SBI क्रेडिट कार्ड लोन (SBI Credit Card Loan in Hindi)

SBI क्रेडिट कार्ड लोन (SBI Credit Card Loan in Hindi)

Table of
Contents

  • SBI क्रेडिट कार्ड लोन
    • Encash
    • Easy Money
  • SBI Credit
    Card Loan Benefits and Features in Hindi

 

SBI क्रेडिट कार्ड लोन (SBI Credit Card Loan in Hindi)

एसबीआई क्रेडिट कार्ड अपने ग्राहकों को विभिन्न प्रकार के ऑफर और लाभों की सुविधा देने के साथ-साथ एसबीआई क्रेडिट कार्ड लोन की सुविधा भी प्रदान करता है। एसबीआई क्रेडिट कार्ड लोन सुविधा के माध्यम से ग्राहक अपने एसबीआई क्रेडिट कार्ड पर आसानी से ऋण प्राप्त कर सकते हैं। इस ऋण  का उपयोग ग्राहक अपनी आवश्यकता अनुसार जरूरतों को पूरा करने के लिए कर सकते हैं। 


एसबीआई बैंक द्वारा एसबीआई क्रेडिट कार्ड लोन की प्रक्रिया काफी सरल और परेशानी मुक्त बनाई गई है। यह काफी त्वरित है। इसके माध्यम से आप जब चाहे एसबीआई क्रेडिट कार्ड लोन का लाभ उठा सकते हैं। 


नीचे उस प्रकिया के बारे में बताया गया है जिसके माध्यम से आप एसबीआई क्रेडिट लोन आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। तो चलिए एसबीआई क्रेडिट लोन को प्राप्त करने की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जाने। 

ग्राहक द्वारा सभी क्रेडिट कार्ड पर दो प्रकार के ऋण प्राप्त किया जा सकते है, जो निन्म है-

1. Encash

2. Easy Money

1. Encash

SBI Encash एक प्रकार की प्री-अप्रूव्ड लोन की सुविधा है जो एसबीआई क्रेडिट कार्डधारक को प्रदान की जाती है। SBI Encash सुविधा के माध्यम से ग्राहक अपने क्रेडिट कार्ड पर मौजूदा क्रेडिट सीमा तक या मौजूदा क्रेडिट सीमा से अधिक नगद राशि तक प्राप्त कर सकते हैं। 


SBI Encash के लिए क्रेडिट कार्डधारक द्वारा जब अनुरोध किया जाता है तो अनुरोध करने के 48 दिनों के भीतर वांछित राशि को क्रेडिट कार्डधारक के खाते में ट्रांसफर कर दिया जाता है। इस राशि को चेक के माध्यम से भी बैंक प्रदान कर सकता है। 

योग्यता- SBI Encash सुविधा का लाभ केवल पूर्व-अनुमोदित कार्डधारक ही उठा  सकते हैं। 


दस्तावेज- SBI Encash सुविधा का लाभ उठाने के लिए किसी भी प्रकार के अतिरिक्त दस्तावेज की आवश्यकता नहीं होती है। 


ऋण राशि- ऋण राशि क्रेडिट कार्डधारक के क्रेडिट लिमिट के बराबर या क्रेडिट लिमिट से अधिक हो सकती है। 


ऋण अवधि- SBI Encash की अवधि 12,24, 36 या 48 महीने होती है। 


ब्याज दर- SBI Encash द्वारा दिए जाने वाले लोन पर ब्याज दर एक क्रेडिट कार्डधारक से दूसरे क्रेडिट कार्डधारक लिए भिन्न-भिन्न हो सकता है। इसकी सूचना आपको बैंक के माध्यम से दी जाती है। 


प्रोसेसिंग शुल्क- SBI Encash के लिए प्रोसेसिंग शुल्क के रूप में ऋण राशि का 2% (न्यूनतम ₹499 और अधिकतम ₹3000) लिया जाता है 


ऋण वितरण- SBI Encash लोन के लिए अनुरोध करने के 48 घंटों के भीतर कार्ड धारक के बैंक अकाउंट में लोन राशि स्थानांतरित कर दी जाती है। 

2. Easy Money

एसबीआई क्रेडिट कार्ड की Easy Money सुविधा के माध्यम से क्रेडिट कार्ड धारक तत्काल लोन सुविधा का लाभ कम ब्याज दर पर उठा सकते हैं। इजी मनी के माध्यम से प्राप्त लोन राशि को सीधे क्रेडिट कार्डधारक के खाते में NEFT के माध्यम से 48 घंटो के अंदर ट्रांसफर कर दिया जाता है। 


योग्यता- एसबीआई Easy Money  लोन के लिए केवल पूर्व-अनुमोदित कार्डधारक ही आवेदन कर सकते हैं। 


आवश्यक दस्तावेज- एसबीआई Easy Money के लिए आवेदन करने के लिए किसी भी प्रकार के अतिरिक्त दस्तावेज की आवश्यकता नहीं होती है। 


ऋण राशि- एसबीआई Easy Money के माध्यम से ग्राहक को उसके क्रेडिट लिमिट के 75% तक का लोन प्रदान किया जाता है। 


ऋण अवधि- एसबीआई Easy Money लोन की अवधि 45 दिन होती है। 

ब्याज दर- एसबीआई Easy Money लोन के लिए ब्याज दर 2.45% प्रति माह 45 दिनों के लिए होती है। 

प्रोसेसिंग शुल्क- एसबीआई Easy Money के लिए प्रोसेसिंग शुल्क के रूप में 1.5% रुपए या 199 रुपये, जो भी अधिक हो, लिया जाता है। 


ऋण वितरण समय- एसबीआई Easy Money लोन राशि को NEFT सुविधा के माध्यम से 48 घंटों के भीतर क्रेडिट कार्डधारक के खाते में ट्रांसफर कर दिया जाता है। 

SBI क्रेडिट कार्ड लोन के लाभ और विशेषताएं (SBI Credit Card Loan Benefits and Features in Hindi)

SBI क्रेडिट कार्ड लोन के लाभ और विशेषताएं निन्मलिखित है-

  • एसबीआई क्रेडिट कार्ड लोन कम ब्याज दर पर उपलब्ध है। 
  • एसबीआई क्रेडिट कार्ड लोन का नकदीकरण ऑफ़र आपकी क्रेडिट सीमा से अधिक होता है। 
  • एसबीआई क्रेडिट कार्ड लोन के लिए कोई दस्तावेज, कागजी कार्य या उत्तर-दिनांकित चेक की आवश्यकता नहीं होती है। 
  • एसबीआई क्रेडिट कार्ड लोन NEFT सुविधा के साथ 48 कार्य घंटों के भीतर सीधे ग्राहक के बैंक खाते में पैसा जमा कर दिए जाते है। 
  • एसबीआई क्रेडिट कार्ड लोन के लिए कार्डधारकों को उनकी पात्रता के आधार पर ऋण कार्यकाल की पेशकश की जाती है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *