HDFC Indigo Credit Card Benefits in Hindi (एचडीएफसी इंडिगो क्रेडिट कार्ड के लाभ)

HDFC Indigo Credit Card Benefits in Hindi (एचडीएफसी इंडिगो क्रेडिट कार्ड के लाभ)

Table of
Contents

  • What is HDFC
    Indigo Credit Card in Hindi
  • HDFC Indigo
    Credit Card Benefits and Features in Hindi
  • HDFC IndiGo
    Credit Card Eligibility in Hindi
  • Documents required for HDFC IndiGo Credit Card Application in Hindi
  • HDFC IndiGo
    Credit Card Fees & Charges in Hindi
  • HDFC IndiGo Credit Card Apply 
  • HDFC IndiGo Credit Card Status

 

एचडीएफसी इंडिगो क्रेडिट कार्ड क्या है? (What is HDFC Indigo Credit Card in Hindi?)

एचडीएफसी इंडिगो क्रेडिट कार्ड को एचडीएफसी बैंक ने इंडिगो एयरलाइंस के सहयोग से लॉन्च किया है। इस क्रेडिट कार्ड के माध्यम से भुगतान करने पर कार्डधारकों को रिवॉर्ड पॉइंट (6E रिवॉर्ड प्रोग्राम) मिलते हैं। इन रिवॉर्ड पॉइंट्स का उपयोग इंडिगो एयरलाइंस में हवाई टिकट की खरीद के लिए आसानी से किया जा सकता हैं। 


इस क्रेडिट कार्ड के उपयोगकर्ता प्राथमिकता चेक-इन, सीट का चुनाव, त्वरित सामान का दावा, मुफ्त भोजन आदि लाभ प्राप्त कर सकता है। इसके अतिरिक्त एचडीएफसी इंडिगो क्रेडिट कार्ड का उपयोग खरीददारी, किराना और मनोरंजन आदि पर करने पर पुरस्कार भी प्रदान किए जाते हैं। 




एचडीएफसी इंडिगो क्रेडिट कार्ड के लाभ और विशेषताएं (HDFC Indigo Credit Card Benefits and Features in Hindi)

अब हम एचडीएफसी इंडिगो क्रेडिट कार्ड के लाभ और विशेषताएं के बारे में चर्चा करेंगे। 

1. 6E रिवार्ड्स प्रोग्राम:

एचडीएफसी इंडिगो क्रेडिट कार्ड के माध्यम से भुगतान करने पर ग्राहकों को 6E रिवार्ड्स पॉइंट प्रदान किए जाते हैं। 

  • इस कार्ड के माध्यम से इंडिगो पर भुगतान करने पर आपको 2.5% 6E रीवार्ड प्वाइंट प्रदान किए जाते हैं। 
  • किराना, भोजन, मनोरंजन आदि पर इस कार्ड से भुगतान करने पर 2% 6E रीवार्ड्स प्वाइंट प्रदान किए जाते हैं। 
  • अन्य सभी प्रकार के खर्चों पर 1% 6E रीवार्ड प्वाइंट प्रदान किए जाते हैं। 
  • इंडिगो फीचर्ड पार्टनर्स पर भुगतान करने पर 10% तक 6E रिवॉर्डज प्वाइंट्स प्रदान किए जाते हैं। 
  • इंडिगो एयरलाइंस की टिकटों पर रियायती सुविधा शुल्क का लाभ प्रदान किया जाता है। यह  ₹150 प्रति व्यक्ति तक होता है। 



2. विदेशी मुद्रा मार्कअप:

एचडीएफसी इंडिगो क्रेडिट कार्ड अपने ग्राहकों को विदेशी मुद्रा मार्क-अप की सुविधा भी प्रदान करता है। इसके माध्यम से आप सभी विदेशी मुद्रा लेनदेन पर 3.5% मार्क-अप शुल्क का लाभ उठा सकते हैं।

3. जीरो लॉस्ट कार्ड लायबिलिटी:

एचडीएफसी इंडिगो क्रेडिट कार्ड अपने ग्राहकों को जीरो लॉस्ट कार्ड लायबिलिटी का लाभ भी प्रदान करता है। अगर आपका एचडीएफसी इंडिगो क्रेडिट कार्ड खो जाता है तो आप इसकी सूचना तुरंत बैंक के कॉल सेंटर पर दे सकते हैं। बैंक को इसकी सूचना देने के बाद अगर आपके कार्ड के माध्यम से किसी प्रकार की धोखाधड़ी लेनदेन होता तो इसकी जिम्मेदारी आप की नहीं होगी। यह जिम्मेदारी पूर्ण रूप से बैंक की होगी। 

4. ब्याज मुक्त क्रेडिट अवधि:

एचडीएफसी इंडिगो क्रेडिट कार्ड अपने ग्राहकों को ब्याज मुक्त क्रेडिट अवधि की सुविधा भी प्रदान करता है। इसके माध्यम से आप 50 दिनों तक ब्याज मुक्त अवधि का लाभ उठा सकते हैं। अगर आप इन 50 दिनों के भीतर क्रेडिट कार्ड से खर्च की गई धनराशि को बैंक को वापस लौटा देते हैं तो इस पर आपसे किसी भी प्रकार का ब्याज नहीं लिया जाएगा। 

5. रिवॉल्विंग क्रेडिट:

एचडीएफसी इंडिगो क्रेडिट कार्ड कार्डधारक को रिवाल्विंग क्रेडिट की सुविधा भी प्रदान करता है। यह आपको काफी मामूली ब्याज दर पर उपलब्ध होती है। 

 

6. Fuel Surcharge Waiver:

एचडीएफसी इंडिगो क्रेडिट कार्ड के माध्यम से भारत में स्थित किसी भी ईंधन स्टेशन पर ईंधन भरवाने पर आपको 1% ईंधन अधिभार छूट प्रदान किया जाता है। यह ईंधन अधिभार छूट प्रति स्टेटमेंट साइकिल ₹250 से अधिक नहीं होता है। फ्यूल सरचार्ज वेइवर का लाभ उठाने के लिए आप को न्यूनतम ₹400 का लेनदेन ईंधन स्टेशन पर करना होता है। 



7. Welcome Benefit:

 एचडीएफसी इंडिगो क्रेडिट कार्ड अपने ग्राहकों को वेलकम बेनिफिट के रूप में एक कंप्लीमेंट्री 6E  प्राइम ऐड-ऑन का लाभ प्रदान करता है। इसके माध्यम से ग्राहक प्राथमिकता चेक इन, सीट का चुनाव, एक मानार्थ भोजन और जल्दी सामान प्राप्ति की सुविधा आसानी से उठा सकता है। 



8. Welcome Vouchers:

एचडीएफसी इंडिगो क्रेडिट कार्ड अपने ग्राहकों को वेलकम वाउचर की पेशकश भी करता है। 

  • यह Accor Hotel स्टे वाउचर प्रदान करता है। जिसके माध्यम से आप 30% छूट का लाभ उठा सकते हैं। यह अधिकतम ₹5000 तक का होता है। 
  • Accor Hotel होटल डाइनिंग वाउचर भी प्रदान किया जाता है जिसकी कीमत ₹1000 के बराबर होती है। 
  • आपको BoAt वाउचर भी प्रदान किया जाता है जिसकी कीमत 2500 के बराबर होती है। 



9. Milestone Benefit:​​​​

एचडीएफसी इंडिगो क्रेडिट कार्ड अपने ग्राहकों को माइलस्टोन बेनिफिट के रूप में कार्ड के जारी होने के पहले 3 महीने के अंदर 3 या अधिक लेनदेन करने पर 1500 रुपए का इंडिगो हवाई टिकट लाभ प्रदान किया जाता है। यह माइलस्टोन सुविधा केवल प्रथम वर्ष की सदस्यता शुल्क भुगतान पर ही उपलब्ध होता है। 



10. Mastercard Offers & Benefits:

आप अपने एचडीएफसी इंडिगो क्रेडिट कार्ड के माध्यम से मास्टरकार्ड ऑफर्स का  लाभ उठा सकते हैं। इसके माध्यम से आप यात्रा, भोजन लाभ, खरीदारी और ऐसे ही कई श्रेणियों में विभिन्न लाभों का आनंद उठा सकते हैं। 



11. Smart EMI:

एचडीएफसी इंडिगो क्रेडिट कार्ड अपने ग्राहकों को स्मार्ट ईएमआई की सुविधा भी प्रदान करता है। इसके माध्यम से आप अपने खरीदारी के बड़े खर्चों को आसानी से आसान मासिक किस्तों में बदलकर कम ब्याज दर पर चुका सकते हैं। 



12. Contactless Payment:

एचडीएफसी इंडिगो क्रेडिट कार्ड संपर्क रहित भुगतान की सुविधा भी प्रदान करता है। इसके माध्यम से आप रिटेल आउटलेट पर तेज ,सुविधाजनक और सुरक्षित भुगतान कर सकते हैं। कांटेक्टलेस भुगतान में आपको अपने क्रेडिट कार्ड पिन कोड को दर्ज करने की आवश्यकता नहीं होती है। आपको अपने क्रेडिट कार्ड को बस भुगतान मशीन के ऊपर लहराना होता है और आपका भुगतान स्वतः हो जाता है। 

 

एचडीएफसी इंडिगो  क्रेडिट कार्ड पात्रता (HDFC IndiGo Credit Card Eligibility in Hindi)

एचडीएफसी इंडिगो क्रेडिट कार्ड पात्रता निन्मलिखित है जिसको आवेदक को धारित करना आवश्यक होता है। 


For Salaried Indian National:

  • आवेदक की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 60 वर्ष होनी चाहिए। 
  • आवेदक की सकल मासिक आय> रु 20,000 होनी चाहिए। 


For Self Employed Indian National:

  • आवेदक की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 65 वर्ष होनी चाहिए। 
  • आवेदक का आईटीआर > रु 6 लाख प्रति वर्ष होना चाहिए। 

 



एचडीएफसी इंडिगो क्रेडिट कार्ड आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज (Documents required for HDFC IndiGo Credit Card Application in Hindi)

एचडीएफसी इंडिगो क्रेडिट कार्ड आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज निन्मलिखित है-


1. नवीनतम पासपोर्ट आकार का रंगीन फोटो ।

2. पहचान प्रमाण (निम्नलिखित में से कोई एक):

  • मतदाता पहचान पत्र,
  • पासपोर्ट,
  • पैन कार्ड,
  • कोई भी सरकारी फोटो आईडी। 


3. पता प्रमाण (निम्नलिखित में से कोई एक):

  • पासपोर्ट,
  • ड्राइविंग लाइसेंस,
  • रेंटल एग्रीमेंट,
  • उपयोगिता बिल। 

4. आय प्रमाण:

  • नवीनतम वेतन पर्ची,
  • आयकर रिटर्न,
  • बैंक विवरण,
  • फॉर्म 16।



एचडीएफसी इंडिगो क्रेडिट कार्ड फ़ीस और चार्जेज (HDFC IndiGo Credit Card Fees & Charges in Hindi)

एचडीएफसी इंडिगो क्रेडिट कार्ड फ़ीस और चार्जेज निन्म है-


ज्वाइनिंग फीस- रु. 700/- + लागू कर

रिन्यूअल मेम्बरशिप फीस- रु. 700/- + लागू कर


लेट पेमेंट चार्ज:
  • 100 रुपये से कम – शून्य 
  • रु.100 से रु.500 – रु.100
  • 501 रुपये से 5,000 रुपये – 500 रुपये
  • रु.5,001 से रु.10,000 – रु.600
  • रु.10,001 से रु. 25,000 – रु.800
  • रु. 25,000 से रु. 50,000 – रु 1,100
  • 50,000 रुपये से अधिक  – रु 1,300


वित्त प्रभार- 3.6% प्रति माह (43.2% प्रति वर्ष)





एचडीएफसी इंडिगो क्रेडिट कार्ड अप्लाई (HDFC IndiGo Credit Card Apply in Hindi)

अगर आप एचडीएफसी इंडिगो क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आप इसे बहुत ही आसानी से कर सकते हैं। आप एचडीएफसी इंडिगो क्रेडिट कार्ड के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से आवेदन कर सकते हैं। हमने आपको नीचे दोनों माध्यमों से एचडीएफसी इंडिगो क्रेडिट कार्ड के आवेदन करने की प्रक्रिया के बारे में बताया है। 

एचडीएफसी इंडिगो क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन अप्लाई:

  1. ऑनलाइन माध्यम से एचडीएफसी इंडिगो क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करने के लिए आपको एचडीएफसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। 
  2. आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद आपको क्रेडिट कार्ड सेक्शन में जाकर अपने मनपसंद क्रेडिट कार्ड का चुनाव करना होगा। 
  3. जैसे ही आप अपने मनपसंद क्रेडिट कार्ड के ऊपर क्लिक करते हैं आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा, जिसमें उस क्रेडिट कार्ड से संबंधित विशेषताओं और लाभ के बारे में विस्तार से जानकारी होगी। साथ में आवेदन करने का विकल्प भी दिखाई देगा। 
  4. आप आवेदन करने के विकल्प पर क्लिक करके उस क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं। आपको आवेदन पत्र में आपको अपनी सामान्य जानकारियां भरनी होगी तथा साथ में कुछ आवश्यक दस्तावेजों को भी संलग्न करना होगा। 
  5. इसके बाद आप अपने आवेदन पत्र को सबमिट कर सकते हैं। 
  6. आवेदन पत्र को सबमिट करने के बाद बैंक द्वारा आपके आवेदन पत्र की जांच की जाएगी और आगे की प्रक्रिया के लिए फोन कॉल के माध्यम से संपर्क किया जाएगा। 
  7. सारी प्रक्रिया पूरा करने के बाद अगर बैंक संतुष्ट होता है तो आपके आवेदन पत्र को स्वीकृत कर दिया जाता है।


एचडीएफसी इंडिगो क्रेडिट कार्ड ऑफलाइन अप्लाई:

  1. ऑफलाइन माध्यम से एचडीएफसी इंडिगो क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करने के लिए आपको एचडीएफसी बैंक की अपने नजदीकी शाखा में जाना होगा तथा वहां क्रेडिट कार्ड से संबंधित आवेदन पत्र को प्राप्त करना होगा। 
  2. क्रेडिट कार्ड के आवेदन पत्र को पूरी तरह भरने के बाद तथा साथ में आवश्यक दस्तावेजों को संलग्न करने के बाद आपको अपना क्रेडिट कार्ड का आवेदन पत्र बैंक में जमा करना होगा। 
  3. बैंक में आवेदन पत्र जमा करने के बाद बैंक द्वारा आपके आवेदन पत्र की जांच की जाती है तथा अगर आप एक क्रेडिट कार्ड के लिए योग्यता धारित करते हैं तो आपके क्रेडिट कार्ड के आवेदन पत्र को स्वीकृत कर दिया जाता है। 





एचडीएफसी इंडिगो क्रेडिट कार्ड स्टेटस (HDFC IndiGo Credit Card Status)

एचडीएफसी इंडिगो क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करने के बाद आप अपने आवेदन पत्र के स्टेटस को ऑनलाइन ऑफलाइन दोनों माध्यमों से जांच सकते हैं। 


ऑनलाइन माध्यम से अपने एचडीएफसी इंडिगो क्रेडिट कार्ड के स्टेटस को जानने के लिए आपको एचडीएफसी बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा तथा क्रेडिट कार्ड सेक्शन में जाकर ट्रेक एप्लीकेशन पर क्लिक करना होगा। वहां अपने क्रेडिट कार्ड के आवेदन पत्र संबंधित आवश्यक जानकारी को भरकर आप अपने क्रेडिट कार्ड स्टेटस को चेक कर सकते हैं। 


ऑफलाइन माध्यम से अपने एचडीएफसी इंडिगो क्रेडिट कार्ड स्टेटस को चेक करने के लिए आपको अपने एचडीएफसी बैंक की नजदीकी शाखा में जाना होगा तथा अपने क्रेडिट कार्ड के आवेदन पत्र के विवरण को प्रदान कर अपने क्रेडिट कार्ड का स्टेटस प्राप्त करना होगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *