PNB Metlife Term Plan in Hindi (पीएनबी मेटलाइफ टर्म प्लान)

PNB Metlife Term Plan in Hindi (पीएनबी मेटलाइफ टर्म इंश्योरेंस प्लान)

इस लेख में हम आपको पीएनबी मेटलाइफ टर्म प्लान के बारे में जानकारी देंगे। हम आपको पीएनबी मेटलाइफ टर्म इंश्योरेंस प्लान की विशेषताओं, लाभों, प्रकार आदि के बारे में विस्तार से बताएंगे। 


साथ में हम यह भी देखेंगे कि पीएनबी मेटलाइफ टर्म इंश्योरेंस द्वारा कितने प्रकार के राइडर्स  जोड़ने का विकल्प प्रदान किया जाता है। इसके अतिरिक्त इस टर्म प्लान के लिए पात्रता शर्तों, आवश्यक दस्तावेजों, प्रीमियम तथा इसे कैसे खरीदें आदि के बारे में विस्तार से चर्चा करेंगे। 

Table of
Contents

  • What is PNB
    Metlife Term Insurance Plan in Hindi
  • PNB Metlife
    Term Insurance Plan Features in Hindi
  • PNB Metlife
    Term Insurance Plan Benefits in Hindi
  • Types of PNB Metlife
    Term Insurance Plans in Hindi
  • Riders offered by PNB MetLife Term Plan in Hindi
  • PNB Metlife
    Term Insurance Plan Eligibility in Hindi
  • Documents
    Required for PNB Metlife Term Insurance Plan in Hindi
  • PNB Metlife
    Term Insurance Plan Premium in Hindi
  • How to Buy
    PNB Metlife Term Insurance Plan in Hindi


पीएनबी मेटलाइफ टर्म प्लान क्या है? (What is PNB Metlife Term Insurance Plan in Hindi?)

पीएनबी मेटलाइफ इंडिया इंश्योरेंस भारत में अग्रणी जीवन बीमा कंपनियों में से एक है। इस कंपनी की स्थापना वर्ष 2000 हुई थी। इसका मुख्यालय बेंगलुरु में है। इसके द्वारा भारत में टर्म इंश्योरेंस प्लान की सेवाओं को प्रदान करने के लिए पीएनबी मेटलाइफ टर्म प्लान की पेशकश की गई है। पीएनबी मेटलाइफ के माध्यम से यह टर्म इंश्योरेंस प्लान से संबंधित योजनाओं को लोगों तक पहुंच आती है। 


पीएनबी मेटलाइफ अपने टर्म इंश्योरेंस के विशेष कवरेज के साथ आपको और आपके परिवार वालों को वित्तीय रूप से सुरक्षा प्रदान करने का कार्य करती है। अगर आपकी मृत्यु हो जाती है तो पीएनबी मेटलाइफ इंडिया इंश्योरेंस द्वारा आपके परिवार वालों को वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है। 


पीएनबी मेटलाइफ टर्म इंश्योरेंस कम प्रीमियम पर अधिकतम कवरेज का लाभ प्रदान करती है। आप इस टर्म इंश्योरेंस में राइडर्स को जोड़कर अतिरिक्त कवरेज प्राप्त कर सकते है। 


पीएनबी मेटलाइफ टर्म इंश्योरेंस प्लान की विशेषताएं (PNB Metlife Term Insurance Plan Features in Hindi)

पीएनबी मेटलाइफ टर्म इंश्योरेंस प्लान की विशेषताएं निन्मलिखित है-

  1. पीएनबी मेटलाइफ टर्म इंश्योरेंस प्लान आपकी अनुपस्थिति में आपके परिवारजनों  को वित्तीय सुरक्षा प्रदान करता है।
  2. पीएनबी मेटलाइफ टर्म इंश्योरेंस प्लान किफायती दरों पर उच्च बीमा सुरक्षा प्रदान करती है।
  3. पीएनबी मेटलाइफ टर्म इंश्योरेंस प्लान पॉलिसीधारक की मृत्यु पर पूर्ण एकमुश्त भुगतान, एकमुश्त भुगतान + नियमित मासिक आय, एकमुश्त भुगतान + मासिक वृद्धि के रूप में भुगतान करने के लिए 4 सम एश्योर्ड भुगतान विकल्प प्रदान करता है। 
  4. पीएनबी मेटलाइफ टर्म इंश्योरेंस प्लान के लाइफ स्टेज बेनिफिट का उपयोग करते हुए, पॉलिसीधारक बिना किसी मेडिकल जांच के मौजूदा उम्र के अनुसार अतिरिक्त कवरेज खरीद सकता है।
  5. पीएनबी मेटलाइफ टर्म इंश्योरेंस प्लान संयुक्त जीवन कवर विकल्प प्रदान करता है। संयुक्त जीवन कवर में पॉलिसीधारक तथा उसके पति या पत्नी को कवर किया जाता है।
  6. पीएनबी मेटलाइफ टर्म इंश्योरेंस प्लान आपको 10 से 81 वर्ष (संयुक्त जीवन बीमा के लिए 40 वर्ष) के बीच अपना टर्म प्लान चुनने का विकल्प प्रदान करता है।
  7. पीएनबी मेटलाइफ टर्म इंश्योरेंस प्लान आपके बेस टर्म प्लान को बढ़ाने के लिए एक्सीडेंटल डेथ बेनिफिट राइडर, एक्सीडेंट डिसेबिलिटी बेनिफिट राइडर, क्रिटिकल इलनेस राइडर और गंभीर इलनेस राइडर जैसे राइडर्स को बहुत किफायती दरों पर ऑफर करता है।
  8. पीएनबी मेटलाइफ टर्म इंश्योरेंस प्लान के लिए दिया जाने वाला प्रीमियम आयकर अधिनियम के तहत धारा 80C और 10(10D) के तहत कर लाभ प्रदान करता है।



पीएनबी मेटलाइफ पॉलिसी के फायदे (PNB Metlife Term Insurance Plan Benefits in Hindi)

पीएनबी मेटलाइफ पॉलिसी के फायदे निन्मलिखित है-

1. अनेक विकल्प:

पीएनबी मेटलाइफ टर्म इंश्योरेंस प्लान आपको अपने पॉलिसी में अनेक विकल्प को जोड़ने की सुविधा प्रदान करता है। आप इसमें मृत्यु लाभ के साथ-साथ टर्मिनल इलनेस को जोड़ सकते हैं। इसके साथ ही आपको अन्य कई राइडर्स जोड़ने का विकल्प भी प्रदान करता है। आप अपनी सुविधा के अनुसार उसको जोड़ सकते हैं। 

 

आप इसमें अपने प्रीमियम की वापसी का विकल्प भी चुन सकते हैं। जब आपकी पॉलिसी की अवधि पूरी हो जाएगी तो आप का प्रीमियम आपको वापस कर दिया जाता है। साथ ही आप अपने जीवनसाथी को भी अपने टर्म प्लान में जोड़ कर उसे लाभ प्रदान कर सकते हैं। इस प्रकार एक पीएनबी मेटलाइफ टर्म इंश्योरेंस प्लान आपको अनेक विकल्प प्रदान करता है जिसके माध्यम से आप अपना टर्म इंश्योरेंस प्लान को खुद चयन कर सकते हैं। 

2. मृत्यु लाभ (Death Benefits):

पीएनबी मेटलाइफ टर्म इंश्योरेंस प्लान लेने वाले व्यक्ति की मृत्यु होने पर बीमित व्यक्ति द्वारा नामांकित व्यक्ति को बीमा राशि का भुगतान किया जाता है। इसके लिए बीमित व्यक्ति चार प्रकार के के डेथ बेनिफिट्स में से किसी भी एक विकल्प का चुनाव पॉलिसी लेते समय कर सकता है। 


(i) एकमुश्त भुगतान के रूप में बीमित व्यक्ति की मृत्यु होने पर नामांकित व्यक्ति को एकमुश्त राशि का भुगतान किया जाता है। 


(ii) पारिवारिक आय विकल्प के रूप में नामांकित व्यक्ति को 50% मूल बीमा राशि का एकमुश्त रूप में जबकि शेष राशि का 10 वर्षों के लिए मासिक किस्तों में प्रदान किया जाता है। 


(iii) पारिवारिक आय बढ़ाने के विकल्प के रूप में नामांकित व्यक्ति को बीमा राशि का 50% एकमुश्त राशि के रूप में प्रदान किया जाता है तथा अगले 10 वर्षों के लिए मासिक आय में प्रतिवर्ष 12% की वृद्धि के साथ भुगतान किया जाता है। 


(iv) इसमें चाइल्ड बेनिफिट विकल्प भी प्रदान किया जाता है। इसमें मृत्यु की स्थिति में दावा राशि के 50% के बराबर एकमुश्त भुगतान नामांकित व्यक्ति को किया जाता है तथा जब तक आपका बच्चा 21 वर्ष का नहीं होगा तब तक उसे नियमित स्तर पर मासिक आय प्रदान की जाती है ताकि वह अपनी जरूरतों को पूरा कर सके। 

3. लचीलापन :

पीएनबी मेटलाइफ टर्म इंश्योरेंस प्लान आपको अपने पॉलिसी में लचीलापन प्रदान करता है। आप अपनी टर्म पॉलिसी अवधि 10 से 81 वर्ष तक के लिए चुन सकते हैं। 


4. संयुक्त जीवन कवरेज:

पीएनबी मेटलाइफ टर्म इंश्योरेंस प्लान आपको संयुक्त जीवन कवरेज का विकल्प प्रदान करता है। इसके माध्यम से आप अपने जीवनसाथी को अपनी ही पॉलिसी में जोड़ सकते हैं। इसमें जीवनसाथी को दी जाने वाली बीमा कवरेज बीमा राशि के 50% के बराबर होगी या अधिकतम ₹50 लाख तक हो सकती है। 


5. लाइफ स्टेज लाभ:

पीएनबी मेटलाइफ टर्म इंश्योरेंस प्लान द्वारा बीमित व्यक्ति को बीमा राशि को बढ़ाने का विकल्प विभिन्न लाइफ स्टेज में प्रदान किया जाता है। इसके माध्यम से आप अपनी शादी, पहले बच्चे के जन्म या दूसरे बच्चे के जन्म आदि पर अपनी बीमा राशि को बढ़ाने का विकल्प चुन सकते हैं। 


6. कर लाभ:

पीएनबी मेटलाइफ टर्म इंश्योरेंस प्लान आपको कर लाभ भी प्रदान करता है। इसके माध्यम से आप आयकर अधिनियम की धारा 80C और 10(10D) के तहत नियमित रूप से भुगतान किए गए प्रीमियम पर कर लाभ प्राप्त कर सकते हैं। 


7. प्रीमियम भुगतान:

पीएनबी मेटलाइफ टर्म इंश्योरेंस प्लान में आप अपने प्रीमियम भुगतान के विकल्प को अपनी सुविधा के अनुसार चुन सकते हैं। इसमें आप अपने प्रीमियम भुगतान के लिए मासिक या वार्षिक रूप से प्रीमियम भुगतान का विकल्प चुन सकते हैं। प्रीमियम भुगतान में आपको पूर्ण रूप से लचीलापन प्रदान किया जाता है। 


पीएनबी मेटलाइफ टर्म इंश्योरेंस प्लान के प्रकार (Types of PNB Metlife Term Insurance Plans in Hindi)

पीएनबी मेटलाइफ द्वारा निन्म प्रकार के टर्म इंश्योरेंस प्लान ऑफर किये जाते है-

1. MetLife Mera Term Plan

2. MetLife Family Income Protector Plus

3. MetLife Grameen Ashray


पीएनबी मेटलाइफ टर्म प्लान द्वारा ऑफर किए गए राइडर्स (Riders offered by PNB MetLife Mera Term Plan in Hindi)

पीएनबी मेटलाइफ टर्म इंश्योरेंस में आपको राइडर्स जोड़ने का विकल्प प्रदान किया जाता है। आप अपने टर्म इंश्योरेंस प्लान में राइडर जोड़कर अपने टर्म इंश्योरेंस कवरेज को अपनी आवश्यकता के अनुसार बढ़ा सकते हैं। आपको इन राइडर्स को जोड़ने के लिए कुछ अतिरिक्त प्रीमियम का भुगतान करना पड़ता है। 


पीएनबी मेटलाइफ टर्म प्लान द्वारा ऑफर किए गए राइडर्स निन्म है-


  1. MetLife Critical Illness Rider
  2. MetLife Accidental Death Benefit
  3. MetLife Accidental Disability Benefit Rider
  4. MetLife Serious Illness Rider



पीएनबी मेटलाइफ टर्म इंश्योरेंस प्लान पात्रता (PNB Metlife Term Insurance Plan Eligibility in Hindi)

पीएनबी मेटलाइफ टर्म इंश्योरेंस प्लान को खरीदने के लिए पात्रता निन्म है-

  • व्यक्ति की आयु न्यूनतम 18 वर्ष होनी चाहिए। 
  • व्यक्ति की आयु अधिकतम 65 वर्ष होनी चाहिए। 
  • आपको एक चिकित्सा परीक्षण भी करवाना होगा। 
  • आपके पास एक फोटो पहचान प्रमाण होना चाहिए। 

पीएनबी मेटलाइफ टर्म इंश्योरेंस प्लान के लिए आवश्यक दस्तावेज (Documents Required for PNB Metlife Term Insurance Plan in Hindi)

पीएनबी मेटलाइफ टर्म इंश्योरेंस प्लान खरीदने के लिए आवश्यक दस्तावेज निन्मलिखित है-


1. पहचान का प्रमाण (इनमे से कोई एक):

  • आधार कार्ड, 
  • पासपोर्ट, 
  • पैन कार्ड, 
  • वोटर आईडी कार्ड,
  • ड्राइविंग लाइसेंस। 


2. आयु का प्रमाण (इनमे से कोई एक):

  • आधार कार्ड, 
  • पासपोर्ट, 
  • वोटर आईडी,
  • ड्राइवर लाइसेंस
  • जन्म प्रमाण पत्र,
  • हाई स्कूल की मार्कशीट। 

3. पते का प्रमाण (इनमे से कोई एक):

  • पासपोर्ट, 
  • पैन कार्ड, 
  • आधार कार्ड, 
  • वोटर आईडी, 
  • आधिकारिक बैंक स्टेटमेंट, 
  • राशन कार्ड, 
  • बिजली, टेलीफोन, या किसी अन्य सरकारी उपयोगिता बिल। 

4. आय का प्रमाण:

  • नियोक्ता से अपनी हालिया वेतन पर्ची (पिछले तीन महीने),
  • पिछले छह महीनों के लिए आधिकारिक बैंक विवरण,
  • फॉर्म 16 ,
  • पिछले दो-तीन वर्षों के अपने आईटीआर (इनकम टैक्स रिटर्न) 

5. चिकित्सा दस्तावेज:

6. आधिकारिक तस्वीरें:

  • हाल की पासपोर्ट साइज फोटो।



पीएनबी मेटलाइफ टर्म इंश्योरेंस प्लान प्रीमियम (PNB Metlife Term Insurance Plan Premium in Hindi)

पीएनबी मेटलाइफ टर्म इंश्योरेंस प्लान प्रीमियम आपकी पॉलिसी कवरेज पर निर्भर करता है। अगर आपने अधिक कवरेज वाला टर्म प्लान चुना है तो आपको अधिक प्रीमियम का भुगतना करना होगा। 


आप अपने पीएनबी मेटलाइफ टर्म इंश्योरेंस प्लान के प्रीमियम का भुगतान वार्षिक या मासिक आधार पर कर सकते है। 



पीएनबी मेटलाइफ टर्म इंश्योरेंस प्लान कैसे खरीदें? (How to Buy PNB Metlife Term Insurance Plan in Hindi)

पीएनबी मेटलाइफ टर्म इंश्योरेंस प्लान को खरीदने के लिए आपको निम्न चरणों का पालन करना होगा-

  1. सबसे पहले आपको पीएनबी मेटलाइफ इंश्योरेंस कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा। 
  2. इसके बाद आपको टर्म इंश्योरेंस सेक्शन में जाकर अपने उस टर्म प्लान का चुनाव करना होगा जिसे आप खरीदना चाहते हैं। 
  3. चुने हुए टर्म इंश्योरेंस प्लान पर क्लिक करने आपके सामने एक फॉर्म खुल जाएगा जिसमें आपको अपना नाम, ईमेल एड्रेस, मोबाइल नंबर आदि प्रदान करना होगा। 
  4. इसके बाद आपको ‘Get Quote’ बटन पर क्लिक करना होगा। 
  5. अब आपको SumAssured, Policy Term  और Premium Amount का चुनाव करना होगा। 
  6. इसके बाद आपको अपने टर्म इंश्योरेंस प्लान का वैरीअंट का चुनाव करना होगा और अगर आप राइडर्स में जोड़ना चाहते हैं तो आपको उसमें राइडर्स भी जोड़ना होगा। 
  7. इसके बाद आपको अपने प्रीमियम का भुगतान करना होगा। 
  8. प्रीमियम का भुगतान करने के बाद आपको पॉलिसी डॉक्यूमेंट आपके रजिस्टर ईमेल आईडी पर भेजा जाता है। साथ ही आपके घर के आवासीय पते पर डाक के माध्यम से भी यह दस्तावेज भेजा जाता है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *