SBI क्रेडिट कार्ड के नुकसान (SBI Credit Card Ke Nuksan)

SBI क्रेडिट कार्ड के नुकसान (SBI Credit Card Ke Nuksan)

Table of
Contents

  • SBI क्रेडिट कार्ड के नुकसान
    • वार्षिक शुल्क और नवीनीकरण शुल्क
    • अधिक खर्च की आदत
    • क्रेडिट कार्ड धोखाधड़ी
    • उच्च ब्याज दर
    • अधिभार
    • नकद निकासी की लिमिट
    • नकद अग्रिम शुल्क
    • ओवरलिमिट फीस
    • न्यूनतम बकाया राशि
    • भुगतान अनादर शुल्क
    • ख़राब क्रेडिट स्कोर

 

भारत में एसबीआई बैंक द्वारा पेश किए जाने वाले एसबीआई क्रेडिट कार्ड लोकप्रिय क्रेडिट कार्डो में से एक है। sbi क्रेडिट कार्ड अपने ग्राहकों को विभिन्न प्रकार के क्रेडिट कार्डो की श्रृंखला न्यूनतम शुल्क में प्रदान करने का प्रयास करता है। आप एसबीआई क्रेडिट कार्ड के माध्यम से विभिन्न प्रकार के ऑफर्स और लाभ आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। 


हालांकि एसबीआई क्रेडिट कार्ड द्वारा मिलने वाले लाभों की संख्या काफी अधिक है लेकिन एसबीआई क्रेडिट कार्ड के कुछ नुकसान भी है। अगर आप अपने एसबीआई क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल सोच समझकर नहीं करते हैं तो आपको वित्तीय नुकसान उठाना पड़ सकता है। 


आज हम इस लेख में एसबीआई क्रेडिट कार्ड के नुकसान के बारे में जानने का प्रयास करेंगे। हम यहां देखेंगे कि एसबीआई क्रेडिट कार्ड के लाभ के साथ-साथ ऐसे कौन से नुकसान है जिसका सामना एक एसबीआई क्रेडिट कार्ड धारक को करना पड़ सकता है। तो चलिए एसबीआई क्रेडिट कार्ड के नुकसान के बारे में और अधिक जांच पड़ताल करें। 

1. वार्षिक शुल्क और नवीनीकरण शुल्क:

एसबीआई क्रेडिट कार्ड की सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए ग्राहक को वार्षिक शुल्क और नवीनीकरण शुल्क के रूप में शुल्क का भुगतान करना होता है। वार्षिक शुल्क को एसबीआई क्रेडिट कार्ड को प्रथम बार लेते समय भुगतान करना होता है जबकि नवीनीकरण शुल्क को प्रत्येक वर्ष अपने एसबीआई क्रेडिट कार्ड के नवीनीकरण के लिए देना होता है। 


यह शुल्क एसबीआई क्रेडिट कार्ड की प्रकृति पर निर्भर करता है। इन शुल्कों का भुगतान एक एसबीआई क्रेडिट कार्ड धारक को करना ही होता है। चाहे वह अपने क्रेडिट कार्ड का उपयोग करें या ना करें। यह शुल्क उसे प्रतिवर्ष देना होता है। 


हालांकि एसबीआई क्रेडिट कार्ड वार्षिक शुल्क और नवीनीकरण शुल्क में छूट की पेशकश भी करता है। लेकिन इसके लिए आपको अपने क्रेडिट कार्ड के माध्यम से एक निश्चित राशि को खर्च करना पड़ता है। 

2. अधिक खर्च की आदत:

एक एसबीआई कार्ड के माध्यम से आप अपने पास धन ना होते हुए भी अपने क्रेडिट कार्ड के धन का इस्तेमाल खरीदारी करने के लिए कर सकते हैं। यह ग्राहक को अधिक खर्च करने की प्रवृत्ति विकसित करने में सहायता करता है। क्योंकि उसे अपनी खरीदारी के लिए अपने जमा धन का इस्तेमाल करने की आवश्यकता नहीं होती है। जिससे उसके अंदर आवश्यकता से अधिक खर्च की प्रवृत्ति विकसित होती है जो उसे बाद में ऋण जाल में फंसा देती है। 

3. क्रेडिट कार्ड धोखाधड़ी:

वर्तमान समय में तकनीक जैसे-जैसे विकसित होती जा रही है वैसे-वैसे साइबर अपराध की दुनिया में अपराधी भी बढ़ते जा रहे हैं। हालांकि एक एसबीआई क्रेडिट कार्ड विभिन्न सुरक्षा तकनीकों के साथ आता है लेकिन एक क्रेडिट कार्ड से होने वाले धोखाधड़ी से इनकार भी नहीं किया जा सकता है। 


साइबर अपराधी विभिन्न माध्यमों से आपके क्रेडिट कार्ड की जानकारी हासिल कर उसका अनुचित इस्तेमाल कर सकते हैं। अतः आप आपको अपने एसबीआई क्रेडिट कार्ड की सुरक्षा का भी विशेष ख्याल रखने की जरूरत होती है। अगर आप किसी गलत स्थान पर अपने क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो हो सकता है कि आप की जानकारी को चोरी कर ली जाए और उसका गलत इस्तेमाल बाद में किया जाए। 

4. उच्च ब्याज दर:

एक एसबीआई क्रेडिट कार्ड अपने ग्राहकों को धन ना होते हुए भी धन उपयोग करने की सुविधा प्रदान करता है। लेकिन इस उपयोग किए गए धन पर ग्राहक को ब्याज का भुगतान भी करना होता है। इन ब्याज की दरें काफी अधिक होती हैं जो ग्राहक पर बाद में एक भारी वित्तीय बोझ डालती हैं। 

5. अधिभार (Surcharge):

क्रेडिट कार्ड के शुल्क के रूप में अधिभार का भुगतान भी ग्राहकों को करना होता है। यह अधिभार रेलवे टिकट बुकिंग और ईंधन खर्च आदि पर लगाया जाता है। 

6. नकद निकासी की लिमिट:

एसबीआई क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करके भारत या विदेश में स्थित किसी भी एटीएम से नगद निकासी की सुविधा प्रदान करता है। लेकिन यह नगद निकासी असीमित नहीं होती है। इस पर कुछ सीमाएं आरोपित की जाती हैं। आप अपने क्रेडिट कार्ड के क्रेडिट लिमिट के कुछ प्रतिशत या भाग को ही एटीएम के माध्यम से नगद निकासी करने में इस्तेमाल कर सकते हैं। अतः एक एसबीआई क्रेडिट कार्ड अपने ग्राहकों पर नकद निकासी की लिमिट आरोपित करता है। 

7. नकद अग्रिम शुल्क:

एसबीआई क्रेडिट कार्ड के माध्यम से एटीएम से नगद निकासी करने पर नगद अग्रिम शुल्क का भुगतान भी ग्राहकों को करना होता है। यह नगद अग्रिम शुल्क घरेलू एटीएम या अंतरराष्ट्रीय एटीएम पर नगद निकासी का 2.5% (न्यूनतम  ₹500) लगाया जाता है। यह लेनदेन शुल्क एसबीआई कार्ड्स एंड पेमेंट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के विवेकाधीन होता है। 

8. ओवरलिमिट फीस (Overlimit Fees):

एसबीआई क्रेडिट कार्ड द्वारा अपने ग्राहकों को ओवरलिमिट निकासी की सुविधा भी प्रदान की जाती है। लेकिन इस ओवर लिमिट निकासी के लिए क्रेडिट कार्ड ग्राहक से अतिरिक्त फीस की वसूली भी की जाती है। यह ओवरलिमिट फीस निकाली गई राशि का 2.5%   या ₹600 जो भी अधिक हो, ग्राहकों को देना होता है जो ग्राहकों पर अतिरिक्त वित्तीय बोझ डालता है। 

9. न्यूनतम बकाया राशि:

एसबीआई क्रेडिट कार्ड द्वारा अपने ग्राहकों को यह सुविधा दी जाती है कि वह अपने क्रेडिट कार्ड के मासिक बिल को पूरी तरह भुगतान ना करके उसकी कुछ न्यूनतम देय राशि का भुगतान कर अपने क्रेडिट कार्ड की सुविधाओं को जारी रख सकता है। लेकिन अगर ग्राहक द्वारा इसको बार-बार किया जाता है तो उसकी बकाया राशि एकत्रित होती जाती है जिस पर उसके अतिरिक्त ब्याज का भुगतान करना होता है। जो उसे बाद में एक ऋण जाल में फंसा देता है। 

10. भुगतान अनादर शुल्क (Payment Dishonor Fees):

एसबीआई कार्ड द्वारा अपने ग्राहकों भुगतानअनादर शुल्क की वसूली भी करता है। अगर ग्राहक द्वारा अपने क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल किया जाता है लेकिन उसके क्रेडिट कार्ड में पर्याप्त राशि नहीं होने के कारण वह भुगतान असफल हो जाता है तो उसे भुगतान राशि का  2% भुगतान अनादर शुल्क के रूप में लिया जाता है। यह शुल्क न्यूनतम ₹500 होता है। 

11. ख़राब क्रेडिट स्कोर:

एसबीआई क्रेडिट कार्ड आपके क्रेडिट स्कोर को भी खराब कर सकता है। अगर आप अपने क्रेडिट कार्ड के बिल का समय पर भुगतान नहीं करते हैं तो आपके ऋण भुगतान की प्रवृत्तियों को क्रेडिट फाइल में दर्ज किया जाता है जो आगे चलकर आपके क्रेडिट स्कोर नकारात्मक कर सकता है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *