SBI Life Smart Power Insurance in Hindi (एसबीआई लाइफ स्मार्ट पावर इंश्योरेंस)
SBI Life Smart Power Insurance: इस लेख में हम आपको एसबीआई लाइफ स्मार्ट पावर इंश्योरेंस क्या है?, एसबीआई लाइफ स्मार्ट पावर इंश्योरेंस फीचर्स, एसबीआई लाइफ स्मार्ट पावर इंश्योरेंस बेनिफिट,SBI Life Smart Power Insurance Level Cover in Hindi, एसबीआई लाइफ स्मार्ट पावर इंश्योरेंस पात्रता, एसबीआई लाइफ़ स्मार्ट पावर इंश्योरेंस के लिए आवश्यक दस्तावेज़, एसबीआई लाइफ स्मार्ट पावर इंश्योरेंस प्रीमियम, एसबीआई लाइफ़ स्मार्ट पावर इंश्योरेंस कैसे खरीदें? आदि के बारे में जानकारी देंगे।
एसबीआई लाइफ स्मार्ट पावर इंश्योरेंस क्या है? (What is SBI Life Smart Power Insurance in Hindi?)
एसबीआई लाइफ स्मार्ट पावर इंश्योरेंस प्लान एक Individual, Unit Linked, Non – Participating, Life Insurance Product है।
इस प्लान के माध्यम से आप अपने परिवार को की वित्तीय आवश्यकता को सुरक्षित बना सकते हैं। इसमें आप पॉलिसी वर्ष के छठे वर्ष आंशिक रूप से धन निकासी भी कर सकते हैं।
इस इंश्योरेंस प्लान में आपको 2 फंड विकल्प मिलता है- Trigger Fund Option and Smart Funds Option। आप अपने पसंद के अनुसार अपने निवेश कोप्रबंधित कर सकते हैं। आप जिस भी फंड में चाहे अपने निवेश को लगाने का विकल्प चुन सकते हैं।
यह प्लान आपको दो विकल्पों में मिलता है- Level Cover Option & Increasing Cover Option। इसमें आपको इनबिल्ट एक्सीलरेटेड टोटल एंड परमानेंट डिसेबिलिटी बेनिफिट भी प्रदान किया जाता है।
एसबीआई लाइफ स्मार्ट पावर इंश्योरेंस फीचर्स (SBI Life Smart Power Insurance Features in Hindi)
एसबीआई लाइफ स्मार्ट पावर इंश्योरेंस के फीचर्स निन्म है-
- इस प्लान के माध्यम से आप अपने परिवार के वित्तीय भविष्य को सुरक्षित बना सकते हैं।
- इसमें आपको इनबिल्ट एक्सीलरेटेड टोटल एंड परमानेंट डिसेबिलिटी का विकल्प मिलता है।
- इसमें आपको अपने धन को निवेश करने के लिए दो फंड ऑप्शन- Trigger Fund and Smart Funds मिलता है। आप अपनी इच्छा के अनुसार किसी भी फंड ऑप्शन का चुनाव कर सकते हैं।
- इसमें आपको दो प्लान ऑप्शन मिलता है- Level Cover Option and Increasing Cover Option।
- आपको यह प्लान वहनीय प्रीमियम पर एक यूनिट लिंक्ड इंश्योरेंस प्लान का लाभ प्रदान करता है।
- इसमें आप पॉलिसी के छठे वर्ष आंशिक धन निकासी कर सकते हैं।
- इस इंश्योरेंस प्लान में आपको पॉलिसी टर्म 10 से लेकर 30 साल तक मिलता है।
- इसमें आपको प्रीमियम भुगतान के लिए मासिक, त्रैमासिक, अर्ध-वार्षिक और वार्षिक प्रीमियम भुगतान का विकल्प प्राप्त होता है।
एसबीआई लाइफ स्मार्ट पावर इंश्योरेंस बेनिफिट (SBI Life Smart Power Insurance Benefit in Hindi)
एसबीआई लाइफ स्मार्ट पावर इंश्योरेंस बेनिफिट निन्मलिखित है-
1. Two Plan Options:
एसबीआई लाइफ स्मार्ट पावर इंश्योरेंस जो प्लान ऑप्शन में प्राप्त होता है जो निम्न है-
(i). Level Cover Option (SBI Life Smart Power Insurance Level Cover in Hindi)
लेवल कवर ऑप्शन में इंश्योरेंस प्लान लेते समय चुनी गई बीमा राशि पूरी पॉलिसी अवधि के लिए समान रहती है।
(ii). Increasing Cover Option
इनकरेजिंग कवर ऑप्शन में पॉलिसी के छठे वर्ष बीमा राशि प्रारंभिक बीमा राशि की 10% बढ़ जाती है। यह हर 5 साल बाद 10% की दर से बढ़ती जाती है।
2. Inbuilt Accelerated Total & Permanent Disability (TPD):
एसबीआई लाइफ स्मार्ट पावर इंश्योरेंस में आपको Inbuilt Accelerated Total & Permanent Disability (TPD) का विकल्प भी मिलता है। अगर बीमित व्यक्ति की किसी दुर्घटना में टोटल और परमानेंट डिसेबिलिटी हो जाती है तो उसे डेथ बेनिफिट का 100% मुआवजा प्रदान किया जाता है। एक्सीलरेटेड टोटल और परमानेंट डिसेबिलिटी बेनिफिट लेने के बाद पॉलिसी समाप्त हो जाती है। इसके बाद आप इस पॉलिसी का लाभ नहीं उठा सकते हैं।
3. Two Fund Options:
एसबीआई लाइफ स्मार्ट पावर इंश्योरेंस मैं आपको अपने धन को निवेश करने के दो फंड ऑप्शन मिलते हैं जो हैं-
(i). Trigger Fund Option:
इस विकल्प के माध्यम से आप इक्विटी बाजार के उतार-चढ़ाव के हिसाब से अपने फण्ड निवेश को चुन सकते है।
(ii). Smart Funds Option
इसमें आपको अपने फण्ड को आपके जोखिम क्षमता के हिसाब से 10 फंडो में निवेश चुनने का विकल्प प्राप्त होता है। आप इन 10 फंडो (इक्विटी फंड, टॉप 300 फंड, इक्विटी ऑप्टिमाइज़र फंड, ग्रोथ फंड, बैलेंस्ड फंड, बॉन्ड फंड, मनी मार्केट फंड, बॉन्ड ऑप्टिमाइज़र फ़ंड, प्योर फ़ंड और कॉर्पोरेट बॉन्ड फ़ंड) में से अपनी आवश्यकता के अनुसार किसी में भी अपने फंड का निवेश कर सकते हैं।
4. Death Benefit:
अगर बीमित व्यक्ति की पॉलिसी अवधि के दौरान मृत्यु हो जाती है तो नामांकित व्यक्ति को मृत्यु लाभ प्रदान किया जाता है। इसमें फंड वैल्यू के साथ-साथ भुगतान किए गए प्रीमियम का 105% प्रतिशत का भुगतान किया जाता है। साथ में आपको Basic Sum Assured दिया जाता है।
5. Maturity Benefit:
अगर बीमित व्यक्ति पॉलिसी अवधि की समाप्ति तक जीवित रहता है तो उसे फंड वैल्यू का एकमुश्त भुगतान किया जाता है।
6. Tax Benefits:
एसबीआई लाइफ स्मार्ट पावर इंश्योरेंस में आपको टैक्स बेनिफिट का लाभ भी मिलता है। आप भुगतान किए गए प्रीमियम और परिपक्वता लाभ पर टैक्स लाभ प्राप्त कर सकते हैं। इसमें आपको भारतीय आयकर अधिनियम 1961 की धारा 80C तथा 10 (10D) के तहत टैक्स बेनिफिट प्रदान किया जाता है।
एसबीआई लाइफ स्मार्ट पावर इंश्योरेंस पात्रता (SBI Life Smart Power Insurance Eligibility in Hindi)
एसबीआई लाइफ स्मार्ट पावर इंश्योरेंस के लिए पात्रता निन्म है-
Age at Entry | Minimum: 18 Maximum: 45 |
Maximum Age | 65 years |
Policy Term | 10 to 30 |
Premium
| Same as |
Basic Sum | Annualized Sum assured exceed
|
Premium | Yearly / |
Premium (in | Minimum- Yearly: 15,000 Half-yearly: 9,500 Quarterly: 5,500 Monthly: 2,000
Maximum: No |
एसबीआई लाइफ़ स्मार्ट पावर इंश्योरेंस के लिए आवश्यक दस्तावेज़ (Documents Required for SBI Life Smart Power Insurance in Hindi)
एसबीआई लाइफ़ स्मार्ट पावर इंश्योरेंस के लिए आवश्यक दस्तावेज़ निन्म है-
- आवेदन पत्र
- आय प्रमाण
- आयु प्रमाण
- पहचान प्रमाण
- पता प्रमाण
एसबीआई लाइफ स्मार्ट पावर इंश्योरेंस प्रीमियम (SBI Life Smart Power Insurance Premium in Hindi)
एसबीआई लाइफ स्मार्ट पावर इंश्योरेंस के प्रीमियम भुगतान के लिए ग्राहक को कई विकल्प प्रदान किए जाते हैं। ग्राहक अपने एसबीआई लाइफ स्मार्ट पावर इंश्योरेंस के प्रीमियम का भुगतान मासिक, त्रैमासिक, अर्ध-वार्षिक, वार्षिक रूप से भुगतान का विकल्प चुन सकता है।
ग्राहक अपनी वित्तीय क्षमता के अनुसार किसी भी प्रीमियम भुगतान आवृत्ति का चुनाव कर सकता है। प्रीमियम भुगतान के लिए न्यूनतम राशि ₹100 का गुणांक होती है जबकि मैक्सिमम प्रीमियम भुगतान राशि का कोई सीमा निर्धारित नहीं की गई है।
आपको अपने एसबीआई लाइफ स्मार्ट पावर इंश्योरेंस प्लान को जारी रखने के लिए अपने प्रीमियम का भुगतान समय पर करना होता है।
एसबीआई लाइफ़ स्मार्ट पावर इंश्योरेंस कैसे खरीदें? (How to Buy SBI Life Smart Power Insurance in Hindi?)
एसबीआई लाइफ स्मार्ट पावर इंश्योरेंस इंश्योरेंस को खरीदना काफी आसान है। अगर आप इस इंश्योरेंस प्लान को खरीदने का सोच रहे हैं तो आप इसे ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से अपनी सुविधा के अनुसार कभी भी खरीद सकते हैं।
ऑनलाइन माध्यम से खरीदने के लिए आपको एसबीआई लाइफ की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा तथा वहां कुछ आसान चरणों का पालन करके आप चंद मिनटों में एसबीआई लाइफ स्मार्ट पावर इंश्योरेंस को खरीद सकते हैं।
अगर आप इस इंश्योरेंस प्लान को ऑफलाइन माध्यम से खरीदना चाहते हैं तो आप एसबीआई बैंक की नजदीक शाखा में जाकर इंश्योरेंस प्लान को खरीद सकते हैं। इसके अतिरिक्त आप एजेंटों के माध्यम से भी इस इंश्योरेंस प्लान को आसानी से खरीद सकते हैं।
Read Also
- SBI Life Insurance Best Plan in Hindi (एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस बेस्ट प्लान इन हिंदी)
- SBI Life Insurance Ko Band Kaise Kare? (एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस को बंद कैसे करें?)
- SBI Life Insurance 50000 Per Year Hindi (एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस 50000 प्रति वर्ष प्लान)
- SBI Investment Plans for 5 Years in Hindi (एसबीआई इन्वेस्टमेंट प्लान्स फॉर 5 इयर्स इन हिंदी)
- 1 Crore Life Insurance SBI in Hindi (1 करोड़ लाइफ इंश्योरेंस एसबीआई इन हिंदी)
- SBI Life Insurance Policy Kaise Check Kare? (एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी कैसे चेक करें?)