SBI Life Arogya Shield in Hindi (एसबीआई लाइफ आरोग्य शील्ड)

SBI Life Arogya Shield Plan in Hindi (एसबीआई लाइफ आरोग्य शील्ड)

इस लेख में हम आपको एसबीआई लाइफ आरोग्य शील्ड प्लान के बारे में जानकारी देंगे .हम इस प्लान की विशेषताओं, लाभों और पात्रता शर्तों आदि के बारे में जानेंगे। 

Table of Contents

  • What is SBI
    Life Arogya Shield in Hindi
  • SBI Life
    Arogya Shield Plan Features in Hindi
  • SBI Life
    Arogya Shield Plan Benefits in Hindi
  • SBI Life
    Arogya Shield Eligibility in Hindi

 

एसबीआई लाइफ आरोग्य शील्ड क्या है? (What is SBI Life Arogya Shield in Hindi?)

एसबीआई लाइफ द्वारा पेश किया जाने वाला एसबीआई लाइफ आरोग्य शील्ड प्लान एक टर्म इंश्योरेंस प्लान का लाभ प्रदान करने के साथ-साथ स्वास्थ्य बीमा का लाभ भी प्रदान करता है। यह आपको दोहरा लाभ स्वास्थ्य बीमा कवर और जीवन बीमा कवर के रूप में प्रदान करता है। 

आप एसबीआई लाइफ आरोग्य शील्ड प्लान के माध्यम से टर्म इंश्योरेंस कवरेज का इस्तेमाल करके आपके न रहने पर अपने परिवारजनों को भविष्य के लिए वित्तीय रूप से  सुरक्षित कर सकते हैं। साथ ही अपने स्वास्थ्य को भी इस प्लान के माध्यम से कवरेज प्रदान कर सकते हैं। 

एसबीआई लाइफ आरोग्य शील्ड प्लान की विशेषताएं (SBI Life Arogya Shield Plan Features in Hindi)

एसबीआई लाइफ आरोग्य शील्ड प्लान की विशेषताएं निन्मलिखित है-

  1. एसबीआई लाइफ आरोग्य शील्ड में एक ही प्लान के तहत हेल्थ और प्योर टर्म लाइफ कवर दोनों का लाभ मिलता है। 
  2. एसबीआई लाइफ आरोग्य शील्ड वहनीय प्रीमियम पर उपलब्ध है। 
  3. एसबीआई लाइफ आरोग्य शील्ड में स्वास्थ्य बीमा कवरेज के तहत 1,00,000; 2,00,000 रुपये और 3,00,000 रुपये का बीमा राशि विकल्प मिलता है। 
  4. इस प्लान में जीवन बीमा कवर के तहत 5,00,000 रुपये से लेकर 25,00,000 रुपये तक की बीमा राशि का कवर प्रदान किया जाता है।
  5. एसबीआई लाइफ आरोग्य शील्ड प्लान में आपको हेल्थ कवर के लिए कैशलेस क्लेम का विकल्प मिलता है। 
  6. एसबीआई लाइफ आरोग्य शील्ड प्लान के तहत जीवन बीमा प्रीमियम के भुगतान पर आयकर अधिनियम, 1961 की धारा 80C और मौजूदा कर कानूनों के अनुसार आयकर अधिनियम, 1961 की धारा 10 (10D) के तहत आय पर कर लाभ मिलता है। 
  7. एसबीआई लाइफ आरोग्य शील्ड प्लान के तहत स्वास्थ्य बीमा प्रीमियम के भुगतान के लिए आयकर अधिनियम, 1961 की धारा 80D के तहत कर लाभ मिलता है। 

एसबीआई लाइफ आरोग्य शील्ड प्लान के लाभ (SBI Life Arogya Shield Plan Benefits in Hindi)

एसबीआई लाइफ आरोग्य शील्ड प्लान के लाभ निन्मलिखित है-

1. Combi Product:

इस प्लान में आपको जीवन बीमा कवर के साथ-साथ स्वास्थ्य बीमा कवर का लाभ के माध्यम से दोहरी दोहरी सुरक्षा प्रदान की जाती है। 

जीवन बीमा कवर के तहत अगर पोलिसीधद्रक की किसी घटना में मृत्यु हो जाती है तो आपके परिवार के सदस्यों को बीमा राशि के रूप में ₹5,00,000 से ₹25,00,000 तक की बीमा राशि प्रदान की जाती है। 


स्वास्थ्य बीमा कवर में आपात चिकित्सा स्थिति के खिलाफ आपको वित्तीय सुरक्षा प्रदान करने का प्रयास किया जाता है। इसमें आपको ₹1,00,000 से ₹3,00,000 तक स्वास्थ्य बीमा लाभ के रूप में प्रदान किया जाता है। 

2. Affordability:

इस प्लान के लिए भुगतान किए जाने वाले प्रीमियम काफी किफायती दर पर उपलब्ध है। स्वास्थ्य बीमा कवर के तहत आपको प्रीमियम का भुगतान एकल प्रीमियम मोड में करना होता है और इसमें वार्षिक रूप से नवीनीकरण करने का विकल्प भी मिलता है। जीवन बीमा कवर के लिए आपको नियमित प्रीमियम का भुगतान करना पड़ता है। इसमें आपको प्रीमियम पर 5% की छूट भी प्रदान की जाती है। 

3. Hospitalization Cover:

एसबीआई लाइफ आरोग्य शील्ड के स्वास्थ्य बीमा कवर के अंतर्गत अस्पताल में भर्ती से संबंधित विभिन्न खर्चों को कवर किया जाता है। इसमें लगने वाले सभी खर्च को आपको स्वास्थ्य बीमा कवर के माध्यम से प्रदान किया जाता है। इसमें अस्पताल में भर्ती होने के 60 दिनों से पहले और भर्ती होने के 90 दिनों तक सभी खर्च शामिल होते हैं। 

4. Death Benefit under Life Cover:

एसबीआई लाइफ आरोग्य शील्ड में आपको जीवन बीमा कवर में के अंतर्गत मृत्यु लाभ प्रदान किया जाता है। अगर पॉलिसीधारक की पॉलिसी अवधि के दौरान मृत्यु हो जाती है तो पॉलिसीधारक द्वारा नामांकित व्यक्ति को मृत्यु लाभ प्रदान किया जाता है। 

5. Tax Benefits:

  • एसबीआई लाइफ आरोग्य शील्ड प्लान के तहत जीवन बीमा प्रीमियम के भुगतान पर आयकर अधिनियम, 1961 की धारा 80C और मौजूदा कर कानूनों के अनुसार आयकर अधिनियम, 1961 की धारा 10 (10D) के तहत आय पर कर लाभ मिलता है। 
  • एसबीआई लाइफ आरोग्य शील्ड प्लान के तहत स्वास्थ्य बीमा प्रीमियम के भुगतान के लिए आयकर अधिनियम, 1961 की धारा 80D के तहत कर लाभ मिलता है। 

एसबीआई लाइफ आरोग्य शील्ड पात्रता (SBI Life Arogya Shield Eligibility in Hindi)

एसबीआई लाइफ आरोग्य शील्ड पात्रता निन्म है-

Eligibility for Health Insurance Coverage

  • Minimum Age at Entry- 91 Days
  • Maxmimum Age at Entry- 65 Years
  • Minimum Policy Term- 1/2/3 Years
  • Premium Paying Mode- Single
  • Min-Max Sum Assured- Rs.100000; Rs.200000; Rs.300000

Eligibility for Pure Term Life Coverage

  • Minimum Age at Entry- 18 Years
  • Maxmimum Age at Entry- 65 Years
  • Minimum Policy Term- 5 Years
  • Maximum Policy Term- 40 Years
  • Premium Paying Mode- Regular & Annual
  • Minimum Age at Maturity- 23 Years
  • Maxmimum Age at Maturity- 70 Years
  • Minimum Sum Assured- 5 Lkah
  • Maximum Sum Assured- 25 Lakh

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *