Exide Life Term Insurance Plan in Hindi (एक्साइड लाइफ टर्म इंश्योरेंस प्लान इन हिंदी)

Exide Life Term Insurance Plan in Hindi (एक्साइड लाइफ टर्म इंश्योरेंस प्लान इन हिंदी)

इस लेख में हम आपको एक्साइड लाइफ टर्म इंश्योरेंस प्लान क्या है?, एक्साइड लाइफ टर्म इंश्योरेंस प्लान की विशेषताएं, एक्साइड लाइफ टर्म इंश्योरेंस प्लान का लाभ, एक्साइड लाइफ टर्म इंश्योरेंस प्लान, एक्साइड लाइफ टर्म इंश्योरेंस प्लान पात्रता, एक्साइड लाइफ टर्म इंश्योरेंस प्लान के लिए आवश्यक दस्तावेज, एक्साइड लाइफ टर्म इंश्योरेंस प्लान प्रीमियम, एक्साइड लाइफ टर्म इंश्योरेंस प्लान कैसे खरीदें? आदि के बारे में जानकारी देंगे। 


Table of
Contents

  • What is Exide
    Life Term Insurance Plan in Hindi
  • Exide Life
    Term Insurance Plan Features in Hindi
  • Exide Life
    Term Insurance Plan Benefit in Hindi
  • Exide Life
    Term Insurance Plans in Hindi
    • Exide Life
      Smart Term Pro in Hindi
    • Exide Life
      Smart Term Edge in Hindi
    • Exide Life
      Term with Return of Premium in Hindi
    • Exide Life
      Saral Jeevan Bima in Hindi
    • Exide Life Term Rider in Hindi
  • Exide Life
    Term Insurance Plan Eligibility in Hindi
  • Documents
    Required for Exide Life Term Insurance Plan in Hindi
  • Exide Life
    Term Insurance Plan Premium in Hindi
  • How to Buy
    Exide Life Term Insurance Plan in Hindi

 


एक्साइड लाइफ टर्म इंश्योरेंस प्लान क्या है? (What is Exide Life Term Insurance Plan in Hindi?)

एक्साइड लाइफ भारत में बीमा उत्पाद प्रदान करने वाली बीमा कंपनियों में से एक है। यह 2001 से भारत में बीमा क्षेत्र में बीमा उत्पाद की पेशकश कर रही है। एक्साइड लाइफ इंश्योरेंस प्लान लोगों की आवश्यकता के अनुसार पेश किए जाते हैं। एक्साइड लाइफ अपने गुणवत्तापूर्ण ग्राहक सेवा और ग्राहकों में अपने विश्वास के लिए जानी जाती है। 

एक्साइड लाइफ टर्म इंश्योरेंस प्लान में आपको टर्म इंश्योरेंस प्लान में मिलने वाली सभी सुविधाएं प्राप्त होती हैं। इस टर्म इंश्योरेंस प्लान में बीमित व्यक्ति की पॉलिसी अवधि के दौरान आकस्मिक मृत्यु होती है तो इस मामले में बीमा कंपनी द्वारा नामांकित व्यक्ति को बीमा लाभ के रूप में सहायता प्रदान की जाती है। इसके माध्यम से बीमित व्यक्ति के परिवार वाले अपने वित्तीय आवश्यकताओं को बिना किसी रूकावट के पूरा कर सकते हैं। 

इसमें आपको विभिन्न प्रकार के प्रीमियम पेमेंट के ऑप्शन मिलते हैं। साथ ही आपको अपने प्रीमियम की वापसी का विकल्प भी मिलता है। आप इसमें राइडर जोड़कर अपने कवरेज को भी बढ़ा सकते हैं और आप टैक्स बेनिफिट के लिए भी आवेदन कर सकते हैं। 


एक्साइड लाइफ टर्म इंश्योरेंस प्लान की विशेषताएं (Exide Life Term Insurance Plan Features in Hindi)

एक्साइड लाइफ टर्म इंश्योरेंस प्लान की विशेषताएं निन्म है-


  • यह आपको न्यूनतम प्रीमियम पर अधिकतम टर्म प्लान कवरेज प्रदान करता है। 
  • इसमें आपको विभिन्न प्रीमियम पेमेंट ऑप्शन मिलते हैं, जिसके अंतर्गत आप अपने प्रीमियम को मासिक, त्रैमासिक, अर्ध-वार्षिक और वार्षिक रूप से भुगतान करने का विकल्प चुन सकते हैं। 
  • इसमें आपको रिटर्न आफ प्रीमियम का विकल्प भी प्राप्त होता है। 
  • इसमें आप राइडर जोड़कर अपने कवरेज को बढ़ा सकते हैं। 
  • इसमें आपको टैक्स बेनिफिट भी मिलता है। 
  • 15 से  30 दिनों का फ्री-लुक पीरियड मिलता है। 



एक्साइड लाइफ टर्म इंश्योरेंस प्लान का लाभ (Exide Life Term Insurance Plan Benefit in Hindi)

एक्साइड लाइफ टर्म इंश्योरेंस प्लान का लाभ निन्मलिखित है


1. High Insurance Coverage:

एक्साइड लाइफ टर्म इंश्योरेंस प्लान की सबसे मुख्य लाभ यह है कि यह आपको न्यूनतम प्रीमियम पर अधिकतम टर्म प्लान कवरेज की पेशकश करता है। इसमें आपको अन्य टर्म इंश्योरेंस प्लान की तुलना में बहुत कम प्रीमियम का भुगतान करना होता है। 

2. Premium Payment Options:

एक्साइड लाइफ टर्म इंश्योरेंस प्लान में आपको प्रीमियम पेमेंट के अनेक ऑप्शन मिलते हैं। इसमें आपको अपने प्रीमियम भुगतान के लिए मासिक, त्रैमासिक, अर्ध-वार्षिक और वार्षिक रूप से प्रीमियम भुगतान का विकल्प प्राप्त होता है। आप अपनी क्षमता के अनुसार किसी भी प्रीमियम पेमेंट ऑप्शन का चुनाव कर सकते हैं।

3. Return Of Premium:

आमतौर पर एक टर्म इंश्योरेंस प्लान में आपको किसी भी प्रकार का मेच्योरिटी बेनिफिट नहीं प्रदान किया जाता है। लेकिन एक्साइड लाइफ टर्म इंश्योरेंस प्लान आपको प्रीमियम की वापसी का विकल्प भी प्रदान करता है। इसमें पॉलिसी अवधि की समाप्ति के बाद आपके द्वारा भुगतान किए गए सभी प्रीमियम वापस कर दिए जाते हैं। 

4. Riders:

एक्साइड लाइफ टर्म इंश्योरेंस प्लान में आप राइडर जोड़कर अपने टर्म प्लान कवरेज को बढ़ा सकते हैं। इसमें आपको क्रिटिकल इलनेस राइडर, टर्मिनल इलनेस राइडर जैसे राइडर जोड़ने का विकल्प प्राप्त होता है। 

5. Tax Benefits:

एक्साइड लाइफ टर्म इंश्योरेंस प्लान में आपको टैक्स बेनिफिट का लाभ भी मिलता है। इसमें आप भुगतान किए गए प्रीमियम पर आयकर अधिनियम, 1961 की धारा 80C  के तहत कर लाभ प्राप्त कर सकते हैं। जबकि मिलने वाले मृत्यु लाभ पर आप आयकर अधिनियम, 1961 की धारा 10 (10D) के तहत लाभ के योग्य होते हैं। 



एक्साइड लाइफ टर्म इंश्योरेंस प्लान (Exide Life Term Insurance Plans in Hindi)

एक्साइड लाइफ द्वारा पेश किये जाने वाले टर्म इंश्योरेंस प्लान निन्मलिखित है-

1. एक्साइड लाइफ़ स्मार्ट टर्म प्रो (Exide Life Smart Term Pro in Hindi)

  • इसमें आपको पूरे पॉलिसी टर्म के लिए लाइफ इंश्योरेंस कवरेज का लाभ प्रदान किया जाता है। 
  • इसमें पॉलिसी अवधि की समाप्ति पर आपके द्वारा भुगतान किए गए सभी प्रीमियम को वापस कर दिया जाता है। 
  • इसमें आपको प्रीमियम भुगतान के लिए 5, 8,10 or 12 वर्ष का विकल्प प्राप्त होता है। 
  • इसमें आपको राइडर जोड़ने का विकल्प प्राप्त होता है। 
  • फैमिली इनकम पे आउट के रूप में आपको 5 or 10 वर्ष का विकल्प मिलता है।


2. एक्साइड लाइफ़ स्मार्ट टर्म एज (Exide Life Smart Term Edge in Hindi)

  • इसमें आपको 3 प्लान ऑप्शन मिलते हैं। जैसे- Classic, Step-up and Comprehensive। 
  • इसमें आपको प्रीमियम वापसी का विकल्प मिलता है। पॉलिसी अवधि की समाप्ति के बाद आपके द्वारा भुगतान गए कि किए गए प्रीमियम का 150% आपको वापस कर दिया जाता है। 
  • इसमें आपको राइडर के माध्यम से अपना टर्म इंश्योरेंस कवरेज बढ़ाने का विकल्प प्राप्त होता है। 


3. एक्साइड लाइफ़ टर्म विद रिटर्न ऑफ प्रीमियम (Exide Life Term with Return of Premium in Hindi)

  • इस टर्म इंश्योरेंस प्लान को प्राप्त करने के लिए आपको किसी प्रकार का मेडिकल टेस्ट करवाने की जरूरत नहीं होती है। 
  • इसमें आपको पॉलिसी की समाप्ति पर आपके द्वारा भुगतान किए गए प्रीमियम को वापस करने का विकल्प मिलता है। 
  • इसमें आपको प्रीमियम पेमेंट ऑप्शन के रूप में कई विकल्प प्राप्त होते हैं। 


4. एक्साइड लाइफ़ सरल जीवन बीमा (Exide Life Saral Jeevan Bima in Hindi)

  • इसमें आपको 5 वर्ष से लेकर 40 वर्ष तक के लिए पॉलिसी टर्म प्राप्त होता है। 
  • मृत्यु की स्थिति में न्यूनतम बीमा राशि ₹5 लाख और अधिकतम बीमा राशि 25 लाख रुपए मिलती है। 
  • इसमें आपको प्रीमियम भुगतान के लिए सिंगल पे, लिमिटेड पे, रेगुलर पे जैसे ऑप्शन मिलते हैं। 
  • इसमें आप अपने प्रीमियम का भुगतान मासिक, अर्ध-वार्षिक या वार्षिक रूप से करने का विकल्प चुन सकते हैं। 


5. एक्साइड लाइफ टर्म राइडर (Exide Life Term Rider in Hindi)

  • यह एक इंश्योरेंस प्लान ना होकर एक ऐड-ऑन प्रोडक्ट है। 
  • इसके माध्यम से आप अपने लाइफ कवर को दुगना कर सकते हैं। 
  • इसके लिए लगने वाला प्रीमियम काफी न्यूनतम होता है जिसके माध्यम से आप अपने लाइफ कवर को अपनी आवश्यकता के अनुसार बढ़ा सकते हैं। 




एक्साइड लाइफ टर्म इंश्योरेंस प्लान पात्रता (Exide Life Term Insurance Plan Eligibility in Hindi)

एक्साइड लाइफ टर्म इंश्योरेंस प्लान के लिए पात्रता निन्म है-


  • एक्साइड लाइफ टर्म इंश्योरेंस प्लान के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए। 
  • एक्साइड लाइफ टर्म इंश्योरेंस प्लान के लिए अधिकतम आयु 65 वर्ष होनी चाहिए। 
  • मेडिकल टेस्ट रिपोर्ट। 



एक्साइड लाइफ टर्म इंश्योरेंस प्लान के लिए आवश्यक दस्तावेज (Documents Required for Exide Life Term Insurance Plan in Hindi)

एक्साइड लाइफ टर्म इंश्योरेंस प्लान के लिए आवश्यक दस्तावेज निन्म है-


  • आवेदन पत्र
  • चिकित्सा रिपोर्ट
  • फोटो
  • आय प्रमाण
  • आयु प्रमाण
  • पता प्रमाण
  • पहचान प्रमाण


एक्साइड लाइफ टर्म इंश्योरेंस प्लान प्रीमियम (Exide Life Term Insurance Plan Premium in Hindi)

एक्साइड लाइफ टर्म इंश्योरेंस प्लान आपको प्रीमियम भुगतान के लिए कई विकल्पों की पेशकश करता है। आप इसमें अपने प्रीमियम भुगतान को मासिक, त्रैमासिक, अर्धवार्षिक, वार्षिक या सिंगल पेमेंट के रूप में भुगतान करने का विकल्प चुन सकते हैं। 

  • Monthly, 
  • Quarterly, 
  • Half-yearly, 
  • Annual Premium Options, 
  • Single Payment Options .



एक्साइड लाइफ टर्म इंश्योरेंस प्लान कैसे खरीदें? (How to Buy Exide Life Term Insurance Plan in Hindi?)

एक्साइड लाइफ टर्म इंश्योरेंस प्लान को आप ऑनलाइन माध्यम से आसानी से अपनी सुविधा के अनुसार खरीद सकते हैं। इसके लिए आपको एक्साइड लाइफ की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। 


एक्साइड लाइफ की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आपको टर्म इंश्योरेंस प्लान सेक्शन में जाना होगा। वहां आप अपने मनपसंद एक्साइड लाइफ टर्म इंश्योरेंस प्लान का चुनाव करके उस टर्म इंश्योरेंस प्लान को ऑनलाइन माध्यम से कुछ मिनटों में खरीद सकते हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *