LIC Term Insurance 1 Crore in Hindi (एलआईसी टर्म इंश्योरेंस 1 करोड़ इन हिंदी)
LIC Term Insurance 1 Crore in Hindi (एलआईसी टर्म इंश्योरेंस 1 करोड़ इन हिंदी)
इस लेख में हम एलआईसी द्वारा पेश किए जाने वाले ऐसे टर्म इंश्योरेंस प्लान के बारे में चर्चा करेंगे जो आप 1 करोड़ रुपए तक टर्म इंश्योरेंस कवरेज का लाभ प्रदान करते हैं। हम आपको एलआईसी टर्म इंश्योरेंस 1 करोड़ के प्लांस, उनकी विशेषताओं, लाभों पात्रता शर्तों, लगने वाले आवश्यक दस्तावेजों तथा एलआईसी टर्म इंश्योरेंस 1 करोड़ के प्लान के लिए लगने वाले प्रीमियम और इस प्लान को कैसे खरीदें? आदि के बारे में संपूर्ण जानकारी इस लेख के माध्यम से आपको प्रदान करेंगे।
Table of
|
एलआईसी टर्म इंश्योरेंस 1 करोड़ क्या है? (What is LIC Term Insurance 1 Crore in Hindi?)
एलआईसी टर्म इंश्योरेंस 1 करोड़ प्लान ऐसा टर्म इंश्योरेंस पॉलिसी है जो आपको 1करोड़ रुपए तक बीमा राशि का लाभ प्रदान करने का वादा करता है। इसमें अगर पॉलिसी अवधि के दौरान बीमित व्यक्ति की मृत्यु होती है तो बीमित व्यक्ति द्वारा नामांकित व्यक्ति को मृत्यु लाभ के रूप में ₹1 करोड़ तक की बीमा राशि प्रदान की जाती है। एलआईसी द्वारा प्रदान किए जाने वाले इस 1 करोड़ रुपए की धनराशि के माध्यम से आप अपने परिवार के वित्तीय भविष्य को सुरक्षित बना सकते हैं।
वर्तमान समय में बढ़ती हुई महंगाई को देखते हुए टर्म इंश्योरेंस कवरेज की अधिक मांग लोगों द्वारा की जाती है। व्यक्ति यह चाहता है कि वह अधिकतम टर्म कवरेज का लाभ अपने परिवार वालों को प्रदान कर सके। क्योंकि भविष्य में महंगाई बढ़ने के परिवार को अधिक वित्तीय सहायता की आवश्यकता हो सकती है। इसी को ध्यान में रखते हुए एलआईसी द्वारा ऐसे टर्म इंश्योरेंस प्लान भी पेश किए गए हैं जिसमें आप 1 करोड़ रुपए तक का बीमा कवरेज प्राप्त कर सकते हैं।
एक टर्म इंश्योरेंस के लिए आपको कितना कवरेज चाहिए, इसका चुनाव आप अपनी आवश्यकता के अनुसार कर सकते हैं। आपको एलआईसी टर्म इंश्योरेंस प्लान में ₹5 ला से लेकर करोड़ रुपए तक का बीमा राशि का विकल्प प्रदान किया जाता है। अगर आप एलआईसी टर्म इंश्योरेंस के 1 करोड़ बीमा राशि के साथ जाना चाहते हैं तो आप इसका चुनाव कर सकते हैं। हालांकि आपको यह ध्यान देने की आवश्यकता है कि आप जितना अधिक बीमा राशि को चुनेंगे आपको प्रीमियम का भुगतान भी उतना अधिक ही करना होगा।
एलआईसी टर्म इंश्योरेंस 1 करोड़ प्लान (LIC Term Insurance 1 Crore Plans in Hindi)
एलआईसी द्वारा तीन ऐसे टर्म इंश्योरेंस प्लान पेश किए गए हैं जिनके माध्यम से आप 1 करोड़ रुपए तक का टर्म इंश्योरेंस कवरेज प्राप्त कर सकते हैं। इन प्लान्स के बारे में हम नीचे विस्तार से चर्चा करेंगे ताकि आप इन टर्म प्लान के बारे में अधिकतम जानकारी प्राप्त कर सकें।
एलआईसी टर्म इंश्योरेंस 1 करोड़ के लिए प्लान निम्नलिखित हैं-
1. LIC Jeevan Amar Plan
एलआईसी द्वारा पेश किए जाने वाले इस टर्म इंश्योरेंस प्लान की विशेषताएं निम्नलिखित हैं-
1. इस टर्म इंश्योरेंस प्लान में आप को मिनिमम सम एश्योर्ड 25 लाख मिलता है। जबकि अधिकतम सम एश्योर्ड की कोई सीमा नहीं है अर्थात आप अधिकतम सम एश्योर्ड के रूप में ₹ 1करोड़ तक का बीमा लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
3. इस पॉलिसी अवधि के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 65 वर्ष रखी गई है।
2. LIC Amulya Jeevan Plan
एलआईसी अमूल्य जीवन प्लान की विशेषताएं निम्नलिखित हैं-
1. एलआईसी द्वारा पेश किए जाने वाले इस टर्म इंश्योरेंस प्लान के प्लान में बीमित व्यक्ति की मृत्यु पर नामांकित व्यक्ति को न्यूनतम मृत्यु लाभ के रूप में 25 लाख रुपए की धनराशि प्रदान करता है।अधिकतम बीमा राशि की कोई सीमा नहीं है। इस प्रकार यह प्लान आपको 1 करोड़ रुपए तक का बीमा राशि प्राप्त करने की योग्य बनाता है।
6. इस प्लान में आपको राइडर जोड़कर अपने टर्म इंश्योरेंस कवरेज को बढ़ाने का विकल्प भी मिलता है। आप इसमें एक्सीडेंट बेनिफिट राइडर को जोड़कर अपने कवरेज को बढ़ा सकते हैं। इसके लिए आपको थोड़ा अतिरिक्त प्रीमियम का भुगतान करना होता है।
7. यह टर्म इंश्योरेंस प्लान में आपको भुगतान किए गए प्रीमियम पर आयकर अधिनियम 1961 की धारा 80C के तहत लाभ के योग्य बनाता है जबकि मिलने वाले मृत्यु लाभ पर आपको आयकर अधिनियम 1961 की धारा 10 (10D) के तहत कर छूट मिलता है।
3. LIC Tech Term Plan
एलआईसी एलआईसी टेक टर्म प्लान की विशेषताएं निम्नलिखित हैं-
1. इस टर्म इंश्योरेंस प्लान में बीमित व्यक्ति की मृत्यु होने पर नामांकित व्यक्ति को न्यूनतम 5 लाख रुपए का बीमा लाभ प्रदान किया जाता है। अधिकतम बीमा लाभ की कोई सीमा नहीं है। अतः इस प्लान के माध्यम से आप 1 करोड़ रुपए तक का बीमा राशि प्राप्त कर सकते हैं।
2. यह टर्म इंश्योरेंस प्लान आप को न्यूनतम 10 वर्ष से लेकर 40 वर्ष के लिए पॉलिसी अवधि के लिए प्राप्त होता है।
3. इस प्लान के लिए ग्राहक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 65 वर्ष होनी चाहिए।
8. इस प्लान में आपको आयकर अधिनियम 1961 की धारा 80C और 10 (10D) के तहत टैक्स बेनिफिट भी मिलता है।
एलआईसी टर्म इंश्योरेंस 1 करोड़ के लिए आवश्यक दस्तावेज (Documents Required for LIC Term Insurance 1 Crore in Hindi)
एलआईसी टर्म इंश्योरेंस 1 करोड़ के लिए आवश्यक दस्तावेज निन्म है-
1. आवेदन पत्र
2. मेडिकल रिपोर्ट
3. पहचान प्रमाण (इनमे से कोई एक):
- वोटर आईडी,
- आधार कार्ड,
- पासपोर्ट,
- पैन कार्ड,
- ड्राइविंग लाइसेंस।
4. एड्रेस प्रूफ (इनमे से कोई एक):
- आधार कार्ड,
- यूटिलिटी बिल।
5. आयु प्रमाण (इनमे से कोई एक):
- जन्म प्रमाण पत्र,
- ड्राइविंग लाइसेंस,
- पासपोर्ट,
- स्कूल या कॉलेज प्रमाण पत्र।
6. आय प्रमाण (इनमे से कोई एक):
- आईटी रिटर्न,
- नवीनतम बैंक स्टेटमेंट।
Also Read-
LIC Term Plan with Maturity Benefit in Hindi
LIC e-Term Insurance Plan in Hindi
LIC Jeevan Amar Plan 855 in Hindi
Saral Jeevan Bima Yojana LIC in Hindi
LIC Amulya Jeevan Plan in Hindi
LIC Term Plan Calculator in Hindi
SBI Term Insurance Plan Details in Hindi
PNB Metlife Term Plan in Hindi
HDFC Term Insurance Plan in Hindi
HDFC Click2Protect 3D Term Insurance Plan in Hindi
Max Life Insurance Term Plan in Hindi
ICICI Term Insurance Plan in Hindi
ICICI Pru iProtect Smart in Hindi