पीएनबी मेटलाइफ 12 वर्ष की योजना (PNB MetLife 12 Year Plan in Hindi)

पीएनबी मेटलाइफ 12 वर्ष की योजना (PNB MetLife 12 Year Plan in Hindi)


Table of Contents

  • पीएनबी मेटलाइफ 12 वर्ष की योजना
    • पीएनबी मेटलाइफ सेंचुरी प्लान
    • पीएनबी मेटलाइफ सुपर सेवर प्लान
    • पीएनबी मेटलाइफ एंडोमेंट सेविंग प्लान प्लस
    • पीएनबी मेटलाइफ मनी बैक प्लान
    • पीएनबी मेटलाइफ गारंटीड इनकम प्लान
    • पीएनबी मेटलाइफ गारंटीड गोल प्लान
    • पीएनबी मेटलाइफ मेरा जीवन सुरक्षा प्लान
    • पीएनबी मेटलाइफ सरल जीवन बीमा


इस लेख में हम पीएनबी मेटलाइफ द्वारा पेश किए जाने पीएनबी मेटलाइफ 12 वर्ष की योजना के बारे में चर्चा करेंगे। अगर आप एक पीएनबी मेटलाइफ 12 वर्ष की योजना लेना चाहते हैं तो आप इस लेख के माध्यम से अपने पीएनबी मेटलाइफ 12 वर्ष की योजना का चयन कर सकते हैं। 


पीएनबी मेटलाइफ द्वारा निम्नलिखित योजना पेश की गई है जो 12 वर्षों के लिए ग्राहकों के लिए उपलब्ध है-


1. पीएनबी मेटलाइफ सेंचुरी प्लान 

(i) यह प्लान आपको 5,10,12,15 वर्ष के प्रीमियम पेइंग टर्म के लिए उपलब्ध है। आप इसमें 12 वर्ष  प्रीमियम का भुगतान करके लाइफ कवर प्राप्त कर सकते है। 


(ii) इसमें आपको आजीवन आय प्रदान की जाती है। 


(iii) सर्वाइवल बेनिफिट पेआउट पहले साल से 100 साल की उम्र तक मिलता है।


(iv) इस प्लान में निन्म आय विकल्प उपलब्ध होता है-

  • Super Income, 
  • Smart Income & 
  • Future Income


(v) प्लान के परिपक्वता पर एकमुश्त के रूप में टर्मिनल बोनस और प्रीमियम की वापसी का लाभ मिलता है।


(vi) प्रीमियम भुगतान अवधि चुनने का विकल्प मिलता है। 


(vii) 100 वर्ष या 80 वर्ष की आयु तक परिपक्वता विकल्प चुनने का लचीलापन मिलता है।


(viii) अपनी पसंद की तारीख पर अपना आय भुगतान प्राप्त करने की सुविधा मिलती है।


(ix) इस प्लान के फैमिली केयर विकल्प के साथ बीमित व्यक्ति की मृत्यु के बाद देय भविष्य के प्रीमियम माफ़ कर दिए जाते है। 


(x) राइडर जोड़कर कवरेज बढ़ाने का विकल्प मिलता है। 

  • Accidental Death and Serious Illness Riders


(xi) भुगतान किए गए प्रीमियमों और प्राप्त लाभों पर कर लाभ प्राप्त होता हैं। 


2. पीएनबी मेटलाइफ सुपर सेवर प्लान 

(i) यह प्लान आपको न्यूनतम 10 वर्ष और अधिकतम 20 वर्ष के पॉलिसी टर्म साथ मिलता है। 


(ii) इस प्लान में आप 5, 7,10,12,15 वर्ष क्र लिए प्रीमियम का भुगतान करके लाइफ कवर प्राप्त कर सकते है। 


(iii) पीएनबी मेटलाइफ सुपर सेवर प्लान निन्म तीन विकल्प मिलता है-

  • Savings, 
  • Savings + Family Care and 
  • Savings + Health Care Option



(iv) इसमें आपको गंभीर बीमारी पर प्रीमियम में छूट प्रदान की जाती है। 

(v) इस प्लान में आपको परिपक्वता पर एकमुश्त राशि और प्रत्यावर्ती बोनस और टर्मिनल बोनस का लाभ मिलता। है।

(vi) प्रीमियम भुगतान अवधि चुनने की सुविधा मिलती है। 


(vii) बोनस भुगतान विकल्प चुनने की सुविधा प्रदान करता है। 


(viii) आप निन्म राइडर जोड़कर अपने प्लान कवरेज को बढ़ा सकते है-

  • पीएनबी मेटलाइफ एक्सीडेंटल डेथ बेनिफिट राइडर प्लस
  • पीएनबी मेटलाइफ सीरियस इलनेस राइडर


(ix) भुगतान किए गए प्रीमियम और प्राप्त लाभों पर कर लाभ मिलता है।



3. पीएनबी मेटलाइफ एंडोमेंट सेविंग प्लान प्लस

(i) यह प्लान आपको 5,7,10 वर्ष का प्रीमियम पेइंग टर्म विकल्प देता है। आप 10 वर्ष तक प्रीमियम का भुगतान करके लाइफ कवर प्राप्त कर सकते है।  


(ii) यह प्लान दो विकल्प उपलब्ध हैं:

  • Option 1: Savings Option
  • Option 2: Savings Plus Option


(iii) इस प्लान के “सेविंग्स प्लस” विकल्प के तहत सूचीबद्ध 35 गंभीर बीमारियों में से किसी का निदान होने पर भविष्य के सभी प्रीमियम माफ कर दिया जाता है। 

(iv) इसमें आपको लिमिटेड और रेगुलर प्रीमियम भुगतान का विकल्प मिलता है। 

(v) राइडर जोड़कर कवरेज बढ़ाने का विकल्प मिलता है। ये राइडर निन्म है-

  • पीएनबी मेटलाइफ एक्सीडेंटल डेथ बेनिफिट राइडर प्लस
  • पीएनबी मेटलाइफ सीरियस इलनेस राइडर



4. पीएनबी मेटलाइफ मनी बैक प्लान

(i) यह एक गारंटीड मनी बैक प्लान, नॉन-पार्टिसिपेटिंग योजना है।


(ii) यह प्लान आपको 10 वर्ष के पॉलिसी टर्म के लिए उपलब्ध है। 


(iii) इस प्लान में आपको पॉलिसी अवधि के दौरान नियमित भुगतान का लाभ मिलता है। 


(iv) इस प्लान द्वारा आपके परिवार के लिए वित्तीय सुरक्षा सुनिश्चित की जाती है। 


(v) इसमें आपको प्रीमियम भुगतान करने की मासिक, त्रैमासिक, अर्ध-वार्षिक या वार्षिक विकल्प दिया जाता है।



5. पीएनबी मेटलाइफ गारंटीड इनकम प्लान

(i) 5 साल/7 साल/10 साल/12 साल प्रीमियम भुगतान अवधि चुनने का लचीलापन। 


(ii) 10 वर्ष/15 वर्ष/20 वर्ष पॉलिसी अवधि चुनने का विकल्प। 


(iii) 5 साल/8 साल/10 साल में से आय अवधि चुनने का लचीलापन। 


(iv) सम एश्योर्ड के 13% तक की गारंटीशुदा आय लाभ। 


(v) सम एश्योर्ड के 55% तक एकमुश्त राशि की गारंटी। 


(vi) बीमित राशि या आय में से किसी एक को चुनने का विकल्प। 


(vii) राइडर जोड़ने का विकल्प-

  • Accidental Death Benefit Rider Plus 
  • Serious Illness Rider 



5. पीएनबी मेटलाइफ गारंटीड गोल प्लान

(i) 5,7, 10 और 12 वर्षों के लिए प्रीमियम भुगतान का विकल्प। 


(ii) इस प्लान के माध्यम से मिलने वाले लाभ को प्राप्त करने का समय चुनने का विकल्प। 


(iii) Income Payout Mode को चुनने का विकल्प। 

(iv) राइडर जोड़कर कवरेज बढ़ाने का विकल्प। 

  • PNB MetLife Death Benefit Rider Plus 
  • PNB MetLife Serious Illness Rider 

(v) जॉइंट लाइफ कवर का लाभ। 


(vi) दिए जाने वाले प्रीमियम पर आयकर लाभ। 



6. पीएनबी मेटलाइफ मेरा जीवन सुरक्षा प्लान

(i) यह प्लान आपको 10 से लेकर 40 वर्ष के पॉलिसी टर्म के लिए उपलब्ध है। 


(ii) यह प्लान आपको नियमित आय या एकमुश्त भुगतान प्राप्त करने का विकल्प। 


(iii) अपने पति या पत्नी को कवर (जॉइंट लाइफ कवर) करने का विकल्प। 


(iv) पॉलिसी अवधि के अंत तक जीवित रहने पर प्रीमियम की वापसी का विकल्प। 


(v) महिलाओं के लिए विशेष छूट की पेशकश। 


(vi) भारतीय कर कानूनों के अनुसार भुगतान किए गए प्रीमियम और प्राप्त लाभों पर कर लाभ। 


7. पीएनबी मेटलाइफ सरल जीवन बीमा

(i) यह प्लान आपको 5 या 10 साल की सीमित अवधि के लिए प्रीमियम का भुगतान करने का विकल्प प्रदान करता है। 


(ii) इस प्लान में आपको 5 साल से 40 साल तक की निश्चित अवधि के लिए लाइफ कवर प्राप्त करने का विकल्प मिलता है।


(iii) इसमें आपको सीमित अवधि, एक बार या पूरी सीमा अवधि के लिए प्रीमियम भुगतान करने का विकल्प मिलता है।


(iv) इस प्लान में 5 लाख रुपये से लेकर 25 लाख रुपये तक की बीमा राशि के लिए जीवन बीमा सुरक्षा प्रदान किया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *