Pramerica Life Insurance in Hindi

Pramerica Life Insurance in Hindi (प्रामेरिका जीवन बीमा)

प्रामेरिका लाइफ इंश्योरेंस क्या है? (What is Pramerica Life Insurance in Hindi?)

भारत में प्रामेरिका लाइफ इंश्योरेंस लिमिटेड (Pramerica Life Insurance Limited) बीमा बाजार के क्षेत्र में एक ख्याति प्राप्त कंपनी है। प्रमेरिका लाइफ इंश्योरेंस लिमिटेड को पहले डीएचएफएल प्रमेरिका लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (DHFL Pramerica Life Insurance Company Limited) के नाम से जाना जाता था। 

इस कंपनी के द्वारा पूरे भारत में 2008 से अपना परिचालन शुरू किया गया था। जबसे कंपनी की स्थापना हुई है तब से यह भारत में विभिन्न प्रकार के लाइफ इंश्योरेंस प्लान को काफी किफायती वार्षिक प्रीमियम दर पर ला रही है। साथ ही इसकी ग्राहक सेवा और वितरण नेटवर्क के मामले में भी काफी उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। यह अपने कई वितरण चैनलों के माध्यम से पूरे भारत में अपने इंश्योरेंस उत्पादों की सेवाएं प्रदान कर रही हैं।  

प्रमेरिका लाइफ इंश्योरेंस लिमिटेड (Pramerica Life Insurance Limited) द्वारा प्रदान की जाने वाली इंश्योरेंस पॉलिसी में ग्राहकों की जरूरतों को पूरा ध्यान में रखते हुए डिजाइन और अनुकूल अनुकूलित किया गया है। 

प्रमेरिका लाइफ इंश्योरेंस (Pramerica Life Insurance in Hindi) भारत में जीवन बीमा योजनाओं की एक विस्तृत श्रृंखला ग्राहकों को प्रदान करता है। यह ग्राहकों के विभिन्न वित्तीय सुरक्षा आवश्यकताओं जैसे- जीवन बीमा, बच्चों के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए बीमा, सेवानिवृत्ति योजना बीमा, बचत बीमा, धन सृजन प्रदान करने वाले बीमा की जरूरतों को पूरा करता है। 

प्रामेरिका जीवन बीमा योजनाओं के प्रकार (Types of Pramerica Life Insurance Plans in Hindi)

प्रमेरिका लाइफ इंश्योरेंस द्वारा अपने ग्राहकों की आवश्यकता को पूरा करने के लिए विभिन्न प्रकार की बीमा योजनाओं की पेशकश की जाती है। वर्तमान में इस बीमा कंपनी के द्वारा 7 प्रकार की जीवन बीमा योजनाओं की पेशकश की जाती है जिसका उल्लेख नीचे किया गया है।

1. टर्म प्लान (Term Plan):

प्रमेरिका लाइफ इंश्योरेंस द्वारा 3 प्रकार के टर्म इंश्योरेंस प्लान की पेशकश ग्राहकों को की जाती है। ये निन्मलिखित है-

(a) प्रामेरिका लाइफ सरल जीवन बीमा (Pramerica Life Saral Life Insurance)

(b) प्रामेरिका लाइफ ट्रूशील्ड (Pramerica Life TruShield)

(c) प्रामेरिका लाइफ यू-प्रोटेक्ट (Pramerica Life U-Protect)

2. यूलिप प्लान (ULIP Plan):

प्रमेरिका लाइफ इंश्योरेंस द्वारा 4 यूलिप प्लान की पेशकश ग्राहकों को की जाती है। यह 4 यूलिप प्लान निम्नलिखित है-

(a) प्रामेरिका लाइफ वेल्थ एन्हांसर (Pramerica Life Wealth Enhancer)

(b) प्रामेरिका लाइफ वेल्थ मैक्सिमाइजर (Pramerica Life Wealth Maximizer)

(c) प्रामेरिका लाइफ वेल्थ + ऐस (Pramerica Life Wealth + Ace)

(d) प्रामेरिका लाइफ स्मार्ट वेल्थ+ (Pramerica Life Smart Wealth+)

एक यूलिप प्लान ग्राहकों को जीवन सुरक्षा प्रदान करने के साथ-साथ निवेश सुविधा भी प्रदान करता है। अतः एक यूलिप प्लान ग्राहक दोहरा लाभ प्रदान करता है।

3. चाइल्ड प्लान्स (Child Plans):

प्रमेरिका लाइफ इंश्योरेंस द्वारा बच्चों के लिए एक चाइल्ड प्लान की पेशकश की जाती है जिसका नाम है प्रामेरिका लाइफ रक्षक गोल्ड।

(i) प्रामेरिका लाइफ रक्षक गोल्ड

यह एक प्रकार की बंदोबस्ती पॉलिसी है जो पॉलिसीधारक को मृत्यु लाभ प्रदान करने के साथ-साथ परिपक्वता लाभ भी प्रदान करती है। अगर किसी दुर्भाग्यपूर्ण घटना के कारण पॉलिसीधारक की मृत्यु हो जाती है तो यह पॉलिसी उनके बच्चों को वित्तीय रूप से सुरक्षा प्रदान करने का कार्य करती है। 

4. स्वास्थ्य बीमा योजनाएं (Health Insurance Plans):

प्रामेरिका लाइफ इंश्योरेंस 1 स्वास्थ्य
बीमा योजना की पेशकश की जाती है जिसका नाम है प्रामेरिका लाइफ कैंसर + हार्ट शील्ड।

(i) प्रामेरिका लाइफ कैंसर + हार्ट शील्ड (Pramerica Life Cancer + Heart Shield)

प्रमेरिका लाइफ इंश्योरेंस द्वारा प्रस्तुत प्रामेरिका लाइफ कैंसर + हार्ट शील्ड  स्वास्थ्य बीमा योजना आपके और आपके परिवार को अनेक प्रकार की गंभीर बीमारियों जैसे- कैंसर, दिल से संबंधित बीमारी आदि पर होने वाले चिकित्सा खर्चो को कवर करके आपको और आपके परिवार को वित्तीय सुरक्षा प्रदान करने का कार्य करती है। 

5. बचत योजनाएं(Savings Plans):

प्रमेरिका लाइफ इंश्योरेंस द्वारा बचत योजनाओं की भी पेशकश की जाती है। वर्तमान में 7 प्रकार की बचत योजनाएं इस बीमा कंपनी द्वारा बाजार में उपलब्ध कराई गई हैं जो निम्नलिखित हैं-

(i) प्रामेरिका लाइफ
सिक्योर सेविंग्स प्लान (Pramerica Life Secure Savings Plan)

(ii) प्रामेरिका लाइफ स्मार्ट इनकम (Pramerica Life Smart Income)

(iii) प्रामेरिका लाइफ स्मार्ट एश्योर (Pramerica Life Smart Assure)

(iv) प्रामेरिका लाइफ फ्लेक्सी कैश (Pramerica Life Flexi Cash)

(v) प्रामेरिका लाइफ स्मार्ट कैश
प्रोटेक्ट (Pramerica Life Smart Cash Protect)

(vi) प्रामेरिका लाइफ रोज संचाय (Pramerica Life Rose Sanchay)

(vii) प्रामेरिका लाइफ मैग्नम एश्योर (Pramerica Life Magnum Assure)

6. समूह योजनाएं (Group Plans):

प्रमेरिका लाइफ इंश्योरेंस के द्वारा समूह योजनाएं भी ग्राहकों की आवश्यकता के अनुसार प्रदान की जाती हैं। वर्तमान में 9 समूह बीमा योजनाएं प्रामेरिका लाइफ इंश्योरेंस के द्वारा प्रदान की जा रही है जो निम्नलिखित है-

(i) प्रामेरिका लाइफ ग्रुप COVID-19 शील्ड (Pramerica Life Group COVID-19 Shield)

(ii) प्रामेरिका लाइफ ग्रुप ट्रेडिशनल
एम्प्लॉई बेनिफिट प्लान (ramerica Life Group Traditional Employee Benefit Plan)

(iii) प्रामेरिका लाइफ ग्रुप हेल्थ
कवच (Pramerica Life Group Health Kavach)

(iv) प्रामेरिका लाइफ संपूर्ण सुरक्षा (Pramerica Life Total Security)

(v) प्रामेरिका लाइफ ग्रुप टर्म
केयर (Pramerica Life Group Term Care)

(vi) प्रामेरिका लाइफ ग्रुप टर्म
प्लान (Pramerica Life Group Term Plan)

(vii) प्रामेरिका लाइफ सर्व सुरक्षा,
प्रामेरिका लाइफ ग्रुप क्रेडिट
लाइफ+ (Pramerica Life Sarva Suraksha, Pramerica Life Group Credit Life+)

(viii) प्रामेरिका लाइफ
डेंगू + ग्रुप शील्ड (Pramerica Life Dengue + Group Shield)

प्रामेरिका जीवन बीमा के लाभ (Pramerica Life Insurance Benefits in Hindi)

प्रमेरिका लाइफ इंश्योरेंस द्वारा भारत विभिन्न प्रकार की जीवन बीमा उत्पाद की पेशकश की जाती है। बीमा कंपनी द्वारा प्रदान की जाने वाली इन जीवन बीमा उत्पादों के लाभों के बारे में आपको जानना आवश्यक है। अब हम प्रमेरिका लाइफ इंश्योरेंस के लाभोंके बारे में विस्तार से जानेंगे। 

1. ग्राहक अनुकूल सेवाएं:

प्रमेरिका लाइफ इंश्योरेंस के द्वारा ग्राहकों को उनके अनुकूल सेवाएं प्रदान करने का प्रयास किया जाता है। अगर कोई व्यक्ति प्रामेरिका लाइफ इंश्योरेंस से पॉलिसी खरीदना चाहता है तो इसके प्रत्येक चरण में आपको कंपनी के द्वारा प्रशिक्षित कर्मचारियों की सहायता प्राप्त होती है। आप पॉलिसी खरीद से पहले या पालिसी खरीद के बाद, जब भी आपको आवश्यक हो, आप बीमा कंपनी के प्रशिक्षित कर्मचारियों के माध्यम से आसानी से सहायता प्राप्त कर सकते हैं। इसमें पॉलिसी नवीनीकरण और दावा प्रक्रिया भी शामिल है। 

2. उच्च दावा निपटान अनुपात:

प्रामेरिका लाइफ इंश्योरेंस कंपनी का दावा निपटान अनुपात उच्च है जो यह दर्शाता है कि इस कंपनी द्वारा प्रदान की जाने वाली जीवन बीमा पॉलिसी काफी भरोसेमंद है। इसका तात्पर्य है कि अगर ग्राहक अपनी बीमा पॉलिसी में दावा प्रस्तुत करता है तो उसे दावा की गई राशि का भुगतान होने में काफी आसानी होती है। एक दावा निपटान अनुपात बीमा प्रदाता द्वारा भुगतान किए गए दावों की संख्या को दर्शाता है। 

3. उत्पादों की विस्तृत श्रृंखला:

प्रमेरिका लाइफ इंश्योरेंस द्वारा बीमा उत्पादों की विस्तृत श्रृंखला प्रदान की जाती है। इसमें टर्म इंश्योरेंस, यूलिप, बचत, स्वास्थ्य, बाल योजना और समूह योजना जैसे जीवन बीमा उत्पाद शामिल है। कोई भी व्यक्ति अपनी वित्तीय आवश्यकता के अनुसार इस बीमा कंपनी द्वारा प्रस्तुत विस्तृत बीमा उत्पाद श्रृंखला में से बीमा पॉलिसी को चुन सकता है। 

4. ऑनलाइन और ऑफलाइन प्रीमियम भुगतान:

प्रमेरिका लाइफ इंश्योरेंस से खरीदे गए बीमा पॉलिसी में दिए जाने वाले प्रीमियम का भुगतान ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से ग्राहक आसानी से कर सकता है। ग्राहक अपनी आवश्यकता के अनुसार इन दोनों में से किसी भी प्रीमियम भुगतान विकल्प को चुन सकता है। 

5. टैक्स बेनिफिट्स:

प्रमेरिका लाइफ इंश्योरेंस से पॉलिसी खरीदने पर ग्राहक को आयकर में छूट का लाभ भी प्रदान किया जाता है। पॉलिसी के लिए दिए जाने वाले जाने वाले प्रीमियम पर आयकर अधिनियम की धारा 80 सी के तहत कर लाभ प्रदान किया जाता है। साथ ही परिपक्वता लाभ पर आयकर अधिनियम की धारा 10D के तहत ग्राहक कर लाभ प्राप्त करने के हकदार होता है। 

6. रक्षा कर्मियों के लिए समर्पित नीति:

प्रमेरिका लाइफ इंश्योरेंस के द्वारा रक्षा कर्मियों के लिए समर्पित जीवन बीमा पॉलिसी की पेशकश की जाती है। इसके माध्यम से रक्षा कर्मियों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए उनके अनुकूल जीवन बीमा पॉलिसी का लाभ प्रदान करने का किया जाता है। 

Read Also

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *