ICICI HPCL Coral Credit Card Benefits in Hindi (आईसीआईसीआई एचपीसीएल कोरल क्रेडिट कार्ड के लाभ)

ICICI HPCL Coral Credit Card Benefits in Hindi (आईसीआईसीआई एचपीसीएल कोरल क्रेडिट कार्ड के लाभ)

Table of
Contents

  • What is ICICI
    HPCL Coral Credit Card in Hindi?
  • ICICI HPCL
    Coral Credit Card Features and Benefits in Hindi
  • ICICI HPCL
    Coral Credit Card Fees and Charges in Hindi
  • ICICI HPCL
    Coral Credit Card Eligibility in Hindi
  • Documents for
    ICICI HPCL Coral Credit Card in Hindi
  • ICICI Bank
    HPCL Coral Credit Card Credit Limit in Hindi

 

आईसीआईसीआई एचपीसीएल कोरल क्रेडिट कार्ड क्या है? (What is ICICI HPCL Coral Credit Card in Hindi?)

आईसीआईसीआई एचपीसीएल कोरल क्रेडिट कार्ड को आईसीआईसीआई बैंक ने हिंदुस्तान पेट्रोलियम के साथ मिलकर लॉन्च किया है। इस क्रेडिट कार्ड के माध्यम से हिंदुस्तान पेट्रोलियम पर ईंधन के लिए भुगतान करने पर 3.5% तक की बचत की जा सकती है।


एचपीसीएल पेट्रोल  पंप पर खर्च करने के अतिरिक्त अन्य खर्चों पर भी यह क्रेडिट कार्ड रीवार्ड प्वाइंट देता है। आप इस पेबैक रीवार्ड प्वाइंट को एचपीसीएल पेट्रोल पंप पर ईंधन भरवाने के लिए भी कर सकते हैं। आप अपने आईसीआईसीआई एचपीसीएल कोरल क्रेडिट कार्ड के माध्यम से मूवी टिकट बुकिंग और डाइनिंग पर भी लाभ का आनंद ले सकते हैं।

आईसीआईसीआई एचपीसीएल कोरल क्रेडिट कार्ड की विशेषताएं और लाभ (ICICI HPCL Coral Credit Card Features and Benefits in Hindi)

आईसीआईसीआई एचपीसीएल कोरल क्रेडिट कार्ड की विशेषताएं और लाभ निन्मलिखित है-

1. ईंधन बिल कम करें:

आप आईसीआईसीआई एचपीसीएल कोरल क्रेडिट कार्ड से अपने ईंधन बिल को कम कर सकते हैं। इसके जरिए आप 2.5% तक कैशबैक प्राप्त कर सकते हैं। इस  कार्ड के माध्यम से एचपीसीएल पैट्रोल पंप पर ईंधन खरीद करने पर ₹100 तक का कैशबैक प्रति लेनदेन प्राप्त किया जा सकता है। 

2. फ्यूल सरचार्ज पर बचत करें:

यह क्रेडिट कार्ड अपने ग्राहकों को 1% फ्यूल सरचार्ज छूट का लाभ भी प्रदान करता है। अगर आप इस क्रेडिट कार्ड के माध्यम से एचपीसीएल पैट्रोल पंप पर ₹4000 तक का ईंधन लेनदेन करते है तो आपको 1% ईंधन अधिभार छूट प्रदान किया जाता है। 

3. 199 वार्षिक शुल्क बचत:

अगर आप अपने आईसीआईसीआई एचपीसीएल कोरल क्रेडिट कार्ड के माध्यम से 1 वर्ष में ₹50000 या उससे अधिक का खर्च करते हैं तो आपको इस कार्ड पर लगने वाले उस वर्ष के लिए वार्षिक शुल्क (199) को वापस कर दिया जाता है। 

4. रिवॉर्ड पॉइंट:

ईंधन के अतिरिक्त इस क्रेडिट कार्ड के माध्यम से अन्य खुदरा खरीद पर खर्च किए गए प्रत्येक ₹100 पर आपको 2 आईसीआईसीआई बैंक रीवार्ड प्वाइंट प्रदान किए जाते हैं। 

5. मूवी टिकट बुकिंग:

इस कार्ड के माध्यम से मूवी टिकट बुकिंग करने पर आप 25% तक की छूट का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। आपको bookmyshow पर प्रति लेनदेन पर ₹100 तक का लाभ इसके जरिए प्रदान किया जाता है। 

6. डाइनिंग ऑफर:

यह क्रेडिट कार्ड आपको डाइनिंग लाभ भी प्रदान करता है। इसके माध्यम से आप विशेष डायनिंग ऑफर का लाभ आसानी से उठा सकते हैं। 

आईसीआईसीआई एचपीसीएल कोरल क्रेडिट कार्ड शुल्क (ICICI HPCL Coral Credit Card Fees and Charges in Hindi)

आईसीआईसीआई एचपीसीएल कोरल क्रेडिट कार्ड शुल्क निन्मलिखित है-


ज्वाइनिंग शुल्क

 

₹199 + वस्तु एवं सेवा कर

वार्षिक शुल्क (प्रथम वर्ष)

शून्य

 

वार्षिक शुल्क (दूसरे वर्ष के बाद)

 

₹199 + वस्तु एवं सेवा कर

पूरक कार्ड शुल्क

शून्य

 

विस्तारित क्रेडिट और नकद अग्रिमों
पर अतिदेय ब्याज

3.40% प्रति माह (40.80% वार्षिक)

 

 


 

आईसीआईसीआई एचपीसीएल कोरल क्रेडिट कार्ड पात्रता (ICICI HPCL Coral Credit Card Eligibility in Hindi)

आईसीआईसीआई एचपीसीएल कोरल क्रेडिट कार्ड पात्रता मानदंड निन्मलिखित है –


  • आवेदक की आयु 18 वर्ष से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए। 
  • एड-ऑन कार्ड के लिए आयु सीमा 15 वर्ष होनी चाहिए।
  • आवेदक के पास आय का एक स्थिर स्रोत होना चाहिए।
  • आवेदक को भारत का निवासी होना चाहिए। 
  • आवेदक का क्रेडिट स्कोर अच्छा (750 अधिक) होना चाहिए। 

आईसीआईसीआई एचपीसीएल कोरल क्रेडिट कार्ड के लिए दस्तावेज (Documents for ICICI HPCL Coral Credit Card in Hindi)

आईसीआईसीआई एचपीसीएल कोरल क्रेडिट कार्ड के लिए दस्तावेज निन्मलिखित दस्तावेजों को जरुरत होती है-


-पहचान प्रमाण (निम्नलिखित में से कोई एक):

  • पासपोर्ट
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • पैन कार्ड
  • आधार कार्ड


-आवासीय प्रमाण (निम्नलिखित में से कोई एक):

  • पासपोर्ट
  • राशन पत्रिका
  • बिजली का बिल
  • लैंडलाइन टेलीफोन बिल



-पैन कार्ड

-पिछले 2 महीनों के लिए आईटीआर या वेतन पर्ची

-पासपोर्ट साइज फोटो

आईसीआईसीआई बैंक एचपीसीएल कोरल क्रेडिट कार्ड क्रेडिट लिमिट (ICICI Bank HPCL Coral Credit Card Credit Limit in Hindi)

आईसीआईसीआई बैंक एचपीसीएल कोरल क्रेडिट कार्ड क्रेडिट लिमिट आपकी आय और क्रेडिट स्कोर पर निर्भर करती है। यदि आप का क्रेडिट स्कोर अच्छा है अर्थात 750 के ऊपर है तो आपको अधिक क्रेडिट लिमिट मिलने की पूरी संभावना होती है। अधिक आय और उच्च क्रेडिट पुनर्भुगतान क्षमता के बारे में विश्वास की पुष्टि करती है। 


इस प्रकार स्पष्ट है कि आपकी क्रेडिट कार्ड लिमिट आपके उच्च आय और उच्च क्रेडिट स्कोर पर निर्भर करती है। यह दोनों जितने अधिक होंगे बैंक द्वारा आपको अधिक क्रेडिट लिमिट मिलने की संभावना उतनी उच्च होगी। अगर बैंक द्वारा आपके पुनर्भुगतान ट्रैक को अच्छा पाया जाता है तो आपकी क्रेडिट लिमिट में आसानी से वृद्धि कर दी जाती है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *