Google Credit Card in Hindi

Google Credit Card in Hindi (गूगल क्रेडिट कार्ड) 

आज हम इस लेख में गूगल क्रेडिट कार्ड (Google Credit Card) के संबंध में चर्चा करेंगे। इस लेख में हम यह जानेंगे कि गूगल क्रेडिट कार्ड क्या है(What is Google Credit Card)?, गूगल क्रेडिट कार्ड को प्राप्त करने की प्रक्रिया क्या है?, गूगल क्रेडिट कार्ड के लिए कितना शुल्क लगता है?, गूगल क्रेडिट कार्ड की क्या विशेषताएं हैं?, गूगल क्रेडिट कार्ड के क्या लाभ है? इत्यादि । 

Table of Content

  • Google Credit
    Card की विशेषताएं
  • Google Pay पर क्रेडिट कार्ड
    के लिए आवेदन कैसे करें
  • Google Pay पर क्रेडिट कार्ड
    से भुगतान करना
  • Google Pay में कार्ड जोड़ना

 

Google Credit Card Kya Hota Hai?

सबसे पहले हम आपको यह बता दें कि गूगल स्वयं कोई क्रेडिट कार्ड जारी नहीं करता है। यह गूगल क्रेडिट कार्ड, गूगल अपने सहयोगी बैंकों के साथ मिलकर जारी करता है। गूगल गूगल क्रेडिट कार्ड को प्राप्त करने के लिए आपको गूगल पे (Google Pay) पर जाकर आवेदन करना पड़ता है। 


अगर आप पात्र पाए जाते हैं तो गूगल के सहयोगी बैंकों द्वारा आपको क्रेडिट कार्ड जारी कर दिया जाता है, जिसको आप Google Pay से जोड़ सकते हैं और विभिन्न प्रकार के भुगतान के लिए इसका उपयोग कर सकते हैं। 

 


गूगल क्रेडिट कार्ड की
विशेषताएं (Google Credit Card Features in Hindi)

1. वर्तमान में गूगल क्रेडिट कार्ड की सुविधा केवल एंड्रॉयड डिवाइस के लिए ही उपलब्ध है। IOS डिवाइस के लिए Google Credit Card अभी उपलब्ध नहीं है। 


2. वर्तमान में गूगल पे से निन्मलिखित बैंकों के क्रेडिट और डेबिट कार्ड की जानकारी को जोड़ा जा सकता है –

  • · Axis Visa क्रेडिट
    और डेबिट कार्ड
  • · SBI Visa क्रेडिट
    और डेबिट कार्ड
  • · Kotak Visa क्रेडिट
    और डेबिट कार्ड
  • · HSBC Visa क्रेडिट
    कार्ड
  • · HDFC Visa क्रेडिट
    और डेबिट कार्ड
  • · IndusInd Visa क्रेडिट
    और डेबिट कार्ड
  • · Federal Visa डेबिट
    कार्ड
  • · Federal Mastercard क्रेडिट और
    डेबिट कार्ड
  • · RBL Mastercard क्रेडिट
    और डेबिट कार्ड

    

3. Google Pay में जोड़े गए क्रेडिट या डेबिट कार्ड का उपयोग निन्मलिखित जगहों पर भुगतान करने के लिए किया जा सकता है –

  • NFC  की सुविधा वाले पेमेंट टर्मिनल पर भुगतान करने के लिए इसका उपयोग किया जा सकता है। 
  • ऐसे व्यापारी जो ऑनलाइन और ऑफलाइन तरीके भुगतान लेते हैं उनको इस क्रेडिट कार्ड  के माध्यम से भुगतान किया जा सकता है। 
  • Google Pay के द्वारा बिल भरना, रिचार्ज करना इत्यादि भुगतान भी इस क्रेडिट कार्ड द्वारा किया जा सकता है। 
  • Myntra, Dunzo, Yatra, Magicpin, Coolwinks, EaseMyTrip, Confirmtkt जैसे ऑनलाइन android ऍप्लिकेशन्स पर ऑनलाइन पेमेंट का भुगतान किया जा सकता है। 


4. Google Pay में
जोड़े गए अपने कार्ड
देखने के लिए:

  • Google Pay में जोड़े गए अपने कार्ड को देखने के लिए सर्वप्रथम आपको Google Pay एप्लीकेशन को खोलना पड़ता है। 
  • उसके बाद सबसे ऊपर बाएं ओर अपनी प्रोफाइल पर क्लिक करने के बाद Payment Method पर क्लिक करें। 
  • यहां पर आप Google Pay में जोड़े गए अपने कार्ड के डिटेल को देख सकते हैं। 

 

5. अगर आपने Google Pay एप्लीकेशन पर जो कार्ड रजिस्टर किया है वह अंतरराष्ट्रीय वरिएंट का है तो आप इस कार्ड के माध्यम से विदेशों में भी पेमेंट कर सकते हैं। लेकिन अगर आपके द्वारा जोड़े गए कैसे कार्ड घरेलू वैरीअंट का है तो आप इसका इस्तेमाल केवल भारत में ही कर सकते हैं। 


6. गूगल क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल एटीएम पर नहीं किया जा सकता है। 


7. अगर किसी कारणवश आपको अपना फोन बदलना पड़ता है तो आपको सभी कार्ड को फिर से Google Pay जोड़ना पड़ेगा। 

 

8. गूगल क्रेडिट कार्ड का रजिस्टर्ड होने के बाद को तुरंत उपयोग किया जा सकता है।


Google Pay पर
क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन
कैसे
करें (How to Apply for a Credit Card on
Google Pay in Hindi)

 

1. सबसे पहले आपको Google Pay पर मनी सेक्शन में क्रेडिट कार्ड बटन पर क्लिक करना पड़ेगा। 


2. आप इस क्रेडिट कार्ड के बारे में अधिक जानकारी के लिए More card benefits बटन पर क्लिक कर सकते हैं। 


3. इसके बाद Apply Now के ऊपर क्लिक करें। 


4. इसके बाद आपको अपनी व्यक्तिगत जानकारी प्रदान करनी पड़ेगी और यह सुनिश्चित करना पड़ेगा कि आपके द्वारा दी गई जानकारी सही है। अब आगे बढ़ने के लिए Continue पर क्लिक करेंगे। 


5. अगला चरण डिलीवरी ऐड्रेस (Delivery Address) को सत्यापित करना होता है। इस बात को सुनिश्चित करे कि आपके द्वारा दिया गया पता बिल्कुल सही है 


6. इसके बाद आपको क्रेडिट कार्ड के नियमों और शर्तों की समीक्षा करनी होगी। अगर आप इसके Terms and Conditions के साथ सहमत हैं तो आपको अपना फॉर्म सबमिट करने के लिए Continue पर क्लिक करना पड़ेगा। 


7. इसके बाद आपके बैंक द्वारा आपके आवेदन को अनुमोदित किया जाएगा।  इसके बाद आपको इस संबंध में सूचना प्रदान की जाएगी कि आपका क्रेडिट कार्ड खाता सेट-अप पूरा हो गया है। 



Google Pay
पर क्रेडिट कार्ड से भुगतान करना

Google Pay में क्रेडिट कार्ड से भुगतान करने के लिए आपको सबसे पहले Google Pay में अपने बैंक का क्रेडिट कार्ड जोड़ना होगा। अपने बैंक का क्रेडिट कार्ड जोड़ने के बाद ही आप Google Pay पर अपने क्रेडिट कार्ड से भुगतान कर सकते हैं। Google Pay में अपने बैंक के क्रेडिट कार्ड को किस प्रकार से जोड़ते हैं इसके बारे में आगे बताया गया है। 

Google Pay में
कार्ड
जोड़ना

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन पर Google Pay application को खोलना पड़ेगा। 
  • इसके बाद प्रोफाइल पिक्चर पर क्लिक करिए तथा इसके बाद बैंक अकाउंट पर क्लिक कीजिए तथा इसके बाद कार्ड पर क्लिक कीजिए तथा इसके बाद ऐड कार्ड पर क्लिक कीजिए (Profile Picture –Bank Accounts and Cards–Add card.)। 
  • इसके बाद आपको अपने क्रेडिट कार्ड का नंबर, एक्सपायरी डेट, CVV और कार्ड धारक का नाम और बिलिंग पता डालना होगा। 
  • इसके बाद Save पर एक करें। 
  • इसके बाद Terms & conditions को पढ़ें और अगर आप इससे सहमत हैं तो Next पर क्लिक करें। 
  • आपको आपके बैंक द्वारा OTP (one-time password) के माध्यम से पुष्टि के लिए कहा जाएगा। 
  • आपके द्वारा जोड़े गए एक कार्ड के पेमेंट मेथड की सूची के आगे Activate पर क्लिक करें। 
  • अब भेजे गए OTP (one-time password) को डालें। 
  • OTP कंफर्म हो जाने के बाद आप भुगतान के लिए कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *