HDFC Term Insurance Plan in Hindi (एचडीएफसी टर्म इंश्योरेंस प्लान)

HDFC Life Term Insurance Plan in Hindi (एचडीएफसी लाइफ टर्म इंश्योरेंस प्लान)

इस लेख के माध्यम से हम आपको एचडीएफसी लाइफ टर्म इंश्योरेंस प्लान के बारे में जानकारी देंगे। हम यह देखेंगे कि एचडीएफसी लाइफ टर्म इंश्योरेंस प्लांस की विशेषताएं और लाभ क्या है? एचडीएफसी लाइफ द्वारा कितने प्रकार के टर्म इंश्योरेंस प्लान पेश किए जाते हैं? तथा इन टर्म इंश्योरेंस प्लान को खरीदने के लिए पात्रता शर्तें क्या है? तथा लगने वाले आवश्यक दस्तावेजों के बारे में भी हम चर्चा करेंगे। 

इसके अतिरिक्त एचडीएफसी टर्म इंश्योरेंस के लिए भुगतान किए जाने वाले प्रीमियम के बारे में चर्चा करेंगे। साथ ही हम एचडीएफसी लाइफ टर्म इंश्योरेंस प्लान को कैसे खरीदें? के बारे में भी आपको विस्तार से बताएंगे। 

Table of
Contents

  • What is HDFC
    Term Insurance Plan in Hindi
  • HDFC Term
    Insurance Plan Features in Hindi
  • HDFC Term Insurance Plan Benefits in Hindi
  • HDFC Term
    Insurance Plans in Hindi
  • HDFC Term
    Insurance Plan Eligibility in Hindi
  • Documents
    Required for HDFC Term Insurance Plan in Hindi
  • HDFC Term
    Insurance Plan Premium in Hindi
  • How to Buy
    HDFC Term Insurance Plan in Hindi

 


एचडीएफसी टर्म इंश्योरेंस प्लान क्या है? (What is HDFC Term Insurance Plan in Hindi?)

एचडीएफसी लाइफ द्वारा प्रदान किया जाने वाला एचडीएफसी टर्म इंश्योरेंस प्लान एक प्रकार का जीवन बीमा पॉलिसी है जो व्यक्ति को निश्चित वर्षों के लिए बीमा कवरेज प्रदान करती है। यदि टर्म इंश्योरेंस पॉलिसी के सक्रिय होने पर बीमित व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है तो बीमित व्यक्ति द्वारा नामांकित व्यक्ति को मृत्यु लाभ के रूप में धनराशि का भुगतान किया जाता है। 


एचडीएफसी टर्म इंश्योरेंस प्लान के माध्यम से बीमित व्यक्ति अपने परिवार की वित्तीय सुरक्षा बढ़ाने का कार्य कर सकता है। एचडीएफसी टर्म इंश्योरेंस आपको अपने टर्म इंश्योरेंस प्लान में राइडर या ऐड-ऑन जोड़ने का विकल्प भी प्रदान करती है। इसके माध्यम से आप अपने टर्म इंश्योरेंस के कवर को अपनी जरुरत के हिसाब से और अधिक बढ़ा सकते हैं। 

यह ध्यान देने योग्य बात है कि एचडीएफसी लाइफ द्वारा पेश किए जाने वाले एचडीएफसी टर्म इंश्योरेंस प्लान में अगर बीमित व्यक्ति पॉलिसी अवधि तक जीवित रहता है तो उसे किसी प्रकार का कोई लाभ नहीं दिया जाता है। लेकिन अब ऐसे भी टर्म इंश्योरेंस प्लान बाजार में पेश किए गए हैं जिन पर आपको पॉलिसी अवधि के समाप्ति के बाद प्रीमियम रिटर्न का विकल्प दिया जाता है। 



एचडीएफसी टर्म इंश्योरेंस प्लान की विशेषताएं (HDFC Term Insurance Plan Features in Hindi)

एचडीएफसी लाइफ द्वारा प्रदान किया जाने वाले एचडीएफसी टर्म इंश्योरेंस प्लान की विशेषताएं निन्मलिखित है-

 

1. कम प्रवेश आयु (Low Entry Age):

एचडीएफसी टर्म इंश्योरेंस प्लान आपको कम आयु में ही टर्म इंश्योरेंस का लाभ उठाने का अवसर प्रदान करता है। अगर आपकी उम्र 18 वर्ष या उससे अधिक है तो आप एक एचडीएफसी टर्म इंश्योरेंस प्लान का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही आप अपने परिवारजनों को एचडीएफसी टर्म इंश्योरेंस प्लान के माध्यम से लाभान्वित कर सकते हैं। 


2. दीर्घकालिक सुरक्षा:

एचडीएफसी टर्म इंश्योरेंस प्लान के माध्यम से आप अपने पूरे जीवन भर का कवरेज प्राप्त कर सकते हैं। इसके माध्यम से अगर आपकी किसी भी प्रकार की दुर्घटना में मृत्यु हो जाती है तो आपके परिवार के सदस्यों को कई दशकों तक वित्तीय सुरक्षा प्रदान किया जाता है। इस प्रकार आपके ना रहने पर आप अपने परिवार के वित्तीय सुरक्षा को पहले से ही सुनिश्चित कर सकते हैं। 

3. खरीदने में आसान:

एचडीएफसी टर्म इंश्योरेंस प्लांस खरीदने में काफी आसान है। आप इसे आसानी से  कुछ मिनटों में ही ऑनलाइन माध्यम से खरीद सकते हैं। आप ऑनलाइन माध्यम से विभिन्न प्लान्स की आपस में तुलना भी कर सकते हैं। अतिरिक्त कवरेज प्राप्त करने के लिए आप ऑनलाइन माध्यम से ही राइडर्स को भी जोड़ सकते हैं। इस प्रकार आपको एक एचडीएफसी टर्म इंश्योरेंस प्लान खरीदने के लिए कहीं भी जाने की आवश्यकता नहीं होती है। आप इसे घर बैठे इसे आसानी से खरीद सकते हैं। 

4. लचीले प्रीमियम भुगतान विकल्प:

एचडीएफसी टर्म इंश्योरेंस प्लान लचीले प्रीमियम भुगतान विकल्प के साथ आता है। आप अपनी सुविधा के अनुसार टर्म इंश्योरेंस के प्रीमियम भुगतान का विकल्प चुन सकते हैं। आप चाहें तो अपने एचडीएफसी टर्म इंश्योरेंस के प्रीमियम को वार्षिक, अर्द्धवार्षिक, त्रैमासिक या मासिक आधार पर भुगतान का विकल्प चुन सकते हैं। 

5. एडजस्टेबल कवर:

एचडीएफसी टर्म इंश्योरेंस प्लान आपको अब भविष्य में अपने वित्तीय जरूरतों के अनुसार अपने बीमा राशि को घटाने या बढ़ाने का विकल्प प्रदान करता है। इसके माध्यम से आप आसानी से अपने टर्म इंश्योरेंस प्लान को कभी भी एडजस्ट कर सकते हैं।


6. दायित्व संरक्षण (Liability Protection):

एचडीएफसी टर्म इंश्योरेंस पॉलिसी के माध्यम से आप अपने परिवारजनों को भविष्य के लिए वित्तीय सुरक्षा प्रदान कर सकते हैं। इस टर्म इंश्योरेंस पॉलिसी के माध्यम से आप के ना रहने पर भी आपके परिवारजन अपने ऋण देनदारियों को आसानी से निपटाने में समर्थ हो सकते हैं। इस प्रकार एक एचडीएफसी टर्म इंश्योरेंस प्लान आपके परिवार के सदस्य को मौजूदा ऋण को आपके ना रहने पर भी चुकाने में काफी सहायता प्रदान कर सकता है। 



एचडीएफसी टर्म इंश्योरेंस प्लान का लाभ (HDFC Term Insurance Plan Benefits in Hindi)

एचडीएफसी टर्म इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदने के कुछ फायदे निन्मलिखित है-

1. कम प्रीमियम पर उच्च सुरक्षा:

एचडीएफसी टर्म इंश्योरेंस प्लान का सबसे बड़ा लाभ यह है कि यह आपको कम प्रीमियम पर उपलब्ध है जो अधिकतम बीमा कवरेज सुरक्षा प्रदान करने का वायदा करता है। 


एचडीएफसी टर्म इंश्योरेंस प्लान ऐसा टर्म प्लान है जिसे आम जनता आसानी से कम आमदनी होने पर भी खरीद सकती है। इस टर्म इंश्योरेंस पॉलिसी के माध्यम से आप कम प्रीमियम का भुगतान करके एक बड़ा कवरेज प्राप्त कर सकते हैं जो आपको भविष्य में वित्तीय सुरक्षा प्रदान करने का कार्य करती है। 


आप अपने जीवन काल में जितने जल्दी एक एचडीएफसी टर्म इंश्योरेंस प्लान खरीदते हैं आपको उतना ही काम प्रीमियम का भुगतान करना होता है। इसके साथ ही आप अधिकतम सुरक्षा कवर का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। 


2. राइडर या ऐड-ऑन:

एचडीएफसी टर्म इंश्योरेंस प्लान आपको राइडर या ऐड-ऑन जोड़ने का विकल्प भी प्रदान करता है। इसके माध्यम से आप अपनी जरूरत के अनुसार राइडर्स को जोड़ सकते हैं। एचडीएफसी टर्म इंश्योरेंस राइडर्स में आप Accelerated Death Benefit Rider, Accidental Death Benefit, Critical Illness Rider, Waiver of Premium Rider, etc जैसे राइडर्स को जोड़ने का विकल्प चुन सकते हैं। 


क्रिटिकल इलनेस कवर राइडर्स में अगर पॉलिसी धारक को कवर की गई किसी प्रकार की गंभीर बीमारी होती है तो इसके माध्यम से इसे कवर किया जाएगा। साथ ही एक्सीडेंटल डिसेबिलिटी राइडर में अगर पॉलिसीधारक की किसी दुर्घटना में डिसेबिलिटी हो जाती है तो उसे एक नियमित मासिक मासिक आय के रूप में आय प्रदान किया जाएगा ताकि उनका मासिक खर्च प्रभावित ना हो सके। यह मासिक आय उसे एक निर्दिष्ट अवधि के लिए प्रदान किया जाएगा जो बीमा राशि का एक निश्चित प्रतिशत होगा। 


यह ध्यान देने योग्य बात है कि अगर आप अपने एचडीएफसी टर्म इंश्योरेंस प्लान में राइडर्स को जोड़ते हैं तो आपको अतिरिक्त प्रीमियम का भुगतान करना पड़ सकता है। लेकिन इन राइडर्स को जोड़ने पर आपको भविष्य में अतिरिक्त कवरेज प्राप्त होगा जो आपको किसी भी अनहोनी होने पर आपको अतिरिक्त कवरेज  प्रदान करने का कार्य करेगा। 


3. वित्तीय सुरक्षा:

एचडीएफसी टर्म इंश्योरेंस प्लान के माध्यम से आप अपने परिवार की वित्तीय सुरक्षा सुनिश्चित कर सकते हैं। अगर आपकी किसी दुर्घटना में मृत्यु हो जाती है तो इस स्थिति में आपके परिवार की वित्तीय जरूरतों को एचडीएफसी टर्म इंश्योरेंस प्लान के माध्यम से आसानी से पूरा किया जा सकता है। 


इसमें आपके परिवार के सदस्यों का दैनिक व्यय और किसी प्रकार के ऋण को कवर किया जाता है। इस बीमा पॉलिसी के माध्यम से आप अपने बीमा लाभ को  एकमुश्त भुगतान या मासिक किस्तों में प्राप्त करने का विकल्प चुन सकते हैं। इसके माध्यम से आप अपने परिवार के जीवन यापन के खर्चों को आसानी से पूरा कर सकते हैं। 

4. संपत्ति की सुरक्षा:

अगर आप एक एचडीएफसी टर्म इंश्योरेंस प्लान लेते हैं तो यह आपके संपत्ति को भी सुरक्षा प्रदान करती है। मान लीजिए अगर आपकी किसी दुर्घटना में मृत्यु हो जाती है तो आपके परिवार के सदस्यों के पास अगर एचडीएफसी टर्म इंश्योरेंस प्लान नहीं है तो उन्हें अपने वित्तीय जरूरतों को पूरा करने या ऋणों को चुकाने के लिए संपत्ति को बेचना पड़ सकता है। 


लेकिन अगर आपने एचडीएफसी टर्म इंश्योरेंस प्लान को ले रखा है तो आपके परिवार की वित्तीय जरूरतों को आसानी से एचडीएफसी टर्म इंश्योरेंस प्लान के माध्यम से पूरा किया जा सकता है। इस प्रकार आपके संपत्ति सुरक्षित रहती है। 

5. जीवन शैली लाभ:

एक एचडीएफसी टर्म इंश्योरेंस प्लान आपके और आपके परिवारजनों के जीवनशैली को बनाए रखने में भी मदद करती है। अगर मान लीजिए आपको किसी प्रकार की गंभीर बीमारी होती है और आपको इस पर अधिक खर्च करना पड़ता है तो आपका वित्तीय बजट गड़बड़ा सकता है। लेकिन एक टर्म इंश्योरेंस पॉलिसी के माध्यम से आप अपने चिकित्सा खर्च को आसानी से एचडीएफसी टर्म इंश्योरेंस प्लान के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं। 


एचडीएफसी टर्म इंश्योरेंस प्लान (HDFC Term Insurance Plans in Hindi)

एचडीएफसी लाइफ द्वारा पेश  किये जाने वाले एचडीएफसी टर्म इंश्योरेंस प्लान निन्मलिखित है-


1. HDFC Life Click 2 Protect Life

एचडीएफसी लाइफ द्वारा पेश किया जाने वाला एचडीएफसी लाइफ क्लिक 2 प्रोटेक्ट लाइफ टर्म इंश्योरेंस प्लान जीवन शैली और जीवन स्तर की जरूरतों के अनुसार बीमाधारक को लाभ प्रदान करने का प्रयास करता है।  


इस टर्म इंश्योरेंस पॉलिसी के माध्यम से आप निम्नलिखित लाभ प्राप्त कर सकते हैं- 


  1. यह टर्म प्लान 3 प्लान विकल्प (1. Basic Life Cover, 2. Life Cover + Critical Illness Cover, 3.Life Cover + Regular Income) के साथ आता है। आप इनमे  अपने जरुरत के अनुसार किसी भी विकल्प का चुनाव कर सकते है। 
  2. इसके माध्यम से आपको संपूर्ण जीवन के लिए कवर प्राप्त करने का विकल्प प्राप्त होता है। 
  3. इस टर्म इंश्योरेंस पॉलिसी में आपको Income Plus Option का विकल्प मिलता है जिसके माध्यम से आप 60 वर्ष की आयु पूरी करने के बाद मासिक रूप से आय  भुगतान प्राप्त कर सकते हैं। 
  4. यह टर्म इंश्योरेंस प्लान आपको प्रीमियम की वापसी विकल्प का लाभ भी प्रदान करता है। इसके माध्यम से पॉलिसी के पूरा होने पर अगर पॉलिसीधारक जीवित रहता है तो उसे भुगतान किए गए सभी प्रीमियम वापस कर दिए जाते हैं। 
  5. महिलाओं और ऐसे व्यक्ति, जो गैर-तंबाकू उपयोगकर्ता है, के लिए विशेष प्रीमियम दरों का लाभ प्रदान किया जाता है। 
  6. अगर बीमा धारक की आकस्मिक मृत्यु हो जाती है तो उसे अतिरिक्त बीमा राशि प्रदान की जाती है. यह राइडर विकल्प के रूप में आप अपने पालिसी में जोड़ सकते हैं। 
  7. यह टर्म प्लान आपको गंभीर बीमारी के होने पर प्रीमियम की छूट का लाभ प्रदान करता है। इस इस इस लाभ को आप राइडर जोड़कर प्राप्त कर सकते हैं। 
  8. इसका दावा निपटान अनुपात 98.01%  है।
  9. इस प्लान में आपको कर कानूनों के अनुसार कर लाभ मिलता है।


2. QuickProtect by HDFC Life

इस टर्म इंश्योरेंस प्लान विशेषताए निन्मलिखित है-


  1. यह  4 कवरेज लाभों के साथ व्यापक सुरक्षा के साथ आता है।
  2. इस टर्म इन्शुरन्स में एचडीएफसी लाइफ क्रिटिकल इलनेस प्लस राइडर, एचडीएफसी लाइफ इनकम बेनिफिट ऑन एक्सीडेंटल डिसएबिलिटी राइडर आदि शामिल हैं।
  3. आकस्मिक मृत्यु पर मूल बीमा राशि के 100% के बराबर अतिरिक्त बीमा राशि का लाभ मिलता है।
  4. इस टर्म प्लान में आकस्मिक कुल स्थायी विकलांगता पर अगले 10 वर्षों के लिए प्रति माह राइडर सम एश्योर्ड के 1% के बराबर नियमित मासिक आय का लाभ प्रदान किया जाता। है 
  5. इस टर्म प्लान को आप त्वरित और परेशानी मुक्त तरीके से खरीद सकते है।
  6. यह टर्म प्लान तीन अलग-अलग पैकेज सम एश्योर्ड में से चुनने का विकल्प प्रदान करता है। 
  7. इसमें आपको प्रचलित कर कानूनों के अनुसार कर लाभ भी प्राप्त होता है।


एचडीएफसी टर्म इंश्योरेंस प्लान की पात्रता (HDFC Term Insurance Plan Eligibility in Hindi)

एचडीएफसी टर्म इंश्योरेंस प्लान खरीदने के लिए पात्रता निन्मलिखित है-


  1. आपको भारतीय नागरिक, अनिवासी भारतीय (एनआरआई) या भारतीय मूल के व्यक्ति (पीआईओ) होना चाहिए। 
  2. आपको एक चिकित्सा परीक्षण करवाना होगा ताकि बीमाकर्ता कंपनी आपकी  चिकित्सा स्थिति के बारे में जानकारी प्राप्त कर सके। 
  3. आपके पास एक फोटो पहचान प्रमाण होना चाहिए, जिसमें आपका पता, आयु और आय प्रमाण शामिल हो। 



एचडीएफसी टर्म इंश्योरेंस प्लान के लिए आवश्यक दस्तावेज (Documents Required for HDFC Term Insurance Plan in Hindi)

एचडीएफसी टर्म इंश्योरेंस प्लान खरीदने के लिए आवश्यक दस्तावेज निन्मलिखित है-

1. पहचान और पता प्रमाण:

  • पासपोर्ट,
  • भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी मतदाता पहचान पत्र,
  • स्थायी ड्राइविंग लाइसेंस,
  • आधार कार्ड,
  • राजपत्रित अधिकारी द्वारा जारी किया गया पत्र (6 महीने से अधिक पुराना न हो), जिसमें व्यक्ति के विधिवत सत्यापित फोटो के साथ पते का उल्लेख हो।
  • बैंक खाता विवरण / पासबुक (6 महीने से अधिक पुरानी नहीं) (यदि इसमें फोटो है)।



2. आय प्रमाण:

  • वेतन पर्ची (पिछले 3 महीनों में जारी किया गया),
  • आईटीआर,
  • फॉर्म 16 
  • पिछले 3 वर्षों में जारी लेखापरीक्षित कंपनी खातों का विवरण / प्रमाण पत्र।


एचडीएफसी टर्म इंश्योरेंस प्लान प्रीमियम (HDFC Term Insurance Plan Premium in Hindi)

एचडीएफसी टर्म इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदते समय आपको प्रीमियम भुगतान का विकल्प प्रदान किया जाता है। आप अपनी सुविधा के अनुसार इन प्रीमियम भुगतान विकल्प में से किसी भी भुगतान विकल्प का चुनाव कर सकते हैं। 


आपको एचडीएफसी टर्म इंश्योरेंस प्लान में निन्म प्रीमियम भुगतान विकल्प प्रदान किया जाता है-


  • वार्षिक
  • अर्ध-वार्षिक
  • त्रैमासिक
  • मासिक
  • एकल


आपका एचडीएफसी टर्म इंश्योरेंस प्रीमियम आपके कवरेज राशि पर निर्भर करता है। अगर आपकी कवरेज राशि अधिक है तो आपको अधिक प्रीमियम का भुगतान करना पड़ेगा। लेकिन अगर आप की कवरेज राशि काम है तो आप को कम प्रीमियम का भुगतान करना पड़ेगा। 


आप अपने एचडीएफसी टर्म इंश्योरेंस प्रीमियम की गणना एचडीएफसी लाइफ के टाइम कैलकुलेटर से भी कर सकते हैं। वहां आप अपने प्रीमियम का सटीक अनुमान लगा सकते हैं। 

एचडीएफसी टर्म इंश्योरेंस प्लान कैसे खरीदें? (How to Buy HDFC Term Insurance Plan in Hindi?)

एचडीएफसी टर्म इंश्योरेंस प्लान को खरीदने के लिए आपको एचडीएफसी लाइफ की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। आप वहां पर टर्म इंश्योरेंस सेक्शन में जाकर आसानी से अपने मनपसंद एचडीएफसी टर्म इंश्योरेंस प्लान का चुनाव करके ऑनलाइन उसे खरीद सकते हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *