SBI SimplySAVE Credit Card Benefits in Hindi (एसबीआई सिंपलीसेव क्रेडिट कार्ड के लाभ)
SBI SimplySAVE Credit Card Benefits in Hindi (एसबीआई सिंपलीसेव क्रेडिट कार्ड के लाभ)
Table of
|
एसबीआई सिंपलीसेव क्रेडिट कार्ड क्या है? (What is SBI SimplySAVE Credit Card in Hindi)
एसबीआई सिंपली क्लिक क्रेडिट कार्ड एसबीआई बैंक द्वारा पेश किया जाने वाला एक एंट्री लेवल का क्रेडिट कार्ड है। यह क्रेडिट कार्ड सिर्फ ₹499 के वार्षिक शुल्क के साथ आता है। इस कार्ड के माध्यम से ऑनलाइन खर्च करने पर त्वरित रिवॉर्ड पॉइंट प्रदान किए जाते हैं। इसके अतिरिक्त आप इस क्रेडिट कार्ड का उपयोग डाइनिंग, मूवी, किराना और डिपार्टमेंटल स्टोर में करने पर आपको अतिरिक्त रिवॉर्ड पॉइंट भी प्राप्त होते हैं।
यह क्रेडिट कार्ड ऐसे लोगों के लिए एक काफी अच्छा विकल्प होता है जो ऑनलाइन खरीदारी के माध्यम से भुगतान करते हैं। एसबीआई सिंपलीसेव क्रेडिट कार्ड विभिन्न प्रकार के लाभ और सुविधाओं के साथ आता है जिसके बारे में अब हम विस्तार से जानेंगे।
एसबीआई सिंपलीसेव क्रेडिट कार्ड के लाभ (SBI SimplySAVE Credit Card Benefits in Hindi)
एसबीआई सिंपलीसेव क्रेडिट कार्ड के लाभ निन्मलिखित है-
1. रिवॉर्ड पॉइंट:
एसबीआई सिंपलीसेव क्रेडिट कार्ड के माध्यम से खरीदारी करने पर आपको रिवॉर्ड पॉइंट प्रदान किए जाते हैं। आपको प्रत्येक ₹150 खर्च करने पर एक रिवॉर्ड पॉइंट प्रदान किए जाते हैं। इन रिवॉर्ड पॉइंट को आप रिडीम करके अन्य खरीदारी या अपने बकाया राशि का भुगतान करने में कर सकते हैं।
2. Welcome Offer:
- एसबीआई सिंपलीसेव क्रेडिट कार्ड आपको वेलकम ऑफर भी प्रदान करता है। यदि इस कार्ड को प्राप्त करने के 30 दिनों के भीतर आप इस क्रेडिट कार्ड के माध्यम से नगद निकासी करते हैं तो आपको ₹100 नगद पुरस्कार प्रदान किया जाता है।
- क्रेडिट कार्ड मिलने के पहले 60 दिनों के भीतर अगर आप ₹2000 या उससे अधिक का खर्च क्रेडिट कार्ड के माध्यम से करते हैं तो आपको 2000 बोनस रिवॉर्ड पॉइंट प्रदान किए जाते हैं।
- यह रीवार्ड प्वाइंट ट्रांजैक्शन के 60 दिनों के भीतर ग्राहक के एसबीआई कार्ड अकाउंट में जमा कर दिए जाते हैं।
- इसमें आप वेलकम ऑफर के रूप में अधिकतम दो हजार रिवॉर्ड पॉइंट प्राप्त कर सकते हैं।
3. संपर्क रहित लाभ:
आप सिंपलीसेव एसबीआई क्रेडिट कार्ड के माध्यम से संपर्क रहित भुगतान कर सकते हैं। इसके लिए आपको बस अपने सिंपलीसेव क्रेडिट कार्ड को एक सुरक्षित रीडर के पास ले जाना होता है और आप का भुगतान स्वतः हो जाता है।
संपर्क रहित लेनदेन के दौरान आपका क्रेडिट कार्ड आपके हाथ में ही रहता है जिससे आप स्कीमिंग (नकली) के कारण होने वाले कार्ड के नुकसान और धोखाधड़ी के जोखिम से बच सकते हैं। इसकी एक विशेषता यह भी है कि यदि आप अपने कार्ड को रीडर पर कई बार लहराते हैं तो आपका केवल एक ही लेनदेन होगा। इस प्रकार काफी अधिक सुरक्षित हो जाता है।
4. विश्वव्यापी स्वीकृति:
आप अपने एसबीआई सिंपली सावे क्रेडिट कार्ड को विश्व भर में स्थित विभिन्न आउटलेट्स में प्रयोग कर सकते हैं। आप वीजा या मास्टर कार्ड स्वीकार करने वाले किसी भी आउटलेट्स में एसबीआई सिंपलीसेव क्रेडिट कार्ड का उपयोग कर सकते हैं।
5. ऐड-ऑन कार्ड:
एसबीआई सिंपलीसेव क्रेडिट कार्ड में आप ऐड-ऑन को आसानी से जोड़ सकते हैं। इसमें आप अपने माता-पिता, जीवनसाथी, बच्चों या 18 वर्ष से अधिक उम्र के भाई बहनों को ऐड-ऑन के रूप में जोड़ सकते हैं।
6. Cash on the Go:
आप अपने एसबीआई सिंपलीसेव क्रेडिट कार्ड के माध्यम से दुनियाभर में स्थित किसी भी एटीएम से जरूरत पड़ने पर नगद निकासी कर सकते हैं।
7. उपयोगिता बिल भुगतान सुविधा:
आप अपने एसबीआई सिंपलीसेव क्रेडिट कार्ड के माध्यम से अपने उपयोगिता बिल भुगतान को आसानी से कर सकते हैं जिसमें बिजली बिल, टेलीफोन बिल, मोबाइल बिल आदि शामिल है।
8. ईएमआई पर बैलेंस ट्रांसफर:
एसबीआई सिंपलीसेव क्रेडिट कार्ड आपको बैलेंस ट्रांसफर की सुविधा भी प्रदान करता है। आप अपने किसी अन्य बैंक के क्रेडिट कार्ड के बकाया राशि को एसबीआई सिंपलीसेव क्रेडिट कार्ड में ट्रांसफर करके आसान मासिक किस्तों में चुका सकते हैं।
9. फ्लेक्सीपे:
एसबीआई सिंपलीसेव क्रेडिट कार्ड में आप फ्लेक्सीपे के माध्यम से अपने लेनदेन को आसान मासिक किस्तों में चुकाने का विकल्प भी चुन सकते हैं।
10. Easy Money:
ईज़ी मनी की सुविधा के द्वारा आप एसबीआई सिंपलीसेव क्रेडिट कार्ड के माध्यम से अपनी नगद सीमा के विरुद्ध ड्राफ्ट या चेक प्राप्त कर सकते हैं।
11. फ्यूल सरचार्ज छूट:
एसबीआई सिंपलीसेव क्रेडिट कार्ड के माध्यम से आप भारत में स्थित किसी भी पेट्रोल पंप पर ₹500 से लेकर 3000 तक लेनदेन करके 1% फ्यूल सरचार्ज माफी का लाभ उठा सकते हैं।
एसबीआई सिंपलीसेव क्रेडिट कार्ड फ़ीस एंड चार्जेज (SBI SimplySAVE Credit Card Fees and Charges in Hindi)
SBI SimplySAVE Credit Card ज्वाइनिंग फीस- रु. 499 (प्लस लागू कर)
SBI SimplySAVE Credit Card रिन्यूअल फीस- रु. 499 (प्लस लागू कर)
नोट- SBI SimplySAVE Credit Card के माध्यम से पिछले वर्ष में 1 लाख रुपये के व्यय पर रिन्यूअल फीस माफ कर दिया जाता है।
SBI SimplySAVE क्रेडिट कार्ड के लिए पात्रता मानदंड (SBI SimplySAVE Card Eligibility in Hindi)
SBI SimplySAVE क्रेडिट कार्ड आवेदन के लिए पात्रता मानदंड निन्मलिखित है-
1. आवेदक भारतीय निवासी होना चाहिए।
2. आवेदक की आयु 21 वर्ष से 70 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
3. आवेदक का Cibil Score 750 के ऊपर होना चाहिए।
4. सैलरीड के लिए –
- आवेदक की आयु- 18 वर्ष – 65 वर्ष।
- आवेदक की आय- 20,000 रुपए प्रति माह अधिक।
5. सेल्फ एम्प्लॉयड के लिए-
- आवेदक की आयु- 21 वर्ष – 65 वर्ष।
- आवेदक की आय- 20,000 रुपए प्रति माह या अधिक (ITR के अनुसार)
SBI SimplySAVE क्रेडिट कार्ड के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट्स (Documents Required for SBI SimplySAVE Credit Card in Hindi)
SBI SimplySAVE Credit Card के लिए आवेदन करने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट्स निम्नलिखित हैं:
पहचान प्रमाण :
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- मतदाता पहचान पत्र
- ड्राइविंग लाइसेंस
- पासपोर्ट।
पता प्रमाण :
- आधार कार्ड
- राशन कार्ड
- उपयोगिता बिल
- पासपोर्ट
- ड्राइविंग लाइसेंस।
आय प्रमाण :
- नवीनतम बैंक विवरण
- लेटेस्ट सैलरी स्लिप
- लेटेस्ट अकाउंट ऑडिटेड फानेंशियल रिपोर्ट