Uni Credit Card in Hindi
Uni Pay 1/3 Credit Card in Hindi (यूनी पे 1/3 क्रेडिट कार्ड)
Table of
|
यूनी पे 1/3 क्रेडिट कार्ड क्या है? (What is UNI Pay 1/3 Credit Card in Hindi)
यूनी पे 1/3 क्रेडिट कार्ड आरबीएल बैंक, स्टेट बैंक ऑफ मॉरीशस और लिक्विलोन्स के सहयोग से यूनीऑर्बिट टेक्नोलॉजीज द्वारा भारत में लॉन्च किया गया है।
सामान्यता यूनी पे 1/3 क्रेडिट कार्ड को क्रेडिट कार्ड के रूप में जाना जाता है, लेकिन वास्तव में यह एक क्रेडिट लाइन वाला पेमेंट कार्ड है जो ग्राहक को एक अनोखी नो कॉस्ट ईएमआई विकल्प प्रदान करता है।
इस क्रेडिट कार्ड के माध्यम से अगर ग्राहक किसी भी प्रकार का खर्च करते हैं (जैसे-बिल का भुगतान, खरीदारी, फैशन आदि) को वह अपने खर्चे को 1/3 मासिक के रूप में भुगतान कर सकते हैं।
एक व्यक्ति जिसके पास क्रेडिट कार्ड होता है वह उसका अधिकतम उपयोग करके अधिकतम लाभ प्राप्त करना चाहता है। लेकिन दूसरी तरफ क्रेडिट कार्ड के बिलों का भुगतान भी एक मुख्य समस्या होती है जिसे आपको हर महीने समय पर चुकाना पड़ता है अन्यथा आपको भारी ब्याज भुगतान का सामना करना पड़ता है।
आप यूनी पे 1/3 क्रेडिट कार्ड के माध्यम से अपने क्रेडिट कार्ड के मासिक बिल को 3 भागों में विभाजित कर सकते हैं। अगर आप इस क्रेडिट कार्ड के माध्यम से खरीदारी करते हैं तो आप अपने बिलों को तीन भाग में विभाजित करके अगले 3 महीने में बिना किसी अतिरिक्त लागत अर्थात ब्याज भुगतान के आसानी से चुका सकते हैं। यह क्रेडिट कार्ड नियमित क्रेडिट कार्ड की भांति नहीं है क्योंकि इसमें 3 माह अपने बिल को चुकाने पर किसी भी प्रकार का ब्याज नहीं लिया जाता है।
यूनी पे 1/3 कार्ड की विशेषताएं और लाभ (Uni Pay Pay 1/3 Credit Card Benefits and Features in Hindi)
अब हम यूनी पे 1/3 क्रेडिट कार्ड की विशेषताओं और लाभ के बारे में विस्तार से चर्चा करेंगे।
1. पे बीटा द्वारा ग्राहकों से किसी भी प्रकार का जोइनिंग शुल्क और वार्षिक शुल्क नहीं लिया जाता है।
2. यूनी पे 1/3 क्रेडिट कार्ड एक लाइफटाइम फ्री क्रेडिट कार्ड है।
3. यूनी पे 1/3 क्रेडिट कार्ड के माध्यम से ग्राहक अपने मासिक खर्च को 3 भाग में बांटकर अगले 3 महीने में बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के आसानी से भुगतान कर सकता है।
4. आप यूनी पे 1/3 क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल भारत में स्थित भारत में क्रेडिट और डेबिट कार्ड स्वीकार करने वाले व्यापारियों के यहां भुगतान के लिए आसानी से कर सकते हैं।
5. अगर यूनी क्रेडिट कार्ड ग्राहक की जानकारी के बिना किसी भी प्रकार का शुल्क चार्ज करता है तो इस स्थिति में ग्राहक को 100% मनी बैक गारंटी की सुविधा प्रदान की जाती है अर्थात काटे गए शुल्क को ग्राहक को वापस कर दिया जाता है।
6. किसी भी प्रकार की सहायता प्राप्त करने के लिए आप यूनी कस्टमर केयर से ईमेल पर या व्हाट्सएप पर आसानी से संपर्क कर सकते हैं।
7. यूनी सिस्टम एक सुरक्षित एंक्रिप्शन की सुविधा प्रदान करता है जिसके माध्यम से ग्राहकों का डाटा पूर्ण रूप से सुरक्षित रहता है और इसका एक्सेस कोई नहीं कर सकता है।
8. आप यूनी ऐप को आसानी से गूगल प्ले स्टोर और एप स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।
9. अगर आप यूनी क्रेडिट कार्ड के माध्यम से बिल का भुगतान करते हैं तो आपको 1% तक का कैशबैक प्रदान किया जाता है।
10. आप यूनी क्रेडिट कार्ड के माध्यम से विभिन्न स्टोरों पर अपने यूनी कार्ड एप से स्कैन करके भुगतान कर सकते हैं।
11. इस कार्ड के माध्यम से आपको खुदरा खर्च पर भी 1% तक का कैशबैक प्रदान किया जाता है।
12. यूनी क्रेडिट कार्ड की न्यूनतम क्रेडिट सीमा ₹200000 और अधिकतम क्रेडिट सीमा ₹600000 तक होती है। यहां ग्राहकों के Credit Score पर निर्भर करता है।
13. आने वाले समय में आप यूनी क्रेडिट कार्ड के माध्यम से अपने महीने के बिलों को 6 महीने, 12 महीने और 18 महीने तक की ईएमआई में विभाजित कर सकते हैं।
यूनी पे 1/3 क्रेडिट कार्ड की पात्रता मानदंड (Uni Pay 1/3 Credit Card Eligibility in Hindi)
यूनी पे 1/3 क्रेडिट कार्ड के लिए पात्रता मानदंड निन्मलिखित है –
- यूनी क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करने के लिए आवेदक की आयु न्यूनतम 18 वर्ष होनी चाहिए।
- इस क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करने के लिए ग्राहक की अधिकतम आयु 60 वर्ष होनी चाहिए।
- यूनी पे 1/3 क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करने के लिए आवेदक को भारतीय निवासी होना आवश्यक है।
- आवेदक का क्रेडिट स्कोर अच्छा होना चाहिए।
- आवेदक के पास आय का एक स्थिर स्रोत होना चाहिए।
यूनी पे 1/3 क्रेडिट कार्ड शुल्क (Uni Pay 1/3 Credit Card Charges in Hindi)
यूनी पे 1/3 क्रेडिट कार्ड के लिए ग्राहक को कुछ फीस और शुल्कों देने होते है जिनका उल्लेख नीचे किया गया है-
ज्वाइनिंग शुल्क- शून्य
वार्षिक शुल्क- शून्य
न्यूनतम देय राशि- बकाया राशि का 7.5%
कैरी फॉरवर्ड फीस- 5.5% तक
कार्ड फ्रीज- 6 महीने तक अगर यूनी क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल नहीं किया गया
यूनी पे 1/3 क्रेडिट कार्ड के लिए आवश्यक डयॉक्यूमेंटस् (Documents Required For Uni Pay 1/3 Credit Card in Hindi)
पता प्रमाण :
- पिछले 6 महीने का बैंक अकाउंट स्टेटमेंट
- आधार कार्ड
- ड्राइविंग लाइसेंस
- पासपोर्ट
- यूटिलिटी बिल
आईडी प्रूफ :
- आधार कार्ड
- वोटर कार्ड
- पासपोर्ट
- पैन कार्ड
- आवेदन प्रक्रिया के दौरान आपको अपनी Selfie अपलोड करनी होगी।
आय विवरण का प्रमाण:
सैलरीड व्यक्ति :
- पिछले 3 महीने की सैलरी स्लिप
- आईटीआर (इनकम टैक्स रिटर्न)
सेल्फ-एम्प्लॉइड व्यक्ति:
- इनकम टैक्स रिटर्न (पिछले साल का)
- व्यापार का प्रमाण
यूनी पे 1/3 कार्ड क्रेडिट लिमिट (Uni Pay 1/3rd Card Credit Limit in Hindi)
यूनी पे 1/3 क्रेडिट कार्ड की क्रेडिट लिमिट न्यूनतम ₹200000 है और इसको अधिकतम ₹600000 तक किया जा सकता है।
यूनी पे 1/3 क्रेडिट कार्ड लिमिट की सीमा ग्राहक के क्रेडिट स्कोर और उसकी आय के आधार पर तय की जाती है। यदि ग्राहक की आय उच्च है और उसका क्रेडिट स्कोर (Cibil Score) 750 या उससे अधिक है तो ग्राहक को यूनी क्रेडिट कार्ड में उच्च क्रेडिट सीमा के लिए स्वीकृति आसानी से मिल जाती है।
इसके अतिरिक्त आप यूनी पे 1/3 क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल 6 महीने से अधिक करने के बाद आप अपने क्रेडिट सीमा को बढ़ाने का अनुरोध कर सकते हैं।
यूनी पे 1/3 क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन (Uni Pay 1/3 Credit Card Apply Online in Hindi)
यूनी पे 1/3 क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करने के लिए आपको यूनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। आप वहां से यूनी क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
इसके अतिरिक्त आप गूगल प्ले स्टोर या एप्पल स्टोर से यूनी क्रेडिट कार्ड की ऐप को डाउनलोड करके वहां से भी अप्लाई कर सकते हैं।
- सबसे पहले आपको ऐप स्टोर से यूनी पे की ऐप को डाउनलोड करना होगा और अपने मोबाइल नंबर को डालकर रजिस्टर करना होगा।
- इसके बाद आपको अपना नाम, ईमेल, आईडी, पैन कार्ड और परमानेंट एड्रेस डालना होगा।
- इसके बाद आपको अपना आधार नंबर डालकर उसे वेरीफाई करना होगा।
- अब आपसे सेल्फी अपलोड करने के लिए कहा जाएगा।
- जैसे ही सब प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी आपको अपने फॉर्म को सबमिट कर देना होगा।
- इसके बाद आपका कार्ड एप्लीकेशन रिव्यु के लिए चला जाएगा। .
- जैसे ही आपके एप्लीकेशन को वेरीफाई कर दिया जाएगा आपको यूनी क्रेडिट कार्ड आपके परमानेंट एड्रेस पर भेज दिया जाएगा।