HDFC IndianOil Credit Card Benefits in Hindi (एचडीएफसी इंडियनऑयल क्रेडिट कार्ड के लाभ)

HDFC IndianOil Credit Card Benefits in Hindi (एचडीएफसी इंडियनऑयल क्रेडिट कार्ड)

Table of
Contents

  • HDFC
    IndianOil Credit Card Benefits in Hindi
  • IndianOil
    HDFC Bank Credit Card Eligibility in Hindi
  • IndianOil
    HDFC Bank Credit Card Fees & Charges in Hindi

 

HDFC IndianOil Credit Card को एचडीएफसी
बैंक ने इंडियन ऑयल
कार्पोरेशन (IOC) के साथ मिलकर नॉनमेट्रो शहरों और कस्बों के​ यूजर्स के लिए  लॉन्च किया है। इस HDFC IndianOil Credit Card की सहायता से
आप सालभर में 50 लीटर तक का फ्यूल मुफ्त
में प्राप्त कर सकते हैं।
इसके अलावा HDFC IndianOil Credit Card का
इस्तेमाल करके आप ग्रॉसरी और बिल पेमेंट
में छूट भी हासिल कर सकते हैं।

 

HDFC IndianOil Credit Card Benefits in Hindi (एचडीएफसी इंडियनऑयल क्रेडिट कार्ड के लाभ)

 

1. मुफ्त
ईंधन:

HDFC IndianOil Credit Card के माध्यम से आप 1 वर्ष में लगभग 50 लीटर तक मुफ्त ईंधन का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। इस मुफ्त ईंधन को प्राप्त करने के लिए आपको इस क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करनी होगी। 

 

2. फ्यूल
पॉइंट:

  • HDFC IndianOil Credit Card के माध्यम से अगर आप इंडियन ऑयल के आउटलेट्स पर खरीदारी करते हैं तो आपको अपने खर्च का 5% तक फ्यूल प्वाइंट के रूप में प्राप्त होता है। क्रेडिट कार्ड जारी होने के 6 महीने तक प्रतिमाह अधिकतम 250 फ्यूल पॉइंट मिलते हैं जबकि जारी होने के 6 महीने के बाद प्रतिमा अधिकतम 150 फ्यूल प्वाइंट प्रदान किए जाते हैं। 
  • HDFC IndianOil Credit Card  का उपयोग किराने का सामान और बिल भुगतान  करने पर आपके द्वारा किए गए खर्च का 5% तक फ्यूल  पॉइंट के रूप में प्राप्त होता है। प्रत्येक श्रेणी पर प्रति माह अधिकतम 100 फ्यूल पॉइंट प्रदान किए जाते हैं। 
  • अन्य सभी प्रकार की खरीदारी पर इस कार्ड का प्रयोग करने पर प्रत्येक ₹150 खर्च पर 1 फ्यूल पॉइंट मिलता है।

3. फ्यूल पॉइंट
की वैधता:

  • HDFC IndianOil Credit Card के उपयोग से मिलने वाले फ्यूल प्वाइंट की वैधता 2 साल की होती है। आपको इन फ्यूल प्वाइंट को 2 साल की अवधि के भीतर ही उपयोग करना होता है। 
  • अगर आप इन फ्यूल प्वाइंट को 2 साल की अवधि के भीतर उपयोग नहीं करते हैं तो यह फ्यूल पॉइंट 2 साल की अवधि के बाद अपने आप समाप्त हो जाते हैं। अतः इस बात का ध्यान रखें कि आप इन फ्यूल पॉइंट को 2 साल की अवधि के भीतर उपयोग कर ले। 


4. ईंधन अधिभार (Fuel Surcharge) छूट:

  • HDFC IndianOil Credit Card के उपयोग से आप भारत के भीतर किसी भी ईंधन स्टेशन पर इधर भरवाने पर 1% ईंधन अधिभार छूट प्राप्त कर सकते हैं। 
  • इसके लिए आप को न्यूनतम ₹400 का लेनदेन करना होगा और इससे प्रतिमाह आप को अधिकतम ₹250 का कैशबैक प्राप्त होगा। 

5. रिवॉल्विंग
क्रेडिट:

आप अपने इंडियनऑयल एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड पर मामूली ब्याज दर पर रिवॉल्विंग क्रेडिट का लाभ उठा सकते हैं। 


6. जीरो
लॉस्ट कार्ड लायबिलिटी:

अगर किसी दुर्घटना अवश्य आपका क्रेडिट कार्ड खो जाता है तो आप इसकी सूचना एचडीएफसी बैंक के कॉल सेंटर पर तुरंत दे सकते हैं। क्रेडिट कार्ड गायब होने की रिपोर्ट करने के बाद अगर आपके कार्ड से कोई भी अवैध लेनदेन किया जाता है तो इसकी जिम्मेदारी आप की नहीं होगी। इसकी जिम्मेदारी पूरी तरीके से एचडीएफसी बैंक की होगी। अतः सुनिश्चित करें कि अगर आपका कार्ड खो जाता है तो जल्दी से जल्दी आप एचडीएफसी बैंक के कॉल सेंटर पर कॉल करके इसकी सूचना तुरंत दें। 

 

7. ब्याज
मुक्त क्रेडिट
अवधि:

HDFC IndianOil Credit Card से अगर आप खरीदारी करते हैं तो 50 दिन तक ब्याज मुक्त अवधि की सुविधा प्रदान की जाती है।  

 

8. सदस्यता
शुल्क
माफ:

अगर आप इस कार्ड का उपयोग कर पहले 90 दिन में ₹ 20000 या उससे अधिक का खर्च करते हैं तो आप के प्रथम वर्ष की सदस्यता शुल्क को माफ कर दिया जाता है। 

 

9. नवीनीकरण
सदस्यता
शुल्क:

अगर आप कार्ड जारी करने के पहले वर्ष में अगर आप इस कार्ड का उपयोग कर पहले 90 दिन में ₹ 20000 या उससे अधिक का खर्च करते हैं तो आपके नवीनीकरण सदस्यता शुल्क को माफ कर दिया जाता है। 

 

10. ईएमआई:

इंडियनऑयल एचडीएफसी
बैंक क्रेडिट कार्ड
 के माध्यम से अपने बड़े खर्च को EMI में बदलकर उसको किस्तों में चुका सकते हैं। 

 

11. संपर्क
रहित
भुगतान:

यह एक संपर्क रहित भुगतान का विकल्प प्रदान करता है। उसका उपयोग खुदरा दुकानों पर सुविधाजनक और सुरक्षित प्रदान करने के विकल्प के रूप में किया जा सकता है। 



इंडियनऑयल एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड पात्रता (IndianOil HDFC Bank Credit Card Eligibility in Hindi)

For Salaried Indian National:

  •  IndianOil HDFC Bank Credit Card के आवेदन करने के लिए न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम आयु 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए। 
  • आवेदक की मासिक आय ₹10000 या उससे अधिक होनी चाहिए। 

For Self Employed Indian National:

  • आवेदन करने के लिए न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम आयु 65  वर्ष के बीच होनी चाहिए। 
  • आवेदक का आरटीआर ₹600000 प्रति वर्ष या उससे अधिक होना चाहिए। 


इंडियनऑयल एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड शुल्क (IndianOil HDFC Bank Credit Card Fees & Charges in Hindi)

  • इस क्रेडिट कार्ड को प्राप्त करने के लिए जॉइनिंग शुल्क ₹500 है। इसके साथ ही इस पर लागू कर को अलग से देना पड़ता है। 
  • रिन्यूअल मेम्बरशिप फीस ₹500 है। साथ ही इस पर लागू कर को भी देना पड़ता है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *