LIC Endowment Plan in Hindi

LIC Endowment Plan in Hindi (एलआईसी एंडोमेंट प्लान इन हिंदी)

 LIC Endowment Plan in Hindi : इस लेख में हम आपको एलआईसी न्यू एंडोमेंट प्लान क्या है?, एलआईसी न्यू एंडोमेंट प्लान की विशेषताएं, आदि के बारे जानकारी देंगे। 

एलआईसी एंडोमेंट प्लान क्या है? (What is LIC Endowment Plan in Hindi)

एलआईसी एंडोमेंट पॉलिसी एक ऐसी पॉलिसी है जो जीवन बीमा कवर के साथ बचत योजना का लाभ भी देती है। एलआईसी एंडोमेंट पॉलिसी मृत्यु और परिपक्वता लाभ प्रदान करती हैं। 

एलआईसी एंडोमेंट पॉलिसी में आपको विभिन्न राइडर्स को जोड़कर अपने जीवन कवरेज को बढ़ाने का विकल्प मिलता है। ये राइडर्स किसी दुर्भाग्यपूर्ण घटना के परिणामस्वरूप पॉलिसीधारक के निधन या विकलांग होने पर अतिरिक्त लाभ प्रदान करते हैं। 

एलआईसी एंडोमेंट पॉलिसी प्रीमियम भुगतान का कई विकल्प प्रदान करती हैं। आप प्रीमियम को वार्षिक, अर्ध-वार्षिक और आंशिकमासिक रूप से भुगतान कर  सकते है। 

एलआईसी एंडोमेंट प्लान्स (LIC Endowment Plans in Hindi)

एलआईसी द्वारा पेश किये गए एंडोमेंट प्लान निन्म है-

1. LIC Bima Jyoti

(i) नॉन-लिंक्ड, नॉन-पार्टिसिपेटिंग, इंडिविजुअल, लाइफ एश्योरेंस सेविंग्स प्लान। 

(ii) जीवन कवर के साथ बचत योजना का लाभ। 

(ii) 15 से 20 वर्ष के पॉलिसी टर्म के लिए ले सकते है। 

(iv) गारंटीड एडिशन का लाभ। 

(v) लोन लेने की सुविधा।  

(vi) राइडर जोड़ने विकल्प।  

  • LIC Accidental Death and Disability Benefit Rider
  • LIC Accident Benefit Rider
  • LIC New Term Assurance Rider
  • LIC New Critical Illness Benefit Rider
  • LIC Premium Waiver Benefit Rider

(vii) Basic Sum Assured

  • Minimum: Rs. 1,00,000
  • Maximum:  No limit 

(viii) Premium Paying Term

  • Policy Term minus 5 Years

(ix) Premium Payment Mode

  • Yearly, 
  • Half-yearly, 
  • Quarterly or 
  • Monthly

2. LIC Bima Ratna

(i) एक नॉन-लिंक्ड, नॉन-पार्टिसिपेटिंग, इंडिविजुअल, सेविंग्स, लाइफ बीमा योजना। 

(ii) Basic Sum Assured 

  • Minimum: Rs. 5,00,000
  • Maximum: No limit

(iii) Policy Term 

  • 15 years, 20 years and 25 years
  • 15 & 20 years (in case of policies procured through POSP-LI/CPSC- SPV)

(iv) Premium Paying Term 

  • 11 years for Policy Term 15 years
  • 16 years for Policy Term 20 years
  • 21 years for Policy Term 25 years

(v) राइडर जोड़ने विकल्प-  

  • LIC Accidental Death and Disability Benefit Rider
  • LIC Accident Benefit Rider
  • LIC New Term Assurance Rider
  • LIC New Critical Illness Benefit Rider
  • LIC Premium Waiver Benefit Rider

3. LIC Dhan Sanchay

(i) नॉन-लिंक्ड, नॉन-पार्टिसिपेटिंग, इंडिविजुअल, सेविंग्स, जीवन बीमा योजना। 

(ii) चार प्लान विकल्प-

  • Option A: Level Income Benefit
  • Option B: Increasing Income Benefits
  • Option C: Single Premium Level Income Benefit
  • Option D: Single premium enhanced cover with level income benefit

(iii) पॉलिसी अवधि

  • विकल्प A और विकल्प B : 10 और 15 वर्ष
  • विकल्प C और विकल्प D: 5, 10 और 15 वर्ष

(iv) प्रीमियम भुगतान अवधि (नियमित/सीमित प्रीमियम के लिए)

  • 10 साल की पॉलिसी अवधि के लिए 5 और 10 साल।
  • 15 साल की पॉलिसी अवधि के लिए 5, 10 और 15 साल।

(v) Payout Period 

  • Option A & Option B : Equal to Premium Paying Term
  • Option C & Option D : Equal to Policy Term

4. LIC Dhan Varsha

(i) नॉन-लिंक्ड, नॉन-पार्टिसिपेटिंग, इंडिविजुअल, सेविंग्स, लाइफ बीमा योजना। 

(ii) Policy Term 

  • 10 & 15 years

(iii) Premium Payment Mode

  • Single premium

(iv) Basic Sum Assured

  • Minimum: Rs.1,25,000/-
  • Maximum: No Limit

(v) Rider Benefits

  • LIC Accidental Death and Disability Benefit Rider
  • LIC New Term Assurance Rider

5. LIC New Endowment Plan

(i) नॉन-लिंक्ड, पार्टिसिपेटिंग, इंडिविजुअल, लाइफ एश्योरेंस प्लान। 

(ii) लाइफ कवर के साथ बचत प्लान योजन का दोहरा लाभ। 

(iii) ऋण लेने की सुविधा । 

(iv) राइडर को जोड़ने का विकल्प-

  • LIC Accidental Death and Disability Benefit Rider
  • LIC Accident Benefit Rider
  • LIC New Term Assurance Rider
  • LIC New Critical Illness Benefit Rider
  • LIC Premium Waiver Benefit Rider

(v) Policy Term

  • Minimum: 12 years
  • Maximum: 35 years

(vi) Basic Sum Assured

  • Minimum: Rs. 100000
  • Maximum: No Limit

(vii) Premium Paying Mode

  • Yearly,
  • Half-yearly,
  • Quarterly or
  • Monthly

6. LIC New Jeevan Anand

(i) नॉन-लिंक्ड, पार्टिसिपेटिंग, इंडिविजुअल, लाइफ एश्योरेंस प्लान .

(ii) मृत्यु लाभ और परिपक्वता लाभ इंस्टॉलमेंट (मासिक, त्रैमासिक, अर्धवार्षिक, वार्षिक) में प्राप्त करने का विकल्प। 

(iii) मासिक, त्रैमासिक, अर्धवार्षिक, वार्षिक प्रीमियम भुगतान विकल्प। 

(iv) पॉलिसी ऋण लेने की सुविधा।

(v) राइडर जोड़ने का विकल्प-

  • एलआईसी दुर्घटना मृत्यु और विकलांगता लाभ राइडर
  • एलआईसी दुर्घटना लाभ राइडर
  • एलआईसी न्यू टर्म एश्योरेंस राइडर
  • एलआईसी न्यू क्रिटिकल इलनेस बेनिफिट राइडर

(vi) पॉलिसी अवधि

  • न्यूनतम – 15 वर्ष
  • अधिकतम- 35 वर्ष

(vi) मूल बीमा राशि

  • न्यूनतम- रु 100000.
  • अधिकतम- कोई सीमा नहीं

(vii) प्रीमियम भुगतान मोड

  • वार्षिक,
  • अर्ध-वार्षिक,
  • त्रैमासिक या
  • मासिक। 

7. LIC Single Premium Endowment Plan

(i) नॉन लिंक्ड, पार्टिसिपेटिंग, इंडिविजुअल, लाइफ एश्योरेंस, सेविंग प्लान 

(ii) लाइफ कवर के साथ-साथ बचत योजना का लाभ। 

(iii) केवल एक बार प्रीमियम का भुगतान। 

(iv) ऋण लेने का विकल्प। 

(v) राइडर जोड़ने का विकल्प-

  • LIC Accidental Death and Disability Benefit Rider
  • LIC New Term Assurance Rider

(vi) Policy Term

  • Minimum: 10 years
  • Maximum: 25 years

(vii) Sum Assured 

  • Minimum: Rs. 50,000
  • Maximum: No limit

(viii) Premium Payment Mode

  • Single Premium only

8. LIC Jeevan Lakshya

(i) नॉन-लिंक्ड, पार्टिसिपेटिंग, इंडिविजुअल, लाइफ एश्योरेंस प्लान। 

(ii) जीवन कवर के साथ बचत योजना का लाभ। 

(iii) ऋण लेने की सुविधा। 

(iv) राइडर विकल्प-

  • LIC Accidental Death and Disability Benefit Rider
  • LIC Accident Benefit Rider
  • LIC New Term Assurance Rider
  • LIC New Critical Illness Benefit Rider

(v) पॉलिसी अवधि

  • न्यूनतम -13 वर्ष
  • अधिकतम- 25 वर्ष

(vi) मूल बीमा राशि

  • न्यूनतम: 100,000 रुपये 
  • अधिकतम: कोई सीमा नहीं

(vi) प्रीमियम भुगतान अवधि

  • (पॉलिसी अवधि – 3) वर्ष

(vi) प्रीमियम भुगतान मोड

  • वार्षिक,
  • अर्धवार्षिक,
  • त्रैमासिक या
  • मासिक

(vii) भारतीय आयकर नियम के अनुसार कर छूट।

9. LIC Jeevan Labh

(i) नॉन-लिंक्ड, पार्टिसिपेटिंग, इंडिविजुअल, लाइफ एश्योरेंस सेविंग्स प्लान। 

(ii) लाइफ कवर और  बचत योजना का संयोजन। 

(iii) ऋण लेने की सुविधा। 

(iv) निन्म राइडर विकल्प-

  • LIC Accidental Death and Disability Benefit Rider
  • LIC Accidental Benefit Rider
  • LIC New Term Assurance Rider
  • LIC New Critical Illness Benefit Rider
  • LIC Premium Waiver Benefit Rider

(v) Policy Term

  • 16, 21, 25 years

(vi) Sum Assured

  • Minimum: Rs. 2,00,000
  • Maximum: No Limit

(vii) Premium Paying Terms (PPT)

  • 10 years (for 16 years policy term),
  • 15 years (for 21 years policy term),
  • 16 years (for 25 years policy term).

(viii) Premium Payment Mode

  • Yearly, 
  • Half-Yearly, 
  • Quarterly or 
  • Monthly

10. LIC Aadhaar Stambh

(i) नॉन-लिंक्ड, पार्टिसिपेटिंग, इंडिविजुअल, लाइफ एश्योरेंस।

(ii) सुरक्षा और बचत दोनों का विकल्प। 

(iii) मुख्य रूप से पुरुष जीवन के लिए डिज़ाइन। 

(iv) जरुरत पड़ने पर ऋण लेने की सुविधा ।

(v) निन्म राइडर जोड़ने का विकल्प –

  • LIC Accident Benefit Rider 

(vi) Policy Ter

  • Minimum: 10 years
  • Maximum: 20 years

(vii) Basic Sum Assured

  • Minimum: Rs. 75,000
  • Maximum: Rs. 3,00,000

(viii) Premium Paying Term

  • 10 to 20 years (Same as Policy Term)

(ix) Premium Paying Mode

  • Yearly, 
  • Half-yearly, 
  • Quarterly or 
  • Monthly

11. LIC Aadhaar Shila

(i) नॉन-लिंक्ड, पार्टिसिपेटिंग, इंडिविजुअल, सेविंग्स लाइफ इंश्योरेंस प्लान .

(ii) विशेष रूप से महिलाओ के लिए लाया गया है। 

(iii) जीवन सुरक्षा के साथ बचत योजना का लाभ। 

(iv) ऋण लेने की सुविधा। 

(v) निन्म राइडर जोड़कर कवरेज बढ़ाने का विकल्प –

  • LIC Accident Benefit Rider

(vi) Policy Term

  • Minimum: 10 years
  • Maximum: 20 years

(vii) Basic Sum Assured

  • Minimum: Rs. 2,00,000
  • Maximum: Rs. 5,00,000

(viii) Premium Paying Term

  • 10 to 20 years (Same as Policy Term)

(ix) Premium Paying Mode

  • Yearly, 
  • Half-yearly, 
  • Quarterly or 
  • Monthly

Read Also

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *