HDFC Millennia Credit Card Benefits in Hindi (एचडीएफसी मिलेनिया क्रेडिट कार्ड के लाभ)

HDFC Millennia Credit Card Benefits in Hindi ( एचडीएफसी मिलेनिया क्रेडिट कार्ड के लाभ)

Table of Contents

  • मिलेनिया क्रेडिट कार्ड एचडीएफसी प्रमुख विशेषताएं
  • मिलेनिया क्रेडिट कार्ड एचडीएफसी अतिरिक्त विशेषताएं
  • एचडीएफसी मिलेनिया क्रेडिट कार्ड के लाभ
  • एचडीएफसी बैंक मिलेनिया क्रेडिट कार्ड पात्रता
  • एचडीएफसी बैंक मिलेनिया क्रेडिट कार्ड फीस एंड चार्जेज
  • एचडीएफसी मिलेनिया क्रेडिट कार्ड अप्लाई
  • एचडीएफसी मिलेनिया क्रेडिट कार्ड लिमिट

 

मिलेनिया क्रेडिट कार्ड एचडीएफसी प्रमुख विशेषताएं (Millennia Credit Card HDFC Features in Hindi)


1. PayZapp और SmartBuy के जरिए फ्लाइट बुकिंग, होटल बुकिंग और अमेजॉन और फ्लिपकार्ट पर खरीदारी करने पर 5% तक का कैशबैक प्रदान किया जाता है। 
Note- (कार्ड जारी होने के पहले 6 महीने में प्रतिमाह ₹1000 तक का अधिकतम कैशबैक तथा कार्ड जारी होने के 6 महीने के बाद प्रति माह ₹750 तक का अधिकतम कैशबैक मिलता है।)
2. सभी प्रकार के ऑनलाइन खर्चों पर 2.5% तक का कैशबैक प्रदान किया जाता है। यह कैशबैक प्राप्त करने के लिए न्यूनतम लेनदेन 2000 रूपए तक का होना चाहिए और इसके लिए प्रतिमाह ₹750 तक का कैशबैक प्रदान किया जाएगा। 

3. सभी प्रकार के ऑफलाइन माध्यम में खर्चा करने पर और वॉलेट रीलोड करने पर 1% तक का कैशबैक दिया जाता है।  इसे प्राप्त करने के लिए न्यूनतम लेन-देन ₹100 तक का करना जरूरी है और इससे प्रतिमाह अधिकतम ₹750 तक का कैशबैक प्राप्त किया जा सकता है। 

 

4. जीरो लॉस्ट कार्ड लायबिलिटी: अगर किसी कारणवश आपका मिलेनिया क्रेडिट कार्ड खो जाता है तो आप ऐसी परिस्थिति में एचडीएफसी बैंक में कॉल करके इसकी सूचना तुरंत दे सकते हैं, जिससे अगर आपके कार्ड से कोई अवैध लेनदेन किया जाता है तो इसकी जिम्मेदारी आप की नहीं होगी। इसकी पूरी जिम्मेदारी एचडीएफसी बैंक की होगी। 

5. ब्याज मुक्त क्रेडिट अवधि: एचडीएफसी मिलेनिया क्रेडिट कार्ड पर जारी होने के 50 दिनों के भीतर तक ब्याज  मुक्त अवधी प्रदान की जाती है। अगर कार्ड धारक इन 50 दिनों में कोई खरीदारी करता है तो इस पर उसे कोई ब्याज नहीं देना पड़ेगा। 

6. रिवॉल्विंग क्रेडिट: एचडीएफसी मिलेनिया क्रेडिट कार्ड बहुत ही मामूली ब्याज दर पर उपलब्ध है। इस क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने पर आपको अतिरिक्त वित्तीय भार को वहन नहीं करना पड़ता है। अतः इस क्रेडिट कार्ड का उपयोग लाभकारी है। 

 


एचडीएफसी मिलेनिया क्रेडिट कार्ड के लाभ (HDFC Millennia Credit Card Benefits in Hindi)

1. HDFC Millennia Credit Card Welcome Benefit:

इस क्रेडिट कार्ड में वेलकम बेनिफिट के रूप में आपको 1000 नकद अंक प्रदान किया जाएगा।  लेकिन यह केवल सदस्यता शुल्क के भुगतान पर ही प्रदान किया जाएगा।



2. HDFC Millennia Credit Card Launch Offer:

अगर आप इस क्रेडिट कार्ड को लेते हैं तो  जारी होने के पहले वर्ष में अगर आप ₹100000 या उससे अधिक का खर्च इस कार्ड के माध्यम से करते हैं तो आपको ₹1000 तक का उपहार वाउचर प्रदान किया जाएगा। 

3. HDFC Millennia Credit Card Airport Lounge Access:

इस क्रेडिट कार्ड के माध्यम से आप प्रति वर्ष 8 कॉम्प्लिमेंट्री डोमेस्टिक लाउंज एक्सेस का लाभ उठा सकते हैं। 3 माह में अधिकतम 2 बार इसका लाभ उठाया जा सकता है और लाउंज एक्सेस के लिए प्रति स्वाइप पर ₹ 2 चार्ज किया जाएगा। 

4. HDFC Millennia Credit Card Fuel Surcharge Waiver:

भारत में स्थित किसी भी ईंधन स्टेशनों पर ईंधन भरवाने पर 1% तक का ईंधन अधिभार छूट प्रदान किया जाएगा।  इसके लिए न्यूनतम आपको ₹ 400 तक का ईंधन खरीदना पड़ेगा और प्रतिमाह अधिकतम ₹ 250  तक का कैशबैक प्रदान किया जाएगा। 

5. HDFC Millennia Credit Card Milestone Benefit:

अगर आप इस क्रेडिट कार्ड के जारी होने के 90 दिनों के भीतर ₹30000 से अधिक का खर्चा खरीदारी करने में करते हैं तो आप की प्रथम वर्ष की सदस्यता का शुल्क माफ कर दिया जाएगा। 

6. HDFC Millennia Credit Card Renewal Offer:

अगर आप प्रति वर्ष ₹100000 या उससे अधिक का खर्चा इस क्रेडिट कार्ड के माध्यम से करते हैं तो इस क्रेडिट कार्ड का रिन्यूअल शुल्क को माफ कर दिया जाएगा। 


7. HDFC Millennia Credit Card Smart EMI:

इस कार्ड के माध्यम से अगर आप कोई अधिक मूल्य का सामान खरीदते हैं तो उस बड़े खर्च को ईएमआई में बदलने का आसान विकल्प प्रदान किया जाता है, जिससे आप खरीदारी के वक्त पूरा पेमेंट ना करके उसे किस्तों में चुका सकते हैं। 

8. Contactless Payment:

यह क्रेडिट कार्ड एक कॉन्टैक्टलेस पेमेंट की सुविधा प्रदान करता है।  इसके माध्यम से आप खुदरा दुकानों पर आसानी से भुगतान कर सकते हैं। यह जानने के लिए कि आपका क्रेडिट कार्ड कॉन्टैक्टलेस है या नहीं। कॉन्टैक्टलेस नेटवर्क के सिंबल को आप देख सकते हैं। 

9. HDFC Millennia Credit Card Reward Point/CashBack:

इस क्रेडिट कार्ड द्वारा मिलने वाले कैशबैक को कैशपॉइंट के रूप में प्रदान किया जाता है।  इसे अनुरोध करने पर स्टेटमेंट बैलेंस के विरुद्ध रिडीम (Redeem) किया जा सकता है 

  • रिडीम (Redeem) करने के लिए न्यूनतम कैशपॉइंट बैलेंस 2500 कैश प्वाइंट है। 
  • इन कैशपॉइंट का उपयोग फ्लाइट और होटल बुकिंग के लिए किया जा सकता है। 
  • एक वर्ष के भीतर यदि कैशपॉइंट को रिडीम (Redeem) नहीं किया जाता तो यह अपने आप समाप्त हो जाएंगे अर्थात इनकी वैलिडिटी एक वर्ष है। 
  • एक कैशपॉइंट का मूल्य  ₹0.30 है। 


एचडीएफसी बैंक मिलेनिया क्रेडिट कार्ड पात्रता (HDFC Bank Millennia Credit Card Eligibility in Hindi)

1. For Salaried Person:

  • नागरिकता : इस क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करने के लिए आवेदक को भारतीय नागरिक होना चाहिए। 
  • आयु: आवेदक की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष होना चाहिए। 
  • आय : आवेदक की मासिक आय ₹ 35000 या उससे अधिक होनी चाहिए। 

2. For Self Employed Person:

  • नागरिकता : इस क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करने के लिए आवेदक को भारतीय नागरिक होना चाहिए। 
  • आयु: आवेदक की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष होना चाहिए। 
  • आय : आवेदक की आय कम से कम ₹ 600000 प्रति वर्ष होनी चाहिए। 

एचडीएफसी बैंक मिलेनिया क्रेडिट कार्ड फीस एंड चार्जेज (HDFC Bank Millennia Credit Card Fees & Charges in Hindi)


  • HDFC Bank Millennia Credit Card के लिए आवेदन करते हैं तो आपको सदस्यता शुल्क के रूप में ₹1000 देना पड़ेगा। इसके अतिरिक्त लागू कर भी अलग से देना पड़ेगा। 
  • यदि आप अपने क्रेडिट कार्ड से नवीनीकरण तिथि से पहले 1 वर्ष में ₹100000 या उससे अधिक का खर्च इस कार्ड के माध्यम से खरीदारी करने में  करते हैं तो आपका रिन्यूअल फीस माफ कर दिया जाएगा। 




एचडीएफसी मिलेनिया क्रेडिट कार्ड अप्लाई (HDFC Millennia Credit Card Apply)


एचडीएफसी मिलेनिया क्रेडिट कार्ड के लिए आप ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों माध्यमों से आवेदन कर सकते हैं। 
1. ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करने के लिए आपको एचडीएफसी बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा तथा आप वहां क्रेडिट कार्ड सेक्शन में जाकर इस क्रेडिट कार्ड के लिए आसान चरणों में आसानी से आवेदन कर सकते हैं। 
2. ऑफलाइन माध्यम से आवेदन करने के लिए आपको अपने नजदीकी एचडीएफसी बैंक की शाखा में जाना होगा तथा वहां क्रेडिट कार्ड से संबंधित आवेदन पत्र को प्राप्त कर उसे पूरी तरह भरकर बैंक में जमा करना होगा। 

एचडीएफसी मिलेनिया क्रेडिट कार्ड लिमिट (HDFC Millennia Credit Card Limit)

एचडीएफसी बैंक द्वारा प्रदान किए जाने वाले किसी भी क्रेडिट कार्ड की क्रेडिट लिमिट आवेदक की आय, सिबिल स्कोर आदि पर निर्भर करते हैं .आवेदक की आय जितनी अधिक होगी उसको उतना अधिक क्रेडिट लिमिट प्राप्त होने की पूरी संभावना होगी। एक कम आय कम क्रेडिट लिमिट प्रदान करता है। 
सिबिल स्कोर के अच्छा होने का तात्पर्य है कि आप अपने ऋणों को समय पर चुकाते हैं। एक अच्छा  सिबिल स्कोर आपको एक उच्च क्रेडिट लिमिट प्राप्त होने में सहायता करती है। अगर आपका सिबिल स्कोर खराब है तो आपको बैंक द्वारा कम क्रेडिट लिमिट दी जाएगी। 
इस प्रकार एचडीएफसी मिलेनिया क्रेडिट कार्ड की लिमिट आवेदक की आय, सिबिल स्कोर आदि पर निर्भर करता है। आवेदक की आय और सिबिल स्कोर जितना अधिक होगा उसे उतना अधिक क्रेडिट लिमिट प्राप्त होगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *