SBI Credit Card Cash Withdrawal Charges in Hindi (SBI क्रेडिट कार्ड नकद निकासी शुल्क)

SBI Credit Card Cash Withdrawal Charges in Hindi (SBI क्रेडिट कार्ड नकद निकासी शुल्क) (क्रेडिट कार्ड से पैसे निकालने पर कितना चार्ज लगता है?)

एसबीआई क्रेडिट कार्ड अपने ग्राहकों को आपातकालीन स्थिति में नगद की आवश्यकता पड़ने पर भारत में स्थित किसी भी एटीएम या विदेश में स्थित किसी भी एटीएम से नगद निकासी करने की सुविधा प्रदान करता है। इस सुविधा का उपयोग एसबीआई क्रेडिट कार्ड धारक द्वारा अपनी आवश्यकता के अनुसार कभी भी और कहीं भी किया जा सकता है। इस प्रकार के नगद निकासी पर एक लेनदेन शुल्क और सेवा शुल्क लगाया जाता है। इस लेनदेन शुल्क और सेवा शुल्क को एसबीआई क्रेडिट कार्ड धारक के अगले विवरण बिल में जोड़ दिया जाता है। 


अब हम SBI क्रेडिट कार्ड नकद निकासी शुल्क के बारे में जानेंगे। हम यह देखेंगे कि एसबीआई क्रेडिट कार्ड के माध्यम से आपातकालीन स्थिति में घरेलू या अंतरराष्ट्रीय किसी भी एटीएम से नगद निकासी पर क्रेडिट कार्ड धारक को कितना शुल्क देना होता है? तो चलिए एसबीआई क्रेडिट कार्ड कैश विड्रोल चार्जेस के बारे में और विस्तार से जाने। 

1. एसबीआई क्रेडिट कार्ड के माध्यम से घरेलू एसबीआई एटीएम से नगद निकासी करने पर ग्राहक को 2.5% या  ₹450 रुपये तक, जो भी अधिक हो, का लेनदेन शुल्क देना होता है। 

2. एसबीआई क्रेडिट कार्ड के माध्यम से अन्य घरेलू एटीएम पर नगद निकासी करने पर ग्राहकों को नगद निकासी का 2.5% या ₹450, जो भी अधिक हो, का लेनदेन शुल्क देना होता है। 

3. अगर आप अपने एसबीआई क्रेडिट कार्ड के माध्यम से अंतरराष्ट्रीय एटीएम से नगद निकासी करते हैं तो आपको नगद निकासी का 3% या  ₹450, जो भी अधिक हो, लेनदेन शुल्क के रूप में देना होता है। 

4. एसबीआई क्रेडिट कार्ड से नगद निकासी पर लगने वाले लेनदेन शुल्क का निर्धारण एसबीआई कार्ड्स एंड पेमेंट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड (एसबीआईसीपीएसएल) के विवेक के अधीन होता है। वह जब चाहे इसमें परिवर्तन कर सकता है। 

5. एसबीआई क्रेडिट कार्ड के माध्यम से नगद अग्रिमों की निकासी की तारीख से निपटान की तारीख तक सेवा शुल्क भी लगाया जाता है। वर्तमान में यह सेवा शुल्क 3.35% प्रति माह (40.2% प्रति वर्ष) तक है। यह सेवा शुल्क एसबीआई कार्ड्स एंड पेमेंट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड (एसबीआईसीपीएसएल) के विवेक के अधीन होता है। वह जब चाहे इस सेवा शुल्क में बदलाव कर सकता है।


SBI Credit Card Cash Withdrawal Charges in Hindi (SBI क्रेडिट कार्ड नकद निकासी शुल्क)(क्रेडिट कार्ड से पैसे निकालने पर कितना चार्ज लगता है?)

SBI क्रेडिट कार्ड नकद निकासी शुल्क निन्मलिखित है-

घरेलू एसबीआई एटीएम से नगद निकासी शुल्क

 

2.5% या 450 रुपये तक, जो भी अधिक
हो

अन्य घरेलू एटीएम से नगद निकासी शुल्क

 

2.5% या 450 रुपये तक, जो भी अधिक
हो

अंतरराष्ट्रीय एटीएम से नगद निकासी शुल्क

 

3% या 450 रुपये, जो भी अधिक
हो

नकद अग्रिमों पर सेवा शुल्क

 

3.35% प्रति माह [40.2% प्रति वर्ष]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *