Joint Life Insurance Policy in Hindi (संयुक्त जीवन बीमा पॉलिसी)

Joint Life Insurance Policy in Hindi (संयुक्त जीवन
बीमा पॉलिसी)

एक लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी किसी भी व्यक्ति के जीवन के वित्तीय लक्ष्यों को सुरक्षित करने में काफी सहायता करते हैं। जीवन बीमा लेने वाले व्यक्ति की अगर मृत्यु हो जाती है तो इस मामले में उसके परिवार को वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है। 


परंपरागत रूप से एक लाइफ इंश्योरेंस प्लान केवल एक ही व्यक्ति (पॉलिसीधारक) को लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी के लाभ प्रदान करता है। हालांकि समय के साथ साथ परिवार को व्यापक सुरक्षा प्रदान करने की आवश्यकता उत्पन्न हुई। इसी के साथ  ऐसे बीमा उत्पाद बाजार में आने लगे जो संयुक्त जीवन बीमा पॉलिसी का लाभ प्रदान करती हैं। इस प्रकार की योजनाएं विशेषकर विवाहित जोड़ों के लिए लोकप्रिय हैं। इस पॉलिसी के माध्यम से एक ही पॉलिसी में दो व्यक्तियों को जीवन बीमा कवर प्रदान किया जाता है। इस लेख में ज्वाइंट लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी के बारे में चर्चा की जाएगी। तो चलिए संयुक्त जीवन अवधि बीमा पॉलिसी के बारे में और अधिक विस्तार से जाने।

Table of Contents

  • What is Joint
    Life Insurance Policy in Hindi?
  • Types of
    Joint Life Insurance
     in Hindi
    • Joint Term
      Plan
    • Joint
      Endowment Plan
  • Benefits of
    Joint Life Insurance Plans
     in Hindi
  • Who Should
    Buy Joint Life Insurance
     in Hindi


ज्वाइंट
लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी
क्या है? (What is Joint Life Insurance Policy
 in Hindi?)

संयुक्त जीवन बीमा पॉलिसी (Joint Life Insurance Policy) 2 लोगों को बीमा कवरेज प्रदान करती है। ज्वाइंट लाइफ टर्म इंश्योरेंस पॉलिसी के लिए प्रीमियम का भुगतान एक निश्चित अवधि तक  संयुक्त रूप से दोनों बीमित व्यक्ति द्वारा किया जाता है। इस इंश्योरेंस पॉलिसी में भुगतान दोनों में से किसी की पहली मृत्यु के आधार पर किया जाता है। अगर दोनों पॉलिसीधारकों में से किसी एक की मृत्यु हो जाती है तो अन्य पॉलिसीधारक को बीमा राशि का भुगतान किया जाता है। 


हालांकि दोनों बीमित व्यक्ति में से किसी एक की मृत्यु होने पर पॉलिसी समाप्त हो जाती है। यदि जीवित पॉलिसीधारक जीवन बीमा पॉलिसी कवरेज का लाभ भविष्य में आगे उठाना चाहता है तो उसे एक नई जीवन बीमा पॉलिसी खरीदनी होगी। एक संयुक्त जीवन बीमा पॉलिसी (Joint Life Insurance Policy) में दोनों पॉलिसी धारक इसके मालिक होते हैं और दोनों ही इस के लाभार्थी होते हैं। 



संयुक्त
जीवन बीमा 
के प्रकार (Types of Joint Life Insurance
 in Hindi)

अब हम संयुक्त जीवन बीमा के प्रकार के बारे में चर्चा करेंगे। ज्वाइंट टर्म इंश्योरेंस प्लान दो तरह का होता है, ज्वाइंट लाइफ टर्म प्लान और ज्वाइंट एंडोमेंट प्लान,  जिसके बारे में नीचे चर्चा की गई है-


1. ज्वाइंट लाइफ टर्म प्लान (Joint Life Term Plan):

एक जॉइंट टर्म लाइफ प्लान में लाइफ टर्म प्लान की सभी विशेषताएं होती हैं। सिर्फ इसमें अंतर यह  होता है की एक व्यक्ति के बजाय दो लोगों को कवर किया जाता है। पॉलिसी की निर्धारित अवधि तक दोनों पॉलिसी द्वारा एक ही प्रीमियम का भुगतान किया जाता है। यदि पॉलिसी अवधि के दौरान दोनों पॉलिसीधारकों में से किसी एक की मृत्यु हो जाती है तो जीवित बचे पॉलिसीधारक को मृत्यु लाभ प्रदान किया जाता है। दोनों पॉलिसीधारक में से किसी एक की मृत्यु होने के बाद संयुक्त जीवन पॉलिसी कवरेज समाप्त हो जाता है। अब अगर जीवित बचे हुए पॉलिसीधारक को आगे के लिए कवरेज की आवश्यकता होती है तो उसे एक नई जीवन बीमा पॉलिसी खरीदने की आवश्यकता होती है। 

 


2. संयुक्त
बंदोबस्ती योजना (Joint Endowment Plan):

संयुक्त बंदोबस्ती योजना (Joint Endowment Plan) एक पॉलिसीधारक को बीमा कवर के साथ-साथ निवेश की सुविधा भी प्रदान करती है। यह योजना एक निश्चित अवधि के लिए होती है जिसमें पॉलिसी अवधि के समाप्त होने के बाद बीमा कंपनी पॉलिसीधारक को एक निश्चित राशि का भुगतान करती है जिसे बंदोबस्ती कहा जाता है। यह योजना पॉलिसी अवधि के समाप्त होने पर दोनों पॉलिसीधारक को एक निश्चित बंदोबस्ती राशि का भुगतान करती है। अगर दोनों पॉलिसीधारकों में से किसी एक की मृत्यु हो जाती है तो इस स्थिति में भी जीवित पॉलिसीधारक को बंदोबस्ती राशि का भुगतान किया जाता है। हालांकि अगर पॉलिसीधारक में से किसी एक की मृत्यु हो जाती है तो प्रीमियम का भुगतान रोक दिया जाता है तथा इस लाभ को बचे हुए पॉलिसी धारकों प्रदान कर दिया जाता है। 

 

 

संयुक्त जीवन
बीमा योजनाओं के लाभ (Joint Life Insurance
Plans
 
Benefits in Hindi)

हम अब संयुक्त जीवन बीमा योजनाओं के लाभ के बारे में चर्चा करेंगे। हम यह देखेंगे कि ऐसे कौन से कारक है जो संयुक्त जीवन बीमा योजनाओं को एक आकर्षक योजनाओं के रूप में प्रस्तुत करते हैं। तो चलिए संयुक्त जीवन बीमा योजनाओं के लाभ के बारे में विस्तार से चर्चा करें। 


1. कम
प्रीमियम (L
ow Premium):

संयुक्त जीवन बीमा योजनाएं आपको कम और किफायती प्रीमियम पर उपलब्ध होती हैं। इसका कारण यह है कि संयुक्त जीवन बीमा में 2 लोग एक साथ प्रीमियम का भुगतान करते हैं जो एकल जीवन बीमा पॉलिसी की तुलना में कम होता है। 

 

2. अनुपूरक
आय (Supplementary Income):

कुछ ज्वाइंट लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी पॉलिसीधारक  को एक नियमित आय का लाभ भी प्रदान करती हैं। जब दोनों पॉलिसीधारक में से किसी एक की मृत्यु हो जाती है तो जीवित बचे पॉलिसीधारक को मृत्यु लाभ के अलावा एक नियमित आय कुछ महीनों तक के लिए प्रदान की जाती है। यह अतिरिक्त आय परिवार को परिवार की वित्तीय सुरक्षा प्रदान करता है। 

 

3. वित्तीय
सुरक्षा (F
inancial Security):

संयुक्त जीवन बीमा पॉलिसी युवा जोड़ों के लिए एक फायदेमंद बीमा पॉलिसी हो सकता है। इससे आप अपने परिवार की वित्तीय सुरक्षा को और अधिक मजबूत कर सकते हैं। किसी भी दुर्भाग्यपूर्ण घटना में अगर एक साथी की मृत्यु हो जाती है तो उस स्थिति में इस योजना के द्वारा परिवार की अन्य देनदारियों और वित्तीय दायित्व को आसानी से पूरा किया जा सकता है। 

 

4. आयकर लाभ (Income Tax Benefit):

संयुक्त जीवन बीमा पॉलिसी आपको आयकर लाभ भी प्रदान करती है। इस जीवन बीमा पॉलिसी के माध्यम से आप आयकर अधिनियम 1961 की धारा 80 सी के तहत दिए गए प्रीमियम पर कर कटौती के लिए योग्य हो जाते हैं। इसके अलावा आयकर अधिनियम की धारा 10 (10D) तहत लाभार्थी को मिलने वाले मृत्यु लाभ भी कर मुक्त होता है। 

 


संयुक्त
जीवन बीमा किसे खरीदना
चाहिए? (Who Should
Buy Joint Life Insurance
 in Hindi?)

संयुक्त जीवन बीमा पॉलिसी ऐसे व्यक्तियों को खरीदनी चाहिए जिनके जीवन साथी उन पर आश्रित हैं। उनके द्वारा संयुक्त जीवन बीमा पॉलिसी खरीद कर जीवन साथी को आपके न रहने पर अतिरिक्त वित्तीय सहायता प्रदान करने का संकल्प पूरा किया जा सकता है। 


यह जीवन बीमा पॉलिसी एक प्रकार से लागत प्रभावी भी है क्योंकि एकल पॉलिसी में पॉलिसीधारक को एकल प्रीमियम का भुगतान करना पड़ता है जो तुलनात्मक रूप से अधिक होता है। संयुक्त प्रीमियम के माध्यम से आप अपने प्रीमियम को कम करने के साथ-साथ अपने कवरेज को अपने आश्रित जीवनसाथी तक बढ़ाकर और अधिक लाभ प्राप्त कर सकते हैं। अतः अगर आप शादीशुदा है तो आपके लिए संयुक्त जीवन बीमा खरीदना लाभदायक होने के साथ-साथ जरुरी भी है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *