LIC Term Plan with Maturity Benefit in Hindi (एलआईसी टर्म प्लान विद मैच्योरिटी बेनिफिट इन हिंदी)

LIC Term Plan with Maturity Benefit in Hindi (एलआईसी टर्म प्लान विद मैच्योरिटी बेनिफिट इन हिंदी)

इस लेख में हम एलआईसी टर्म प्लान विद मैच्योरिटी बेनिफिट के बारे में चर्चा करेंगे। हम यह देखेंगे कि  एलआईसी टर्म प्लान विद मैच्योरिटी बेनिफिट क्या है? इसकी विशेषताएं, लाभों, पात्रता शर्तों आदि के बारे में विस्तार से चर्चा करेंगे। 


Table of
Contents

  • What is LIC
    Term Plan with Maturity Benefit in Hindi
  • LIC Term Plan
    with Maturity Benefit Features in Hindi
  • LIC Term Plan
    with Maturity Benefit Benefits in Hindi

 

एलआईसी टर्म प्लान विद मैच्योरिटी बेनिफिट क्या है? (What is LIC Term Plan with Maturity Benefit in Hindi?)

आमतौर पर एक टर्म इंश्योरेंस प्लान में किसी भी प्रकार का मैच्योरिटी बेनिफिट नहीं मिलता है। अगर बीमित व्यक्ति पॉलिसी अवधि तक जीवित रहता है तो उसे किसी प्रकार का लाभ प्रदान नहीं किया जाता है। 


पॉलिसी अवधि के दौरान बीमित व्यक्ति की मृत्यु होने के मामले में ही बीमित व्यक्ति द्वारा नामांकित व्यक्ति को मृत्यु लाभ के रूप में बीमा राशि का लाभ प्रदान किया जाता है। 

लेकिन अब ऐसे भी टर्म इंश्योरेंस प्लान बीमा बाजार में उपलब्ध है जिसमें आपको पालिसी अवधि तक जीवित रहने पर एक टर्म इंश्योरेंस प्लान मेच्योरिटी बेनिफिट भी प्रदान करता है। ऐसे टर्म इंश्योरेंस प्लान को टर्म प्लान विद मैच्योरिटी बेनिफिट या टर्म प्लान विद रिटर्न आफ प्रीमियम के नाम से जाना जाता है। 

इसके अंतर्गत अगर बीमित व्यक्ति पॉलिसी अवधि तक जीवित रहता है तो उसे मैच्योरिटी बेनिफिट के रूप में उसके भुगतान किए गए प्रीमियम को वापस कर दिया जाता है। 

यह ध्यान देने योग्य बात है कि टर्म प्लान विद मेच्योरिटी बेनिफिट का लाभ उठाने के लिए आपको कुछ अतिरिक्त प्रीमियम का भुगतान करना पड़ता है। अतिरिक्त प्रीमियम के भुगतान करने पर ही आप इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। 


एलआईसी टर्म प्लान विद मैच्योरिटी बेनिफिट की विशेषताएं (LIC Term Plan with Maturity Benefit Features in Hindi)

एलआईसी टर्म प्लान विद मैच्योरिटी बेनिफिट की विशेषताएं निन्म है-

1. Dual Benefits:

एलआईसी टर्म प्लान विद मैच्योरिटी बेनिफिट टर्म इंश्योरेंस बीमित व्यक्ति को दोहरा लाभ प्रदान करता है। मृत्यु की स्थिति में बीमित व्यक्ति द्वारा नामांकित व्यक्ति को मृत्यु लाभ प्रदान किया जाता है जबकि अगर बीमित व्यक्ति पॉलिसी अवधि तक जीवित रहता है तो उसे मेच्योरिटी बेनिफिट के रूप में लाभ प्राप्त होता है। 

2. Entry Age:

इस टर्म इंश्योरेंस प्लान को लेने के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष होता है तथा इसके लिए अधिकतम आयु 65 वर्ष होनी चाहिए। 

  • Minimum entry age:18 years
  • Maximum entry age: 65 years

3. Policy Term:

इस टर्म इंश्योरेंस प्लान में आपको पॉलिसी अवधि न्यूनतम 5 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष का समय मिलता है। आप अपनी आवश्यकता के अनुसार किसी भी पॉलिसी अवधि का चुनाव कर सकते हैं। 

  • Minimum- 5 years
  • Maximum – 40 years

4. Premium Paying Term:

इसमें आपको प्रीमियम भुगतान के तीन विकल्प प्राप्त होते हैं। आप इनमें से अपनी सुविधा के अनुसार किसी का भी चुनाव कर सकते हैं। 

  • Single pay, 
  • Limited pay and 
  • Regular pay.

5. Premium Paying Frequency:

इसमें आपको मासिक और वार्षिक रूप से प्रीमियम भुगतान का विकल्प प्राप्त होता है। 

  • Yearly
  • monthly.

6. Free-look Period:

इस टर्म पॉलिसी में आपको 15 से 30 दिनों  का फ्री लुक पीरियड प्राप्त होता है। अगर आपने ऑफलाइन माध्यम से टर्म प्लान खरीदा है तो आपको 15 दिन का और अगर आपने ऑनलाइन माध्यम से टर्म प्लान खरीदना है तो आपको 30 दिन का फ्री लुक पीरियड मिलता है। अगर आपको पॉलिसी पसंद नहीं है तो आप इस फ्री लुक पीरियड के भीतर इस पॉलिसी से बाहर निकलने का विकल्प चुन सकते हैं।  

7. Grace Period:

इस प्लान में आपको 15 से लेकर 30 दिन का ग्रेस पीरियड मिलता है। अगर आप अपने प्रीमियम का भुगतान नियत तारीख पर नहीं कर पाते हैं तो आपको अतिरिक्त समय प्रीमियम भुगतान के लिए दिया जाता है। 



एलआईसी टर्म प्लान विद मैच्योरिटी बेनिफिट का लाभ (LIC Term Plan with Maturity Benefit Benefits in Hindi)

एलआईसी टर्म प्लान विद मैच्योरिटी बेनिफिट का लाभ निन्म है-

1. Death Benefits:

इस टर्म इंश्योरेंस प्लान में पॉलिसी अवधि के दौरान बीमित व्यक्ति की मृत्यु होने पर बीमित व्यक्ति द्वारा नामांकित व्यक्ति को मृत्यु लाभ प्रदान किया जाता है। 

2. Maturity Benefits: 

इस प्लान में बीमित व्यक्ति को मेच्योरिटी बेनिफिट भी मिलता है। अगर बीमित व्यक्ति पॉलिसी अवधि तक जीवित रहता है तो बीमित व्यक्ति को मैच्योरिटी लाभ के रूप में उसके द्वारा भुगतान किए गए प्रीमियम को वापस कर दिया जाता है। इस प्रकार यह टर्म इंश्योरेंस प्लान मृत्यु लाभ के साथ साथ में मेच्योरिटी बेनिफिट का लाभ भी बीमित व्यक्ति को प्रदान करता है। 


3. Rider Benefit:

इस टर्म इंश्योरेंस प्लान में बीमित व्यक्ति राइडर जोड़कर अपने टर्न कवरेज को और अधिक बढ़ा सकता है। इसमें आपको एक्सीडेंट बेनिफिट राइडर को जोड़ने का विकल्प प्राप्त होता है। राइडर को जोड़ने के लिए आपको अतिरिक्त प्रीमियम का भुगतान करना होता है।  


4. Tax Benefits:

यह  टर्म इंश्योरेंस प्लान बीमित व्यक्ति को टैक्स बेनिफिट भी प्रदान करता है। इसके अंतर्गत भुगतान किए गए प्रीमियम पर आप आयकर अधिनियम, 1961 की धारा 80C के तहत कर छूट के योग्य होते हैं। साथ ही इस टर्म प्लान में मिलने वाले मृत्यु लाभ आयकर अधिनियम, 1961 की धारा 10 (10D) के तहत कर छूट के योग्य होते हैं। 

5. Affordable Premiums Rates:

यह प्लान  काफी किफायती दर पर उपलब्ध होता है। अतः आप कम प्रीमियम पर एक टर्म प्लान विद मैच्योरिटी बेनिफिट टर्म इंश्योरेंस पॉलिसी का लाभ उठा सकते हैं। साथ ही आपको पॉलिसी अवधि के पूरा होने पर प्रीमियम की वापसी हो जाती है जिससे आपका कोई भी अतिरिक्त खर्चा नहीं आता है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *