इंडिया फर्स्ट लाइफ इंश्योरेंस (India First Life Insurance in Hindi)

बैंक ऑफ बड़ौदा इंडिया फर्स्ट लाइफ इंश्योरेंस (Bank of Baroda India First Life Insurance in Hindi)

इस लेख में हम इंडिया फर्स्ट लाइफ इंश्योरेंस द्वारा पेश किए जाने वाले इंश्योरेंस प्लान के बारे में चर्चा करेंगे। हम यह देखेंगे कि इंडिया फर्स्ट द्वारा भारतीय बीमा बाजार में कितने प्रकार के इंश्योरेंस प्लान पेश किए गए हैं। आप इन इंश्योरेंस प्लान में से अपनी आवश्यकता के अनुसार लाइफ इंश्योरेंस प्लान का चुनाव करके एक जीवन बीमा कवरेज की अपनी आवश्यकता को आसानी से पूरा कर सकते हैं। 


Table of
Contents

  • India First
    Life Insurance Term Plans in Hindi
  • India First
    Life Insurance ULIPS Plans in Hindi
  • India First
    Life Insurance Savings Plan in Hindi
  • India First
    Life Insurance Retirement Plans in Hindi
  • India First
    Life Insurance Child Plans in Hindi

 

इंडिया फर्स्ट लाइफ इंश्योरेंस द्वारा भारत में बीमा उत्पादों की पेशकश काफी समय से की जा रही है। इंडिया फर्स्ट लाइफ इंश्योरेंस भारत में एक अग्रणी बीमा प्रदाता कंपनी में से एक है। इसके द्वारा भारतीय लोगों के लिए किफायती दर पर अधिकतम बीमा कवरेज लाभ की पेशकश की जाती है। यही कारण है कि इंडिया फर्स्ट लाइफ इंश्योरेंस द्वारा पेश किए जाने वाले बीमा उत्पाद काफी लोकप्रिय हैं। 


इंडिया फर्स्ट लाइफ इंश्योरेंस द्वारा विभिन्न प्रकार के इंश्योरेंस प्लान पेश किए जाते हैं। इनमें टर्म इंश्योरेंस प्लान, यूलिप प्लांस, सेविंग्स प्लान, रिटायरमेंट प्लान, चाइल्ड प्लान आदि है। नीचे हमने इन सभी प्लान के बारे में संक्षिप्त विवरण दिया है। आप अपनी आवश्यकता और जरूरत के अनुसार इनमें से किसी भी प्लान का चुनाव कर सकते हैं। 

इंडिया फर्स्ट लाइफ इंश्योरेंस  द्वारा निम्नलिखित लाइफ इंश्योरेंस प्लान की पेशकश की जाती है-


1. India First Life Insurance Term Plans in Hindi

इंडिया फर्स्ट टर्म इंश्योरेंस प्लान किफायती प्रीमियम पर आपको उच्चतम बीमा कवरेज की पेशकश करता है। टर्म इंश्योरेंस प्लान भी जीवन बीमा का ही एक प्रकार होता है। यह साधारण जीवन बीमा से इस मामले में भिन्न है कि इसमें पॉलिसी अवधि की समाप्ति के बाद बीमित व्यक्ति को किसी भी प्रकार का लाभ प्रदान नहीं किया जाता है। लेकिन अगर पॉलिसी अवधि के दौरान बीमित व्यक्ति की आकस्मिक मृत्यु हो जाती है तो इस मामले में साधारण बीमा की तुलना में अधिकतम बीमा राशि का लाभ प्रदान किया जाता है। 


इंडिया फर्स्ट लाइफ द्वारा निम्नलिखित टर्म इंश्योरेंस प्लान की पेशकश भारतीय बीमा बाजार में की गई है-

  • IndiaFirst Life Guaranteed Protection Plus Plan
  • IndiaFirst Life Plan Online Term Plan


2. India First Life Insurance ULIPS Plans in Hindi

इंडिया फर्स्ट द्वारा काफी किफायती प्रीमियम दर पर यूलिप प्लान की पेशकश भी की गई है। यूलिप प्लान बीमा का एक प्रकार होते हैं। इसमें आपको जीवन बीमा कवरेज प्रदान करने के साथ-साथ बाजार से जुड़े फंड में निवेश करने का विकल्प भी मिलता है। 


इस प्रकार आप एक यूलिप प्लान के जरिए जीवन बीमा का कवरेज तो प्राप्त करते ही हैं साथ में आप बाजार से जुड़े फंडों में निवेश करके अतिरिक्त लाभ भी अर्जित करते हैं। 


इंडिया फर्स्ट द्वारा निम्नलिखित यूलिप प्लान की पेशकश की गई है-

  • IndiaFirst Life Radiance Smart Invest Plan
  • IndiaFirst Money Balance Plan
  • IndiaFirst Smart Save Plan



 3. India First Life Insurance Savings Plan in Hindi

इंडिया फर्स्ट लाइफ इंश्योरेंस द्वारा ऐसे इंश्योरेंस प्लान की भी पेशकश की जाती है जिसमें आप लाइफ कवरेज प्राप्त करने के साथ-साथ बचत योजना का लाभ भी प्राप्त कर सकते है। इस प्लान में आपको पॉलिसी अवधि तक जीवन बीमा कवरेज प्रदान किया जाता है। साथ ही पॉलिसी अवधि के दौरान आप भविष्य के लिए एक संचित कोष का निर्माण कर सकते हैं जो आपको भविष्य की जरूरतों को देखते हुए सहायता प्रदान करता है। 


इंडिया फर्स्ट लाइफ इंश्योरेंस द्वारा निम्नलिखित सेविंग्स प्लान की पेशकश की गई है-

  • IndiaFirst Life Guaranteed Single Premium Plan
  • IndiaFirst Life Fortune Plus Plan
  • IndiaFirst Life Mahajeevan Plus Plan
  • IndiaFirst Life Cash Back Plan
  • IndiaFirst Simple Benefit Plan
  • IndiaFirst Life Guaranteed Monthly Income Plan
  • IndiaFirst Smart Pay Plan
  • IndiaFirst Life Long Guaranteed Income Plan
  • IndiaFirst Life Guaranteed Benefit Plan



4. India First Life Insurance Retirement Plans in Hindi

इंडिया फर्स्ट द्वारा पेश किए जाने वाले रिटायरमेंट प्लान आपकी रिटायरमेंट के बाद की जरूरतों को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। इसके माध्यम से आप नौकरी में रहते में रखते हुए एक रिटायरमेंट योजना बना सकते हैं। 


रिटायरमेंट प्लान के तहत आपको पॉलिसी अवधि तक जीवन बीमा कवरेज प्रदान किया जाता है। अगर इस दौरान आपकी आकस्मिक मृत्यु हो जाती है तो इस मामले में नामांकित व्यक्ति को मृत्यु लाभ प्रदान किया जाता है। 


पॉलिसी अवधि तक बीमित व्यक्ति के जीवित रहने पर उसे रिटायरमेंट बेनिफिट प्रदान किया जाता है। आप प्राप्त बेनिफिट को एकमुश्त राशि के रूप में या मासिक आय के रूप में प्राप्त करने का विकल्प चुन सकते हैं। 


इंडिया फर्स्ट द्वारा निम्नलिखित रिटायरमेंट प्लांस की पेशकश की जाती है-

  • IndiaFirst Life Guaranteed Pension Plan
  • IndiaFirst Guaranteed Retirement Plan
  • IndiaFirst Immediate Annuity Plan



5. India First Life Insurance Child Plans in Hindi

बच्चों के लिए बीमा से संबंधित जरूरतों को ध्यान में रखते हुए इंडिया फर्स्ट द्वारा चाइल्ड प्लान की पेशकश भी की गई है। ऐसे माता-पिता जो अपने बच्चों के भविष्य के लिए एक जीवन बीमा कवरेज लेने की सोच रहे हैं, वह इंडिया फर्स्ट लाइफ इंश्योरेंस द्वारा बेस्ट चाइल्ड प्लांस के साथ जा सकते हैं ,


इसके माध्यम से आप अपने ना रहने पर अपने बच्चों के शिक्षा से संबंधित सभी जरूरतों को बिना किसी रूकावट के पूरा कर सकते हैं। 


इंडिया फर्स्ट लाइफ इंश्योरेंस द्वारा निम्नलिखित चाइल्ड पान की पेशकश की गई है-

  • IndiaFirst Life Little Champ Plan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *