पंजाब नेशनल बैंक बीमा योजना (PNB Life Insurance in Hindi)

पंजाब
नेशनल बैंक बीमा योजना (PNB Life Insurance in Hindi)

पंजाब नेशनल बैंक द्वारा ग्राहकों की बीमा की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए विभिन्न बीमा कंपनियों के सहयोग के माध्यम से बीमा जीवन बीमा से संबंधित विस्तृत सेवाओं की पेशकश की गई है।
 

विभिन्न प्रकार के जीवन बीमा प्लान पेश करने के लिए पंजाब नेशनल बैंक द्वारा पीएनबी मेटलाइफ इंडिया, एलआईसी इंडिया आदि जैसे जीवन बीमा प्रदाताओं के साथ गठबंधन करके कई प्रकार के बीमा योजना की पेशकश भारतीय बीमा बाजार में की गई है। 


इस लेख में हम पंजाब नेशनल बैंक के माध्यम से उपलब्ध कराए जाने वाले जीवन बीमा योजना के बारे में आपको जानकारी देंगे। हम आपको यह बताने का प्रयास करेंगे कि आप पंजाब नेशनल बैंक के माध्यम से किन बीमा प्लान को आसानी से खरीद सकते हैं। 



1. पंजाब नेशनल बैंक & पीएनबी मेटलाइफ लाइफ इंश्योरेंस प्लान

पीएनबी मेटलाइफ इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड, पंजाब नेशनल बैंक और मेटलाइफ के बीच एक संयुक्त उत्तम है। इसके माध्यम से पंजाब नेशनल बैंक बीमा योजनाओं को अपने ग्राहकों तक सरलता से पहुंचाता है। 


पीएनबी मेटलाइफ द्वारा पेश किए जाने वाले प्लान ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से खरीदारी के लिए उपलब्ध है। ऑनलाइन माध्यम से आप पीएनबी मेटलाइफ की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पीएनबी मेटलाइफ द्वारा उपलब्ध कराए गए किसी भी इंश्योरेंस प्लान को घर बैठे आसानी से खरीद सकते हैं। 


ऑफलाइन माध्यम से आपसे पंजाब नेशनल बैंक की किसी भी नजदीकी शाखा में जाकर इसे खरीद सकते हैं या आप बीमा एजेंटों की सहायता से भी इस इंश्योरेंस प्लान को आसानी से खरीद सकते हैं। 
पीएनबी मेटलाइफ द्वारा पेश किए जाने वाले प्लान निन्म है-

1. PNB MetLife Term Plans

  • PNB MetLife Mera Term Plan
  • PNB MetLife Family Income Protector Plus
  • PNB MetLife Grameen Ashray

2. PNB MetLife Family Protection Plans

  • PNB MetLife Mera Term Plan Plus 
  • PNB MetLife Dental Care Plan
  • PNB MetLife Saral Jeevan Bima
  • Mera Mediclaim Plan
  • PNB MetLife POS – Suraksha
  • PNB MetLife Aajeevan Suraksha Plan
  • PNB MetLife Mera Jeevan Suraksha Plan
  • PNB MetLife Family Income Protector Plus
  • PNB MetLife Income Protection Plan


3. PNB MetLife Savings Plans

  • PNB MetLife Goal Ensuring Multiplier
  • PNB MetLife Guaranteed Future Plan
  • PNB MetLife Guaranteed Goal Plan
  • PNB MetLife Century Plan
  • PNB MetLife Smart Platinum Plus
  • PNB MetLife Mera Wealth Plan
  • PNB MetLife Super Saver Plan
  • PNB MetLife Bachat Yojna


4. PNB MetLife Retirement Plans

  • PNB MetLife Immediate Annuity
  • PNB MetLife Grand Assured Income Plan
  • PNB MetLife Goal Ensuring Multiplier
  • PNB MetLife Guaranteed Future Plan
  • PNB MetLife Guaranteed Goal Plan
  • PNB MetLife Retirement Savings Plan
  • PNB MetLife Saral Pension Plan
  • PNB MetLife Super Saver Plan
  • PNB MetLife Smart Platinum Plus
  • PNB MetLife Mera Wealth Plan
  • PNB MetLife Century Plan


5. PNB MetLife Child Plans

  • PNB MetLife Goal Ensuring Multiplier
  • PNB MetLife Guaranteed Future Plan
  • PNB MetLife Guaranteed Goal Plan
  • PNB MetLife Century Plan
  • PNB MetLife Smart Platinum Plus
  • PNB MetLife Super Saver Plan
  • PNB MetLife Bachat Yojna
  • PNB MetLife Mera Wealth Plan


6. PNB MetLife Group Plans

  • PNB MetLife  Group Flexi Term Plus 
  • PNB MetLife Group Term Life Plus 
  • PNB MetLife Group Secured Gain 
  • PNB MetLife Complete Loan Protection Plan 
  • PNB MetLife Loan & Life Suraksha 
  • PNB MetLife Bima Yojna – (Group Micro-Insurance) 
  • PNB MetLife Complete Care Plus 
  • PNB MetLife Superannuation
  • PNB MetLife Traditional Employee Benefits Plan
  • PNB MetLife Unit Linked Employee Benefit Plan
  • PNB MetLife Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojna

2. पंजाब नेशनल बैंक & एलआईसी लाइफ इंश्योरेंस प्लान 

पंजाब नेशनल बैंक द्वारा एलआईसी लाइफ इंश्योरेंस के माध्यम से भी अपने ग्राहकों को जीवन बीमा योजनाओं की पेशकश की जाती है। आप एलआईसी लाइफ इंश्योरेंस द्वारा पेश किए जाने वाले जीवन बीमा योजना को पंजाब नेशनल बैंक के माध्यम से खरीद सकते हैं। 


इसके लिए आपको पंजाब नेशनल बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इंश्योरेंस सेक्शन में जाना होगा। वहां आप अपने मनपसंद एलआईसी प्लान को पंजाब नेशनल बैंक के माध्यम से खरीद सकते हैं। 


एलआईसी द्वारा आपको एंडोवमेंट प्लान, मनी बैक प्लान, whole लाइफ प्लान, टर्म इंश्योरेंस प्लान, पेंशन प्लान, हेल्थ प्लान, यूलिप प्लान आदि जैसे विभिन्न प्रकार के इंश्योरेंस प्लान की पेशकश की जाती है। 


3. पंजाब नेशनल बैंक जनरल इंश्योरेंस 

पंजाब नेशनल बैंक द्वारा जनरल इंश्योरेंस के अंतर्गत आने वाले इंश्योरेंस प्लान की पेशकश भी अपने ग्राहकों को को की जाती है। इसके लिए पंजाब नेशनल बैंक द्वारा पांच इंश्योरेंस कंपनियों के साथ गठबंधन किया है जिसके माध्यम से वह अपने ग्राहकों को जनरल इंश्योरेंस से संबंधित विभिन्न प्रकार के इंश्योरेंस उत्पाद पेश करती है। 


इन पांच कंपनियों के नाम निम्न है-

  • ओरिएंटल इंश्योरेंस, 
  • बजाज आलियांज जनरल इंश्योरेंस, 
  • चोला एमएस जनरल इंश्योरेंस, 
  • केयर हेल्थ इंश्योरेंस, 
  • स्टार हेल्थ एंड एलाइड इंश्योरेंस। 

पंजाब नेशनल बैंक अपने पार्टनर इंश्योरेंस कंपनी के माध्यम से जनरल इंश्योरेंस से संबंधित सभी प्रकार के इंश्योरेंस पॉलिसी पेश करती है। आप पंजाब नेशनल बैंक के माध्यम इन इंश्योरेंस कंपनी से जनरल इंश्योरेंस प्लान खरीद सकते हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *