HDFC Moneyback Credit Card Benefits in Hindi

HDFC Moneyback Credit Card Benefits Details in Hindi (एचडीएफसी मनीबैक क्रेडिट कार्ड के लाभ)

Table of
Contents

  • HDFC
    Moneyback Credit Card Benefits
    • Reward
      Point/CashBack
    • Gift Voucher
    • जीरो लॉस्ट कार्ड लायबिलिटी
    • ब्याज मुक्त क्रेडिट अवधि
    • रिवॉल्विंग क्रेडिट
    • Fuel
      Surcharge Waiver
    • Welcome
      Benefit
    • Annual Spend
      based benefit
    • Renewal Offer
    • Smart EMI
    • Contactless
      Payment
  • HDFC Bank
    MoneyBack Credit Card Eligibility
  • HDFC
    MoneyBack Credit Card Fees & Charges

 

 

HDFC Moneyback Credit Card Benefits in Hindi (एचडीएफसी मनीबैक क्रेडिट कार्ड के लाभ)

1. HDFC Moneyback Credit Card Reward
Point/CashBack:

  • HDFC Moneyback Credit Card द्वारा खर्च करने पर आपको प्रत्येक ₹150 पर 2 रिवॉर्ड पॉइंट प्रदान किए जाते हैं। 
  • अगर आप HDFC Moneyback Credit Card का उपयोग ऑनलाइन खरीदारी के लिए करते हैं तो आपको प्रत्येक ₹150 खर्च पर 4 रीवार्ड प्वाइंट प्रदान किए जाते हैं। अर्थात 2X रिवॉर्ड पॉइंट दिए जाते हैं। 

2. HDFC Moneyback Credit Card Gift Voucher:

  • हर 3 महीने पर ₹50000 तक के खर्च पर आपको ₹500 का गिफ्ट वाउचर प्रदान किया जाता है 
  • 1 साल में अधिकतम ₹2000 के गिफ्ट वाउचर प्रदान किए जाते हैं।

3. जीरो लॉस्ट कार्ड लायबिलिटी:

आपका क्रेडिट कार्ड खोने पर अगर आप इसकी जानकारी तुरंत एचडीएफसी के कॉल सेंटर पर फोन करके दे देते हैं तो इसके बाद आपके कार्ड से कोई धोखाधड़ी से  लेनदेन होता है तो इसकी जिम्मेदारी आप की नहीं होगी। 

4. ब्याज मुक्त क्रेडिट अवधि:

इस क्रेडिट कार्ड से खरीद करने पर आप खरीद की तारीख से 50 दिनों तक ब्याज मुक्त अवधि का लाभ उठा सकते हैं। 

5. रिवॉल्विंग क्रेडिट:

एचडीएफसी बैंक मनीबैक क्रेडिट कार्ड पर रिवाल्विंग क्रेडिट के माध्यम से आप मामूली ब्याज दर पर क्रेडिट का लाभ उठा सकते हैं। 

6. HDFC Moneyback Credit Card Fuel
Surcharge Waiver:

  • इस क्रेडिट कार्ड का उपयोग भारत के भीतर किसी भी ईंधन स्टेशन पर ईंधन भरवाने के लिए करने पर 1%  ईंधन अधिभार छूट प्रदान किया जाता है। 
  • इस छूट  को प्राप्त करने के लिए आप को न्यूनतम ₹400 का लेनदेन करना होगा और इसके जरिए आप को प्रति माह ₹250 तक का कैशबैक दिया जाता। 

 

7. HDFC Moneyback Credit Card Welcome Benefit:

  • HDFC Moneyback Credit Card में वेलकम बेनिफिट के रूप में 500 नगद अंक प्रदान किए जाते हैं जिसका उपयोग खरीदारी करने में किया जा सकता है। 
  • लेकिन यह अंक केवल सदस्य सदस्यता शुल्क के भुगतान पर ही प्रदान किया जाता है। 

 

8. HDFC Moneyback Credit Card Annual Spend based benefit:

  •  अगर आप इस क्रेडिट कार्ड से प्रत्येक कैलेंडर तिमाही में ₹50000 या इससे अधिक का खर्चा करते हैं तो आपको ₹500 का उपहार वाउचर प्रदान किया जाता है। 

9. HDFC Moneyback Credit Card Renewal Offer:

  • प्रथम वर्ष में इसका क्रेडिट कार्ड से ₹50000 या उससे अधिक खर्च करने पर नवीनीकरण सदस्यता शुल्क को माफ कर दिया जाता है। 

10. HDFC Moneyback Credit Card Smart EMI:

  • HDFC Moneyback Credit Card से खरीद करने के बाद अपने आप अपने बड़े खर्चों को एमआई में बदलकर किश्तों में रकम को चुका सकते हैं। 

11. HDFC Moneyback Credit Card Contactless Payment:

  •  HDFC Moneyback Credit Card संपर्क रहित भुगतान के लिए सक्षम है जिसका उपयोग खुदरा दुकानों पर भुगतान करने के लिए किया जा सकता है।  
  • आप अपने कार्ड पर कॉन्टैक्टलेस नेटवर्क सिंबल को देखकर यह पता लगा सकते हैं कि आपका क्रेडिट कार्ड कॉन्टैक्टलेस है या नहीं। 


· 12. HDFC Moneyback Credit Card Reward Point/CashBack Redemption:

  • क्रेडिट कार्ड द्वारा जमा किए गए रीवार्ड प्वाइंट को 1 आरपी = ₹0.20 की दर से स्टेटमेंट बैलेंस पर भुनाया जा सकता है। 

113. HDFC Moneyback Credit Card Reward Point/CashBack Validity:

  • इसका क्रेडिट कार्ड द्वारा मिलने वाले रीवार्ड पॉइंट की वैधता 2 वर्ष तक होती है। अतः आपके द्वारा प्राप्त किए गए अवार्ड पॉइंट को 2 वर्ष के भीतर उपयोग करना आवश्यक है अन्यथा यह अपने आप 2 वर्ष के बाद समाप्त हो जाते हैं। 

HDFC Bank MoneyBack Credit Card Eligibility in Hindi

​​​​​​

For Salaried Indian national:

  • आवेदक की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए। 
  • आवेदक की सकल मासिक आय ₹ 25000 या उससे अधिक होनी चाहिए। 

For Self Employed Indian national:

  • आवेदक की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 65 वर्ष होनी चाहिए। 
  • आवेदक का आरटीआर ₹600000 प्रति वर्ष या इससे अधिक होना चाहिए। 

 

 

HDFC MoneyBack Credit Card Fees & Charges in Hindi

  • इस क्रेडिट कार्ड को प्राप्त करने के लिए जॉइनिंग शुल्क के रूप में ₹500 देना पड़ता है।  इसके अतिरिक्त लागू कर भी अलग से देना पड़ता है। 
  • रिन्यूअल मेंबरशिप फीस प्रतिवर्ष आपको ₹500 देना पड़ता है। साथ ही लागू कर को भी अलग से देना पड़ता है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *