Credit Card Ka Bill Kitne Din Me Aata Hai? (क्रेडिट कार्ड का बिल कितने दिन में आता है?)

Credit Card Ka Bill Kitne Din Me Aata Hai? (क्रेडिट कार्ड का बिल कितने दिन में आता है?)

आज हम आपको क्रेडिट कार्ड से संबंधित यह जानकारी प्रदान करेंगे कि क्रेडिट कार्ड का बिल कितने दिन में आता है?। अधिकांश लोग अपने क्रेडिट कार्ड के बिल के बारे में प्रश्न पूछते हैं। आज हम आपके इस प्रश्न का उत्तर इस लेख के माध्यम से देने का प्रयास करेंगे। 

जैसा कि आप जानते होंगे एक क्रेडिट कार्ड द्वारा मिलने वाले विभिन्न प्रकार के लाभ को देखते हुए क्रेडिट कार्ड के उपयोग काफी आम बात हो गई है। लेकिन क्रेडिट कार्ड के लाभकारी उपयोग के साथ-साथ आपके ऊपर जिम्मेदारियां भी आती हैं। आपको अपने क्रेडिट कार्ड बिल को समय पर भुगतान करना जरूरी होता है ताकि आप अपने सिबिल स्कोर आदि को अच्छा बनाए रख पाएं तथा आप पर अतिरिक्त वित्तीय भार न पड़े। 

एक क्रेडिट कार्ड उपयोगकर्ता के पास क्रेडिट कार्ड के माध्यम से किए गए सभी ट्रांजैक्शन का ब्यौरा ट्रांजैक्शन स्टेटमेंट या क्रेडिट कार्ड बिल के रूप में आता है। यह क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट मासिक होता है अर्थात यह प्रत्येक माह क्रेडिट कार्ड उपयोगकर्ता को भेजा जाता है। यह स्टेटमेंट क्रेडिट कार्ड के बिलिंग साइकिल के अंत में जनरेट किया जाता है। इस क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट के माध्यम से क्रेडिट कार्ड उपयोगकर्ता अपने क्रेडिट कार्ड के माध्यम से किए गए सभी लेनदेन को देख सकता है। 

अब मुख्य प्रश्न आता है कि क्रेडिट कार्ड का स्टेटमेंट या बिल कितने दिन में आता है?। तो चलिए एक क्रेडिट कार्ड का बिल कितने दिन में आता है? को हम और सरलता से जानने का प्रयास करें। 

एक क्रेडिट कार्ड का बिल कितने दिन में आता है? को हम एक उदाहरण के माध्यम से समझ सकते हैं। मान लीजिए आपने एक नया क्रेडिट कार्ड लिया है जिसको आपने 12 अप्रैल को एक्टिवेट किया है तथा उसका उपयोग लेनदेन में शुरू किया है। अब 12 अप्रैल से लेकर अगले माह की 12 मई तक की अवधि को स्टेटमेंट अवधि के रूप में जाना जाता है। इस दौरान आपके क्रेडिट कार्ड से किए गए सभी लेनदेन को स्टेटमेंट अर्थात क्रेडिट कार्ड बिल में जोड़कर क्रेडिट कार्ड बिल 13 मई को जनरेट करके आपको भेज दिया जाता है अर्थात आपके क्रेडिट कार्ड का बिल एक माह का बनता है। 1 माह के दौरान आपने जितने भी खर्च अपने क्रेडिट कार्ड के माध्यम से किए गए हैं सारा बिल उसमें जोड़ा जाता है। 

इस प्रकार अगर आपका क्रेडिट कार्ड 12 अप्रैल को एक्टिवेट हुआ है तो अगले माह के 12 मई तक आपके क्रेडिट कार्ड से किए गए सभी लेनदेन को जोड़कर 13 मई को आपका क्रेडिट कार्ड बिल जनरेट करके आपको भेज दिया जाता है। 

जब आपको क्रेडिट कार्ड का बिल प्राप्त होता है तो उसमें कुछ मौजूद जानकारी के बारे में आपको जानकारी होना आवश्यक है। हम इन जानकारियों के बारे में नीचे आपको बता रहे हैं। 


1. स्टेटमेंट अवधि:

जब भी आपको क्रेडिट कार्ड का बिल या स्टेटमेंट प्राप्त होता है तो इसमें स्टेटमेंट के ऊपर स्टेटमेंट अवधि लिखी होती है। यह स्टेटमेंट अवधि मासिक होती है। मान लीजिए अगर आपका आपके स्टेटमेंट अवधि 12 अप्रैल को शुरू होती है तो यह 13 मई को खत्म हो जाएगी। इसे स्टेटमेंट अवधि के नाम से जानते है। 


2. बिलिंग साइकिल:

बिलिंग साइकिल को क्रेडिट कार्ड की दो बिलिंग तिथियों के बीच का समय होता है। मान लीजिए आपका क्रेडिट कार्ड बिल 13 मई को आया है तो अगला बिल 13 जून को आया है तो इन दोनों तारीख के बीच के समय को बिलिंग साइकिल के नाम से जानते हैं। 


3. पेमेंट ड्यू डेट:

यह आपके क्रेडिट कार्ड के बिल के भुगतान की अंतिम तारीख होती है जिस तक आपको अपने क्रेडिट कार्ड के बिल का भुगतान करना होता है। अगर आप अपने क्रेडिट कार्ड का भुगतान अपने पेमेंट ड्यू डेट तक नहीं करते हैं तो इसके बाद किए गए पेमेंट पर आपको अतिरिक्त चार्ज और लेट पेमेंट फीस देनी होती है। 


4. मिनिमम ड्यू :

अगर किसी कारणवश आप अपने क्रेडिट कार्ड का बिल पूर्णरूप से भुगतान करने में सक्षम नहीं होते हैं तो आप अपने क्रेडिट कार्ड बिल का कुछ भाग भुगतान करके अपने क्रेडिट कार्ड की सेवाओं को जारी रख सकते हैं। यह मिनिमम ड्यू बिल के नाम से जाना जाता है, जिसका भुगतान करके आप अपने क्रेडिट कार्ड की सेवाओं को जारी रख सकते हैं। 


5. आउटस्टैंडिंग बैलेंस:

एक आउटस्टैंडिंग बैलेंस आपके क्रेडिट कार्ड की मौजूदा बकाया राशि होती है जिसका भुगतान आपको तय समय सीमा के भीतर करना होता है। 


6. ट्रांजैक्शन हिस्ट्री:

ट्रांजैक्शन हिस्ट्री में आपके द्वारा क्रेडिट कार्ड के माध्यम से किए गए सभी लेनदेन के बारे में जानकारियां दी होती हैं। 


7. रिवॉर्ड प्वाइंट:

क्रेडिट कार्ड में आपके रिवॉर्ड प्वाइंट से संबंधित जानकारियां भी दी जाती हैं। यह  रिवॉर्ड प्वाइंट आपको क्रेडिट कार्ड के माध्यम से किए गए भुगतान पर पुरस्कार के रूप में प्राप्त होते हैं जिसे आप बाद में रिडीम कर सकते हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *