Paytm SBI Credit Card Benefits in Hindi

Paytm SBI Credit Card Benefits in Hindi (Paytm SBI Credit Card Kya Hai?) 

Table of
Contents

  • What is Paytm
    SBI Credit Card in Hindi?
  • Paytm SBI
    Credit Card Benefits in Hindi
  • Paytm SBI
    Credit Card Fees and Charges in Hindi
  • Paytm SBI Credit Card Interest Rate 
  • Documents
    Required to Apply for Paytm SBI Credit Card in Hindi
  • How to Apply
    for Paytm SBI Credit Card in Hindi?
  • Paytm SBI Credit Card Status 

 

पेटीएम एसबीआई क्रेडिट कार्ड क्या है? (Paytm SBI Credit Card Kya Hai?)

पेटीएम और एसबीआई ने मिलकर पेटीएम एसबीआई क्रेडिट कार्ड को जारी किया है। यह एक एंट्री लेवल का क्रेडिट कार्ड है। यह क्रेडिट कार्ड ऐसे लोगों के लिए काफी उपयुक्त है जो पेटीएम के माध्यम से खरीदारी करना पसंद करते हैं। 


यह क्रेडिट कार्ड खरीदारी पर आपको 1% तक का कैशबैक प्रदान करता है। इसके अतिरिक्त आपको इस क्रेडिट कार्ड में ढेर सारे ऑफर्स और डील्स भी समय-समय पर होते हैं जिसके माध्यम से आप अपने खरीददारी की लागत को कम कर सकते हैं। 

अब हम इस क्रेडिट कार्ड के बारे में और विस्तार से जानेंगे। हम यह जानने का प्रयास करेंगे कि पेटीएम एसबीआई क्रेडिट कार्ड के लाभ, फीस आदि क्या है। साथ ही हम यह भी देखेंगे कि आप पेटीएम एसबीआई क्रेडिट कार्ड के लिए किस प्रकार अप्लाई कर सकते हैं। तो चलिए एसबीआई पेटीएम एसबीआई क्रेडिट कार्ड के बारे में और विस्तार से जाने। 

पेटीएम एसबीआई क्रेडिट कार्ड के लाभ (Paytm SBI Credit Card Benefits in Hindi)

पेटीएम एसबीआई क्रेडिट कार्ड के लाभ निन्मलिखित हैं-

1. Welcome Offer:

पेटीएम एसबीआई क्रेडिट कार्ड अपने ग्राहकों को एक्टिवेशन पर वेलकम बेनिफिट्स प्रदान करता है। इस क्रेडिट कार्ड के माध्यम से आपके द्वारा किए गए पहले खुदरा लेनदेन पर आपको पेटीएम फर्स्ट मेंबरशिप वेलकम बेनिफिट्स के रूप में फ्री में प्रदान की जाती है। 

2. कैशबैक:

  • कार्डधारक इस क्रेडिट कार्ड का उपयोग पेटीएम ऐप के माध्यम से पेटीएम मॉल, मूवी और यात्रा खरीदारी पर करके 3% तक का कैशबैक प्राप्त कर सकते है। 
  • पेटीएम एसबीआई क्रेडिट कार्डधारक को पेटीएम ऐप के माध्यम से अन्य सभी खरीद पर 2% तक का कैशबैक प्रदान किया जाता है। 
  • पेटीएम एसबीआई क्रेडिट कार्डधारक हर जगह पर 1% कैशबैक के लिए पात्र होते हैं।
  •  पेटीएम एसबीआई क्रेडिट कार्ड द्वारा ₹100 के न्यूनतम लेनदेन पर उन्हें रीवार्ड प्वाइंट के रूप में कैशबैक भी प्रदान किया जाता है। इसे आसानी से पेटीएम गिफ्ट वाउचर बैलेंस के रूप में भुनाया जा सकता है। 

3. 1% फ्यूल सरचार्ज छूट:

पेटीएम एसबीआई क्रेडिट कार्ड अपने ग्राहकों को फ्यूल सरचार्ज छूट भी प्रदान करता है। इस क्रेडिट कार्ड के माध्यम से भारत में स्थित किसी भी पेट्रोल पंप पर ₹500 से लेकर 3000 का ईंधन लेनदेन करने पर 1% ईंधन सरचार्ज छूट प्रदान की जाती है। यह ईंधन सरचार्ज छूट प्रति विवरण चक्र और प्रति क्रेडिट कार्ड ₹100 होता है। 

4. साइबर धोखाधड़ी बीमा (Cyber Fraud Insurance):

पेटीएम एसबीआई क्रेडिट कार्ड अपने उपयोगकर्ता को साइबर धोखाधड़ी बीमा भी प्रदान करता है। अगर आपके क्रेडिट कार्ड से धोखाधड़ी से किसी प्रकार का लेनदेन होता है तो इसे साइबर धोखाधड़ी बीमा के तहत कवर किया जाता है। 

5. माइलस्टोन बेनिफिट – पेटीएम फर्स्ट मेंबरशिप:

पेटीएम एसबीआई क्रेडिट कार्ड अपने ग्राहकों को माइलस्टोन बेनिफिट भी प्रदान करता है। कार्डधारक द्वारा 1 वर्ष में ₹100000 तक का खर्चा इस क्रेडिट कार्ड के माध्यम से करने पर पेटीएम फर्स्ट सदस्यता मुफ्त में प्रदान की जाती है। 

6. विश्वव्यापी स्वीकृति:

पेटीएम एसबीआई क्रेडिट कार्ड अंतरराष्ट्रीय रूप से माननीय क्रेडिट कार्ड है अर्थात इसका प्रयोग दुनिया भर में कहीं भी किया जा सकता है। बशर्ते वह वीजा स्वीकार करने वाला आउटलेट हो। 

7. ऐड-ऑन कार्ड:

पेटीएम एसबीआई क्रेडिट कार्ड अपने ग्राहकों को ऐड-ऑन कार्ड जोड़ने की सुविधा भी प्रदान करता है। इसके माध्यम से आप अपने माता-पिता, बच्चों या 18 अधिक उम्र के भाई-बहनों के लिए ऐड-ऑन कार्ड ले सकते हैं। 

8. उपयोगिता बिल भुगतान:

आप अपने पेटीएम एसबीआई क्रेडिट कार्ड के माध्यम से उपयोगिता बिलों का भुगतान बहुत आसानी के साथ कर सकते हैं। इससे आप अपने बिजली, टेलीफोन, मोबाइल और अन्य उपयोगिता बिलों का भुगतान बिना किसी परेशानी के कर सकते हैं। 

9. ईएमआई पर बैलेंस ट्रांसफर:

पेटीएम एसबीआई क्रेडिट कार्ड अपने ग्राहकों को ईएमआई पर बैलेंस ट्रांसफर की सुविधा भी प्रदान करता है। इसके माध्यम से आप अपने अन्य बैंकों के क्रेडिट कार्ड की बकाया राशि को अपने पेटीएम एसबीआई क्रेडिट कार्ड में आसानी से ट्रांसफर करके आसान ईएमआई किस्तों में कम ब्याज दर पर चुका सकते हैं। 

10. फ्लेक्सीपे:

पेटीएम एसबीआई क्रेडिट कार्ड के फ्लेक्सी पर सुविधा के माध्यम से आप अपने लेनदेन को आसान मासिक किस्तों में बदल सकते हैं। अगर आप अपने क्रेडिट कार्ड का उपयोग कर 2500 या उससे अधिक की खरीदारी करते हैं तो आप इसे आसानी से आसान मासिक किस्तों में चुकाने के लिए आवेदन कर सकते हैं। 

11. आसान धन सुविधा (Easy Money Facility):

पेटीएम एसबीआई क्रेडिट कार्ड अपने ग्राहकों को आसान धन सुविधा का विकल्प भी प्रदान करता है। इसके माध्यम से आप अपनी नगद सीमा के विरुद्ध ड्राफ्ट या चेक प्राप्त कर सकते हैं। 

पेटीएम एसबीआई क्रेडिट कार्ड फीस एंड चार्जेज   (Paytm SBI Credit Card Fees and Charges in Hindi)

पेटीएम एसबीआई क्रेडिट कार्ड शुल्क निन्म है-


  • पेटीएम एसबीआई क्रेडिट कार्ड ज्वाइनिंग फीस : रु. 499
  • पेटीएम एसबीआई क्रेडिट कार्ड नवीकरण शुल्क (प्रति वर्ष): रु 499
  • पेटीएम एसबीआई क्रेडिट कार्ड ऐड-ऑन शुल्क (प्रति वर्ष): शून्य

पेटीएम एसबीआई क्रेडिट कार्ड ब्याज दर (Paytm SBI Credit Card Interest Rate)

पेटीएम एसबीआई क्रेडिट कार्ड ब्याज दर शेष राशि पर वित्त शुल्क सहित लगता है  जो 3.10% प्रति माह (अर्थात 37.20% वार्षिक) से 3.50% प्रति माह (अर्थात 42% वार्षिक) के बीच होता है।

Paytm SBI Credit Card Interest Rate- 3.10% per month (37.20% annual) to 3.50% per month (42% annual)

पेटीएम एसबीआई क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज (Documents Required to Apply for Paytm SBI Credit Card in Hindi)

पेटीएम एसबीआई क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज निन्मलिखित है-

पते का सबूत:

  • राशन पत्रिका
  • पासपोर्ट
  • मतदाता पहचान पत्र
  • आधार कार्ड


आय प्रमाण:

  • फॉर्म 16
  • आईटी रिटर्न
  • वेतन पर्ची


पहचान प्रमाण:

  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • पासपोर्ट
  • आधार कार्ड

पेटीएम एसबीआई कार्ड के लिए आवेदन कैसे करें? (Paytm SBI Credit Card Apply in Hindi?)

पेटीएम एसबीआई कार्ड के लिए आवेदन निन्म चरणों के  माध्यम से आसानी से किया जा सकता है-

चरण 1- सबसे पहले आपको अपने पेटीएम ऐप में लॉग इन करना होगा। 


चरण 2- इसके बाद आपको वहां ‘ऋण और क्रेडिट कार्ड’ अनुभाग पर टैप करना होगा (आप पेटीएम सर्च बार में ‘क्रेडिट कार्ड’ भी खोज सकते हैं।


चरण 3- अब आपको ‘Apply Now’ विकल्प पर क्लिक करना होगा। 


चरण 4- इसके बाद पूछी गयी जानकारी को आपको भर कर अपना फॉर्म सबमिट करना होगा। 

पेटीएम एसबीआई क्रेडिट कार्ड स्टेटस (Paytm SBI Credit Card Status)

आप अपने पेटीएम एसबीआई क्रेडिट कार्ड के आवेदन की स्थिति को बहुत ही आसानी के साथ जांच सकते हैं। आप इसे ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से पता कर सकते हैं। 

ऑनलाइन –

ऑनलाइन माध्यम से अपने एसबीआई पेटीएम क्रेडिट कार्ड के आवेदन की स्थिति को जानने के लिए आपको निम्नलिखित प्रक्रिया का पालन करना होगा-

 

  1. सबसे पहले आपको क्रेडिट कार्ड जारीकर्ता की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। 
  2. इसके बाद ‘Track Application’ विकल्प पर क्लिक करना होगा। 
  3. इसके बाद आपको ‘Application status’ विकल्प पर क्लिक करना होगा और अपना विवरण जैसे- आवेदन संख्या आदि दर्ज करना होगा। 
  4. विवरण को दर्ज करने के बाद आपको ‘Check Status’ पर क्लिक करना होगा। 
  5. इसके बाद आपके क्रेडिट कार्ड के आवेदन की स्थिति प्रदर्शित हो जाएगी। 


2. ऑफलाइन –

अपने क्रेडिट कार्ड के आवेदन की स्थिति को निन्म ऑफलाइन तरीके से जांच सकते हैं-


1. अपने क्रेडिट कार्ड जारीकर्ता के ग्राहक सहायता नंबर पर कॉल करके अपने क्रेडिट कार्ड के आवेदन पत्र से संबंधित आवश्यक विवरण को प्रदान करके अपने क्रेडिट कार्ड के आवेदन की स्थिति के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। 


2. अगर आपने SMS सेवा के साथ रजिस्टर किया है तो आप SMS के माध्यम से भी अपने  आवेदन  स्टेटस को जान सकते हैं। 


3. आपके कार्ड जारीकर्ता बैंक की शाखा में भी जाकर अपने क्रेडिट कार्ड के आवेदन की स्थिति से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *