PNB Metlife Mera Term Plan in Hindi (पीएनबी मेटलाइफ मेरा टर्म प्लान)

PNB Metlife Mera Term Plan in Hindi (पीएनबी मेटलाइफ मेरा टर्म प्लान)

इस लेख में हम आपको पीएनबी मेटलाइफ मेरा टर्म प्लान क्या है? इसकी विशेषताएं और लाभ क्या है? इस प्लान के तहत आप किन राइडर्स को जोड़ सकते हैं? तथा इस प्लान के लिए आवश्यक पात्रता शर्तों और आवश्यक दस्तावेजों के बारे में विस्तार से चर्चा करेंगे। 


साथ में हम यह भी चर्चा करेंगे कि पीएनबी मेटलाइफ मेरा टर्म प्लान में आपको कितना प्रीमियम का भुगतान करना पड़ सकता है? तथा आप पीएनबी मेटलाइफ मेरा टर्म इंश्योरेंस प्लान को कहां से खरीद सकते हैं? आदि। 

Table of
Contents

  • What is PNB
    Metlife Mera Term Insurance Plan
  • PNB Metlife
    Mera Term Insurance Plan Features in Hindi
  • PNB Metlife Mera Term Insurance Plan Benefits in Hindi
  • PNB MetLife
    Mera Term Plan Riders in Hindi
  • PNB Metlife
    Mera Term Insurance Plan Eligibility in Hindi
  • Documents
    Required for PNB Metlife Mera Term Insurance Plan in Hindi
  • PNB Metlife
    Mera Term Insurance Plan Premium in Hindi
  • How to Buy
    PNB Metlife Mera Term Insurance Plan in Hindi


पीएनबी मेटलाइफ मेरा टर्म इंश्योरेंस प्लान क्या है? (What is PNB Metlife Mera Term Insurance Plan in Hindi?)

पीएनबी मेटलाइफ मेरा टर्म प्लान पीएनबी मेटलाइफ द्वारा पेश किया जाने वाला एक टर्म इंश्योरेंस प्लान है। यह आपको बहुत ही किफायती दरों पर व्यापक जीवन कवरेज प्रदान करता है। 


यह  टर्म इंश्योरेंस प्लान को आप या तो अपने पूरे जीवन (99 वर्ष की आयु तक कवरेज) के लिए प्राप्त कर सकते हैं या अपनी अपनी सुविधा के अनुसार कवरेज अवधि का चुनाव कर सकते हैं। 


पीएनबी मेटलाइफ मेरा टर्म प्लान योजना आपको मृत्यु, गंभीर बीमारी, विकलांगता और टर्मिनल बीमारी के खिलाफ सुरक्षा सुरक्षा कवच प्रदान करने का कार्य करता है। आप इस योजना में उपलब्ध अतिरिक्त विकल्पों के साथ अपने टर्म इंश्योरेंस कवरेज को अपनी सुविधा के अनुसार अनुकूलित कर सकते हैं। 


पीएनबी मेटलाइफ मेरा टाइम प्लान प्लस में आपको प्रीमियम की वापसी और जीवनसाथी का कवरेज जैसे दो अतिरिक्त विकल्प भी मिलते हैं। इसी तरह इस प्लान आपको स्टेप अप बेनिफिट, लाइफ स्टेज बेनिफिट और चाइल्ड एजुकेशन सपोर्ट बेनिफिट तीन कवर एन्हांसमेंट जैसे विकल्प भी मिलते है। आप इनमें से अपनी जरूरत के अनुसार किसी का भी चुनाव कर सकते हैं। 


आपको पीएनबी मेटलाइफ मेरा टर्म प्लान में कर लाभ भी प्राप्त होता है। 


पीएनबी मेटलाइफ मेरा टर्म इंश्योरेंस प्लान की विशेषताएं (PNB Metlife Mera Term Insurance Plan Features in Hindi)

पीएनबी मेटलाइफ मेरा टर्म इंश्योरेंस प्लान की विशेषताएं में शामिल हैं:


1. योजना विकल्प:

पीएनबी मेटलाइफ मेरा टर्म प्लान ने आपको कई विकल्प प्राप्त होते हैं। आप अपने इस टर्म प्लान में लाइफ, लाइफ प्लस और लाइफ प्लस हेल्थ जैसे विकल्पों को प्राप्त करते हैं। आप अपनी जरूरत के अनुसार इनको अपने टर्म प्लान में जोड़ सकते हैं।

2. प्रीमियम भुगतान विधि:

पीएनबी मेटलाइफ मेरा टर्म प्लान में प्रीमियम भुगतान का तरीका काफी सुविधाजनक बनाया गया है। आप अपने प्रीमियम भुगतान को घर बैठे कहीं भी ऑनलाइन माध्यम से अपने क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या अन्य भुगतान माध्यमों का प्रयोग करते हुए आसानी से कर सकते हैं। इसमें आपको किसी प्रकार की कागजी कार्रवाई को नहीं करना होता है। 

3. प्रीमियम भुगतान आवृत्ति:

पीएनबी मेटलाइफ मेरा टर्म प्लान आपको प्रीमियम भुगतान आवृत्ति में भी कई विकल्प प्रदान करता है। आप अपनी सुविधा के अनुसार प्रीमियम भुगतान को एकमुश्त, वार्षिक, अर्द्धवार्षिक या मासिक रूप से अपनी सुविधा के अनुसार कर सकते हैं। 

4. कवरेज अवधि:

पीएनबी मेटलाइफ मेरा टर्म प्लान में आपको लंबी अवधि तक की कवरेज अवधि प्रदान की जाती है। इसके तहत आप 99 वर्ष की आयु तक तक का कवरेज प्राप्त कर सकते हैं। यदि पॉलिसीधारक सीमित अवधि के लिए ही प्रीमियम का भुगतान करता है तब भी उसे 99 वर्ष की आयु तक कवरेज प्रदान किया जाता है। 

5. मूल बीमा राशि:

पीएनबी मेटलाइफ मेरा टर्म प्लान के तहत न्यूनतम बीमा राशि ₹25 लाख है तथा अधिकतम बीमा राशि के लिए कोई भी सीमा निर्धारित नहीं है। अतः आप इस टर्म प्लान के तहत न्यूनतम 25 लाख रुपए तक का बीमा राशि प्राप्त कर सकते हैं। 


पीएनबी मेटलाइफ मेरा टर्म इंश्योरेंस प्लान का लाभ (PNB Metlife Mera Term Insurance Plan Benefits in Hindi)

पीएनबी मेटलाइफ मेरा टर्म इंश्योरेंस प्लान के तहत दिए जाने वाले लाभों की विस्तृत व्याख्या इस प्रकार है:


1. मृत्यु लाभ:

पीएनबी मेटलाइफ मेरा टर्म प्लान पॉलिसीधार को मृत्यु लाभ प्रदान करता है। अगर पॉलिसी अवधि के दौरान पॉलिसीधारक की मृत्यु हो जाती है तो पॉलिसीधारक द्वारा नामांकित व्यक्ति को मृत्यु लाभ का भुगतान किया जाता है। यह मृत्यु लाभ एकमुश्त या किस्तों में हो सकता है। इसका चुनाव पॉलिसीधारक द्वारा टर्म इंश्योरेंस प्लान लेते समय किया जा सकता है। 


2. टर्मिनल बीमारी लाभ:

पीएनबी मेटलाइफ मेरा टर्म प्लान के अंतर्गत आप टर्मिनल बीमारी लाभ भी प्राप्त कर सकते हैं। इसमें अगर पॉलिसीधारक को कोई टर्मिनल बीमारी होती है तो इसे इस टर्म प्लान के तहत इस को कवर किया जाता है। बीमारी के इलाज में लगने खर्चो का भुगतान पॉलिसीधराक को किया जाता है। 

3. प्रीमियम छूट:

इस टर्म प्लान के तहत पॉलिसीधारक प्रीमियम छूट का लाभ भी प्राप्त कर सकता है। अगर पॉलिसीधारक की किसी दुर्घटना में आकस्मिक कुल और स्थायी विकलांगता हो जाती है या 50 कवर की गई गंभीर बीमारियों में से किसी एक  बीमारी से पॉलिसीधारक ग्रसित हो जाता है और अपने प्रीमियम का भुगतान करने में समर्थ नहीं होता है तो उसके प्रीमियम को माफ कर दिया जाता है।

4. गंभीर बीमारी लाभ:

यह पीएनबी मेटलाइफ टर्म प्लान के लाइफ प्लस हेल्थ ऑप्शन के साथ प्राप्त होता है। अगर पॉलिसी अवधि के दौरान पॉलिसीधारक को कोई गंभीर बीमारी का इलाज करने की आवश्यकता होती है तो उसे बीमा राशि का 25% (अधिकतम 50 लाख रुपये) का भुगतान किया जाता है ताकि वह अपने इलाज में हुए खर्च का भुगतान कर सके। 


5. परिपक्वता लाभ:

पीएनबी मेटलाइफ मेरा टर्म प्लान के साथ परिपक्वता लाभ का भी विकल्प चुन सकते हैं। हालांकि इसके लिए आपको पॉलिसी के तहत ‘रिटर्न ऑफ प्रीमियम’  विकल्प का चुनाव करना होता है। तभी आप इसका फायदा उठा सकते हैं। यह ध्यान देने योग्य बात है कि आपको परिपक्वता लाभ का लाभ प्राप्त करने के लिए कुछ अतिरिक्त प्रीमियम का भुगतान करना होता है तभी आप इसका लाभ उठा सकते हैं। 

6. प्रीमियम की वापसी:

 इस  प्लान  में आप प्रीमियम की वापसी का विकल्प भी चुन सकते हैं। अगर पालिसी होने तक पॉलिसीधारक जीवित रहता है तो उसे बीमित राशि के बराबर प्रीमियम का वापस भुगतान किया जाता है। 

7. जीवनसाथी कवरेज:

आप इस टर्म प्लान में जीवनसाथी कवरेज का लाभ उठा सकते हैं। आप इसे  पॉलिसी लेते समय चुन सकते हैं। इसके लिए आपको अतिरिक्त प्रीमियम का भुगतान करना होता है। 

8. स्टेप-अप लाभ:

यह एक प्रकार का एन्हांसमेंट विकल्प है। इसे पॉलिसी खरीदते वक्त आप चुन सकते है। इसके अंतर्गत आपको अगले 10 वर्षों के लिए प्रत्येक पॉलिसी वर्षगांठ पर स्टेप-अप सम एश्योर्ड जोड़ा जाता है। 

9. लाइफ स्टेज बेनिफिट :

यह टर्म इंश्योरेंस पॉलिसी आपको लाइफ स्टेज बेनिफिट भी प्रदान करती है। इसके अंतर्गत आप अपने जीवन के विभिन्न चरणों जैसे- शादी, पहले बच्चे का जन्म, दूसरे बच्चे के जन्म आदि के अवसर पर अपनी बीमा राशि को बढ़ा सकते हैं। 

10. बाल शिक्षा सहायता लाभ:

बाल शिक्षा सहायता लाभ एक एनहैंसमेंट बेनिफिट है जिसके तहत पॉलिसीधारक एक बच्चे की शिक्षा की लागत को प्रदान करने के लिए अपनी बीमा राशि को बढ़ा सकता है। इसके लिए आपको अतिरिक्त प्रीमियम का भुगतान करना पड़ता है। 

11. आयकर लाभ:

इस टर्म इंश्योरेंस में भुगतान किए जाने वाले प्रीमियम पर आप आयकर कानूनों के अनुसार कर लाभ (धारा 80सी के तहत प्रत्येक वर्ष कर योग्य आय से 1,50,000 की कटौती की अनुमति है) भी प्राप्त कर सकते हैं। 

12. फ्री लुक पीरियड:

यदि पॉलिसीधारक पॉलिसी के नियमों और शर्तों से संतुष्ट नहीं है, तो उसके पास पॉलिसी दस्तावेज प्राप्त होने की तारीख से 15 दिनों के भीतर पॉलिसी रद्द करने का विकल्प होता है।


पीएनबी मेटलाइफ मेरा टर्म प्लान राइडर्स (PNB MetLife Mera Term Plan Riders in Hindi)

पीएनबी मेटलाइफ मेरा टर्म प्लान में आपको राइडर्स जोड़ने का विकल्प भी प्रदान किया जाता है। राइडर एक प्रकार का अतिरिक्त लाभ होता है जिसे आप अपने टर्म इंश्योरेंस प्लान में अधिक कवरेज प्राप्त करने के लिए जोड़ सकते हैं। आपको राइडर्स जोड़ने पर कुछ अतिरिक्त प्रीमियम का भुगतान करना होता है लेकिन इससे आपका Term insurance कवरेज बढ़ जाता है। 


पीएनबी मेटलाइफ मेरा टर्म प्लान द्वारा चार प्रकार के राइडर्स  प्रदान किए जाते हैं। आप इनमें से अपनी आवश्यकता के अनुसार किसी भी राइडर को अपने टर्म प्लान में जोड़ सकते हैं। 

1. पीएनबी मेटलाइफ एक्सीडेंटल डेथ बेनिफिट प्लस राइडर:

पीएनबी मेटलाइफ मेरा टर्म प्लान के इस राइडर के तहत अगर पॉलिसीधारक की  आकस्मिक मृत्यु होती है तो पॉलिसीधारक द्वारा नामांकित व्यक्ति को आकस्मिक मृत्यु लाभ बीमा राशि का भुगतान किया जाता है। 


2. पीएनबी मेटलाइफ गंभीर बीमारी राइडर:

पीएनबी मेटलाइफ मेरा टर्म प्लान के गंभीर बीमारी राइडर के तहत पॉलिसीधारक  को 10 कवर की गई गंभीर बीमारियों के पहले इलाज पर गंभीर बीमारी लाभ का भुगतान किया जाता है ताकि वह अपने खर्च के इलाज को पूरा कर सके। 

3. पीएनबी मेटलाइफ एक्सीडेंटल डिसेबिलिटी बेनिफिट:

पीएनबी मेटलाइफ मेरा टर्म प्लान के इस राइडर के तहत अगर किसी दुर्घटना में पॉलिसीधारक विकलांग हो जाता है तो उसे एक्सीडेंटल डिसेबिलिटी बेनिफिट का लाभ प्रदान किया जाता है। 

4. पीएनबी मेटलाइफ क्रिटिकल इलनेस बेनिफिट:

पीएनबी मेटलाइफ टर्म प्लान के क्रिटिकल इलनेस राइडर पॉलिसीधारक को  कैंसर या दिल के दौरे जैसे दो गंभीर बीमारियों के पहले निदान पर क्रिटिकल इलनेस बेनिफिट का लाभ प्रदान किया जाता है। 


पीएनबी मेटलाइफ मेरा टर्म इंश्योरेंस प्लान पात्रता (PNB Metlife Mera Term Insurance Plan Eligibility in Hindi)

पीएनबी मेटलाइफ मेरा टर्म इंश्योरेंस प्लान पात्रता निन्म है-


  • इस टर्म प्लान को खरीद के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु 60 वर्ष होनी चाहिए। 
  •  आपको एक मेडिकल टेस्ट भी करवाना होगा। 
  • आपके पास पहचान प्रमाण , पता प्रमाण, और आय प्रमाण पत्र होना चाहिए।



Documents Required for PNB Metlife Mera Term Insurance Plan in Hindi (पीएनबी मेटलाइफ मेरा टर्म इंश्योरेंस प्लान के लिए आवश्यक दस्तावेज)

पीएनबी मेटलाइफ मेरा टर्म इंश्योरेंस प्लान खरीदने के लिए आपके पास कुछ आवश्यक दस्तावेज का होना जरुरी है। हमने नीचे उस जरुरी दस्तावेजों के बारे में बताय है-


1. पहचान प्रमाण (इनमे से कोई एक):

  • आधार कार्ड, 
  • वोटर आईडी कार्ड,
  • पैन कार्ड, 
  • पासपोर्ट, 
  • ड्राइविंग लाइसेंस। 


2. पता प्रमाण (इनमे से कोई एक):

  • आधार कार्ड, 
  • वोटर आईडी, 
  • राशन कार्ड, 
  • पासपोर्ट, 
  • आधिकारिक बैंक स्टेटमेंट, 
  • उपयोगिता बिल। 


3. आयु प्रमाण (इनमे से कोई एक):

  • वोटर आईडी,
  • ड्राइवर लाइसेंस
  • आधार कार्ड, 
  • पासपोर्ट, 
  • जन्म प्रमाण पत्र,
  • हाई स्कूल की मार्कशीट। 

4. आय प्रमाण:

  • वेतन पर्ची (पिछले 3 महीने का),
  • बैंक विवरण (पिछले 6 महीनों का),
  • फॉर्म 16 ,
  • आईटीआर (पिछले दो-तीन वर्षों के) 


5. चिकित्सा दस्तावेज:

6. फोटो:

  • नवीनतम पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो।



पीएनबी मेटलाइफ मेरा टर्म इंश्योरेंस प्लान प्रीमियम (PNB Metlife Mera Term Insurance Plan Premium in Hindi)

पीएनबी मेटलाइफ मेरा टर्म इंश्योरेंस प्लान में आपको प्रीमियम भुगतान का कई विकल्प प्रदान किया जाता है। आप अपनी सुविधा के अनुसार किसी भी प्रीमियम भुगतान आवृत्ति का चुनाव कर सकते हैं। आप अपने पीएनबी मेटलाइफ मेरा टर्म इंश्योरेंस प्लान के लिए प्रीमियम भुगतान को एकमुश्त, वार्षिक, अर्द्धवार्षिक, त्रैमासिक या मासिक आधार पर कर सकते हैं। 


पीएनबी मेटलाइफ मेरा टर्म इंश्योरेंस प्लान के तहत भुगतान किए जाने वाले प्रीमियम की मात्रा आपके टर्म इंश्योरेंस कवरेज पर निर्भर करती है। आप जितना अधिक कवरेज लेते हैं आपको उतना अधिक प्रीमियम का भुगतान करना पड़ता है। 


साथ ही अगर आप अतिरिक्त राइडर को भी जोड़ते हैं तो आपका प्रीमियम बढ़ जाता है। राइडर जोड़ना कोई अनिवार्य नहीं है। आप अपनी आवश्यकता के अनुसार से इसे जोड़ भी सकते हैं या नहीं भी जोड़ सकते हैं। 


पीएनबी मेटलाइफ मेरा टर्म इंश्योरेंस प्लान कैसे खरीदें? (How to Buy PNB Metlife Mera Term Insurance Plan in Hindi?)

पीएनबी मेटलाइफ मेरा टर्म इंश्योरेंस प्लान को खरीदना काफी आसान है। आप इसे ऑनलाइन माध्यम से घर बैठे ही आसानी से खरीद सकते हैं। इसके लिए आपको पीएनबी मेटलाइफ की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। 


पीएनबी मेटलाइफ की आधिकारिक वेबसाइट पर पहुंचकर आपको टर्म इंश्योरेंस प्लान में जाकर पीएनबी मेटलाइफ मेरा टर्म इंश्योरेंस प्लान को खरीदने के विकल्प पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपसे आपके कुछ आवश्यक जानकारियां मांगी जाएंगी जिससे आपको प्रदान करना होगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *