Best Life Insurance Companies in Hindi

Best Life Insurance Companies in Hindi (List of Top 10 Life Insurance Companies in Hindi)

जीवन बीमा योजनाएं Best Life Insurance Companies द्वारा प्रदान की जाती हैं। जीवन बीमा एक प्रकार का समझौता होता है जो व्यक्ति और बीमा कंपनी के बीच होता है जिसके तहत पॉलिसी अवधि के दौरान अगर बीमित व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है तो बीमा कंपनी बीमित व्यक्ति के परिवार को मृत्यु लाभ प्रदान करती है। 

किसी भी प्रकार की जीवन बीमा पॉलिसी खरीदने से पहले आपको एक Best Life Insurance Company को चुनना आवश्यक होता है। एक अच्छी जीवन बीमा कंपनी चुनते समय आपको दावा निपटान को प्रमुख रूप से देखना चाहिए। इसके अतिरिक्त प्रीमियम भुगतान, पॉलिसी की अवधि और अन्य राइडर जोड़ने की सुविधा आदि बातों का भी विशेष ध्यान रखना चाहिए। तो चलिए आज हम भारत में उन Best Life Insurance Companies के बारे में विस्तार से चर्चा करें जो जीवन बीमा पॉलिसी ग्राहकों को एक किफायती दर पर बहुत से लोगों के साथ प्रदान करती हैं। 

Best Life Insurance Companies in Hindi

1. मैक्स लाइफ इंश्योरेंस कंपनी (Max Life Insurance Company)

Max Life Insurance Company भारत की शीर्ष जीवन बीमा कंपनियों में से एक है। Max Life Insurance Company की स्थापना वर्ष 2000 में की गई थी। इस कंपनी के द्वारा भिन्न प्रकार के बीमा उत्पादों की पेशकश की जाती है। कोई भी व्यक्ति अपनी सुविधा और वित्तीय क्षमता के अनुसार  इसे चुन सकता है। यह लाइफ इंश्योरेंस आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड में प्रदान किए जाते हैं। ऑनलाइन मोड में प्राप्त करने के लिए आपको कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। ऑफलाइन माध्यम में एजेंट्स से संपर्क कर सकते है।

2. एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी (HDFC Life Insurance Company)

HDFC Life Insurance Company, स्टैंडर्ड लाइफ एबरडीन पीएलसी और हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस कॉर्पोरेशन लिमिटेड के बीच संयुक्त कंपनी है। इसने  अपना कार्य वर्ष 2000 में शुरू किया था। HDFC Life Insurance Company का मुख्यालय मुंबई (महाराष्ट्र) में स्थित है।यह  विभिन्न प्रकार की जीवन बीमा योजनाएँ प्रदान करती है। यह जीवन बीमा कंपनी कवरेज बढ़ाने के लिए पॉलिसीधारक को योजनाओं में अतिरिक्त राइडर्स शामिल करने देता है। इसके अलावा एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी दावों के निपटान की गारंटी देती है। 

3. टाटा एआईए लाइफ इंश्योरेंस कंपनी (Tata AIA Life Insurance Company)

Tata AIA Life Insurance Company एआईए ग्रुप लिमिटेड और टाटा संस प्राइवेट लिमिटेड के बीच एक संयुक्त उद्यम है। इसकी स्थापना वर्ष 2001 में किया गया था। टाटा एआईए विभिन्न जीवन बीमा उत्पाद प्रदान करता है। कुछ मुख्य बीमा उत्पादों में धन योजनाएँ, बचत योजनाएँ, सुरक्षा योजनाएँ आदि शामिल हैं।

4. प्रामेरिका जीवन बीमा (Pramerica Life Insurance)

Pramerica Life Insurance कंपनी, प्रूडेंशियल इंटरनेशनल इंश्योरेंस होल्डिंग्स लिमिटेड और दीवान हाउसिंग फाइनेंस कॉर्पोरेशन लिमिटेड के द्वारा मिलकर बनाई गई है। इस कंपनी ने वर्ष 2013 से जीवन बीमा क्षेत्र में कार्य करना शुरू किया था। इस कंपनी के कार्यालय भारत में विभिन्न जगह में खोले गए हैं। यह बीमा कंपनी कई प्रकार के जीवन बीमा उत्पाद की पेशकश करती है जो पॉलिसीधारक की जरूरतों को ध्यान में रखकर बनाया किया गया है। 

5. एक्साइड लाइफ़ इंश्योरेंस कंपनी (Exide Life Insurance Company)

Exide Life Insurance Company के द्वारा भारत में लाखों लोगों को बीमा उत्पादों की सेवाएं प्रदान की जा रही हैं। इस कंपनी का मुख्यालय बेंगलुरु (कर्नाटक) में है और इसके कार्यालय पूरे भारत में फैले हुए हैं। यह कंपनी विभिन्न प्रकार के बीमा उत्पादों को प्रदान करता है जो काफी किफायती दर पर ग्राहकों को प्रदान किए जाते हैं। आप अपनी आवश्यकता के अनुसार इनमे से किसी भी बीमा योजनाओं को चुन सकते हैं। 

6. रिलायंस लाइफ इंश्योरेंस कंपनी (Reliance Life Insurance Company)

Reliance Life Insurance Company रिलायंस कैपिटल और निप्पॉन लाइफ के बीच सहयोग से बनाई गई है। इस कंपनी का परिचालन वर्ष 2001 में शुरू किया गया था। यह बीमा खरीदारों के बीच एक लोकप्रिय बीमा कंपनियों में से एक है। इस कंपनी द्वारा प्रदान किए जाने वाले बीमा उत्पादों का लाभ उठाने वाले ग्राहकों की संख्या लाखों में है। वर्तमान में यह निजी बीमा कंपनियों में सबसे बड़ी मानी जाती है। यह बीमा कंपनी आपको हर तरह के बीमा उत्पाद की पेशकश करती है जो आपको आपकी सुविधा के अनुसार लाभ प्रदान करते हैं। 

7. केनरा एचएसबीसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी (Canara HSBC Life Insurance Company)

Canara HSBC Life Insurance Company  पंजाब नेशनल बैंक, केनरा बैंक और एचएसबीसी इंश्योरेंस होल्डिंग्स लिमिटेड के बीच एक संयुक्त उद्यम है। यह विभिन्न प्रकार की बीमा योजनाएं ग्राहकों को प्रदान करती है जो व्यक्ति की आवश्यकता के अनुसार अनुकूलित की जा सकती है। इस कंपनी का भारत में नेटवर्क काफी अच्छा है। 

8. आदित्य बिड़ला सन लाइफ इंश्योरेंस कंपनी (Aditya Birla Sun Life Insurance Company)

आदित्य बिड़ला समूह और सन लाइफ फाइनेंशियल इंक के बीच संयुक्त उद्यम से Aditya Birla Sun Life Insurance Companyअस्तित्व में आया। Aditya Birla Sun Life Insurance Company को यूनिट लिंक्ड लाइफ इंश्योरेंस योजनाओं को प्रदान करने में अग्रणी माना जाता है। देश भर के Aditya Birla Sun Life Insurance Company की शाखाएं हैं। आदित्य बिड़ला सन लाइफ इंश्योरेंस द्वारा बीमा सेवाओं की एक पूरी श्रृंखला की पेशकश की जाती है। आप  इनमें से किसी को भी अपनी जरुरत के हिसाब से चुन सकते है। 

9. बजाज आलियांज लाइफ इंश्योरेंस कंपनी (Bajaj Allianz Life Insurance Company)

Bajaj Allianz Life Insurance Company यूरोपीय वित्तीय सेवा कंपनी आलियांज एसई और बजाज फिनसर्व लिमिटेड के बीच एक संयुक्त उद्यम है। Bajaj Allianz Life Insurance Company वर्ष 2001 में शुरू की गई थी। बजाज आलियांज लाइफ इंश्योरेंस कंपनी यूलिप और चाइल्ड प्लान से लेकर समूह और स्वास्थ्य बीमा तक उत्पादों की एक विशाल श्रृंखला प्रदान करता  है जो ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करती है। 

10. भारती एक्सा लाइफ इंश्योरेंस कंपनी (Bharti AXA Life Insurance Company)

Bharti AXA Life Insurance Company भारती एंटरप्राइजेज और एक्सा ग्रुप के बीच एक संयुक्त उद्यम है। भारती एक्सा लाइफ इंश्योरेंस  एक जीवन बीमा प्रदाता कंपनी है। इसका मुख्यालय मुंबई में है। यह कंपनी जीवन बीमा योजना की विस्तृत श्रृंखला उपलब्ध करवाती हैं। भारत के विभिन्न शहरों में इसके कार्यालय नेटवर्क है। कंपनी द्वारा दावा निपटान अनुपात उच्च है। 

11. आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस कंपनी (ICICI Prudential Life Insurance Company)

ICICI Prudential Life Insurance Company आईसीआईसीआई बैंक लिमिटेड और प्रूडेंशियल प्लस के बीच एक संयुक्त उद्यम है। इस कंपनी की स्थापना भारत में दिसंबर 2000 में की गई थी। यह कंपनी भारत में निजी क्षेत्र के बीमा कंपनी  के रूप में कार्य करने वाली पहली कंपनी है। इस कंपनी ने अपने बीमा उत्पादों के माध्यम से  लोगों के बीच अपना सर्वोच्च स्थान बनाए रखा है। इस कंपनी द्वारा पेश किए जाने वाले जीवन बीमा ग्राहकों के विभिन्न आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर बनाया गया है। कोई भी व्यक्ति अपनी सुविधा और आवश्यकता को देखते हुए कम प्रीमियम दर पर इस कंपनी से जीवन बीमा उत्पाद खरीद सकता है। यह कंपनी टर्म प्लान, यूलिप प्लान, पेंशन प्लान, चाइल्ड प्लान आदि जैसे बीमा उत्पाद की पेशकश करती है। 

12. इंडियाफर्स्ट लाइफ इंश्योरेंस कंपनी (IndiaFirst Life Insurance Company)

IndiaFirst Life Insurance Company बैंक ऑफ बड़ौदा, आंध्रा बैंक और लीगल एंड जनरल ( यूके स्थित) के साथ एक संयुक्त उद्यम में है। इसका मुख्यालय मुंबई में है। कंपनी योजनाओं की एक विस्तृत श्रृंखला पेश करती है जैसे बचत योजना, सुरक्षा योजना, पेंशन योजना, टर्म योजना और बाल योजना जैसे उत्पाद पेश करता है।

13. कोटक महिंद्रा लाइफ इंश्योरेंस कंपनी (Kotak Mahindra Life Insurance Company)

Kotak Mahindra Life Insurance Company लिमिटेड भारत में कार्य करने वाली एक निजी जीवन बीमा कंपनी है। इसकी की स्थापना 2001 में हुई थी। Kotak Mahindra Life Insurance Company अपने ग्राहकों को  टर्म प्लान, यूलिप प्लान, चाइल्ड प्लान, सेविंग प्लान, निवेश योजना, सुरक्षा योजना और सेवानिवृत्ति योजना की एक श्रृंखला प्रदान करती है। 

14. जीवन बीमा निगम (एलआईसी) इंडिया कंपनी (Life Insurance Corporation (LIC) India Company)

Life Insurance Corporation (LIC) India Company  भारत की सबसे पुरानी बीमा कंपनी है। इसकी स्थापना 1956 में हुई थी। यह भारत की सबसे बड़ी बीमा कंपनियों में से एक है। यह अपने ग्राहकों को कई प्रकार के बीमा उत्पाद प्रदान करती है। LIC कंपनी द्वारा पेश किए जाने वाले कुछ सामान्य बीमा उत्पाद जीवन बीमा योजना, पेंशन योजना, बाल बीमा योजना, यूनिट लिंक्ड योजना और समूह योजना हैं। कंपनी के देश भर के विभिन्न शहरों और कस्बों में शाखाएं है।

15. सहारा इंडिया लाइफ इंश्योरेंस (Sahara India Life Insurance)

Sahara India Life Insurance Company की स्थापना 2004 में हुई थी। Sahara India Life Insurance Company भारत की पहली पूर्ण स्वामित्व वाली निजी जीवन बीमा कंपनी है। Sahara India Life Insurance मनी बैक प्लान, यूनिट लिंक प्लान, टर्म एश्योरेंस प्लान, एंडोमेंट प्लान और ग्रुप एश्योरेंस प्लान जैसे बीमा उत्पादों की एक विस्तृत श्रृंखला प्रदान करता है।

16. एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस कंपनी (SBI Life Insurance Company)

SBI Life Insurance Company की स्थापना वर्ष 2004 में हुई थी। एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस कंपनी  किफायती दर पर जीवन बीमा और पेंशन उत्पादों की एक विस्तृत श्रृंखला प्रदान करता है।

17. श्रीराम लाइफ इंश्योरेंस कंपनी (Shriram Life Insurance Company)

Shriram Life Insurance Company की स्थापना 2005  में हुई थी। यह श्रीराम ग्रुप और सनलाम ग्रुप के बीच एक संयुक्त उद्यम है। कंपनी की भारत के विभिन्न क्षेत्रों में शाखाओं का नेटवर्क है। यह ग्राहकों की विविध आवश्यकताओं को पूरा करता है। कंपनी द्वारा विभिन्न प्रकार की योजनाओं की पेशकश की जाती है। 

सर्वश्रेष्ठ जीवन बीमा कंपनी कैसे चुनें? (How To Choose Best Life Insurance Company in Hindi?)

किसी भी जीवन बीमा योजना को चुनने से पहले आपको एक Best Life Insurance Company को चुनना आवश्यक होता है। किसी व्यक्ति को ऐसी Best Life Insurance Company का चुनाव करना चाहिए जो उसकी बीमा आवश्यकताओं की पूर्ति करने के साथ-साथ वित्तीय बजट में भी फिट बैठे। 
अक्सर लोग कम प्रीमियम भुगतान विकल्प प्रदान करने वाली कंपनी के चक्कर में फस कर लाइफ इंश्योरेंस प्लान खरीद लेते हैं। लेकिन आपको सबसे पहले बीमा कंपनी के बारे में पूरी तरह जानकारी हासिल करनी चाहिए और जीवन बीमा योजना खरीदने से पहले अपनी जरूरतों को ध्यान में रखते हुए उसके अनुसार ही पॉलिसी का चुनाव करना चाहिए। 

भारत में आपको कई सारी जीवन बीमा कंपनियां जीवन बीमा उपलब्ध कराती हैं। आपको Best Life Insurance Company को चुनने से पहले कुछ कारकों का ध्यान रखना चाहिए। आइए अब हम इस पर विस्तार से चर्चा करें।

1. दावा निपटान अनुपात (Claim Settlement Ratio):

जीवन बीमा खरीदने से पहले आपको कंपनी का दावा निपटान अनुपात के बारे में जांच करना अति आवश्यक होता है। जिस कंपनी का दावा निपटान अनुपात जितना अधिक होगा वह कंपनी ग्राहक के लिए उतनी ही लाभदाई होगी। यह कंपनी की प्रभावशीलता और विश्वसनीयता को दर्शाता है। एक बीमा कंपनी का दावा निपटान अनुपात एक वित्तीय वर्ष में दावा किए गए की कुल संख्या के मुकाबले निपटाए गए दावों की संख्या को दर्शाता है। आप दावा निपटान अनुपात के माध्यम से कंपनी द्वारा प्रदान की जाने वाली सेवाओं का अनुमान लगा सकते हैं। बीमा कंपनी द्वारा प्रदान किया जाने वाला उच्च दावा निपटान कंपनी के समर्पण को दर्शाता है। उच्च दावा निपटान अनुपात के द्वारा कंपनी की अपने ग्राहकों के प्रति वफादारी सुनिश्चित होती है। दावा निपटान अनुपात की समीक्षा बीमा
नियामक और विकास प्राधिकरण
(IRDA) द्वारा की जाती है।

2. ग्राहक सेवा (Customer Service):

बीमा योजना खरीदते समय ग्राहक सेवा के बारे में विचार करना भी एक महत्वपूर्ण कारक है। एक ग्राहक को केवल उसी बीमा कंपनी को चुनना चाहिए जो अच्छी गुणवत्ता वाली ग्राहक सेवा प्रदान करते हैं। ग्राहकों को पॉलिसी लेते समय यह देखना चाहिए कि क्या बीमा कंपनी द्वारा उनके सभी प्रश्नों को संतोषजनक रूप से हल किया जा रहा है या नहीं, और जरूरत पड़ने पर क्या बीमा कंपनी सहायता के लिए 24×7 ग्राहक सेवा उपलब्ध है या नहीं। अच्छी गुणवत्ता वाली ग्राहक सेवा प्रदान करने वाली बीमा कंपनियों से बीमा लेने से ग्राहक को अनावश्यक समय और संसाधन का नुकसान नहीं उठाना पड़ता है। 

3. राइडर्स (Riders):

लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी में राइडर्स अतिरिक्त लाभ के रूप में होते हैं। इसके लिए ग्राहक को कुछ अतिरिक्त प्रीमियम देना पड़ता है। इस राइडर की पेशकश कंपनी द्वारा जीवन बीमा योजना प्रदान करते वक्त की जाती है। यह राइडर्स आपको अतिरिक्त लाभ प्रदान करते हैं। सभी बीमा कंपनियां आपको राइडर जोड़ने का विकल्प प्रदान करती है। आप अपनी आवश्यकता के अनुसार अतिरिक्त प्रीमियम का भुगतान करके इन राइडर्स को अपनी जीवन बीमा पॉलिसी में जोड़ सकते हैं। आपको ऐसे कंपनियों को वरीयता देनी चाहिए जो आपको विभिन्न प्रकार के राइडर्स जोड़ने की स्वतंत्रता प्रदान करते हो। ताकि आप अपने जीवन बीमा कवर लाभ को बढ़ा सकें। 

कुछ सामान्य राइडर्स हैं-

  • क्रिटिकल इलनेस राइडर, 
  • एक्सीडेंटल डेथ बेनिफिट राइडर, 
  • एक्सीडेंटल टोटल या परमानेंट डिसेबिलिटी राइडर, 
  • वेवर ऑफ प्रीमियम राइडर। 

4. दृढ़ता अनुपात (Firmness Ratio):

कंपनी का दृढ़ता अनुपात पॉलिसीधारकों की उस संख्या को दर्शाता है जिन्होंने उसी बीमा कंपनी के साथ अपनी जीवन बीमा पॉलिसी का नवीनीकरण किया है। यह कंपनी दृढ़ता अनुपात बीमा प्रदाता के साथ पॉलिसीधारकों की संतुष्टि को दर्शाता है। बीमा कंपनी के दृढ़ता अनुपात को निगरानी बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण (IRDA) द्वारा की जाती है।

5. फीडबैक (Feedback):

आमतौर पर यह देखा जाता है कि पॉलिसी खरीदते समय ग्राहक फीडबैक और समीक्षाओं पर ध्यान नहीं देते हैं। जबकि यह फीडबैक और समीक्षाएं एक कंपनी को उसके उपभोक्ताओं के द्वारा प्राप्त होती है। अतः आपको किसी भी कंपनी से पॉलिसी लेते समय कंपनी के फीडबैक को ध्यान से देखना चाहिए और उनकी शिकायतों और खराब समीक्षाओं पर ध्यान देना चाहिए। इससे पॉलिसी खरीदने से पहले ग्राहक को यह अंदाजा हो जाता है कि कौन सी बीमा कंपनी दूसरे की तुलना में बेहतर सेवाएं प्रदान करती है और आपको किस कंपनी को बीमा पॉलिसी के लिए चुनना है। 

Read Also

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *