।  इसका उपयोग अमेजॉन पर खरीदारी करने के लिए किया जाता है। 


11. इस क्रेडिट कार्ड के प्रत्येक बिलिंग चक्र के पूरा  होने के 2 दिनों के भीतर ही कैशबैक को अमेजॉन पे बैलेंस के रूप में ऑटोमेटिक रूप से बदल दिया जाता है। 


12. कैशबैक को निशुल्क बिना किसी न्यूनतम राशि सीमा या अधिकतम राशि सीमा के redeem किया जा सकता है। 

 


अमेज़ॅन पे आईसीआईसीआई बैंक
क्रेडिट कार्ड के लिए
आवेदन (How to Apply for Amazon Pay ICICI Bank Credit Card in Hindi?)

  • अमेज़ॅन पे आईसीआईसीआई क्रेडिट कार्ड को अप्लाई करने के लिए आपको अपने ऐमेज़ॉन खाते में लॉग इन करना होगा। 
  • इसके बाद Amazon Pay ICICI Credit Card के मार्केटिंग पेज पर जाकर Apply Now पर क्लिक करना होगा। 
  • इसके बाद आप से संबंधित जानकारी मांगी जाएगी, जिसे आपको देना पड़ेगा। 
  • फॉर्म सबमिट करने के बाद आईसीआईसी बैंक द्वारा आपको फोन कॉल किया जाएगा और संबंधित दस्तावेज को सबमिट करने के लिए कहा जाएगा। 
  • इसके बाद अगर आईसीआईसीआई बैंक को यह  लगता है कि आप Amazon Pay ICICI Credit Card के लिए पात्रता धारित करते हैं तो आपको यह क्रेडिट कार्ड जारी कर दिया जाएगा। 

 


आईसीआईसीआई बैंक अमेजन पे क्रेडिट कार्ड के लिए योग्यता (Amazon Pay ICICI Credit Card Eligibility in Hindi)

आईसीआईसीआई बैंक अमेजन पे क्रेडिट कार्ड के लिए योग्यता निन्म है-

  • ·  आवेदक
    को भारत का नागरिक होना चाहिए।
  • ·  आवेदक
    की आयु 18 से 60 वर्ष के बीच
    होनी चाहिए।
  • ·  आवेदक के पास आय का
    एक नियमित स्रोत होना
    चाहिए।



अमेज़ॅन पे आईसीआईसीआई क्रेडिट कार्ड के लिए आवश्यक दस्तावेज (Required Document for Amazon Pay ICICI Credit Card in Hindi)

अमेज़ॅन पे आईसीआईसीआई क्रेडिट कार्ड के लिए आवश्यक दस्तावेज निन्म है-


1. आय प्रमाण  (इनमे से कोई एक):

  • सैलरी स्लिप (अंतिम 3 महीने का),
  • बैंक अकाउंट स्टेटमेंट (अंतिम 3 महीने का),
  • आईटीआर, फॉर्म -16, 

 


2. पहचान
प्रमाण
 
(इनमे से कोई एक):

  • ·  पासपोर्ट,
  • ·  पैन
    कार्ड ,
  • ·  आधार
    कार्ड ,
  • ·  मतदाता
    पहचान पत्र,
  • ·  ड्राइविंग
    लाइसेंस,
  • ·  फोटो
    क्रेडिट कार्ड,
  • ·  केंद्र
    और राज्य सरकार द्वारा जारी किया गया
    फोटो पहचान पत्र,
  • ·  रक्षा
    आईडी कार्ड,

  

              

3. पता प्रमाण  (इनमे से कोई एक):

  • ·  आधार
    कार्ड,
  • ·  राशन
    कार्ड,
  • ·  पासपोर्ट,
    बैंक अकाउंट स्टेटमेंट,
  • ·  मतदाता
    पहचान पत्र,
  • ·  किसी
    भी मान्यता प्राप्त सार्वजनिक प्राधिकरण से पत्र,
  • ·  टेलीफोन
    बिल,
  • ·  बिजली
    बिल,
  • ·  पानी
    का बिल,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *