Credit Card Se Account Me Paise Kaise Transfer Kare? (क्रेडिट कार्ड से अकाउंट में पैसे कैसे ट्रांसफर करें?)

Credit Card Se Account Me Paise Kaise Transfer Kare? (क्रेडिट कार्ड से अकाउंट में पैसे कैसे ट्रांसफर करें?)

इस लेख के माध्यम से हम क्रेडिट कार्ड से अकाउंट में पैसे कैसे ट्रांसफर करें? (Credit Card Se Account Me Paise Kaise Transfer Kare?) के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे। एक क्रेडिट कार्ड आपको आपके पास धन ना होते हुए भी भुगतान करने की सुविधा प्रदान करता है। यह सुविधा ही क्रेडिट कार्ड के लोकप्रिय होने का मुख्य कारण है। इसके अतिरिक्त एक क्रेडिट कार्ड के माध्यम से आप अनेकों अन्य लाभ भी प्राप्त कर सकते हैं। 

हर इंसान को अपने जीवन में कभी ना कभी अतिरिक्त धन की आवश्यकता होती है। उस समय एक क्रेडिट कार्ड आपके धन की जरूरत को पूरा करने का कार्य कर सकता है। हालांकि जैसा कि आप जानते होंगे आप अपने क्रेडिट कार्ड के माध्यम से एटीएम मशीन से नगद निकासी कर सकते हैं। लेकिन एटीएम मशीन से किए गए इस नगद निकासी पर आपको ब्याज के साथ-साथ शुल्क का भुगतान भी करना पड़ता है जो थोड़ा महंगा पड़ता है। 


लेकिन अगर आप अपने क्रेडिट कार्ड से अपने बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करते हैं तो इसके लिए आपको किसी भी प्रकार के अतिरिक्त शुल्क को देने की आवश्यकता नहीं होती है। आप अपने क्रेडिट कार्ड से आसानी से कुछ तरीकों के माध्यम से अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं। हम नीचे उन कुछ तरीकों के बारे में चर्चा की है जिसके माध्यम से आप अपने क्रेडिट कार्ड से अकाउंट में पैसे कैसे ट्रांसफर करें? के प्रश्न का उत्तर प्राप्त करेंगे। 

यह ध्यान देने योग्य बात है कि जब भी आप क्रेडिट कार्ड से बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करते हैं तो इस ट्रांसफर किये गए धन पर आपको क्रेडिट कार्ड में ब्याज का भुगतान करना होता है। अतः आप इस बात का ध्यान रखें कि आप जब भी अपने क्रेडिट कार्ड से अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करेंगे, आपको इस ट्रांसफर किए गए धन राशि पर ब्याज के रूप में अतिरिक्त भुगतान करना होगा। 

तो चलिए उन कुछ तरीकों के बारे में जाने जिसके माध्यम से आप केडिट कार्ड से अकाउंट में पैसे कैसे ट्रांसफर करें? के प्रश्न का उत्तर प्राप्त कर सकते हैं। 




क्रेडिट कार्ड से अकाउंट में ऑनलाइन फंड ट्रांसफर के तरीके (Methods of Fund Transfer from Credit Card to Account Online in Hindi)

आमतौर पर एक क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल वस्तुओं और सेवाओं के भुगतान के लिए किया जाता है। लेकिन आप आवश्यकता पड़ने पर अपने क्रेडिट कार्ड के माध्यम से नगद धनराशि भी प्राप्त कर सकते हैं। आप चाहे तो एटीएम के माध्यम से नगद निकासी कर सकते हैं या अपने क्रेडिट कार्ड से अपने अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करके भी नगद राशि प्राप्त कर सकते हैं। 


आज ऐसे विभिन्न प्रकार के मोबाइल ऐप है जिसके माध्यम से आप आसानी से अपने क्रेडिट कार्ड का उपयोग करके अपने अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं। नीचे हमने उन कुछ मोबाइल ऐप के बारे में चर्चा की है जिसके माध्यम से आप अपने क्रेडिट कार्ड का उपयोग करके अपने अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं। यह ऐप आपको एंड्रॉयड और IOS दोनों प्लेटफार्म के लिए उपलब्ध होते हैं। 

तो चलिए कुछ विशेष तरीकों के बारे में चर्चा करें जिसके माध्यम से आप अपने क्रेडिट कार्ड से अकाउंट में पैसे ट्रांसफर आसानी से कर सकते हैं। 


1. CRED App:

आप CRED App के माध्यम से अपने क्रेडिट कार्ड से अकाउंट में पैसे ट्रांसफर बिना किसी परेशानी के कर सकते हैं। इसके लिए आपको सबसे पहले CRED App को अपने मोबाइल में डाउनलोड करना होगा। आप इसे प्ले स्टोर या एप स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। 


इसके बाद आपको CRED App में जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा। सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपको CRED App में एक रेंट का ऑप्शन दिखाई देगा। इस विकल्प के जरिए आप अपने क्रेडिट कार्ड के माध्यम से रेंट दे सकते हैं। 


इसके लिए आपको उस अकाउंट नंबर को प्रदान करना होगा जिसमें आप अपना रेंट पे करना चाहते हैं। आप इस अकाउंट नंबर में अपना अकाउंट नंबर दे सकते हैं तथा CRED App से रेंट के रूप में भुगतान करके अपने बैंक अकाउंट में अपने क्रेडिट कार्ड के माध्यम से पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं। 

2. मनीग्राम:

आप मनीग्राम के माध्यम से भी अपने क्रेडिट कार्ड से अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं। मनीग्राम आपको वैश्विक स्तर पर बैंकों के खातों में पैसे भेजने की सुविधा प्रदान करता है। मनीग्राम के माध्यम से अपने क्रेडिट कार्ड से अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करने के लिए आपको नीचे बताए गए प्रक्रिया का पालन करना होगा- 


  • सबसे पहले आपको उस देश का चयन करना होगा जहां पर आप का बैंक अकाउंट स्थित है। इसके बाद जिस व्यक्ति के अकाउंट में आप पैसे भेजना चाहते हैं उसका पूरा नाम प्रदान करना होगा। 
  • इसके बाद आपको ‘Account Deposit’ विकल्प का चुनाव करना होगा तथा भेजे जाने वाली धनराशि को दर्ज करना होगा। 
  • अब आपसे भुगतान की विधि के बारे में पूछा जाएगा जिसमें आपको ‘क्रेडिट कार्ड’ का विकल्प चुनना होगा। 
  • इसके बाद आपसे कुछ जानकारियां मांगी जाएंगी। उन्हें आपको प्रदान करना होगा ताकि आपके क्रेडिट कार्ड को सत्यापित किया जा सके। 
  • अब आप जिस बैंक खाते में पैसा भेजना चाहते हैं उसका पूरा विवरण जैसे बैंक खाते की जानकारी, नाम और अन्य आवश्यक विवरणआदि प्रदान करना होगा। 
  • इस प्रक्रिया के बाद आपके क्रेडिट कार्ड से पैसा अकाउंट में भेज दिया जाएगा। 

3. वेस्टर्न यूनियन:

आप वेस्टर्न यूनियन के माध्यम से भी अपने क्रेडिट कार्ड से अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं। यह मनीग्राम की तरह ही काम करता है। इसके माध्यम से अपने क्रेडिट कार्ड से अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करने के लिए आपको नीचे बताए गए प्रक्रिया का पालन करना होगा-


  • सबसे पहले आपको वेस्टर्न यूनियन के साथ रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसका रजिस्ट्रेशन नि:शुल्क होता है। 
  • इसके बाद आपको अपने प्रोफाइल में लॉग-इन करना होगा। 
  • अपने प्रोफाइल में लॉगिन करने के बाद आपको उस देश का चयन करना होगा जहां आप धनराशि भेजना चाहते हैं तथा आपको हस्तांतरित की जाने वाली राशि तथा वितरण की विधि को दर्ज करना होगा। 
  • इसके बाद आप जिसको पैसा भेजना चाहते हैं उसके बैंक खाते की जानकारी को प्रदान करना होगा। 
  • इसके बाद आप अपने क्रेडिट कार्ड का उपयोग करके आसानी से भुगतान कर सकते हैं। 


4. ई-वॉलेट (पेटीएम, फ्रीचार्ज, मोबिक्विक आदि):

आप ई-वॉलेट के माध्यम से भी अपने क्रेडिट कार्ड का उपयोग करके अपने अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं। आप इसके लिए किसी भी ई-वॉलेट ऐप जैसे- पेटीएम, फ्री रिचार्ज, मोबिक्विक का इस्तेमाल कर सकते हैं। 


हम आपको पेटीएम के माध्यम से क्रेडिट कार्ड से अकाउंट में पैसे कैसे ट्रांसफर करें के बारे में जानकारी देंगे। आप इसी तरह अन्य ई-वॉलेट ऐप से भी अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं। 


  • सबसे पहले आपको पेटीएम ऐप को अपने मोबाइल में डाउनलोड करके उसमें रजिस्टर करना होगा। 
  • पेटीएम में रजिस्टर करने के बाद आपको अपने क्रेडिट कार्ड से पेटीएम वॉलेट में फंड ट्रांसफर करना होगा। 
  • पेटीएम वॉलेट में फंड ट्रांसफर करने के बाद आप अपने वॉलेट का इस्तेमाल करके बैंक में फण्ड ट्रांसफर विकल्प के माध्यम से अपने अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *