SUD Life Term Insurance Plan in Hindi (एसयूडी लाइफ टर्म इंश्योरेंस प्लान इन हिंदी)

SUD Life Term Insurance Plan in Hindi (एसयूडी लाइफ टर्म इंश्योरेंस प्लान इन हिंदी)

इस लेख में हम आपको एसयूडी लाइफ टर्म इंश्योरेंस प्लान क्या है?, एसयूडी लाइफ टर्म इंश्योरेंस प्लान की विशेषताएं, एसयूडी लाइफ टर्म इंश्योरेंस प्लान के लाभ, एसयूडी लाइफ टर्म इंश्योरेंस प्लान, एसयूडी लाइफ टर्म इंश्योरेंस प्लान पात्रता, एसयूडी लाइफ टर्म इंश्योरेंस प्लान के लिए आवश्यक दस्तावेज, एसयूडी लाइफ टर्म इंश्योरेंस प्लान प्रीमियम, एसयूडी लाइफ टर्म इंश्योरेंस प्लान कैसे खरीदें? आदि के बारे में जानकारी देंगे। 

Table of
Contents

  • What is SUD
    Life Term Insurance Plan in Hindi
  • SUD Life Term
    Insurance Plan Features in Hindi
  • SUD Life Term
    Insurance Plan Benefit in Hindi
  • SUD Life Term
    Insurance Plans in Hindi
    • SUD Life
      Protect Shield in Hindi
    • SUD Life
      Saral Jeevan Bima in Hindi
    • Star Union Dai-ichi Abhay Term Insurance Plan in Hindi
  • SUD Life Term
    Insurance Plan Eligibility in Hindi
  • Documents
    Required for SUD Life Term Insurance Plan in Hindi
  • SUD Life Term
    Insurance Plan Premium in Hindi
  • How to Buy
    SUD Life Term Insurance Plan in Hindi

 


एसयूडी लाइफ टर्म इंश्योरेंस प्लान क्या है? (What is SUD Life Term Insurance Plan in Hindi?)

एसयूडी लाइफ अर्थात स्टार यूनियन दाई-इची लाइफ इंश्योरेंस (एसयूडी लाइफ)  कंपनी की स्थापना भारत में 2009 में की गई थी। यह भारत में बीमा उत्पाद प्रदान करने वाले प्रसिद्ध बीमा कंपनियों में से एक है। यह बैंक ऑफ इंडिया, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया और जापान में स्थित एक मान्यता प्राप्त जीवन बीमा कंपनी दाई-इची लाइफ होल्डिंग्स के बीच एक संयुक्त उद्यम के रूप में शुरू किया गया है। 

एसयूडी लाइफ द्वारा विभिन्न प्रकार के बीमा उत्पाद भारतीय लोगों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए पेश किए जाते हैं। इनमे टर्म इंश्योरेंस प्लान भी एक है। इस प्लान में आपको एक टर्म प्लान की सभी विशेषताएं प्राप्त होती हैं। अगर बीमित व्यक्ति की पॉलिसी अवधि के दौरान आकस्मिक मृत्यु होती है तो नामांकित व्यक्ति को बीमा कंपनी द्वारा बीमा लाभ के रूप में धनराशि प्रदान की जाती है। 

एसयूडी लाइफ टर्म इंश्योरेंस प्लान में आपको राइडर के माध्यम से अपने कवरेज को बढ़ाने का विकल्प मिलता है। साथ में आपको प्रीमियम की वापसी का विकल्प भी प्राप्त होता है। इसके अंतर्गत आप टैक्स बेनिफिट का लाभ भी उठा सकते हैं। 


एसयूडी लाइफ टर्म इंश्योरेंस प्लान की विशेषताएं (SUD Life Term Insurance Plan Features in Hindi)

एसयूडी लाइफ टर्म इंश्योरेंस प्लान की विशेषताएं निन्म है-


  • एसयूडी लाइफ द्वारा किफायती प्रीमियम पर टर्म इंश्योरेंस प्लान कवरेज की पेशकश की जाती है। 
  • इसमें आपको प्रीमियम भुगतान के लिए विभिन्न प्रकार के विकल्प प्राप्त होते हैं। 
  • इसमें आपको भुगतान किया गया प्रीमियम की वापसी (टर्म प्लान विद रिटर्न ऑफ प्रीमियम) का विकल्प भी प्राप्त होता है। 
  • इसमें आपको राइडर जोड़कर अपने टर्म कवरेज को बढ़ाने का विकल्प मिलता है। इसके माध्यम से आप भारतीय आयकर कानून के तहत टैक्स बेनिफिट का लाभ भी प्राप्त कर सकते हैं। 



एसयूडी लाइफ टर्म इंश्योरेंस प्लान का लाभ (SUD Life Term Insurance Plan Benefit in Hindi)

एसयूडी लाइफ टर्म इंश्योरेंस प्लान का लाभ निन्मलिखित है-


1. High Coverage:

एसयूडी लाइफ टर्म इंश्योरेंस प्लान में आपको न्यूनतम प्रीमियम पर अधिकतम  टर्म इंश्योरेंस कवरेज की पेशकश की जाती है। अगर बीमित व्यक्ति की पॉलिसी अवधि के दौरान मृत्यु हो जाती है तो बीमित व्यक्ति द्वारा नामांकित व्यक्ति को मृत्यु लाभ प्रदान किया जाता है। इसमें अधिकतम मृत्यु लाभ के रूप में आप करोड़ रुपए तक प्राप्त कर सकते हैं। इसमें आप 40 वर्ष तक के लिए टर्म इंश्योरेंस कवरेज का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। 


2. Premium Payment Options:

एसयूडी लाइफ टर्म इंश्योरेंस प्लान में आपको प्रीमियम पेमेंट ऑप्शन के रूप में कई विकल्प प्राप्त होते हैं। इसमें आपको मासिक, त्रैमासिक, अर्ध-वार्षिक और वार्षिक प्रीमियम भुगतान का विकल्प प्राप्त होता है। सिंगल प्रीमियम सुविधा के रूप में आपको अपने प्रीमियम को 5/10/15 वर्ष में भुगतान करने का विकल्प प्राप्त होता है। 


3. Return of Premiums:

आमतौर पर एक टर्म इंश्योरेंस प्लान में आपको को किसी भी प्रकार का मैच्योरिटी बेनिफिट प्रदान नहीं किया जाता है। लेकिन एसयूडी लाइफ टर्म इंश्योरेंस प्लान में आपको पॉलिसी अवधि की समाप्ति होने के बाद आपके द्वारा भुगतान किए गए प्रीमियम की वापसी का विकल्प भी मिलता है। 

4. Riders:

आप एसयूडी लाइफ टर्म इंश्योरेंस प्लान में राइडर जोड़कर अपने टर्म प्लान के कवरेज को अपनी आवश्यकता के अनुसार बढ़ा सकते हैं। राइडर जोड़ने के लिए आपको कुछ अतिरिक्त प्रीमियम का भुगतान करना पड़ता है। इसमें आपको निम्नलिखित राइडर जोड़ने का विकल्प प्राप्त होता है-

  • Accidental Death And Total & Permanent Disability Benefit Rider, 
  • Family Income Benefit Rider,
  • COVID – 19 Benefit Rider .

5. Tax Benefits:

आप एसयूडी लाइफ टर्म इंश्योरेंस प्लान आपको टैक्स बेनिफिट की पेशकश भी करता है। इसमें भुगतान किए गए प्रीमियम पर आप आयकर अधिनियम, 1961 की धारा 80C के तहत तथा मिलने वाले मृत्यु लाभ पर आयकर अधिनियम, 1961 की धारा 10 (10D) के तहत टैक्स बेनिफिट के योग्य होते हैं। 



एसयूडी लाइफ टर्म इंश्योरेंस प्लान (SUD Life Term Insurance Plans in Hindi)

एसयूडी लाइफ द्वारा पेश किये जाने वाले टर्म इंश्योरेंस प्लान निन्मलिखित है-

1. एसयूडी लाइफ प्रोटेक्ट शील्ड (SUD Life Protect Shield in Hindi)

  • इस टर्म इंश्योरेंस प्लान में आपको प्रीमियम वापसी का विकल्प प्राप्त होता है। 
  • इसमें आपको क्रिटिकल इलनेस बेनिफिट का लाभ प्रदान किया जाता है। आप इसमें 40 क्रिटिकल इलनेस के खिलाफ कवर प्राप्त कर सकते हैं। 
  • इसमें आपको एसयूडी लाइफ एक्सीडेंटल डेथ और टोटल परमानेंट डिसेबिलिटी बेनिफिट राइडर जोड़ने का विकल्प प्राप्त होता है। 
  • एसयूडी लाइफ प्रोटेक्ट शील्ड प्लान को प्राप्त करने के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 55 वर्ष होनी चाहिए। 
  • एसयूडी लाइफ प्रोटेक्ट शील्ड प्लान की मैच्योरिटी आयु न्यूनतम 33 वर्ष और अधिकतम 80 वर्ष होती है। 

2. एसयूडी लाइफ सरल जीवन बीमा (SUD Life Saral Jeevan Bima in Hindi)

  • इसमें बीमित व्यक्ति की मृत्यु होने पर नामांकित व्यक्ति को एकमुश्त मृत्यु लाभ प्रदान किया जाता है। 
  • इसे मृत्यु होने के मामले में न्यूनतम बीमा राशि ₹5 लाख और अधिकतम बीमा राशि 25 लाख रुपए प्राप्त होती है। 
  • इस प्लान का पॉलिसी टर्म 5 वर्ष से लेकर 40 वर्ष तक होता है। 
  • इस प्लान को खरीदने के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 65 वर्ष होनी चाहिए। 
  • इस  इंश्योरेंस प्लान की अधिकतम मैच्योरिटी आयु 70 वर्ष होती है। 
  • इसमें आपको प्रीमियम पेमेंट के रूप में Single Pay, Regular Pay, 5 & 10 Pay आदि विकल्प मिलते है। 
  •  इसमें आपको टैक्स बेनिफिट भी प्रदान किया जाता है। 



3. स्टार यूनियन दाई-इची अभय टर्म इंश्योरेंस प्लान (Star Union Dai-ichi Abhay Term Insurance Plan in Hindi)

1. 40 साल तक का कवरेज


2. अधिकतम जीवन बीमा रु. 100 करोड़


3. Policy Term

  • न्यूनतम- 15 वर्ष
  • अधिकतम- 40 वर्ष

4. Premium Paying Term

  • सिंगल प्रीमियम
  • नियमित प्रीमियम
  • सीमित प्रीमियम 5/10/15 भुगतान


5. Sum Assured

  • न्यूनतम- 50 लाख
  • अधिकतम- 100 करोड़

6. प्रवेश आयु

  • न्यूनतम- 18 साल 
  • अधिकतम- 65 वर्ष 


7. परिपक्वता आयु

  • अधिकतम- 80 वर्ष 


एसयूडी लाइफ टर्म इंश्योरेंस प्लान पात्रता (SUD Life Term Insurance Plan Eligibility in Hindi)

एसयूडी लाइफ टर्म इंश्योरेंस प्लान के लिए पात्रता निन्म है-

  • न्यूनतम आयु 18 होनी चाहिए। 
  • अधिकतम आयु 65 वर्ष होनी चाहिए। 
  • मेडिकल रिपोर्ट। 


एसयूडी लाइफ टर्म इंश्योरेंस प्लान के लिए आवश्यक दस्तावेज (Documents Required for SUD Life Term Insurance Plan in Hindi)

एसयूडी लाइफ टर्म इंश्योरेंस प्लान के लिए आवश्यक दस्तावेज निन्म है-


  • आवेदन पत्र
  • मेडिकल रिपोर्ट
  • रंगीन फोटो
  • पहचान प्रमाण
  • निवास प्रमाण
  • आयु प्रमाण
  • आय प्रमाण


एसयूडी लाइफ टर्म इंश्योरेंस प्लान प्रीमियम (SUD Life Term Insurance Plan Premium in Hindi)

एसयूडी लाइफ टर्म इंश्योरेंस प्लान में आपको अपने टर्म प्लान के प्रीमियम भुगतान के कई विकल्प प्राप्त होते हैं। आप एसयूडी लाइफ टर्म इंश्योरेंस प्लान के प्रीमियम को मासिक, त्रैमासिक, अर्ध-वार्षिक वार्षिक या सिंगल पे के रूप में भुगतान करने का विकल्प चुन सकते हैं। 


आपको अपने प्रीमियम का भुगतान समय पर करना होता है। अगर आप अपने प्रीमियम का भुगतान करना बंद कर देते हैं तो आपका एसयूडी लाइफ टर्म इंश्योरेंस प्लान समाप्त हो जाता है। 


एसयूडी लाइफ टर्म इंश्योरेंस प्लान कैसे खरीदें? (How to Buy SUD Life Term Insurance Plan in Hindi?)

एसयूडी लाइफ टर्म इंश्योरेंस प्लान को ऑनलाइन माध्यम से घर बैठे आसानी से खरीद सकते हैं। इसके लिए आपको एसयूडी लाइफ की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर टर्म प्लान सेक्शन में जाना होगा। 


टर्म प्लान सेक्शन में आपको अपने मनपसंद एसयूडी लाइफ टर्म इंश्योरेंस प्लान का चुनाव करना होगा। जैसे ही आप अपने मनपसंद एसयूडी लाइफ टर्म इंश्योरेंस प्लान पर क्लिक करते हैं तो आपको वहां खरीदने का विकल्प भी दिखाई देगा। 


इस प्रकार आप आसानी से ऑनलाइन माध्यम से अपने एसयूडी लाइफ टर्म इंश्योरेंस प्लान को खरीद सकते हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *