Dhani One Freedom Card Kya Hai (Dhani Credit Card Benefits Details in Hindi)
Dhani One Freedom Card Kya Hai (Dhani Credit Card Benefits Details in Hindi)
Table of
|
धनी वनफ्रीडम क्रेडिट कार्ड क्या है? (Dhani One Freedom Card Kya Hai?)
धनी सर्विसेज लिमिटेड द्वारा धनी वनफ्रीडम क्रेडिट कार्ड को पेश किया गया है। इस क्रेडिट कार्ड के माध्यम से ग्राहक आसानी से ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यम से खरीदारी कर सकते हैं जिसके बदले में उनको कई प्रकार के रिवॉर्डज प्वाइंट्स और कैशबैक प्रदान किए जाते हैं।
इस क्रेडिट कार्ड को प्राप्त करने के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया अन्य क्रेडिट कार्डों की तुलना में काफी सरल है। यह क्रेडिट कार्ड आपको ब्याज मुक्त क्रेडिट, आसान ईएमआई, कैशबैक ऑफर तथा नए डील्स और ऑफर की पेशकश करता है। इसके साथ ही यह आपको फ्री में स्टॉक ट्रेडिंग अकाउंट भी प्रदान करता है। अब हम धनी क्रेडिट कार्ड के बारे में और अधिक विस्तार से जानने का प्रयास करेंगे।
Dhani Credit Card Features and Benefits in Hindi (Dhani Credit Card Ke Fayde)
धनी वनफ्रीडम क्रेडिट कार्ड के फायदे & विशेषताएं निन्मलिखित है-
1. तत्काल धन (Instant Credit):
धनी वनफ्रीडम क्रेडिट कार्ड के माध्यम से आप अपनी जरूरत के लिए तत्काल धन प्राप्त कर सकते हैं। यह क्रेडिट कार्ड आपको 0% ब्याज पर ₹500000 तक का तत्काल क्रेडिट प्रदान करता है। आप इस तत्काल क्रेडिट के माध्यम से अपनी आवश्यकता को आसानी से पूरा कर सकते हैं।
2. ब्याज मुक्त EMI भुगतान:
धनी क्रेडिट कार्ड अपने ग्राहकों को ब्याज मुक्त EMI भुगतान की सुविधा भी प्रदान करता है। ग्राहक अपनी आवश्यकता के अनुसार अपनी बड़ी खरीदारी के भुगतान को 3 आसान ब्याज-मुक्त किस्तों में बदलकर आसानी से भुगतान कर सकते हैं।
3. कैशबैक ऑफर:
यह क्रेडिट कार्ड आपको कैशबैक ऑफर भी प्रदान करता है। इस क्रेडिट कार्ड के माध्यम से किए गए सभी प्रकार के खर्चों पर 2% का कैशबैक मिलता है।
4. रोमांचक छूट:
यह क्रेडिट कार्ड आपको Amazon, Myntra, Zomato, आदि ब्रांडो पर लगभग 30% की छूट की पेशकश भी करता है। आप अपने क्रेडिट कार्ड के माध्यम से इस सुविधा का लाभ ऑनलाइन आसानी से उठा सकते हैं।
आप धनी फार्मेसी के साथ अपनी दैनिक जरूरतों के उत्पादों और दवाओं पर किए गए खर्च पर 35% तक की छूट प्राप्त कर सकते हैं।
5. कोई प्रोसेसिंग शुल्क और अन्य शुल्क नहीं:
धनी वनफ्रीडम क्रेडिट कार्ड आपसे किसी प्रकार का प्रोसेसिंग शुल्क या अन्य कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लेता है। इस मामले में यह पूर्णरूप से पारदर्शी होता है।
6. कोई क्रेडिट हिस्ट्री नहीं:
धनी क्रेडिट कार्ड को प्राप्त करने के लिए ग्राहकों को क्रेडिट हिस्ट्री की आवश्यकता नहीं होती है। अतः किसी भी प्रकार की क्रेडिट हिस्ट्री वाला व्यक्ति इस क्रेडिट कार्ड के लिए आसानी से आवेदन कर सकता है।
7. असीमित पहुंच:
इस कार्ड के उपयोग से व्यक्ति आसानी से गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं तक 24×7 समय असीमित पहुंच प्राप्त कर सकता है। यह स्वास्थ्य संबंधी कई प्रकार की सुविधाएं भी प्रदान करता है जिसमें आपको भुगतान पर छूट प्रदान की जाती है।
8. नए डील्स और ऑफ़र:
धनी क्रेडिट कार्ड अपने ग्राहकों को हर हफ्ते नए डील्स और ऑफर की पेशकश करता है जिसके माध्यम से ग्राहक अपनी बचत को इस क्रेडिट कार्ड के उपयोग के माध्यम से बढ़ा सकते हैं।
9. धनी स्टॉक ट्रेडिंग अकाउंट:
धनी क्रेडिट कार्ड अपने ग्राहकों को फ्री में धनी स्टॉक ट्रेडिंग अकाउंट भी प्रदान करता है। इसके माध्यम से धनी क्रेडिट कार्ड के ग्राहक ट्रेडिंग में निवेश आसानी से कर सकते हैं।
Dhani Freedom Card Kaise Use Kare? (Dhani One Freedom Card Use in Hindi)
- धनी क्रेडिट कार्ड के माध्यम से आप सभी खरीददारी पर कैशबैक का आनंद प्राप्त कर सकते हैं।
- आप अपने धनी 1 फ्रीडम क्रेडिट कार्ड के माध्यम से ईंधन, किराने का सामान और बिल भुगतान सहित सभी श्रेणियों पर 5% तक की छूट प्राप्त कर सकते हैं।
- आप अपने धनी 1 कार्ड के इस्तेमाल से दवाओं पर छूट प्राप्त कर सकते हैं।
- स्वास्थ्य से संबंधित जांच के लिए भी आप धनी कार्ड के माध्यम से छूट प्राप्त कर सकते हैं।
- अगर आप स्टॉक ट्रेडिंग में दिलचस्पी रखते हैं तो आप धनी स्टॉक ट्रेडिंग में मुफ्त में अकाउंट खोल सकते हैं और अपना ट्रेडिंग निवेश आसानी से कर सकते हैं।
- धनी क्रेडिट कार्ड के माध्यम से ब्याज मुक्त EMI सुविधा का लाभ भी उठा सकते हैं।और अपने बड़ी खरीदारी को तीन ब्याज-मुक्त किस्तों में बदलकर आसानी से चुका सकते हैं।
धनी क्रेडिट कार्ड चार्जेज (Dhani Credit Card Fees & Charges in Hindi)
धनी वनफ्रीडम क्रेडिट कार्ड को प्राप्त करने के लिए किसी प्रकार का वार्षिक शुल्क नहीं लिया जाता है। यह ग्राहकों के लिए मुफ्त में उपलब्ध है अर्थात इस क्रेडिट कार्ड पर कोई भी जॉइनिंग शुल्क नहीं लगता है। आपको इस क्रेडिट कार्ड पर पहले क्रेडिट लिमिट के रूप में ₹10000 मिलते हैं। अगर आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा है तो या क्रेडिट लिमिट बढ़कर ₹5,00,000 तक हो सकती है।
- धनी क्रेडिट कार्ड जॉइनिंग शुल्क- शून्य
- धनी क्रेडिट कार्ड वार्षिक शुल्क- शून्य
धनी वन फ्रीडम कार्ड मासिक शुल्क
आपको धनी सदस्यता शुल्क के रूप में रु 199 प्रति माह देने होते है। धनी वन फ्रीडम कार्ड के लिए आपको किसी प्रकार के जॉइनिंग शुल्क, वार्षिक शुल्क को देने की आवश्यकता नहीं होती है। धनी वन फ्रीडम कार्ड के लिए आपको कोई जॉइनिंग शुल्क भी नहीं देना होता है। साथ ही प्रत्येक वर्ष अपने कार्ड की सेवाओं को जारी रखने के लिए आपको वार्षिक शुल्क भी देने की आवश्यकता नहीं होती है।
एक प्रकार से यह कार्ड बिल्कुल मुफ्त में आपको प्राप्त होता है। आपको इस कार्ड को प्राप्त करने के लिए किसी प्रकार के शुल्क को देने की आवश्यकता नहीं होती है।
धनी फ्रीडम कार्ड पात्रता (Dhani Freedom Card Eligibility in Hindi)
धनी फ्रीडम कार्ड आवेदक के लिए पात्रता निन्म है-
- आवेदक को भारतीय निवासी होना चाहिए।
- आवेदक की न्यूनतम आयु 20 वर्ष होनी चाहिए।
- आवेदक के पास आय का एक निश्चित स्रोत होना चाहिए।
- आवेदक का सिबिल स्कोर (750 और अधिक) अच्छा होना चाहिए।
धनी क्रेडिट कार्ड के लिए आवश्यक दस्तावेज (Documents required for Dhani Credit Card in Hindi)
धनी क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करने के लिए निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता होती है:
पहचान प्रमाण:
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
एड्रेस प्रूफ:
- बिजली बिल,
- बैंक पासबुक
आय प्रमाण:
- सैलरी स्लिप (तीन महीने से अधिक पुरानी नहीं)
- बैंक रिकॉर्ड
Dhani 1 Freedom Card Kaise Apply Karen (Dhani App Se Credit Card Kaise Banaye?)
आप धनी क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन आसानी से कर सकते हैं। इसके लिए आपको नीचे बताए गए सरल चरणों का पालन करना होगा। धनी क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करने के लिए चरण निम्नलिखित है-
- सबसे पहले आपको अपने फोन में Dhani One ऐप को डाउनलोड करना होगा।
- इसके बाद आपको Dhani One ऐप में रजिस्टर करना पड़ेगा।
- इसके बाद आपको धनी क्रेडिट कार्ड के टैब पर क्लिक करना होगा।
- फिर आपको अपने आधार कार्ड और अन्य डॉक्यूमेंट को सबमिट करना होगा।
- ऊपर बताए गए प्रक्रिया को पूरा करने के बाद आपको अपने धनी क्रेडिट कार्ड को एक्टिवेट करना होगा और आप इसका उपयोग कर सकते हैं।
धनी वनफ्रीडम कार्ड की कमियां (Disadvantage of Dhani Credit Card in Hindi)
धनी क्रेडिट कार्ड अपने यूजर को कई प्रकार के लाभ प्रदान करता है लेकिन इसमें कुछ कमियां भी हैं जो इसे अन्य क्रेडिट कार्ड की तुलना में कमजोर बनाती हैं। धनी क्रेडिट कार्ड की कमियां निम्नलिखित हैं-
- धनी क्रेडिट कार्ड अपने ग्राहकों को किसी प्रकार का रीवार्ड प्वाइंट नहीं देता है।
- धनी क्रेडिट कार्ड अपने ग्राहकों को किसी भी प्रकार का वेलकम बेनिफिट लाभ नहीं देता है।
- यह क्रेडिट कार्ड विशेष श्रेणियों जैसे- यात्रा, मनोरंजन, भोजन, ईंधन आदि पर किसी प्रकार का लाभ प्रदान नहीं करता है।
- अगर आप अपने धनी क्रेडिट कार्ड पर दिए जाने वाले क़िस्त को देने में विफल होते हैं तो आपको लेनदेन पर मिलने वाला 2% का कैशबैक तत्काल बंद हो जाता है।