Religare Health Insurance in Hindi (Care Health Insurance in Hindi)

Religare Health Insurance in Hindi (Care Health Insurance in Hindi)

Table of Contents

  • About Care Health Insurance (Religare
    Health Insurance)
  • Care Health Insurance Benefit
    (Religare Health Insurance Benefits)
  • Care Health Insurance Plans
    (Religare Health Insurance Plans)

 

केयर हेल्थ इंश्योरेंस (रेलिगेयर हेल्थ इंश्योरेंस) के बारे में (About Care Health Insurance (Religare Health Insurance) in Hindi)

भारत में Religare Health Insurance कंपनी की स्थापना 2012 में की गई थी।बाद में सितंबर 1920 में से इसे Care Health Insurance के नाम से जाना जाने लगा है। Care Health Insurance Company की शाखाएं पूरे भारत में फैली हुई है। यह भारत में हेल्थ इंश्योरेंस क्षेत्र में सबसे भरोसेमंद कंपनियों में से एक है। आज हम इस लेख में Care Health Insurance (Religare Health Insurance) की विशेषताओं, उनके लाभों और Care Health Insurance (Religare Health Insurance) द्वारा प्रस्तुत किए जाने वाले विभिन्न प्रकार के केयर हेल्थ इंश्योरेंस प्लांस के बारे में विस्तृत रूप से चर्चा करेंगे। 



Care Health Insurance Benefits in Hindi | Religare Health Insurance Benefits in Hindi

Care Health Insurance (Religare Health Insurance) अनेक प्रकार की स्वास्थ्य बीमा योजनाएं प्रदान करता है जो किसी व्यक्ति और उसके परिवार के लिए एक अच्छा विकल्प प्रदान करती हैं। केयर हेल्थ इंश्योरेंस के प्रमुख लाभों के बारे में हम यहां चर्चा करेंगे जिसको एक पॉलिसी खरीदने वाला व्यक्ति प्राप्त कर सकता है।  



1. क्लेम सेटलमेंट रेशियो:
किसी भी हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी को खरीदने से पहले उसका दावा निपटान अनुपात देखना आवश्यक होता है। केयर हेल्थ इंश्योरेंस का क्लेम सेटेलमेंट रेशों सकारात्मक है। अतः बीमित व्यक्ति द्वारा किए गए दावे का निपटान कम समय में और बिना किसी समस्या के बेहतर तरीके से किया जाता है। 
2. हॉस्पिटल नेटवर्क:
केयर हेल्थ इंश्योरेंस का भारत में हॉस्पिटल नेटवर्क काफी फैला हुआ है। अतः आप केयर इंश्योरेंस हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदते हैं तो आप इन हॉस्पिटल नेटवर्क में से कहीं पर भी अपना इलाज आसानी से करवा सकते हैं। 
3. ग्राहक सेवा :
Care Health Insurance (Religare Health Insurance) की ग्राहक सेवा काफी उच्च कोटि की है। इसके द्वारा अपने ग्राहकों को त्वरित शिकायत समाधान का लाभ प्रदान किया जाता है। इसके लिए आप कभी भी केयर हेल्थ इंश्योरेंस के ग्राहक सेवा केंद्र से संपर्क कर अपनी समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते हैं। 
4. बीमा उत्पादों की व्यापक श्रृंखला:
केयर हेल्थ इंश्योरेंस द्वारा बीमा उत्पादों की एक व्यापक श्रृंखला प्रस्तुत की जाती है।  इसके माध्यम से बीमित व्यक्ति भारत या विदेशी विदेशी अस्पतालों में से कहीं भी उपचार का लाभ उठा सकता है। 
5. व्यय कवरेज :
केयर हेल्थ इंश्योरेंस द्वारा अस्पताल में भर्ती होने के 30 दिनों के पहले और भर्ती होने के 60 दिनों तक व्यवस्था प्रदान करने की पेशकश की जाती है। 
6. गंभीर बीमारी :
इस हेल्थ इंश्योरेंस दौरा आपको क्रिटिकल इलनेस पॉलिसी का लाभ भी प्रदान किया जाता है। आप अपनी जरूरत के हिसाब से इसको चुन सकते हैं। 
7. राइडर्स :
केयर हेल्थ इंश्योरेंस में आपको कई प्रकार के राइडर्स का विकल्प दिया जाता है। जिसमें उपचार कवर, डे केयर, एंबुलेंस कवर, स्वास्थ्य जांच आदि हैं। 




Care Health Insurance Plans in Hindi (Religare Health Insurance Plans in Hindi) 

केयर
हेल्थ इंश्योरेंस (जिसे पहले रेलिगेयर
हेल्थ इंश्योरेंस के नाम से
जाना जाता था) कंपनी
ग्राहकों को स्वास्थ्य बीमा
योजनाओं की एक विस्तृत
श्रृंखला प्रदान करती है। केयर
हेल्थ द्वारा दी जाने वाली
विभिन्न स्वास्थ्य बीमा योजनाओं की
सूची नीचे दी गई
है:

 

  •  केयर
    हेल्थ केयर इंश्योरेंस प्लान
    (Care Health Care Insurance Plan)
  • केयर
    हेल्थ जॉय इंश्योरेंस प्लान
    (Care Health Joy Insurance Plan)
  • केयर
    हेल्थ केयर सीनियर हेल्थ
    इंश्योरेंस प्लान (Care Health Care
    Senior Health Insurance Plan)
  • केयर
    हेल्थ एन्हांस सुपर टॉपअप
    प्लान (Care Health
    Enhance Super top-up plan)
  • केयर
    हेल्थ केयर फ्रीडम (Care Health Care Freedom)
  • केयर
    हेल्थ क्रिटिकल मेडिक्लेम पॉलिसी (Care Health Critical
    Mediclaim Policy)
  • केयर
    हेल्थ कैंसर मेडिक्लेम पॉलिसी (Care Health Cancer
    Mediclaim Policy)
  • केयर
    हेल्थ हार्ट मेडिक्लेम पॉलिसी (Care Health Heart
    Mediclaim Policy)
  • केयर
    हेल्थ केयर हार्ट इंश्योरेंस
    प्लान (Care Health
    Care Heart Insurance Plan)
  • केयर
    हेल्थ आरोग्य संजीवनी पॉलिसी (Care Health Arogya
    Sanjeevani Policy)
  • केयर
    हेल्थ ऑपरेशन मेडिक्लेम पॉलिसी (Care Health
    Operation Mediclaim Policy)
  • केयर
    हेल्थ कोरोना कवच पॉलिसी (Care Health Corona Kavach Policy)
  • केयर
    हेल्थ केयर एडवांटेज (Care Health Care Advantage)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *