Common Terminologies Under Term Insurance in Hindi (टर्म इंश्योरेंस के तहत सामान्य शब्दावली)

Common
Terminologies Under Term Insurance in Hindi (टर्म
इंश्योरेंस
के तहत सामान्य शब्दावली)

किसी भी टर्म इंश्योरेंस पॉलिसी को खरीदने से पहले आप को टर्म इंश्योरेंस पॉलिसी के बारे में पर्याप्त जानकारी हासिल करना आवश्यक होता है। टर्म इंश्योरेंस पॉलिसी में कई प्रकार के टर्मिनोलॉजी का प्रयोग किया जाता है जिसके बारे में जानकारी होना एक पॉलिसी खरीददार के लिए आवश्यक होता है। आज हम इस लेख में टर्म इंश्योरेंस में प्रयोग की जाने वाली कुछ सामान्य टर्मिनोलॉजी के बारे में चर्चा करेंगे, जिसकी मदद से आप एक उचित टर्म इंश्योरेंस पॉलिसी खरीद सकते  हैं। 

 

Table of Contents

  • Policy Term
  • Premium Amount
  • Premium Paying Term
    • Single Premium Payment
    • Regular Premium Payment
    • Limited Premium Payment
  • Riders
  • Grace Period
  • Life Assured
  • Death Benefit
  • Maturity Benefit
  • Free Look Period


1. पॉलिसी
अवधि (P
olicy Term):

प्रत्येक टर्म इंश्योरेंस प्लान ग्राहक को एक विशेष अवधि के लिए बीमा कवर प्रदान करते हैं जिसे पॉलिसी टर्म या पॉलिसी अवधि के रूप में जाना जाता है। यह वह अवधि होती है जब तक आपकी टर्म इंश्योरेंस पॉलिसी सक्रिय रहेगी, लेकिन आपको समय पर अपने टर्म इंश्योरेंस पॉलिसी प्रीमियम का भुगतान करते रहना होगा।


2. प्रीमियम
राशि (P
remium Amount):

प्रीमियम राशि (Premium Amount) उस निश्चित राशि को कहते हैं जिसे एक पॉलिसीधारक को टर्म इंश्योरेंस प्लान (Term Insurance Plan) के तहत प्रदान किए जाने वाले लाइफ कवर के बदले बीमाकर्ता कंपनी को एक निश्चित राशि में प्रदान करना होता है। इस भुगतान किए गए निश्चित राशि को ही टर्म इंश्योरेंस प्रीमियम (Term Insurance Premium) के रूप में जाना जाता है। अगर किसी कारणवश पॉलिसीधारक तय की गई तारीख के भीतर टर्म इंश्योरेंस प्रीमियम (Term Insurance Premium) का भुगतान नहीं करता है तो बीमा कंपनी द्वारा पॉलिसीधारक को एक अनुग्रह अवधि (Grace Period) प्रदान की जाती है। इस अनुग्रह अवधि  के भीतर पॉलिसीधारक को अपने प्रीमियम का भुगतान करना होता है। अगर वह इसमें भी विफल होता है तो उसके टर्म इंश्योरेंस पालिसी समाप्त हो जाती है।

3.प्रीमियम
भुगतान अवधि (
Premium Paying Term):

टर्म इंश्योरेंस बीमा कंपनियां प्रीमियम के भुगतान के लिए पर्याप्त लचीलापन प्रदान करती है। बीमा कंपनी के नियमों और शर्तों के आधार पर प्रीमियम भुगतान के कई विकल्प प्रदान किए जाते हैं, जिनके बारे में आगे चर्चा की गई है –

एकल प्रीमियम भुगतान (Single Premium Payment): एकल प्रीमियम भुगतान विकल्प में टर्म इंश्योरेंस पॉलिसी के लिए संपूर्ण प्रीमियम को एक ही बार में एकमुश्त राशि के रूप में दिया जा सकता है। 


नियमित प्रीमियम भुगतान (Regular Premium Payment): नियमित प्रीमियम भुगतान विकल्प के माध्यम से टर्म इंश्योरेंस प्रीमियम को एक नियमित अंतराल पर भुगतान किया जाता है। यह अंतराल मासिक, त्रैमासिक,अर्द्धवार्षिक या वार्षिक हो सकता है। यह आप अपनी सुविधा के अनुसार चुन सकते हैं। 


सीमित प्रीमियम भुगतान (Limited Premium Payment): सीमित प्रीमियम भुगतान विकल्प में टर्म इंश्योरेंस प्रीमियम का भुगतान एक विशेष अवधि तक करना होता है। जबकि टर्म इंश्योरेंस पॉलिसी का कवरेज आपको लंबी अवधि के लिए प्रदान किया जाता है। 

4. राइडर्स (Riders):

टर्म इंश्योरेंस राइडर (Term Insurance Riders) के माध्यम से आप थोड़ा अतिरिक्त लागत पर अतिरिक्त कवरेज प्राप्त कर सकते हैं। टर्म इंश्योरेंस प्लान आपको कई प्रकार के राइडर प्रदान करते हैं जिसमें से कुछ सामान टर्म इंश्योरेंस राइडर्स है-

  • गंभीर
    बीमारी 
    राइडर
  • एक्सीडेंटल
    डेथ बेनिफिट राइडर
  • प्रीमियम
    की छूट 
    राइडर
  •  विकलांगता राइडर

 


5.अनुग्रह
अवधि (
Grace Period):

यदि पॉलिसीधारक टर्म इंश्योरेंस पॉलिसी का प्रीमियम समय से भुगतान करने में विफल रहता है तो बीमा करता कंपनी टर्म इंश्योरेंस पॉलिसी को तुरंत रद्द नहीं करता है। इस प्रीमियम भुगतान के लिए बीमाकर्ता  कंपनी द्वारा पॉलिसी धारक को एक अनुग्रह अवधि (Grace Period) प्रदान की जाती है। सामान्यतः एक मासिक प्रीमियम भुगतान के लिए 15 दिन की अनुग्रह अवधि (Grace Period) प्रदान की जाती है। जबकि वार्षिक या अन्य प्रीमियम भुगतान आवती वाली पॉलिसी के लिए लगभग 30 दिन की अनुग्रह अवधि (Grace Period)  प्रदान की जाती है। पॉलिसीधारक को इस इन दिनों के भीतर ही अपने प्रीमियम का भुगतान करना पड़ता है अन्यथा पॉलिसीधारक की टर्म इंश्योरेंस पॉलिसी समाप्त कर दी जाती है।

 


6. लाइफ एश्योर्ड (Life Assured):

टर्म इंश्योरेंस पॉलिसी के द्वारा जिस व्यक्ति को कवर किया जाता है उसे लाइफ एश्योर्ड (Life Assured) के रूप में जाना जाता है। जब लाइफ एश्योर्ड अर्थात पॉलिसी धारक की मृत्यु हो जाती है तो उसके द्वारा नामांकित व्यक्ति को बीमा राशि का भुगतान बीमा कंपनी द्वारा किया जाता है। 

 

7. मृत्यु
लाभ (D
eath Benefit):

टर्म इंश्योरेंस पॉलिसी लेने वाले पॉलिसीधारक की मृत्यु होने की स्थिति में टर्म इंश्योरेंस पॉलिसी में नामांकित लाभार्थी को भुगतान की गई राशि को मृत्यु लाभ (Death Benefit) के रूप में जाना जाता है। जैसे अगर किसी टर्म इंश्योरेंस पॉलिसी में पॉलिसी धारक के लिए 50 लाख रुपये का कवर है तो पॉलिसी धारक की मृत्यु होने पर नामांकित व्यक्ति को मृत्यु लाभ के रूप में 50 लाख रुपये दिए जाते हैं अर्थात मृत्यु लाभ (Death Benefit) 50 लाख रुपये है। 


8.परिपक्वता
लाभ (M
aturity Benefit):

टर्म इंश्योरेंस पॉलिसी पॉलिसी धारक को किसी भी प्रकार का परिपक्वता लाभ (Maturity Benefit) प्रदान नहीं करती है। अगर पॉलिसीधारक पॉलिसी अवधि से अधिक तक जीवित रहता है तो इसके बदले में उसको कुछ भी नहीं मिलता है। हालांकि अब प्रीमियम लाभ की वापसी के साथ कई टर्म प्लान पॉलिसी उपलब्ध है जिसमें आपको परिपक्वता लाभ (Maturity Benefit) के रूप में दिए गए कुल प्रीमियम का भुगतान किया जाता  है। अतः आप अपनी सुविधा के अनुसार ऐसा टर्म इंश्योरेंस प्लान चुन सकते हैं। 

 


9. फ्री
लुक पीरियड (F
ree Look Period):

आज लगभग सभी बीमा कंपनियों द्वारा आपको फ्री लुक पीरियड (Free Look Period) प्रदान किया जाता है। इस अवधि के दौरान पॉलिसीधारक बिना किसी पेनाल्टी के अपनी टर्म इंश्योरेंस पॉलिसी को रद्द कर सकते हैं। फ्री लुक पीरियड (Free Look Period) बीमा कंपनी के द्वारा पारदर्शिता को बढ़ाने के लिए पॉलिसीधारक को प्रदान किया जाता है। यदि पॉलिसीधारक बीमा कंपनी के नियमों और शर्तों से सहमत नहीं है तो वह इस फ्री लुक पीरियड (Free Look Period) में अपनी पॉलिसी को रद्द कर सकता है। सामान्य तौर पर फ्री लुक पीरियड (Free Look Period) 15 दिन की होती है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *