Airtel Life Insurance in Hindi (Airtel 4 Lakh Insurance Details in Hindi)
एयरटेल लाइफ इंश्योरेंस क्या है? (What is Airtel Life Insurance in Hindi?)
Airtel Life Insurance in Hindi : भारतीय एयरटेल द्वारा अपने प्रीपेड ग्राहकों के लिए दो रिचार्ज प्लान प्रस्तुत किए हैं जो ग्राहकों को अपने प्रीपेड नंबर को रिचार्ज करने पर जीवन बीमा का लाभ भी प्रदान करते हैं।
सबसे पहले भारती एयरटेल द्वारा 279 रुपए के रिचार्ज में एचडीएफसी लाइफ के साथ मिलकर ₹4 लाख के टर्म लाइफ इंश्योरेंस प्लान को लॉन्च किया है। अगर आप 279 रुपए का रिचार्ज करते हैं तो आपको ₹4 लाख के टर्म इंश्योरेंस पॉलिसी फ्री में प्रदान की जाएगी।
इसके बाद भारतीय एयरटेल द्वारा एक अन्य रिचार्ज पैक 179 रुपए को लांच किया गया। इस रिचार्ज प्लान में भारती एयरटेल ने भारतीय एक्सा लाइफ के साथ मिलकर ₹ 2 लाख की टर्म लाइफ इंश्योरेंस का लाभ अपने ग्राहकों को प्रदान किया जा रहा है। अगर आप ₹179 का रिचार्ज करते हैं तो आपको ₹2 लाख का टर्म लाइफ इंश्योरेंस फ्री में दिया जाएगा।
एयरटेल लाइफ इंश्योरेंस रिचार्ज के क्या फायदे हैं? (Airtel Life Insurance
Recharges Benefits in Hindi)
वर्तमान में भारतीय एयरटेल अपने दो रिचार्ज पर जीवन बीमा लाभ प्रदान कर रही है। इन दो रिचार्ज प्लान के बारे में हम नीचे विस्तार से जानेंगे।
1. एयरटेल के 279 रुपये के प्रीपेड पैक के लाभ (Airtel’s Rs 279 Prepaid Pack Benefits in Hindi):
एयरटेल के 279 रुपए के प्रीपेड रिचार्ज में आपको निम्नलिखित लाभ प्रदान किए जाते हैं-
- वैधता- 28 दिन
- असीमित राष्ट्रीय कॉल
- प्रतिदिन- 1.5GB डेटा
- प्रतिदिन- 100 एसएमएस
- एचडीएफसी लाइफ की ओर से 4 लाख रुपये का टर्म लाइफ इंश्योरेंस
2. एयरटेल के 179 रुपये के प्रीपेड पैक के लाभ (Airtel’s Rs 179 Prepaid Pack Benefits in Hindi Airtel 179 Plan Details in Hindi):
एयरटेल के ₹179 के प्रीपेड रिचार्ज पर आपको निम्नलिखित लाभ प्रदान किए जाते हैं-
- वैधता- 28 दिन
- असीमित राष्ट्रीय कॉल
- 2GB डेटा
- 300 एसएमएस
- भारती एक्सा लाइफ की ओर से 2 लाख रुपये का टर्म लाइफ इंश्योरेंस।
जैसे ही आप इन दो रिचार्ज पैक में से किसी एक से भी अपने नंबर को रिचार्ज करते हैं तो आपको आपके नंबर पर पॉलिसी एक्टिवेशन का मैसेज प्राप्त होगा। यह जीवन बीमा पॉलिसी ग्राहक के पंजीकृत नाम पर जारी की जाएगी। इसके बाद ग्राहक अपने एयरटेल थैंक्स एप पर अपना पता और अन्य नामांकित विवरणों को भर सकते हैं या फिर वह अपने पास के किसी भी एयरटेल रिटेलर के पास जाकर अपना विवरण भरवा सकते हैं।
एयरटेल जीवन बीमा पात्रता (Airtel Life Insurance Eligibility in Hindi)
- एयरटेल लाइफ इंश्योरेंस (Airtel Life Insurance) के लिए ग्राहक की आयु कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम 54 वर्ष होनी चाहिए।
- एयरटेल जीवन बीमा पॉलिसी (Airtel Life Insurance Plocy) केवल पंजीकृत सिम कार्ड धारक के नाम पर ही बनाई जाएगी और बाद में नाम नहीं बदला जा सकता है।
- इस पॉलिसी के लिए किसी भी प्रकार के चिकित्सा परीक्षण की आवश्यकता बिल्कुल भी नहीं होती है।
- इस पॉलिसी के लिए किसी प्रकार की कागजी कार्यवाही की आवश्यकता नहीं होती है।
- पालिसी की भौतिक प्रति प्राप्त करने के लिए आपको अपने पते को एयरटेल थैंक्स ऐप के माध्यम से अपडेट करना होगा या आप नजदीकी रिटेलर से भी करवा सकते यही तभी आपको पॉलिसी की भौतिक प्रति आपके घर पर भेजी जा सकेगी।
- ग्राहक एयरटेल थैंक्स एप के माध्यम से नॉमिनी को अपडेट कर सकते हैं।
एयरटेल लाइफ इंश्योरेंस कैसे काम करता है? (How does the Airtel Life Insurance work in Hindi?)
जब कोई एयरटेल प्रीपेड ग्राहक अपने मोबाइल नंबर को उपयुक्त दो रिचार्ज प्लान में से किसी एक से रिचार्ज करता है तो ग्राहक को उसके मोबाइल नंबर पर एक पॉलिसी एक्टिवेशन मैसेज भेजा जाता है। यह पॉलिसी ग्राहक के पंजीकृत नाम पर उत्पन्न होती है।
इसके बाद ग्राहक को अपने एयरटेल थैंक्स एप पर अपना घर का पता और नामांकित विवरण भरने का विकल्प प्रदान किया जाता है। ग्राहक इसे अपने किसी नजदीकी एयरटेल रिटेलर के माध्यम से भी भरवा सकते हैं।
अगर बीमित व्यक्ति की किसी कारणवश मृत्यु हो जाती है तो बीमित व्यक्ति द्वारा नामांकित व्यक्ति को एयरटेल लाइफ इंश्योरेंस (Airtel Life Insurance) के माध्यम से मृत्यु लाभ प्रदान किया जाता है। अतः आपको यह सलाह दी जाती है कि जैसे ही आप इस रिचार्ज प्लान के साथ रिचार्ज करें, आपको नामांकित व्यक्ति का विवरण को अवश्य सावधानीपूर्वक भरना चाहिए ताकि इसका लाभ आपकी मृत्यु की स्थिति में नामांकित व्यक्ति को आसानी से मिल सके।
इस बात का विशेष ध्यान रखना चाहिए कि यह पॉलिसी पंजीकृत सिम कार्डधारक के नाम पर ही तैयार की जाती है। इसमें नाम बदलने का कोई भी प्रावधान नहीं है। अतः यह आवश्यक है कि आप अपने पंजीकृत नाम को सावधानीपूर्वक जांच लें।
एयरटेल लाइफ इंश्योरेंस के लिए आवेदन कैसे करें? (How to Apply for Airtel Life Insurance in Hindi?)
एयरटेल लाइफ इंश्योरेंस पालिसी (Airtel Life Insurance Policy) को प्राप्त करने के लिए आपको निम्नलिखित दो चरणों की प्रक्रिया को पूरा करना होगा-
चरण 1: सबसे पहले आपको 179 या 279 रुपए के एयरटेल रिचार्ज से अपने एयरटेल नंबर को रिचार्ज करना होगा। जैसे ही आप इन दोनों रिचार्ज में से किसी एक से अपने एयरटेल मोबाइल नंबर को रिचार्ज करते हैं तो पॉलिसी स्वतः ही उत्पन्न हो जाती है और आपको एक एक्टिवेशन मैसेज आपके पंजीकृत एयरटेल मोबाइल नंबर पर भेज दिया जाता है।
चरण 2: अब आपको अपने एयरटेल थैंक्स एप पर जाकर अपने घर के पते और नामांकित विवरण को अपडेट करना होगा। आप इन विवरणों को अपने नजदीकी रिटेलर के माध्यम से भी भरवा सकते हैं। इसके पश्चात आपको एयरटेल इंश्योरेंस पॉलिसी (Airtel Life Insurance Policy) की भौतिक कॉपी आपके पते पर भेज दी जाएगी।
Read Also
- SBI Life Insurance Best Plan in Hindi (एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस बेस्ट प्लान इन हिंदी)
- SBI Life Insurance Ko Band Kaise Kare? (एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस को बंद कैसे करें?)
- SBI Life Insurance 50000 Per Year Hindi (एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस 50000 प्रति वर्ष प्लान)
- SBI Investment Plans for 5 Years in Hindi (एसबीआई इन्वेस्टमेंट प्लान्स फॉर 5 इयर्स इन हिंदी)
- 1 Crore Life Insurance SBI in Hindi (1 करोड़ लाइफ इंश्योरेंस एसबीआई इन हिंदी)
- SBI Life Insurance Policy Kaise Check Kare? (एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी कैसे चेक करें?)