Standard Chartered Credit Card Benefits in Hindi (स्टैंडर्ड चार्टर्ड क्रेडिट कार्ड के लाभ)

Standard Chartered Credit Card Benefits in Hindi (स्टैंडर्ड चार्टर्ड क्रेडिट कार्ड के लाभ)

इस लेख के माध्यम से हम आपको स्टैंडर्ड चार्टर्ड क्रेडिट कार्ड के लाभ के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे। अगर आप एक स्टैंडर्ड चार्टर्ड क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपको इस क्रेडिट कार्ड द्वारा मिलने वाले लाभों के बारे में जानकारी होना आवश्यक है ।


नीचे हमने स्टैंडर्ड चार्टर्ड क्रेडिट कार्ड के बारे में विस्तार से चर्चा की है। 


Table of
Contents

  • What is
    Standard Chartered Credit Card in Hindi
  • Types of
    Standard Chartered Credit Cards in Hindi
  • Standard
    Chartered Credit Card Benefits in Hindi
  • Standard
    Chartered Bank Credit Card Eligibility in Hindi
  • Standard
    Chartered Bank Credit Card Documents in Hindi
  • Standard
    Chartered Credit Card Apply in Hindi

 

स्टैंडर्ड चार्टर्ड क्रेडिट कार्ड क्या है? (What is Standard Chartered Credit Card in Hindi)

स्टैंडर्ड चार्टर्ड भारत ने वित्तीय सेवाएं प्रदान करने वाले अग्रणी बैंकों के रूप में जाना जाता है। इसके माध्यम से ग्राहकों को विभिन्न प्रकार के वित्तीय सेवाएं प्रदान की जाती है। 


स्टैंडर्ड चार्टर्ड द्वारा अपने ग्राहकों को क्रेडिट कार्ड की सेवाएं काफी किफायती दर पर प्रदान की जाती हैं। आप एक स्टैंडर्ड चार्टर्ड क्रेडिट कार्ड के माध्यम से विभिन्न प्रकार के लाभ को प्राप्त कर सकते हैं। इन लाभों में रीवार्ड प्वाइंट, कैशबैक, वेलकम बेनिफिट, एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस, गोल्फ गेम, बीमा कवरेज आदि जैसे लाभ शामिल है। 


आप एक स्टैंडर्ड चार्टर्ड क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन स्टैंडर्ड चार्टर्ड चार्टर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आसानी से कर सकते हैं। 



स्टैंडर्ड चार्टर्ड क्रेडिट कार्ड के प्रकार (Types of Standard Chartered Credit Cards in Hindi)

स्टैंडर्ड चार्टर्ड द्वारा पेश किये जाने वाले कुछ क्रेडिट कार्ड के प्रकार नीचे बताय गए है। 


1. Standard Chartered Platinum Rewards Credit Card

2. Standard Chartered DigiSmart Credit Card

3. Standard Chartered Manhattan Credit Card

4. Standard Chartered Priority Visa Infinite Credit Card

5. Bandhan Bank Standard Chartered Credit Card



Standard Chartered Credit Card Benefits in Hindi (स्टैंडर्ड चार्टर्ड क्रेडिट कार्ड के लाभ)

स्टैंडर्ड चार्टर्ड क्रेडिट कार्ड के लाभ निन्मलिखित है-

1. वेलकम बेनिफिट:

स्टैंडर्ड चार्टर्ड क्रेडिट कार्ड अपने ग्राहकों को वेलकम बेनिफिट के रूप में अनेकों लाभ प्रदान करता है। जैसे ही आप स्टेट स्टैंडर्ड चार्टर्ड क्रेडिट कार्ड को लेते हैं आपको वेलकम बेनिफिट के रूप में वाउचर, रीवार्ड प्वाइंट आदि प्रदान किए जाते हैं। आप इन वाउचर और रीवार्ड प्वाइंट का इस्तेमाल खरीदारी में कर सकते हैं। 

2. जॉइनिंग शुल्क:

एक स्टैंडर्ड चार्टर्ड क्रेडिट कार्ड के लिए आपको जॉइनिंग शुल्क का भुगतान करना होता है तभी आप एक स्टैंडर्ड चार्टर्ड क्रेडिट कार्ड को प्राप्त कर सकते हैं। लेकिन अगर आप अपने स्टैंडर्ड चार्टर्ड क्रेडिट कार्ड के माध्यम से 1 वर्ष में एक निश्चित राशि खर्च करते हैं तो इस पर लगने वाले जोइनिंग शुल्क को वापस लौटा दिया जाता है। कुछ स्टैंडर्ड चार्टर्ड क्रेडिट कार्ड के लिए आपको किसी प्रकार का जोइनिंग शुल्क नहीं देना होता है। 

3. वार्षिक शुल्क/नवीकरण शुल्क:

आपको अपने स्टैंडर्ड चार्टर्ड क्रेडिट कार्ड की सेवाओं को जारी रखने के लिए प्रत्येक वर्ष वार्षिक शुल्क या नवीनीकरण शुल्क भी देना होता है। लेकिन एक स्टैंडर्ड चार्टर्ड क्रेडिट कार्ड आपको इस नवीनीकरण शुल्क से मुक्ति प्रदान करता है। अगर आप अपने क्रेडिट कार्ड से 1 वर्ष में कुछ निश्चित राशि खर्च करते हैं तो आपको नवीनीकरण शुल्क देने की आवश्यकता नहीं होती है। 

4. रिवॉर्ड पॉइंट:

स्टैंडर्ड चार्टर्ड क्रेडिट कार्ड अपने उपयोगकर्ता को रिवॉर्ड पॉइंट से के माध्यम से लाभान्वित करने का प्रयास करता है। आप जब भी अपने क्रेडिट कार्ड के माध्यम से भुगतान करते हैं आपको रीवार्ड प्वाइंट प्रदान किए जाते हैं। आप इन रिवॉर्ड पॉइंट को बाद में रिडीम करके पुनः खरीदारी में इस्तेमाल कर सकते हैं। 


5. कैशबैक:

स्टैंडर्ड चार्टर्ड क्रेडिट कार्ड के माध्यम से ऑनलाइन या ऑफलाइन खरीदारी करने पर आपको कैशबैक का लाभ भी प्रदान किया जाता है। आप एक स्टैंडर्ड चार्टर्ड क्रेडिट कार्ड के माध्यम से 1% से लेकर 5% तक कैशबैक का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। 

6. ऐड-ऑन कार्ड:

स्टैंडर्ड चार्टर्ड क्रेडिट कार्ड आपको ऐड-ऑन कार्ड जोड़ने की सुविधा भी प्रदान करता है। इसके माध्यम से आप अपने माता-पिता, पति-पत्नी, भाई-बहन आदि को भी क्रेडिट कार्ड की सुविधाएं प्रदान कर सकते हैं। 

7. एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस:

स्टैंडर्ड चार्टर्ड क्रेडिट कार्ड हवाई यात्रा करने वाले ग्राहकों के लिए काफी लाभदायक होता है। आप इस क्रेडिट कार्ड के माध्यम से हवाई यात्रा के दौरान एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस का मुफ्त में उपयोग कर सकते हैं। इसके लिए आपको किसी प्रकार का शुल्क देने की आवश्यकता नहीं होती है। 


8. हवाई दुर्घटना कवर:

स्टैंडर्ड चार्टर्ड क्रेडिट कार्ड हवाई यात्रा करने वाले ग्राहकों के लिए काफी लाभदायक होता है। आप इस क्रेडिट कार्ड के माध्यम से हवाई यात्रा के दौरान एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस का मुफ्त में उपयोग कर सकते हैं। इसके लिए आपको किसी प्रकार का शुल्क देने की आवश्यकता नहीं होती है। 

9. कॉन्टैक्टलेस:

स्टैंडर्ड चार्टर्ड क्रेडिट कार्ड आपको कॉन्टैक्टलेस कार्ड की सुविधा भी प्रदान करता है। इसके माध्यम से आप भौतिक रूप से अपने क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल किए बिना कॉन्टैक्टलेस मशीन पर अपने क्रेडिट कार्ड को लहराकर भुगतान कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपने क्रेडिट कार्ड को स्वाइप करने की आवश्यकता नहीं होती है। यह क्रेडिट कार्ड को काफी सुरक्षित बनाता है। 

10. EMI सुविधा:

स्टैंडर्ड चार्टर्ड क्रेडिट कार्ड अपने ग्राहकों को EMI की सुविधा भी प्रदान करता है। आप अपनी बड़ी खरीदारी को आसान मासिक किस्तों में बदलवाकर अपनी सुविधा के अनुसार चुका सकते हैं। 



स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक क्रेडिट कार्ड पात्रता मानदंड (Standard Chartered Bank Credit Card Eligibility in Hindi)

स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक क्रेडिट कार्ड आवेदन के लिए पात्रता मानदंड निन्मलिखित होना चाहिए-


  • आवेदक की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 65 वर्ष होनी चाहिए। 
  • आवेदक की मासिक आय का एक निश्चित स्रोत होना चाहिए। 
  • आवेदक का सिबिल स्कोर अच्छा होना चाहिए। 



स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक क्रेडिट कार्ड दस्तावेज़ आवश्यक (Standard Chartered Bank Credit Card Documents in Hindi)

स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक क्रेडिट कार्ड आवेदन के लिए दस्तावेज़ आवश्यक निन्म है-


1. पहचान और आयु प्रमाण (इनमे से कोई एक):

  • आधार कार्ड, 
  • पासपोर्ट, 
  • ड्राइविंग लाइसेंस

2. आय प्रमाण (इनमे से कोई एक):

  • वेतन पर्ची, 
  • पिछले एक वर्ष के बैंक विवरण, 
  • आईटी रिटर्न

3. आवासीय प्रमाण (इनमे से कोई एक):

  • पासपोर्ट, 
  • बिजली बिल, 
  • टेलीफोन बिल, 
  • राशन कार्ड



स्टैंडर्ड चार्टर्ड क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कैसे करें? (Standard Chartered Credit Card Apply in Hindi)

अगर आप एक स्टैंडर्ड चार्टर्ड क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आप इसे बड़ी आसानी से ऑनलाइन माध्यम से कर सकते हैं। इसके लिए आपको स्टैंडर्ड चार्टर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा तथा क्रेडिट कार्ड सेक्शन में जाकर अपने मनपसंद क्रेडिट कार्ड का चुनाव करने के बाद उससे संबंधित आवेदन पत्र को भरना होगा। 


इस आवेदन पत्र में आपको अपना नाम, पता, ईमेल आईडी, आवासीय पता, टेलीफोन नंबर आदि प्रदान करना होगा। साथ ही आपको मांगे गए आवश्यक दस्तावेजों को भी संलग्न करना होगा। 


जब आप अपने आवेदन पत्र को सबमिट कर देते हैं तो उसके बाद बैंक द्वारा आपके आवेदन पत्र की जांच की जाती है। अगर बैंक संतुष्ट होता है तो आपको आगे की प्रक्रिया के लिए संपर्क किया जाता है। 


सारी प्रक्रिया पूर्ण होने के पश्चात अगर बैंक आपको एक स्टैंडर्ड चार्टर्ड क्रेडिट कार्ड के लिए योग्य पाता है तो वह आपके आवेदन पत्र को स्वीकृत कर देता है। इसके आपके क्रेडिट कार्ड को पोस्ट के माध्यम से आपके घर के पते पर भेज दिया जाता है जो आपको 7 से लेकर 15 दिनों के भीतर प्राप्त हो जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *