SBI Life Retire Smart Plan in Hindi

SBI Life Retire Smart Plan in Hindi (एसबीआई लाइफ रिटायर स्मार्ट प्लान)

SBI Life Retire Smart Plan in Hindi इस लेख में हम आपको एसबीआई लाइफ रिटायर स्मार्ट प्लान क्या है?, एसबीआई लाइफ रिटायर स्मार्ट प्लान की विशेषताएं, एसबीआई लाइफ रिटायर स्मार्ट प्लान का लाभ, एसबीआई लाइफ रिटायर स्मार्ट प्लान पात्रता, एसबीआई लाइफ रिटायर स्मार्ट प्लान के लिए आवश्यक दस्तावेज, एसबीआई लाइफ रिटायर स्मार्ट प्लान प्रीमियम, एसबीआई लाइफ रिटायर स्मार्ट प्लान कैसे खरीदें? आदि के बारे में जानकारी देंगे।

एसबीआई लाइफ रिटायर स्मार्ट प्लान क्या है? (What is SBI Life Retire Smart Plan in Hindi?)

एसबीआई लाइफ रिटायर स्मार्ट प्लान एक Individual, Unit-linked, non-participating पेंशन सेविंग प्रोडक्ट है। यह पेंशन इंश्योरेंस प्लान ऐसे लोगों के लिए लाया गया है जो रिटायरमेंट के बाद एक इंश्योरेंस कवर चाहते हैं। 
 
 
इस प्लान में आपको मार्केट-लिंक रिटर्न के माध्यम से एक सेवानिवृत्ति कोष का निर्माण करने का अवसर प्राप्त होता है। इसमें आपको “एडवांटेज प्लान” के अंतर्गत अपने निवेश को बाजार के उतार-चढ़ाव से सुरक्षित रखकर गारंटीड मैच्योरिटी बेनिफिट प्राप्त करने का विकल्प देता है। 
 
 
एसबीआई लाइफ रिटायर स्मार्ट प्लान आपके फंड वैल्यू में गारंटीड एडिशन के रूप में वार्षिक प्रीमियम का अधिकतम 210% तक प्रदान करने का वादा करता है। 
 
 

एसबीआई लाइफ रिटायर स्मार्ट प्लान की विशेषताएं (SBI Life Retire Smart Plan Features in Hindi)

एसबीआई लाइफ रिटायर स्मार्ट प्लान की विशेषताएं निन्म है-
 
  1. एसबीआई लाइफ रिटायर स्मार्ट प्लान में वार्षिक प्रीमियम के 210% तक के गारंटीकृत एडिशन के माध्यम से आपके फंड मूल्य को बढ़ाया जाता है। 
  2. एसबीआई लाइफ रिटायर स्मार्ट प्लान में गारंटीड एडीशन्स का भुगतान 15 वर्ष या उससे अधिक की पॉलिसी अवधि के लिए नियमित रूप से किया जाता है। गारंटीड एडीशन्स का भुगतान 15th पॉलिसी वर्ष के अंत से शुरू होता है और उसके बाद हर साल के अंत में पॉलिसी अवधि के अंत तक मिलता है।
  3. एसबीआई लाइफ रिटायर स्मार्ट प्लान में परिपक्वता या पॉलिसी अवधि के दौरान मृत्यु पर फंड मूल्य का 1.5% टर्मिनल एडीशन प्रदान किया जाता है।
  4. एसबीआई लाइफ रिटायर स्मार्ट प्लान में आपके निवेश को आपकी ओर से एसबीआई लाइफ द्वारा ‘एडवांटेज प्लान’ के माध्यम से प्रबंधित किया जाता है।
  5. एसबीआई लाइफ रिटायर स्मार्ट प्लान का ‘एडवांटेज प्लान’ परिपक्वता पर भुगतान किए गए कुल प्रीमियम का न्यूनतम 101% वापसी की गारंटी देता है।
  6. मृत्यु के मामले में मृत्यु की तारीख तक प्राप्त कुल प्रीमियम के न्यूनतम 105% भुगतान की गारंटी देता है।
  7. एसबीआई लाइफ रिटायर स्मार्ट प्लान आपको सीमित अवधि के लिए एकल प्रीमियम, नियमित प्रीमियम का भुगतान करने का विकल्प देता है।

 

 

 

 

 
 
 

एसबीआई लाइफ रिटायर स्मार्ट प्लान का लाभ (SBI Life Retire Smart Plan Benefit in Hindi)

एसबीआई लाइफ रिटायर स्मार्ट प्लान का लाभ निन्मलिखित है-
 
 
1. Maturity Benefit:
एसबीआई लाइफ रिटायर स्मार्ट प्लान में पॉलिसी अवधि के पूरा होने के बाद बीमित व्यक्ति को मेच्योरिटी बेनिफिट प्रदान किया जाता है। 
 
इसमें प्लान में मेच्योरिटी बेनिफिट के रूप में फंड वैल्यू + मैच्योरिटी/वेस्टिंग फंड वैल्यू का 1.5% टर्मिनल एडीशन के रूप में या 101% भुगतान किए गए कुल प्रीमियम के रूप में भुगतान किया जाता है।

 

 
 
 
2. Death Benefit:
एसबीआई लाइफ रिटायर स्मार्ट प्लान में पॉलिसी अवधि के के दौरान अगर बीमित व्यक्ति की आकस्मिक मृत्यु हो जाती है तो नामांकित व्यक्ति को मृत्यु लाभ प्रदान किया जाता है। इस प्लान में आपको मृत्यु लाभ के रूप में फंड मूल्य + फंड मूल्य का 1.5 फीसदी टर्मिनल एडीशन के रूप में या मृत्यु की तारीख तक प्राप्त कुल प्रीमियम का 105% प्रदान किया जाता है।  
 
 
 
3. Tax Benefits:
एसबीआई लाइफ रिटायर स्मार्ट प्लान में आप टैक्स बेनिफिट का लाभ भी उठा सकते हैं। इसमें आप भुगतान किए जाने वाले प्रीमियम और मिलने वाले मैच्योरिटी लाभ पर टैक्स बेनिफिट के हकदार होते हैं। इस प्लान के लिए भुगतान किए जाने वाले वाले प्रीमियम पर आप आयकर अधिनियम 1961 की धारा 80C के तहत तथा मिलने वाले मेच्योरिटी बेनिफिट पर आयकर अधिनियम 1961 की धारा 10 (10D) के तहत टैक्स बेनिफिट के लिए पात्र होते है। 

 

 
 
 
 

 

 
 

एसबीआई लाइफ रिटायर स्मार्ट प्लान पात्रता (SBI Life Retire Smart Plan Eligibility in Hindi)

एसबीआई लाइफ रिटायर स्मार्ट प्लान पात्रता निन्म है-
 
 

Age at Entry

Minimum: 30
years

Maximum: 70
years

 

Age at Maturity/Vesting

 

80 years

Plan Type

Regular
Premium / Limited Premium / Single Premium

 

Policy Term
(Years)

10 to 35 (both
inclusive)

 

 
 
 
 
 
 

एसबीआई लाइफ रिटायर स्मार्ट प्लान के लिए आवश्यक दस्तावेज (Documents Required for SBI Life Retire Smart Plan in Hindi)

एसबीआई लाइफ रिटायर स्मार्ट प्लान के लिए आवश्यक दस्तावेज निन्म है-
 
  • आवेदन पत्र 
  • पहचान प्रमाण 
  • पता प्रमाण 
  • आयु प्रमाण 
  • आय प्रमाण 

 

 
 
 
 

एसबीआई लाइफ रिटायर स्मार्ट प्लान प्रीमियम (SBI Life Retire Smart Plan Premium in Hindi)

एसबीआई लाइफ रिटायर स्मार्ट प्लान प्रीमियम निन्म है-
 
 

Plan Type

 

Regular
Premium / Limited Premium / Single Premium

 

Premium
Payment Term (PPT) and Corresponding Policy Term (PT)

Single
Premium- One-time payment at policy inception

 

Regular
Premium- Same as policy term

 

Limited
Premium Payment Term (LPPT)- 5/8/10/15

 

Premium Range
(in multiples of 100)

Minimum

Regular
Premium-

Yearly:  24,000

Half Yearly:  15,000

Quarterly: 7,500

Monthly: 2,500

 

 

Limited
Premium Payment-

Yearly: 40,000

Half Yearly: 20,000

Quarterly: 10,000

Monthly: 5,000

 

 

Single
Premium- 1,00,000

 

 

 

Maximum- No
Limit

 

Premium
Frequency

 

Single/Yearly/Half-yearly/Quarterly/Monthly

 

 

 

 

 

 

एसबीआई लाइफ रिटायर स्मार्ट प्लान कैसे खरीदें? (How to Buy SBI Life Retire Smart Plan in Hindi?)

अगर आप अपने रिटायरमेंट को ध्यान में रखते हुए एसबीआई लाइफ रिटायर स्मार्ट प्लान खरीदने की योजना बना रहे हैं तो आप इसे आसानी से ऑनलाइन और ऑफलाइन अपनी सुविधा के अनुसार खरीद सकते हैं। 
 
 
अगर आप इसे ऑनलाइन माध्यम से खरीदना चाहते हैं तो इसके लिए आपको एसबीआई लाइफ की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इस इंश्योरेंस प्लान को कुछ आसान चरणों का पालन करके खरीदना होगा। 
 
 
अगर आप ऑनलाइन माध्यम से खरीदने में सहज महसूस नहीं करते हैं तो आप एसबीआई लाइफ रिटायर स्मार्ट प्लान को ऑफलाइन माध्यम से भी खरीद सकते हैं। ऑफलाइन माध्यम के रूप में आप बीमा एजेंटों के माध्यम से इस इंश्योरेंस प्लान को खरीद सकते हैं या आप अपनी नजदीकी एसबीआई शाखा में जाकर भी एसबीआई लाइफ रिटायर स्मार्ट प्लान को आसानी से खरीद सकते हैं। 

Read Also

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *