Payment Dishonour Fee in SBI Credit Card in Hindi (एसबीआई क्रेडिट कार्ड में पेमेंट डिसऑनर फ़ीस)

हेलो दोस्तों आज हम बात करने वाले है SBI क्रेडिट कार्ड में Payment Dishonour Fee क्या है ? इस आर्टिकल में हम सम्पूर्ण जानकारी देंगे कृपया अंत तक अवश्य पढ़े |

Payment Dishonour Fee in SBI Credit Card in Hindi (एसबीआई क्रेडिट कार्ड में भुगतान अनादर शुल्क) (एसबीआई क्रेडिट कार्ड में पेमेंट डिशोनर फीस क्या है?)

एसबीआई बैंक द्वारा एसबीआई क्रेडिट कार्ड के लिए अपने ग्राहकों से कई प्रकार के शुल्क लिए जाते हैं। इन्हीं में से एक शुल्क है भुगतान अनादर शुल्क, जिसे पेमेंट डिशऑनर फीस के नाम से भी जानते हैं। 

एसबीआई बैंक द्वारा अपने कॉर्पोरेट क्रेडिट कार्डधारक से भुगतान अनादर शुल्क के रूप में भुगतान राशि का 2% भुगतान अनादर शुल्क लिया जाता है जो न्यूनतम ₹450 के अधीन होता है। इनमें से जो भी अधिक हो ( भुगतान राशि का 2% या न्यूनतम ₹450), कॉर्पोरेट कार्डधारक को भुगतान अनादर शुल्क के रूप में देना होता है। 

एसबीआई क्रेडिट कार्ड में भुगतान अनादर शुल्क  निन्मलिखित है-

Payment Dishonour Fee

भुगतान राशि का 2% (न्यूनतम शुल्क 450 रुपये)

What is Payment Dishonour Fee in Hindi (भुगतान अनादर शुल्क क्या है?)

एक भुगतान अनादर शुल्क का अर्थ यह होता है कि यदि आप अपने क्रेडिट कार्ड के माध्यम से भुगतान करते हैं लेकिन आपके क्रेडिट कार्ड में पर्याप्त राशि न होने के कारण वह भुगतान पूरा नहीं हो पाता है तो आप पर बैंक द्वारा भुगतान अनादर शुल्क बैंक आरोपित किया जाता है। 

यह भुगतान अनादर शुल्क एक बैंक से दूसरे बैंक के लिए भिन्न-भिन्न हो सकता है। साथ ही यह एक ही बैंक के विभिन्न क्रेडिट कार्ड के लिए अलग-अलग हो सकता है। यह क्रेडिट कार्ड की प्रकृति पर भी निर्भर करता है। इस बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आप अपने बैंक से संपर्क कर सकते हैं। 

Read Also

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *