RBL Monthly Treats Credit Card Benefits in Hindi (आरबीएल बैंक मंथली ट्रीट्स क्रेडिट कार्ड के लाभ)

RBL Monthly Treats Credit Card Benefits in Hindi (आरबीएल बैंक मंथली ट्रीट्स क्रेडिट कार्ड के लाभ)

Table of
Contents

  • What is RBL
    Bank Monthly Treats Credit Card in Hindi?
  • RBL Monthly
    Treats Credit Card Benefits in Hindi
  • RBL Monthly
    Treats Credit Card Fee & Charges in Hindi
  • Eligibility
    Criteria of the RBL Bank Monthly Treats Credit Card in Hindi
  • Documents
    Required to Apply for the RBL Bank Monthly Treats Credit Card in Hindi

 

आरबीएल बैंक मंथली ट्रीट्स क्रेडिट कार्ड क्या है? (What is RBL Bank Monthly Treats Credit Card in Hindi?)

आरबीएल मंथली ट्रीट्स क्रेडिट कार्ड को आरबीएल बैंक द्वारा पेश किया गया है। यह एक मास्टर क्रेडिट कार्ड है। यह क्रेडिट कार्ड आपको विभिन्न प्रकार के लाभ कैशबैक और रिवॉर्ड पॉइंट के रूप में प्रदान करता है। इस क्रेडिट कार्ड  की सबसे अनोखी विशेषता यह है कि इस कार्ड पर बैंक द्वारा वार्षिक शुल्क ना लेकर मासिक शुल्क लिया जाता है। यह मासिक शुल्क ₹75 मासिक होता है। इस मासिक शुल्क को आपके मासिक क्रेडिट कार्ड विवरण में जोड़ दिया जाता है।


आरबीएल मंथली ट्रीट्स क्रेडिट कार्ड कई प्रकार के लाभ प्रदान करता है। इस क्रेडिट कार्ड के माध्यम से किराने के सामान, BookMyShow, Swiggy और बिल भुगतान करने पर कैशबैक मिलता है। आप इसके माध्यम से 10% तक का कैशबैक प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही आप ऑनलाइन खरीदारी करते हैं तो आपको 2X रीवार्ड प्वाइंट्स दिए जाते हैं।  अगर आप इस क्रेडिट कार्ड से हर महीने ₹3000 तक खर्च करते हैं तो आप इस क्रेडिट कार्ड पर लगने वाला मासिक शुल्क (₹ 75) को माफ कर दिया जाता है।

आरबीएल बैंक मंथली ट्रीट्स क्रेडिट कार्ड के लाभ (RBL Monthly Treats Credit Card Benefits in Hindi)

अब हम आरबीएल बैंक मंथली ट्रीट्स क्रेडिट कार्ड के लाभ के बारे में विस्तार से चर्चा करेंगे। 
1. Monthly Treats:
अब हम आरबीएल बैंक मंथली ट्रीट्स क्रेडिट कार्ड आपको विभिन्न प्रकार के मंथली ट्रीट्स प्रदान करता है जो निम्नलिखित हैं-

(a) इस क्रेडिट कार्ड के माध्यम से अगर आप 1 महीने में ₹3000 से अधिक का लेनदेन करते है तो इस पर लगने वाले मासिक शुल्क (₹75) को माफ कर दिया जाता है। 

(b) इस क्रेडिट  कार्ड के माध्यम से अगर आप किराना स्टोर पर लेनदेन करते हैं तो आपको 10% तक कैशबैक प्रदान किया जाता है। यह कैशबैक प्रतिमाह ₹100 तक होता है। 

(c) इस कार्ड के माध्यम से BookMyShow, Swiggy और Utility बिल भुगतान RBL MyCard ऐप के माध्यम से करने पर 10% कैशबैक प्राप्त होता है। यह कैशबैक प्रति श्रेणी  ₹100 प्रति माह तक सीमित होता है। 
2. Rewards Points:
आरबीएल बैंक मंथली ट्रीट्स क्रेडिट कार्ड आपको रीवार्ड प्वाइंट भी प्रदान करता है। 

(a) इस क्रेडिट कार्ड के माध्यम से किए गए सभी ऑनलाइन लेनदेन पर प्रत्येक ₹100 पर 2 रिवॉर्ड पॉइंट प्रदान किए जाते हैं। 

(b) इस क्रेडिट कार्ड के माध्यम से ऑफलाइन खरीदारी पर खर्च किए गए प्रत्येक ₹100 पर 1 रिवॉर्ड पॉइंट प्रदान किए जाते हैं (ईंधन को छोड़कर)। 

3. फ्यूल सरचार्ज छूट:
आरबीएल बैंक मंथली ट्रीट्स क्रेडिट कार्ड भारत में स्थित किसी भी पेट्रोल पंप पर ईंधन लेनदेन पर फ्यूल सरचार्ज छूट प्रदान करता है। इसके लिए आपको भारत में स्थित किसी भी पेट्रोल पंप पर इस क्रेडिट कार्ड के माध्यम से ₹500 से लेकर ₹4000 तक का लेन-देन करना आवश्यक होता है। यह ईंधन सरचार्ज छूट आपको प्रतिमाह ₹100 तक मिलता है। 
4. आजीवन निःशुल्क ऐड-ऑन कार्ड:
यह क्रेडिट कार्ड आपको आजीवन निशुल्क ऐड-ऑन जोड़ने की सुविधा प्रदान करता है। इसके माध्यम से आप अपने प्रियजनों, जिनकी आयु न्यूनतम 18 वर्ष है, अपने कार्ड से जोड़ सकते हैं और वे भी इस क्रेडिट कार्ड की सुविधाओं का आनंद ले सकते हैं। 
5. EMI:
यह कार्ड ईएमआई ऑप्शन के साथ आता है। अगर आप का भुगतान ₹3000 से अधिक है तो आप इसे ईएमआई में बदल सकते हैं। आप RBL MyCard ऐप  के माध्यम से अपने नए ईएमआई के लिए एप्लीकेशन कर सकते हैं और अपनी मौजूदा एमआई की स्थिति को जांच सकते हैं। 
6. EMV चिप सुरक्षा:
यह क्रेडिट कार्ड EMV चिप सुविधा के साथ आता है जो आपके ट्रांजैक्शन को अधिक सुरक्षित बनाता है। 
7. बिल पेमेंट ऑप्‍शन:
यह क्रेडिट कार्ड आपको क्रेडिट कार्ड बिल पेमेंट की सुविधाजनक स्थिति प्रदान करता है। आप अपने क्रेडिट कार्ड बिल का भुगतान अपने ऑनलाइन बैंक अकाउंट या किसी अन्य क्रेडिट कार्ड या पेमेंट एप का उपयोग करके आसानी से कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त आप अपने क्रेडिट कार्ड बिल का पेमेंट चेक या अपने नजदीकी एटीएम से भी कर सकते हैं। 
8. विश्व स्तर पर प्रयोग:
आरबीएल बैंक मंथली ट्रीट्स क्रेडिट कार्ड को विश्व स्तर पर स्वीकार किया जाता है। आप इसका उपयोग विश्व में कहीं भी आसानी से कर सकते हैं जहां मास्टर कार्ड को स्वीकार किया जाता हो।

आरबीएल मंथली ट्रीट्स क्रेडिट कार्ड शुल्क (RBL Monthly Treats Credit Card Fee & Charges in Hindi)

आरबीएल मंथली ट्रीट्स क्रेडिट कार्ड शुल्क निन्म है-

  • आरबीएल मंथली ट्रीट्स क्रेडिट कार्ड मासिक सदस्यता शुल्क- रु. 75 + जीएसटी

आरबीएल बैंक मंथली ट्रीट्स क्रेडिट कार्ड की पात्रता मानदंड (Eligibility Criteria of the RBL Bank Monthly Treats Credit Card in Hindi)


आरबीएल बैंक मंथली ट्रीट्स क्रेडिट कार्ड की पात्रता मानदंड निन्मलिखित हैं:

  • आवेदक की आयु 18 से 70 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • आवेदक को भारत का नागरिक होना अनिवार्य है।
  • पूरक आवेदक (ऐड-ऑन) की न्यूनतम आयु 15 वर्ष होनी चाहिए।

RBL बैंक मंथली ट्रीट्स क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज़ (Documents Required to Apply for the RBL Bank Monthly Treats Credit Card in Hindi)

RBL बैंक मंथली ट्रीट्स क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज़ जमा करने होंगे। इनमें से कुछ दस्तावेज हैं-
1. निवास प्रमाण पत्र (निम्नलिखित में से कोई एक):
  • पासपोर्ट
  • मतदाता पहचान पत्र
  • राशन पत्रिका
  • आधार कार्ड
2. पहचान प्रमाण (निम्नलिखित में से कोई एक):
  • पासपोर्ट
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • आधार कार्ड

3. आय प्रमाण:
  • आईटी रिटर्न
  • वेतन पर्ची
  • फॉर्म 16

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *